शनिवार, 24 मार्च 2018

बाड़मेर जिला कलक्टर ने राजस्व से जुड़े प्रकरणांे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।



बाड़मेर जिला कलक्टर ने राजस्व से जुड़े प्रकरणांे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।
बाड़मेर, 24 मार्च। आगामी 1 मई से प्रारंभ होने वाले न्याय आपके द्वार अभियान को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे   की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण के दौरान निष्पादित किए जाने प्रकरणांे को चिन्हित करने के साथ राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने न्याय आपके द्वार अभियान का अधिकाधिक प्रसार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राजस्व कार्मिकांे की संवेदनशीलता एवं आमजन को राहत पहुंचाने की कार्य योजना पर अभियान की सफलता निर्भर करेगी। ऐसे मंे अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। जिला कलक्टर ने जिले मंे खनन गतिविधियों की निगरानी के साथ अवैध खनन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्व प्रकरणों, आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों का अपडेशन पूर्ण करने, भू-अभिलेख एवं नेशनल लेण्ड रिकॉर्ड मोर्डनाइजेशन, आरएलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एमएसीटी एक्ट के मामलों में वसूली करने, कानून एवं व्यवस्था, खरीफ फसल 2073 के आदान अनुदान वितरण, राजस्थान संपर्क पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, विधानसभा प्रश्नों का प्रत्युत्तर भिजवाने, चुनाव कार्यो, बजट पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलआर एक्ट के प्रकरण, सीमाज्ञान के प्रकरण, जमाबंदी की जांच एवं तरमीम के कार्य में प्रगति की आवश्यकता है। इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति के संबंध में भी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जलदाय विभाग ने विषेष अभियान मंे वसूले आठ लाख
बाड़मेर, 24 मार्च। जलदाय विभाग की ओर से बाड़मेर शहर में चलाये जा रहे विशेष बकाया राशि वसूली अभियान के तहत मार्च माह में 500 लोगों से 8 लाख 17 हजार 402 रूपए की बकाया राशि वसूली गई है। इसके अलावा जल संबंध बकाया राशि जमा नहीं करने एवं अवैध कनेक्शन पाए जाने पर 102 लोगांे के कनेक्शन काटे गए।

नगर उपखंड के सहायक अभियंता महेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक हजार रूपए से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ता बिल प्राप्त नहीं होने पर लक्ष्मीनगर नगर स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र कॉउंटर, कियोस्क पर जमा कर विभाग की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ ले सकते है। उनके मुताबिक ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के जल सम्बन्ध विच्छेद किए जाएंगे। इसके विभाग की ओर से निर्धारित राशि एवं रोड कटिंग राशि 1500 रूपए जमा कराने पर ही दुबारा कनेक्शन किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि जलदाय विभाग का नगर उपखंड कार्यालय बकाया वसूली के लिए अवकाश के दिनों में भी 31 मार्च 28 तक खुला रहेगा।

किसानांे को खेती-किसानी के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

-जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित

बाड़मेर, 24 मार्च। कृषि विभाग के तत्वावधान मंे जिला स्तरीय किसान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे कियागया। इस दौरान किसानांे को खेती-किसानी के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।

जिला स्तरीय किसान मेले के दौरान सैकड़ांे किसानांे ने प्रर्दशनी का अवलोकन किया। इसमंे कृषि एवं कृषि से संबंधित जानकारी खाद, बीज, कृषि उपकरण, कृषि उपज मण्डी, सरस डेयरी,इफ्को, सहकारिता विभाग की योजनाओ की जानकारी दी गई। निजी कृषि विक्रेताओं ने अपनी स्टॉल लगाकर किसानो को लाभान्वित किया। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने आत्मा योजना अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ एवं विभागीय कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जोधपुर खंड से आए वैज्ञानिकांे डा.बंशीधर, भानाराम एवं उनकी टीम के सदस्यांे ने कृषको को उन्नत कृषि क्रियाऐ, रोग निदान, उन्नत किस्मों की जानकारी एवं उनकी गुणवता सम्बन्धित सभी पहलुओ पर विसतृत जानकारी प्रदान की। डॉं. प्रदीप पगारिया ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं फसल विविधिकरण के बारे मंे जानकारी दी। सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओ को विस्तार से बताया एवं कृषको को अधिकाधिक आवेदन करने का आहवान किया। मेले में उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं कृषको की जिज्ञासाआंे का समाधान किया गया। इस दौरान कीटनोद सरपंच सरोज चौधरी ने महिला कृषको को नई तकनीक का उपयोग करने का आहवान किया। मेले में रामनिवास जागिड़, डॉं. धीरेन्द्र सिंह,पाबू सिंह, डॉं. शंकर काटवा एवं डॉं. श्याम दास समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


