मंगलवार, 28 नवंबर 2017

बाड़मेर फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी



बाड़मेर फिक्स पारिश्रमिक से एनपीएस की कटौती होगी
बाड़मेर, 28 नवंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार नवनियुक्त प्रशिक्षु राज्यकर्मियों के कार्यग्रहण के साथ ही तत्काल प्रान जारी कराने की कार्यवाही की जाए।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि प्रान जारी होने के पश्चात ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा वेतन बिल आहरित किये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने बताया कि एनपीएस कार्मिक का बिना प्रान के वेतन बिल पारित नहीं किया जाएगा। एनपीएस के परिवीक्षाधीन कार्मिकों की 01 अक्टूबर 2017 से देय पारिश्रमिक दर पर 10 प्रतिशत राशि एनपीएस अंशदान के रूप में कटौती की जाएगी। यदि किसी कार्मिक को नये वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के फलस्वरूप फिक्स पारिश्रमिक का कोई भुगतान कारण वर्तमान वेतन के अलावा किया जाता है तो उसमें से पारिश्रमिक अन्तर राशि के 10 प्रतिशत के बराबर एनपीएस कटौती एरियर के रूप में और काटी जाएगी। चारण ने बताया कि उक्त अनुसार 10 प्रतिशत कटौती नहीं किए जाने की स्थिति में कोष कार्यालय में संबंधित बीमा सहायक की ओर से वेतन विपत्र आक्षेपित किया जाएगा।

नए सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नम्बर जारी होंगे
बाड़मेर, 28 नवंबर। एक दिसम्बर से प्रान नम्बर जारी करवाने का फार्म सीआरए द्वारा परिवर्तित किया जा रहा हैं। अब सीएसआरएफ फार्म से ही प्रान नंबर जारी होंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि पूर्व में प्रचलित प्रान फार्म सीएसआरएफ-1 को सीआरए द्वारा 24 नवम्बर 2017 से बन्द कर दिया गया हैं। उसके स्थान पर नये प्रान नम्बर जारी करवाने के लिए सीएसआरएफ फार्म जारी किये गया हैं। जो एनेक्सर एस-5 के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित कर 2 प्रतियों में इस कार्यालय को भिजवाना होगा। चारण ने बताया कि समस्त प्रकार के प्रान फार्म ऑफलाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के माध्यम से ही जारी करवाए जाए। उनके मुताबिक यदि किसी कार्मिक की ओर से पूर्व में ई-प्रान जारी करवा दिया गया है तो उस प्रान को डीटीओ कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरित करवाने के लिए आईएसएस-1 फार्म की पूर्ति कर इस कार्यालय को भिजवाए। उन्होंने बताया कि आईएसएस-1 फार्म के साथ बैंक डिटेल सत्यापन के लिए कैन्सिल चैक, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे।

राजस्थान हेरिटेज वीक के दौरान फेशन शो में छाएगी बाड़मेर कीकलात्मक कशीदाकारी



राजस्थान हेरिटेज वीक के दौरान फेशन शो में छाएगी बाड़मेर कीकलात्मक कशीदाकारी
(क्राफ्ट को फेशन इंडस्ट्री से जोड़ने के साथ ही होगा बाड़मेर के ब्रांड विकास का कार्य )
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा राजस्थान हेरिटेज वीक 2017 के दौरान 7 से 10 दिसम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फेशन शो में बाड़मेर की पारम्परिक कशीदाकारी परिधानों को संस्थान अध्यक्ष व हस्तशिल्पी रुमा देवी के नेतृत्व में फेशन के रेम्प पर प्रस्तुत किया जायेगा | राजस्थान हेरिटेज वीक इस समय देश का प्रसिद्ध फेशन शो बन चूका है जिसमे देश-विदेश के ख्यातिनाम डिजायनर अपने कलेक्शन को प्रस्तुत करते है |

