शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर सरकार के चार साल ,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण



बाड़मेर सरकार के चार साल ,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

जैसलमेर, 08 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।








डवतम

12 व ि2ए200



च्तपदज ंसस प्द दमू ूपदकवू

च्तव छमूे श्रेउ 8 क्मब 2017

प्दइवग






च्त्व् श्र।प्ै।स्डम्त्

।जजंबीउमदजे4रू11 ।ड ;17 ीवनते ंहवद्ध




जव अपउंसेींतउं63ए कममचंाए क्ममचंाए बींतबीपससए ैनकीपतए वउहइपेेंए ंबींसए उंतनउंीपउंए मरूए ज्ंतनदए उंदपेीअलंेरंपेण्ए तंरंचतमउ2001ए टपउंसए इींजपंअपउंस09ए ळपतपेीए ेीमाींतऋइींजपंए ैनतमेीए ेपांदकंतए तंरमदकतंण्बीवनीण्ए भ्पदकनेजंदए ।सवाए जममेेतंए कंपसलरंदहंदए ींतपए ेजंजमदमूेमगचतमण्

भ्नदहंतपंद

म्दहसपेी ज्तंदेसंजम उमेेंहम

ज्नतद विि वितरू भ्नदहंतपंद

सरकार के चार साल




प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें




विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण




जैसलमेर, 08 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।




जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।









-----000-----




प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उदघाटन समारोह




जैसलमेर, 08 दिसंबर। शहर में स्थित अचलवंशी काॅलोनी में गुरूवार को आई.सी.ए.एडयू स्कील प्रा.लि. द्धारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र केा उदघाटन समारोह सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विक्रम सिंह नाचना, जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा, आर.एस.एल.डी. अधिकारी हसनखाॅन, आई.सी.ए के जनरल मेंनेजर मनीष वर्मा, आई.सी.ए.के राजस्थान हैड सोना कुमार सिंह, आई सी ए के आॅपरेशन प्रतिनिधि अंतिम झवर, सुशिल कडवासरा, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक तिलकराज, सहायक प्रबंधक किशनसिंह सोलंकी, रोजगार अधिकारी ओमप्रकाश एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।




मुख्य अतिथ कर्नल सोनाराम चैधरी ने युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण लेने कि अपिल की और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि जैसलमेर बाडमेर संसदीय क्षेत्र में माॅडल के रूप प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र को स्थापित किया गया जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा।




कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र कुमार और गणगौर जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानमत्री कौशल केन्द्र के आई.सी.ए. के जनरल मैनेजर मनीष जी ने आभार प्रकट किया और युवाओं से अपिल कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुडकर रोजगार पाए




-----000-----

बाड़मेर अधिकारी निर्धारित जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य को अंजाम देंःनकाते



बाड़मेर अधिकारी निर्धारित जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य को अंजाम देंःनकाते
-राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियांे की समीक्षा
बाड़मेर, 08 दिसंबर। विभागीय अधिकारी उनको सौंपी गई जिम्मेदारियांे के अनुरूप कार्य को अंजाम दें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे 14 दिसंबर को जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मे तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे स्टालांे मंे अपने-अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियों को फोटो मय विवरण, बैनर, मॉडल के जरिए प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समारोह स्थल पर रोजगार मेला लगाकर बेेरोजगारों को लाभान्वित भी किया जाएा। उन्होंने समारोह एवं प्रदर्शनी स्थल पर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास योजनाओं के होर्डिग्स तय समय पर लगवाने के निर्देश दिएा। उन्होंने सहज प्रमुख स्थलों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग्स लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले मे 13 दिसंबर तक शहरी एवं ग्रामीण इलाकांे मंे स्वच्छता सप्ताह के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य समारोह के संबंध मंे समुचित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिताः स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम तीन विजेता फोटोग्राफरांे को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारीः समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

पिंक सिटी हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार के निकाली साइकिल रैली
बाड़मेर, 08 दिसंबर। वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस के सौजन्य से 24 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन के प्रचार प्रसार एवं युवाओं के फिजिकल फिटनेस को लेकर राजधानी जयपुर से चलकर थार नगरी बाड़मेर पहुंचे साइकिल सवार अजय नामा और रोहित पिनारा का स्थानीय मल्लिनाथ सर्किल पर अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजित हुआ।

