शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर सर्व समाज द्वारा आज़ाद राठौड़ का अभिनन्दन

बाड़मेर सर्व समाज द्वारा आज़ाद राठौड़ का अभिनन्दन

बाड़मेर शहर के दानजी की होदी स्थित उम्मेदसिंह की ढाणी के पास स्थानीय निवासीयों द्वारा युवा नेता उद्यमी आजादसिंह राठौड़ का अभिन्दन किया गया हाल ही में राठौड़ ने काग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इसी उपलक्ष्य में स्थानीय रहवासीयों द्वारा सर्व समाज के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिवसिंह राठौड़ जोगाराम संरपच टीकमजी सुथार प्रतापसिंह पुरोहित वीरमसिंह इन्द्रसिंह बीदावत सुमेरसिंह दलपतसिंह धनसिंह भंवराराम सुथार बगताराम चौधरी रामसिंह सोढा लालसिंह सोढा बागसिंह राजपुरोहित द्वारकाराम दर्जी, श्यामसिंह बंधड़ा ,नरपतसिंह गिराब, नीम्बसिंह ताणु रावजी ,उतमजी सोनी ,मोहनसिंह आकोड़ा, सवाई सोनी,  रेवतंदान चारण, फतेंसिंह ताणु, स्वरूपाराम दर्जी,जोगाराम माली, करणसिंह भाटी, नाथूसिंह आंरग,संमदरसिंह देदूसर समेत सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहें खास तौर पर युवाओं ने बढ.चढकर हिस्सा लिया और साथ ही आजादसिंह राठौड़ के साथ कंधे से कंधे से मिलाकर सहयोग करने का संकल्प लिया साथ ही राठौड़ ने अपने उद्बोधन मे कहा यह मेरा घर है मै हर समयए हर स्थिति में आपकी सेवा एवं मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा मंच संचालन दीपसिंह रणधा द्वारा किया गया।

बाड़मेर विद्युत चोरो के खिलाफ डिस्काॅम की बड़ी कार्यवाही,तीन अवैध ट्रासंफाॅर्मर जब्त कर 12 लाख की चोरी पकड़ी



बाड़मेर विद्युत चोरो के खिलाफ डिस्काॅम की बड़ी कार्यवाही,तीन अवैध ट्रासंफाॅर्मर जब्त कर 12 लाख की चोरी पकड़ी
बाड़मेर, 08 दिसंबर।

विद्युत चोरी की प्राप्त षिकायतों पर अधीक्षण अभियंता बाड़मेर के निर्देष पर शुक्रवार को डिस्काॅम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर लगभग 12 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी।

अधिषाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर जीवणाराम गर्ग ने बताया कि एम.एल.जाट अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के निर्देष पर शुक्रवार को जिले के गिराब क्षेत्र के कुबड़िया एवं नागड़दा गांव मंे सघन सतर्कता अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुबड़िया गांव निवासी पर्बतसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत के परिसर से दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किए गए। पर्बतसिंह वर्तमान मंे ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरसिंह के पिता हैं। वहीं लूणसिंह पुत्र किषनसिंह के यहां से एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया। शुक्रवार को सघन सतर्कता जांच की कार्यवाही दो टीम बनाकर की गई जिसमंे अधिषाषी अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर भैराराम चैधरी, सहायक अभियंता षिव मुकेष छाजेड़, षिव उपखण्ड के तीनों कनिष्ठ अभियंता, विद्युत चोरी निरोधक थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह मय स्थानीय पुलिस का अतिरिक्त दल मौजुद रहा। गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को तीन ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर करीब 12 लाख रूपए की विद्युत चोरी पकड़ी। शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही के बाद षिव क्षेत्र के विद्युत चोरो में हड़कंप मच गया।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

बाड़मेर। जिला युवा इंटक कार्यकरिणी की घोषणा ,पंवार सचिव चौधरी उपाध्यक्ष नियुक्त

बाड़मेर। जिला युवा इंटक कार्यकरिणी की घोषणा ,पंवार सचिव चौधरी उपाध्यक्ष नियुक्त 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष जगदीश श्रीमाली के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला युवा कार्यकरिणी का गठन जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित बोहरा ने बुधवार को किया। 