बाड़मेर। धरती बचाने की इस मुहिम में आप भी हों शामिल जिला कलक्टर नकाते ने की अपील

बाड़मेर। धरती बचाने की इस मुहिम में आप भी हों शामिल 

आज रात 8.30 से 9.30 बजे तक बन्द रखे इलेक्ट्रोनिक उपकरण


 
भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जाने वाला अर्थ डे 24 मार्च को यानी शनिवार को है। अर्थ आवर डे, यानी धरती को बचाने के लिए एक कदम बढ़ाने का दिन। यह एक अभियान है, लोगों को बिजली का महत्व समझाने और इसे बचाने के प्रति जागरूक करने का। मौका है इस कोशिश में पूरी दुनिया के साथ एकजुट होने का। हमें सिर्फ 24 मार्च को एक घंटे के लिए घर की सभी लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस स्विच ऑफ रखने हैं। रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक।

bnt के लिए इमेज परिणाम

2007 में सिडनी ने की थी शुरुआत

अर्थ ऑवर 2007 में सिडनी में शुरू हुआ। वहां पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक घंटे तक लाइटें बंद कराई गई थीं। दुनिया में इसे पहचान वर्ल्ड वाइड फंड ने दिलाई। संस्था ने इसे कार्बन पॉल्यूशन के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा। इसके अनुसार, करीब 180 देशों के 7 हजार से ज्यादा शहर इसका हिस्सा बन चुके हैं।


कोशिश छोटी है, पर बड़ा बदलाव ला सकती है

सवाल है कि हमें अर्थ आवर का हिस्सा क्यों बनना चाहिए। कहने को तो यह छोटी सी कोशिश है। लेकिन एक घंटे में बड़ी बचत करा जाती है। सोच में बड़ा बदलाव ला सकती है। वे समझेंगे कि ऊर्जा हमेशा के लिए नहीं है। इसमें वक्त लग सकता है। लेकिन एक दिन यह मुहिम सफल होगी।

बाड़मेर। भीम सेना की जिला स्तरीय बैठक कल

बाड़मेर। भीम सेना की जिला स्तरीय बैठक कल 


भीम सेना के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर। भीम सेना सामाजिक संगठन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय अम्बेडकर कॉलोनी के रामदेव मन्दिर में कल आयोजित होगी । संगठन के राजेन्द्र लहुआ ने बताया कि भीम सेना की जिला स्तरीय बैठक रविवार 25 मार्च को स्थानीय अम्बेडकर कॉलोनी स्थित रामदेव मंदिर में आयोजित होगी। जिसमे जिला कार्यकरणी का गठन व सामाजिक मुद्दो पर चिंतन किया जायेगा । राजेन्द्र लहुआ व खीमराज धनदे के नेतृृत्व में बैठक का प्रचार प्रसार किया जा रहा है 

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश 


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को पायला कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान 
ग्रामीणो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। ग्रामीणो की ओर से गैस डीलर के खिलाफ 50-50 रूपए वसूलने की शिकायत की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने डीलर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पायला कला में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने  विभागीय अधिकारियो को आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ  की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीण राणाराम पुत्र मोतीराम ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की घोषणा की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने राणाराम की पहल की सराहना करते हुए साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 


उन्होंने ग्रामीणो से राणाराम से प्रेरणा लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पायला कला के विद्यालय में खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने के निर्देश डिस्काम के अधिकारियो को दिए। जिला कलक्टर ने चिमू देवी पत्नी वेहनाराम का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत जांच मंे झूठी पाई गई। वहीं अतिक्रमण की शिकायत के मामले में जिला कलक्टर ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सिवाना उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने मोतीसरा में ग्राम पंचायत भवन एवं टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

अन्ना अनशनः राजनीतिक लोगों के लिए नो एंट्री, आंदोलन में साथ आने के लिए ये शर्त करनी पड़ेगी पूरी

अन्ना अनशनः राजनीतिक लोगों के लिए नो एंट्री, आंदोलन में साथ आने के लिए ये शर्त करनी पड़ेगी पूरी

दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे एक बार फिर जन आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में कोई भी शामिल हो सकता है। लेकिन इसके लिए एक शर्त है। उसको एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने होंगे।
जिस पर लिखा है कि आंदोलन में हिस्सा लेने वाला व्यक्ति कभी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होगा और न ही वह कभी कोई चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करें कि जीवन में सिर्फ अच्छे काम और समाजसेवा करेगा। अन्ना ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल या समूह से जुड़े लोगों को इस स्टेज पर नहीं चढ़ने दूंगा।


अन्ना हजारे के लिए इमेज परिणाम

बता दें कि रामलीला मैदान से अन्ना हजारे ने एक बार फिर हुंकार भरी है। इस बार वह सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। उनके समर्थन में बड़ी तादाद में लोग रामलीला मैदान में पहुंचे है। अन्ना ने सत्याग्रह के मंच पर किसी भी राजनेता के प्रवेश पर रोक की बात कही है।

साथ ही कहा कि राजनीति से संबंधित इस्तीफे का शपथ पत्र भरकर ही कोई भी राजनीति से जुड़ा इंसान उनके मंच को सांझा कर सकता है। अन्ना ने कहा कि सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार की मांगों को जब तक केन्द्र सरकार नहीं मानती वह अनशन नहीं तोड़ेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को अन्ना हजारे महाराष्ट्र सदन से राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया। वहां से बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित शहीदी पार्क पहुंचकर उन्होंने शहीद भगत सिंह और सुखदेव और राजगुरु को श्रृद्धांजलि दी। उसके बाद अन्ना ने रामलीला मैदान पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को दबाना चाहती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आंदोलन में शामिल होने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर दिल्ली के बॉर्डरों के बाहर ही रोके जाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।