मल्लीनाथ सर्किल पर आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अध्यक्ष सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मंे कमांडेंट एस एस शेरावत तथा आदर्श किशोर उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। केयर्न के टीम लीडर निशांत कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य और शारीरिक तंदुरुस्ती के प्रति जागरूक बने तथा नियमित रूप से व्यायाम खेल योग आदि से अपने शरीर को निरोग बनाएं। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि हमारे देश में शारीरिक अभ्यास और व्यायाम के अभाव में मधुमेह और रक्तचाप के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए हम निरंतर शारीरिक अभ्यास करके स्वस्थ राष्ट्र के स्वस्थ नागरिक बनने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं। समारोह के दौरान केयर्न आयल एंड गैस के प्रबंधक सीपी सिंह राजावत, डॉ,उमा बिहारी द्विवेदी ,भानु प्रताप सिंह, प्रहलादसिंह भाटी, भुवनेश पाठक ,तान्या दीक्षित ,सुरभि डोगरा, प्रज्ञा दीक्षित, तुषार कुमार , प्रवीण पाटीदार, सुमित टाक, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया व्याख्याता ओम जोशी समेत शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपसिंह भाटी ने किया। अभिनंदन समारोह के बाद मलिनाथ सर्किल से अहिंसा सर्किल होते हुए टाउन हॉल तक युवा जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, एनसीसी कैडेट्स ,फिफ्टी विलेजर्स संस्थान एवं विभिन्न छात्रावासांे के विद्यार्थी शामिल हुए। साइकिल रैली को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम नेे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वेदांता केयर्न आयल एंड गैस प्रबंधक डॉ उमा बिहारी द्विवेदी ने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में केवल बाड़मेर के युवाओं का निशुल्क प्रवेश रहेगा।

बाड़मेर मंे 108 स्थानांे पर आज होगा

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ

-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह थोब मंे आयोजित होगा

बाड़मेर, 08 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे शनिवार को 108 स्थानांे पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा। थोब गंवाई नाडी मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे शनिवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के तहत 108 गांवांे मंे 100 करोड़ की लागत के 7226 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। इसके तहत शनिवार को पंचायत समिति मुख्यालयांे एवं संबंधित गांवांे मंे तृतीय चरण के कार्याें का शुभारंभ होगा। इसमंे विभिन्न जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय कार्मिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में 266 गांवों के 50112 परिवार लाभान्वित हुए है। इससे पानी के लिहाज से आत्मनिर्भरता आई है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वे पाइंटस का इस्तेमाल कर कार्य योजना तैयार की गई है। प्रत्येक कार्यस्थल की जियोटेगिंग की गई है। प्र्रत्येक कार्य की प्रगति को 05 चरणों में मोबाईल ऐप पर अपलोड किया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में 204 करोड़ की लागत के 11848 कार्य करवाए गए है। इस अभियान के तहत कार्य की भौतिक स्थिति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में 600 एवं द्वितीय चरण के 595 कार्याें का तृतीय पक्ष मूल्यांकनकर्त्ता की ओर निरीक्षण करवाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में नकद जनसहयोग 127.25 लाख प्राप्त हुआ है। साथ ही सी.एस.आर. मद मंे 101.92 लाख की लागत के 67 कार्य पूर्ण करवाए गए है।

जालोर स्वच्छता का संदेश देगा गुब्बारा



जालोर स्वच्छता का संदेश देगा गुब्बारा

जालोर 8 दिसम्बर । स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने शुक्रवार को

कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता का सन्देश देते गुब्बारे को छोडा।

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिला परिषद द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता का संदेश देता पीले रंगे के विशाल गुब्बारें को जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने छोडा जोकि आकाश में लहराते हुए जालोर नगर वासियों को निरन्तर स्वच्छता का संदेश देगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जिला परिषद सदस्य मेघाराम व श्रीमती पवनी देवी एवं परिषद के लेखा परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रभारी अनिल कुमार व्यास सहित बडी संख्या में अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थें।

----000---

वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 13 दिसम्बर को
जालोर, 8 दिसम्बर। रोजगार विभाग द्वारा 13 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में एक दिवसीय वृहद कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा मंे विभिन्न संस्थानों द्वारा रोजगार के अवसर मौके पर ही उपलब्ध करवाये जायेंगे साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से बेरोजगार आशार्थियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा रोजगार, स्वरोजगार, ऋण, अनुदान व प्रशिक्षण इत्यादि से बेरोजगारों को लाभान्वित किया जाएगा।