जिलाध्यक्ष एडवोकेट अमित बोहरा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) की युवा जिला युवा कार्यकरणी की घोषणा करते हुए छोटुसिंह पंवार , हेमंत आचार्य को महासचिव। रमेश चौधरी , रविंद्रसिंह राठौड़ , नारायणसिंह पंवार , मनीष शर्मा को उपाध्यक्ष। हसन खां को प्रवक्ता , मनोज आचार्य , ठकराराम प्रजापत , भवानी गर्ग , मोहन घारू , सुमेरसिंह , फिरोज खा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया।

जिलाध्यक्ष बोहरा ने बताया कि आगामी दिनों में ब्लॉक अध्यक्ष ,संगठित ओर असंगठित मजदूर संगठनों की घोषणा की जायेगी। बोहरा ने नवनियुक्त कार्यकरणी सदस्यों को मजदूरों के हितो ध्यान में रख कार्य करने के निदेश दिये।     


बाड़मेर। मुनि शौर्यरत्नसागर व साध्वी नम्रतांजना की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न

बाड़मेर। मुनि शौर्यरत्नसागर व साध्वी नम्रतांजना की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 

बाड़मेर। कभी धर्म और कर्म के क्षेत्र के नाम पर बंजर कहा जाने वाले पश्चिमी राजस्थान के अंतिम छोर पर बसा बाड़मेर जिला अब धर्म और कर्म के नाम पर बंजर नहीं रहा एक तरफ धरती से अखूट मात्र में तेल ओर कोयला निकल रहा है वहीं दूसरी ओर धर्म के क्षेत्र में धर्म की धरा कहे जाने वाले बाड़मेर में इन दिनों जैन धर्म मे दीक्षा के अहम आयोजन परवान पर है। बाड़मेर में उपधान तप के भव्य आयोजन के बाद चौहटन में मुमुक्षु लोकेश गोलछा की भव्य व ऐतिहासिक दीक्षा व गुड़ामालानी में 250 वर्ष के इतिहास के बाद मुमुक्षु निकिता बोहरा की ऐतिहासिक दीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही बुधवार को गुड़ामालानी नगर नूतन मुनि शौर्यरत्न सागर जी म.सा. व नूतन साध्वी नम्रतांजना श्रीजी म.सा. की बड़ी दीक्षा का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


सैकड़ों की तादाद में मौजद लोगों ने संयम धर्म त्याग धर्म के जयनाद के साथ वातावरण संयममय बना दिया। गुड़ामालानी नगर(बाड़मेर) में मुनि श्री शौर्यरत्न सागर जी म.सा. व नूतन साध्वी श्री नम्रतांजना श्रीजी म.सा. की बड़ी दीक्षा परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरीश्वरजी म.सा. के वृहदहस्तों से व साध्वी श्री सुरंजना श्रीजी म.सा. व साध्वी श्री प्रगुणा श्रीजी म.सा. के पावन सान्निध्य में सुखसागर संयम वाटिका में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ गुड़ामालानी के तत्वावधान में धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने परमात्मा की साक्षी में चतुर्थ आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत स्वीकार किया।



