रविवार, 25 फ़रवरी 2018

बाड़मेर गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे।।आजाद राठौड़

बाड़मेर गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे।।आजाद राठौड़

*बाड़मेर गाडोलिया लुहारों की जमीन आवंटन को लेकर अब तक समाज को गुमराह किया गया है।धरातल पर जमीन आवंटन को लेकर कोई काम नही हुआ।।अब गंभीरता से जमीन आवंटन को लेकर जमीनी प्रयास होंगे।यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने नेहरू नगर में वार्ड 27 में उनके सम्मान में आयोजित सम्मारोह में कही।उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती निवासियों की मूल बहुत समस्याओं के निराकरण के प्रयास करने की बजौ हमेशा गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि गाडोलिया लोहार परिवार को जमीन आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा सार्थक प्रयास किय जाएगा उन्होंने कहा कि नेता को जनता की जरूरत का ख्याल रखना होता हैं राजनीति का यही धर्म है। उन्होंने कहा कि युवाओ की राजनीति के प्रति उदाशीनता के चलते रिक्तता आई उसे पाटने का प्रयास है। सेवा भावना सर्वोच्च हैं। यही उद्देश्य लेकर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कहाकि युवाओ में बड़ी ताकत हैं।बदलाव के इस दौर में सबका साथ,शाहयोग और आशीर्वाद चाहिए ताकि बाड़मेर के विकास का सपना साकार हो। इस अवसर पर समाज सेवी अर्जुन भवानी ने कहा कि गरीबो को हमेशा वोट बैंक समझ उनका इस्तेमाल किया गया।।गरीब की समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को कोई सरोकार नही।।उन्होंने कहा कि युवाओ ने फिर उम्मीद जगाई है। बदलाव की क्रांति का आगाज़ युवाओ से ही ह्योग।।जन प्रतिनिधियों को लगता है जनता को नेता की जरूरत है।यह उनकी गलत सोच है। जरूरत नेताओ को जनता की है।जनता को नेता की नही।कार्यक्रम कप सम्बोधित करते हुए चंदन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर में बदलाव की बयार हे ,युवाओ को मौका दे,ये आपकी सेवा करेंगे ,हमे तुष्टिकरण की राजनीती को खत्म करना होगा ,, हेड खतम कर सेवाभावी युवाओ को मौका देना होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओ का राजनीति में स्वागत होना चाहिए।एक बार युवाओ पे भरोसा करके देखिए।।आपके सुख दुख के सच्चे साथी साबित होंगे युवा। उन्होंने कहा कि गरीबो को सिवाय आश्वाशन के कुछ नही मिला।चालीस सालो से नेहरू नगर कच्ची बस्ती की समस्याए जस की तस है।।कार्यक्रम को एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया ,पार्षद किशोर शर्मा,रतन भवानी,बिजलाराम,पूर्व पार्षद मेवाराम भील,ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व वार्ड की महिलाओं ने आज़ाद सिंह का आरती उतार कर स्वागत किया।अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लाड लड़ाते हुए कहा कि थे म्हरो भलो कर्जो।।युवाओ ने जोशीले नारो के बीच आज़ाद सिंह का भव्य स्वागत किया।।  इस अवसर पर जगदीश जाखड़,सोहन लाल,गंगाराम,जुगताराम,अमराराम मेघवाल,एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया,पार्षद किशोर शर्मा मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे ,साथ ही अशोक लोहार,लुम्बाराम लोहार,पुरषोत्तम लोहार,भोपाल सिंह,पन्नाराम,फोटाराम,ईश्वर लाल लोहार,जगदीश प्रसाद,मंगलाराम ,रिड़मल राम,शंकर लाल मेघवाल,विकास तेजी,देवाराम लोहार,कन्हैयालाल,मेघाराम मेघवाल,किशनलाल,मालारामअशोक भवानी,गंगाराम ,कैलाश भील,अंकित,सहित सेकड़ो पुरुष महिलाए उपस्थित थी।।कार्यक्रम का सञ्चालन के डी  चारण ने किया 