----000---

जिला पर्यावरण समिति की बैठक 11 दिसम्बर को
जालोर, 8 दिसम्बर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में 11 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक अनिता ने बताया कि बैठक में परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन, जिले में पर्यावरण प्रदूषण संबंधी समस्याओं, पाॅलिथीन का उपयोग रोकने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

---0000---

सांसद व विधायक कोष से 8 कार्यो के लिए 38.55 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 8 दिसम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 8 कार्यो के लिए 38 लाख 55 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर बडगांव में गुरू मेडकीनाथ पहाड़ी के पास सार्वजनिक प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 55 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर बाली ग्राम में गौरव पथ से सुथारों के वास में सी.सी.सडक निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व राजपूतों के वास से समाधि स्थल तक सी.सी.सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, खोखा ग्राम में हनीफ खां के घर से मीठी बेरी तक इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व आम चैहटे से कब्रिस्तान तक इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख व रा.उ.मा.वि. बागोड़ा में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 50 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर पावटा ग्राम सार्वजनिक श्मशान भूमि में हाॅल व स्टोर रूम निर्माण कार्य के लिए 8 लाख तथा रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर जाखड़ी मे सार्वजनिक श्मशान भूमि के चार दिवारी निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

----000---

निजी विद्यालयों को फीस निर्धारण समिति का गठन करना आवश्यक
जालोर, 8 दिसम्बर। जिले के सभी निजी विद्यालयों को राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियमन) अधिनियम, 2016 व 2017 के तहत माता-पिता अध्यापक संगम समिति एवं विद्यालय स्तरीय फीस निर्धारण समिति का गठन करना आवश्यक हैं। ऐसा नहीं करने वाले निजी विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) ने बताया कि राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियमन) अधिनियम, 2016 को 1 जुलाई, 2016 से तथा राजस्थान विद्यालय (फीस का विनियमन) अधिनियम, 2017 को 14 फरवरी, 2017 से लागू किया गया है। अधिनियम की धार 4(ख) के तहत विद्यालय के मुखिया द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के 30 दिवस के भीतर-भीतर माता-पिता-अध्यापक संगठन का गठन किया जाना है। अधिनियम की धारा 4 (ग) के अनुसार माता-पिता-अध्यापक संगम का गठन हो जाने के पश्चात् विद्यालय स्तरीय फीस समिति का गठन किया जाएगा। अधिनियम की धारा 6(2) के अनुसार विद्यालय स्तरीय फीस समिति के गठन पर प्रबन्धक आगामी शैक्षणिक वर्ष के प्रारम्भ से कम से कम 6 माह पूर्व प्रस्तावित फीस विद्यालय स्तरीय फीस समिति को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे इसके बाद विद्यालय स्तरीय फीस समिति का अनुमोदन किया जाएगा।

उन्होंने जालोर जिले के समस्त निजी विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया हैं कि जिन निजी विद्यालयों ने अभी तक माता-पिता-अध्यापक संगम समिति एवं विद्यालय स्तरीय फीस निर्धारित समिति का गठन नहीं किया हैं वे सभी निजी विद्यालय तत्काल विद्यालय स्तरीय फीस विनियमन समिति का गठन कर विलम्ब फीस का निर्धारण करें। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए प्राईवेट स्कूल पोर्टल पर फीस विनियमन 2016-17 डाउनलोड कर उसकी प्रिन्ट निकालकर निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करें और विद्यालय में इसका सम्पूर्ण रिकाॅर्ड संधारित कर सुरक्षित रखें। प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार किसी भी समय इसका निरीक्षण कर अवलोकन किया जाएगा । यदि किसी विद्यालय ने फीस का अभी तक निर्धारण नहीं किया हैं तो उसकी मान्यता लेने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि निजी विद्यालय अविलम्ब फीस निर्धारण का कार्य करते हुए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय फीस निर्धारण की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय फीस निर्धारण की प्रति संबंधित बीईईओ कार्यालय को देना सुनिश्चित करें।