मुनि जीवन का एयर कंडीशनर है मैत्री, करुणा, प्रेम, दया व प्रमोद भाव- जैनाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी महाराज ने सुखसागर संयम वाटिका में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई जीवन यापन करता है तब उसे सभी प्रकार की सुख साधन की सामग्री का संग्रह करना पड़ता है ताकि उन्हें जीवन में कोई परेशानी न हो, उसी तरह नूतन मुनिराज व साध्वी ने भी अपने संयम जीवन की उत्तम सामग्री का चयन किया है। आज आपके घरों में डिनर सेट है तो इन नूतन दीक्षित भाग्यशालियों के हाथ मे गौतम स्वामी के लब्धिनिधान पात्रों का सेट है। आपके घरों में मनोरंजन के लिए टी.वी. सेट है, तो इनके पास आत्मरंजन करने के लिये, स्वयं को देखने के लिये आगमों का सेट है। आपके पास स्मृति को मानस पर उभारने के लिये, वापस उसकी यादगार बनाने के लिये, याद को ताजा करने के लिए वीडियो सी.डी. प्लेयर है तो इनके पास आत्म स्वरूप को निहारने के लिये, स्वयं को देखने के लिये जिनदर्शन की सी डी है जिससे ये अपने निज स्वरूप को भी निहार सकते है, देख सकते है और निज दर्शन भी कर सकते है। आपके पास हर फेसिलिटी से युक्त किराये का बंगला है तो इनके पास ऐसा बंगला है जो संयम, स्वाध्याय, सेवा से युक्त आत्मा को कंप्लीट फेसिलिटी देने वाला बंगला है। बंगलों में वातावरण को अनुकूल बनाने वाला ए सी है तो इनके पास हर परिस्थिति में समभाव धारण कराने वाला मैत्री, प्रेम, करुणा, दया, प्रमोद भावों का ए सी है। कार्यक्रम में मुनि श्री सम्यकरत्न सागर जी महाराज, साध्वी सिद्धांजना श्रीजी ने संबोधित किया व साध्वी मुक्तांजना श्रीजी व नगर निवासी सोहनलाल बरमेचा ने मारवाड़ी अंदाज में एकर बार आओ गुरूसा बारम्बार आओ... मधुर गीतिका साथ ही संगीतकार नितिन जैन ने संयममय भजनों की प्रस्तुति दी।

बाड़मेर नगर में सन 2018 के चातुर्मास की विनंती- चंद्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ संघ द्वारा आचार्य भगवंत, साध्वी भगवंत व नूतन साधु साध्वीजी को काम्बली उठाई गई। इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति बाड़मेर द्वारा साध्वी श्री सुरंजना श्रीजी म.सा. को आगामी 2018 चातुर्मास बाड़मेर नगर में करवाने की विनंती आचार्य श्रीजी से की गई। मुनिसुव्रत स्वामी जैन श्वेतांबर संघ नगर के पदाधिकारियों ने आचार्य भगवंत व साध्वी जी भगवंत को नगर में पधारने की विनंती की जिसे स्वीकार कर आचार्य भगवंत 15 दिसंबर को नगर की ओर विहार करेंगे।

बाड़मेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रांति के पुरोधाः जोशी


बाड़मेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रांति के पुरोधाः जोशी


बाड़मेर। बाबा साहेब ने अपने जीवन मे आने वाली सभी समस्याओं का सहजता, साहस, धैर्य और बुद्धि से मुकाबला करते हुए सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा और ऊॅचे मनोबल से जीवन में आने वाली सभी प्रकार की रूकावटों को लांधकर सफलता हासिल की जा सकती है उन्होने भारतीय समाज के गरीब, दीन-हीन लोगो के लिए समता पर आधारित सामाजिक न्याय दिलाने के लिए सामाजिक क्रांति का उद्घोष किया यह विचार जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में व्यक्त किये।


जोशी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रांति के पुराधा थे, वे किसी एक जाति, समुदाय, धर्म के लिए नही, बल्कि पूरी मानव जाति के हित की बात किया करते थे। बाड़मेर प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने विष्व के सबसे बड़े लिखित संविधान का निर्माण किया। और संविधान में स्वतंत्रता, समानता, धर्म निरपेक्षता, जैसे मौलिक अधिकारों का प्रावधान भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।


बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, मूलाराम मेघवाल, महामंत्री, चेनसिह भाटी, प्रधान पुष्पा चौधरी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश देव सहारण , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी , जगनाथ राठी , मेवाराम सोनी , रफीक खिलजी , महावीर बोहरा , छोटूसिह पंवार , महेन्द्र पोटलिया , कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी, पूर्व छात्रध्यक्ष भूराराम गोदारा, नीरज जोशी , राकेश कुलदीप, थानवीर माली, इन्दाराम दर्जी सहित कई उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंली दी।