बाड़मेर चोहटन में जो 70 साल में नही हुआ वह अब हुआ



बाड़मेर चोहटन में जो 70 साल में नही हुआ वह अब हुआ
है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने शनिवार को सर्किट हाउस मंे आयोजित

पत्रकार वार्ता के दौरान पिछले चार वर्षाें की उपलब्धियांे की विस्तार से

जानकारी देते हुए यह बात कही।

चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मंे पहाड़ी,

रेतीले इलाके के साथ साथ बहुत बड़ा भूभाग रण का इलाका हैं, ऐसे में यहाँ

काम और विकास किसी चुनोती से कम नही है। इस चुनोती को स्वीकार करते हुए

हमने अपने काम को सरहद के अंतिम छोर पर बसे गाँव के बाशिंदे तक पहुँचाया

है। बीते चार साल में चौहटन में दो नवीन पँचायत समितियां धनाऊ और सेड़वा

का गठन किया गया। 19 नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया गया। नर्मदा नहर

आधारित सिंचाई परियोजना से 29 गाँवो 23 हजार 455.70 हैक्टर भूमि को

लाभान्वित किया गया। नर्मदा नहर पेयजल परियोजना से 188 और 141 गाँवो तक

पानी पहुचाने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए साथ ही अधीक्षण

अभियंता कार्यालय को चौहटन में मंजूरी दी गई। धनाऊ को नवीन तहसील का

दर्जा दिया गया । चौहटन में शिक्षा को लेकर कई कार्य हुए जिसमे चौहटन

मुख्यालय पर महाविद्यालय खोलने को हरी झंडी,और यह महाविद्यालय इस

शैक्षणिक सत्र में शुरू हो जाएगा। उन्हांेने बताया कि सेड़वा और धनाऊ में

बीईओ कार्यालय, 82 ग्राम पंचायतों में आदर्श और उत्कृष्ट विद्यालय की

स्वीकृति के साथ साथ 70 ग्राम पंचायतों उच्च माध्यमिक विद्यालयों को

खुलवाया गया है। विधुत के क्षेत्र में चौहटन विधानसभा में 80 करोड़ का

बजट स्वीकृत किया गया। स्वास्थ्य की पायदान पर चौहटन विधानसभा में चौहटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक का पद सृजित किया

गया। धनाऊ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

में क्रमोन्नत के साथ साथ विभिन्न चिकित्सको के रिक्त पदों को भरकर चौहटन

को बीमारू विधानसभा से बाहर निकालने का अनुकरणीय कार्य इन 4 साल में किये

गए। चौहटन का बहुत बड़ा इलाका पशुपालक वर्ग से है उनके हितों को ध्यान

में रखते हुए धनाऊ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय और 14 जगह पर पशु

चिकित्सा उप केंद्र की स्थापना एवम तारातरा मठ उपकेंद्र को क्रमोन्नत

करने का काम किया गया। बाबा रामदेव मन्दिर रामदेवरा, त्रिपुरा सुंदरी

मन्दिर की तर्ज पर चालकना माता मंदिर के पैनोरमा के लिए स्वीकृति दे दी

गई है और काम शुरू हो गया है। चौहटन बाईपास को एज्युकेशन हब के तौर पर

तैयार किया गया है। उन्हांेने कहा कि यहाँ स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल,

आईटीआई केंद्र , सावित्री बाई फुले छात्रावास , देवनारायण छात्रावास और

अल्पसंख्यक छात्रवास बन चुके है और कोटा के बाद चौहटन इकलौती जगह है जहाँ

इतने शैक्षिणक संस्थान एक ही सड़क पर है। महानुभवों विधानसभा के हर सत्र

में मैने चौहटन की बात को पुरजोर तरीके से रखा है। उन्होंने कहा कि सड़क,

चिकित्सा, बिजली, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई के आधार पर चौहटन विधानसभा

क्षेत्र ने आतिशी प्रगर्ति की है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को