---000---

बाड़मेर सरकार के चार साल,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

 बाड़मेर सरकार के चार साल,प्रभारी मंत्री चैधरी आज करेगें,विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विकास पखवाडे के तहत शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेषन राज्यमंत्री अमराराम चैधरी विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण कर उन्हें आमजन को समर्पित करेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि सरकार के चार साल के कार्यकाल के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में विकास पखवाडे के तहत प्रभारी मंत्री शनिवार को लोकार्पण तथाा षिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगें। उन्होंनंे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेर शहर में नवनिर्मित गौरव पथ व प्रातः 10ः30 बजे उपनिदेषक कृषि विस्तार कार्यालय जैसलमेर का लोकार्पण करेगें। वे 11ः30 बजे पूनमनगर में जगथाई नाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ करेगंे एवं उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनमनगर में वृक्षारोपण करेगें। वे दोपहर 2 बजे ग्राम सगरो की बस्ती ग्राम पंचायत सम में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सार्वजनिक टांका निर्माण मदरसे के आगे का भूमि पूजन करेगें। वे दोपहर 3 बजे ग्राम सम में गौरव पथ, अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेगें।



-----000-----

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उदघाटन समारोह

जैसलमेर, 07 दिसंबर। शहर में स्थित अचलवंशी काॅलोनी में गुरूवार को आई.सी.ए.एडयू स्कील प्रा.लि. द्धारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र केा उदघाटन समारोह सम्पन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विक्रम सिंह नाचना, जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा, आर.एस.एल.डी. अधिकारी हसनखाॅन, आई.सी.ए के जनरल मेंनेजर मनीष वर्मा, आई.सी.ए.के राजस्थान हैड सोना कुमार सिंह, आई सी ए के आॅपरेशन प्रतिनिधि अंतिम झवर, सुशिल कडवासरा, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र प्रबंधक तिलकराज, सहायक प्रबंधक किशनसिंह सोलंकी, रोजगार अधिकारी ओमप्रकाश एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्य अतिथ कर्नल सोनाराम चैधरी ने युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण लेने कि अपिल की और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि जैसलमेर बाडमेर संसदीय क्षेत्र में माॅडल के रूप प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र को स्थापित किया गया जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में रोजगार प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र कुमार और गणगौर जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानमत्री कौशल केन्द्र के आई.सी.ए. के जनरल मैनेजर मनीष जी ने आभार प्रकट किया और युवाओं से अपिल कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुडकर रोजगार पाए

-----000-----

बाड़मेर आईएफडब्लूजे द्वारा आयोजित मैत्री मैच में जैसलमेर के पत्रकारों ने बाजी मारी जयपुर को 3 रन से हराया



बाड़मेर आईएफडब्लूजे द्वारा आयोजित मैत्री मैच में जैसलमेर के पत्रकारों ने बाजी मारी जयपुर को 3 रन से हराया



tSlyesjA आईएफडब्लूजे जैसलमेर जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जयपुर से आये पत्रकारों व जैसलमेर के पत्रकारों मध्य दूसरे दिन मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय इंदौर स्टेडिम के क्रिकेट मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया । मैच अंपायर प्रविन्द्र सिंह राहड द्वारा टॉस कराया गया जिसमें जैसलमेर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । जैसलमेर टीम ने टीम कप्तान उपेंद्र सिंह राठौर के नेत्रत्व में पहले शानदार बलेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए । जैसलमेर टीम के बलेबाज राधेश्याम सुथार ने 46 व राहुल ने 24 रन का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम ने मैच में आखरी बॉल तक संघर्ष किया लेकिन रोमांच से भरे इस कांटे की टकर वाले मैंच में जयपुर की पूरी टीम मैच की आखिरी 2 बाल शेष रहते हुए 123 रन पर ऑल आउट हो गयी और जैसलमेर की टीम ने 3 रन से यह मैत्री मैच जीत लिया जयपुर ली तरफ से सतीश ने 31 पुष्पेद्र ने 10 व पवन ने 14 रन बनाये । जैसलमेर टीम के गजेन्द्र खत्री ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए । मैच की समाप्ति के बाद पर्यटन व्यवसाय महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर व आईएफडब्लूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शंकर नागर एवम एयू बैंक के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने सभी खिलाड़ियो को पुरष्कार देकर सम्मानित किया । इसके बाद जयपुर से आये पत्रकारों के दल ने जैसलमेर में चल रही बास्केट बॉल एकेडमी का निरीक्षक किया । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने विस्तार से बास्केटबॉल एकेडमी के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर आईएफडब्लूजे जैसलमेर के जिलाध्यक्ष हरदेव सिंह भाटी कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।

-01



+