बाड़मेर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

बाड़मेर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

सोलंकी बाड़मेर विधानसभा के महासचिव नियुक्त


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकरणी के नवनियुक्त महासचिव भानुप्रतापसिह भाटी , प्रदेश सचिव नरेशदेव सारण , नरेंद्र मेगवाल , नवाज दर्श , रऊफ राजा , सुरेश माली , रूपाराम सारण का बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली के कार्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के नंदकिशोर मेगवाल , छोटूसिंह पंवार , तोगाराम मेगवाल , रवि सेवकानी , कमलेश मेगवाल , थानवीर माली , भूराराम गोदारा , जितेंद्रसिंह सोलंकी ने प्रदेश कार्यकारिणी नवनियुक्त सदस्यों का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।


Image may contain: 13 people, people standing

सोलंकी युवा कांग्रेस बाड़मेर विधानसभा के महासचिव नियुक्त
बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली की अनुशंषा पर जितेंद्रसिंह सोलंकी को युवा कांग्रेस बाड़मेर विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त महासचिव जितेंद्रसिंह सोलंकी का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।

बाड़मेर। बाबा साहेब ने भारतीय समाज को नई दिशा दी - राठौड़

बाड़मेर। बाबा साहेब ने भारतीय समाज को नई दिशा दी - राठौड़

बाड़मेर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का महा प्रयाण दिवस भीम सेना और मेघवाल समाज के तत्वाधान में हाथमा में आज़ाद सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य , हरीश धनदे की अध्यक्षता और सोहन लाल मंसुरिया , सुरेश नामा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्व समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के साथ समाज के निचले वर्ग के उत्थान के लिए जो प्रयास बाबा साहेब ने किए उसी का नतीजा है आज दलित वर्ग सहित पिछड़ा वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ा है। 



उन्होंने ने कहा कि हम भारत वासियो के लिए गर्व की बात है कि उनके पास डॉ भीमराव अंबेडकर जेसा रत्न था। हम उनके बताए आदर्श पर चलने के साथ शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।। इस अवसर पर हरीश धनदे ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के जरिये शोषित वर्ग का जो उत्थान किया वो एक मिसाल बनी। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि जमीनी स्तर पर ऐसे शोषित परिवारो को आगे लाने की जिम्मीदरी अब युवाओ की हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के महाप्रयाण दिवस मनाने का असली मकसद यह कि हम शोषित दलित वर्ग के उत्थान के सकारात्मक प्रयास करे। उन्होंने युवाओ से बाबा साहेब के विचारों और सिद्धांतों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की जिम्मेदरी लेनी होगी।।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भीम सेना हाथमा के लोकेश कुमार, जोगाराम, कानाराम, झुंझाराम व बड़ी सांख्या मे महिलायें व ग्रामीण उपस्थित थे।

बाड़मेर। खुशिया मातम में बदली, हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत

बाड़मेर। खुशिया मातम में बदली, हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शादी समारोह से लौट रहे चार लोगो की स्कॉपियो गाड़ी पलटने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में नौ लोग गम्भीर घायल हो गए। नील गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी। घायलो में से एक की हालत गंभीर है जिसे जोधपुर रैफर किया गया।


बाड़मेर शादी समारोह से लौट रहे चार लोगों के लिए इमेज परिणाम

जिले के गंगासरा गांव में एक शादी समारोह में शरीक होने को होडू गांव से ग्रामीण गए हुए थे। आपस में रिश्तेदार ये ग्रामीण वापिस लौट रहे थे। गंगासरा फांटे के पास सड़क पर सामने अचानक नील गाय आ गई। इसको बचाने के लिए के चक्कर में स्कॉपियो पलट गई। इसमें चार लोग की मौके पर मौत हो गई वही इस हादसे में नौ लोग गम्भीर घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर घायल एक जने को जोधपुर रेफर किया गया । सूचना मिलने पर डिप्टी रतनलाल, उपनिरीक्षक चुन्नीलाल मय जाब्ता सदर पुलिस मौके पर पहुंची।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता


बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एड्स पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नर्सिंग की मदर फ्लोरेन्स नाइटीगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र लहुआ ने एड्स के फैलने के कारण, व लक्षणो पर प्रकाश डाला । साथ ही खुशबू खान, रिड़मल राम, कमला जांगिड़, साबिर खान, मेहराज खान , मोहम्मद निसार , नरेन्द्र कुमार ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र फुलवारीया , अमीन खान, जगदीश मोसलपुरिया मौजूद रहे । तथा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।