बुलन्द करने के लिए एक विद्यालय के कार्यक्रम में उनकी ओर से विद्यालय

में अव्वल आने वाली बेटियो को हवाई यात्रा करवाने का वादा किया गया था,

वह वादा पूरा करते हुए चौहटन विधानसभा की तीनों पँचायत समिति के तीन

विधालयो में कक्षा 12 में टॉपर रही तीन बालिकाओ को बाड़मेर से दिल्ली की

निजी व्यय पर हवाई यात्रा करवाई। चौहटन के गाँवो के समग्र विकास के लिए

स्मार्ट विलेज के तौर पर 29 गाँवो को कुछ से कोहिनूर बनाने का काम

प्रगर्ति पर है। उन्होंने कहा कि सड़क, चिकित्सा, बिजली, शिक्षा, पेयजल,

सिंचाई के आधार पर चौहटन विधानसभा क्षेत्र ने आतिशी प्रगति की है और यह

चार साल चौहटन के लिए बेमिसाल रहे है।




दुपहिया वाहन चोर गैंग को पुलिस ने दबोचा, 52 बाइक बरामद

दुपहिया वाहन चोर गैंग को पुलिस ने दबोचा, 52 बाइक बरामद
दुपहिया वाहन चोर गैंग को पुलिस ने दबोचा, 52 बाइक बरामदराजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. जिले में पिछले कुछ समय हो रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को दबोचा है. गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके कब्जे चोरी की गई 52 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ माह से लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी पनप रहा था. इन घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशों के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस टीम की कमान कोतवाली थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू को सौंपी गई थी.




इस टीम ने कई दिनों की मेहनत के बाद मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर इस गैंग का पर्दाफाश किया है. शहर कोतवाल अमरसिंह रतनू ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों बदमाश अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी किया करते हैं.




बाड़मेर,जैसलमेर, जोधपुर जिले के विभिन्न इलाकों से ये लोग बाइक चुराते थे. मास्टर चाबी के जरिए ये बाइक लॉक तोड़कर पार हो जाया करते थे. पुलिस ने बताया कि ये चुराई गई बाइकों को कबाड़ी के मार्फत काफी कम कीमत बेच देते थे.




बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत


बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत
बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग में एनएच-77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मिड-डे मील का भोजन खाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से घर की ओर जा रहे बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। नौ बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद बोलेरो सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। उसमें सवार तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन सभी घटना के बाद फरार हो गए। बोलेरो भाजपा के महादलित मंच के प्रदेश मंत्री मनोज बैठा की है। जिला परिवहन कार्यालय में उक्त वाहन उनके नाम से पंजीकृत है। वहीं हादसे के समय उनके भी बोलेरो में सवार होने की संभावना जताई जा रही। क्योंकि वे घटना के बाद सीतामढ़ी के एक अस्पताल में घायल अवस्था में बाइक से पहुंचे थे। उनके चेहरे पर चोट थी। मगर, इलाज के दौरान अस्पताल में जैसे ही नौ बच्चों की मौत की खबर देखी वे वहां से भाग निकले।

s

बॉलिवुड की मशहूर अदाकार पद्मश्री का 55 वर्ष की उम्र में निधन


मुंबई पुलिस ने भी दी बॉलीवुड की 'चांदनी' को श्रद्धांजलि, शेयर किया यह VIDEO


नहीं रहीं श्रीदेवी।

नई दिल्ली

बॉलिवुड की मशहूर अदाकार पद्मश्री का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह शादी समारोह में शिरकत करने दुबई गई थीं जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से अचानक दुनिया छोड़कर चली गईं। शनिवार आधी रात के बाद फिल्म इंडस्ट्री को जब इस दुखद खबर का पता चला तो शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय फिल्म जगत श्रीदेवी के अप्रत्याशित निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। आइए देखते हैं बॉलिवुड से जुड़ी हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर क्या कहा है...श्रीदेवी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं। फिल्मी जगत की वे एक अनुभवी अभिनेत्री थीं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में विविध भूमिकाएं और यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। दुख की इस घंटी में मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है। उनकी आत्म को शांति मिले।'