इस बार का फेशन शो पूरी तरह बाड़मेर पर फोकस है जिसमें तीनो दिन बाड़मेर की कला को रेम्प पर प्रस्तुत किया जायेगा | संस्थान द्वारा तैयार विशेष स्टाइलिश परिधानों को चुनी हुई दक्ष महिला दस्तकार देश की प्रसिद्ध मोडल के साथ रेम्प पर प्रस्तुत कर बाड़मेर का गौरव बढ़ाएगी | अंतर्राष्ट्रीय फेशन डिजाइनर डिजायनर बीबी रशेल, अब्राहम एंड ठाकुर, बॉलीवूड के प्रसिद्ध डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी आदि ने भी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सहयोग से बाड़मेर की क्राफ्ट द्वारा कलात्मक परिधान तैयार किये है जिसे इस शो में प्रस्तुत किया जायेगा |

सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर में लाखों महिला दस्तकार होने के बाद भी यहाँ की क्राफ्ट के नाम से ब्रांड का विकास नहीं होने से आज तक दस्तकारों को अपेक्षित पहचान नही मिल पाई है | जो की हमारे लिए बड़ी दुर्भाग्य की बात है | संस्थान बाड़मेर की क्राफ्ट को फेशन इंडस्ट्री से जोड़ने के साथ हीबाड़मेर के ब्रांड विकास और प्रमोशन का कार्य भी कर रहा है | जिससे भविष्य में बाड़मेर के लाखों दस्तकारों को लाभ मिलेगा | बाड़मेर की सभी क्राफ्ट को सम्मिलित कर एक ब्रांड का विकास किया जायेगा | संस्थान ने देश के कई फेशन शो में यहाँ की क्राफ्ट परिधानों को बाड़मेर के ब्रांड के नाम से प्रस्तुत कर जिले को नवीन पहचान दी है | खत्म होती क्राफ्ट को भी इस ब्रांड में शामिल करना संस्थान का पहला उद्देश्य है |पहले मारवाड़ में धाबला महिलाओं का मुख्य पहनावा हुआ करता था जो समयानुसार आज उपयोगी नही रहा है लेकिन इसे पुन: ट्रेंड में लाने के लिए हम नये डिजायन में फेशन शो में अन्य परिधानों के साथ प्रस्तुत कर रहे है | धाबला ऊन से बना होता जिसे हाथ से बन कर प्राकृतिक रंगों से रंगा जाता है और फिर कांच कशीदाकारी से इसे खूबसूरत रूप दिया जाता है |

अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया कि संस्थान के प्रयासों के फलस्वरूप आज देश के कई नामी डिज़ाइनर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के साथ मिलकर बाड़मेर के क्राफ्ट परिधानों को अपने कलेक्शन में शामिल कर रहे है जो की बाड़मेर के हेंडीक्राफ्ट के लिये सफलता का संकेत है | उन्होंने बताया कि पारम्परिक क्राफ्ट को आधुनिक फेशन से जोड़ने के विशेष हुनर एवं कला की आवश्यकता होती है| संस्थान द्वारा दक्ष दस्तकारों के सहयोग से फेशन रेम्प के लिए आधुनिकता व पारम्परिकता के संगम से विशेष परिधान तैयार किये जाते है |

क्राफ्ट सेन्टर के अधिकारी गणेश कुमार बोसिया ने बताया कीफेशन शो की तैयारियों महीनो से चल रही है | बाड़मेर के विभिन्न गांवों में संस्थान के हुनरमंद दस्तकारों द्वारा शो हेतु कलात्मक परिधान तैयार किये गये है | बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पर बाड़मेर के ग्रामीण अंचलों से इस शो के लिए बने विभिन्न उत्पादों को अंतिम रूप दिया जा रहा है | जिसके बाद अगले हफ्ते संस्थान की टीम दक्ष दस्तकारों के साथ फेशन शो के लिए जयपुर पहुचेगी |

बाड़मेर बालोतरा हादसा: निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे मजदूर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल नाहटा अस्पताल मे मचा कोहराम*

बाड़मेर बालोतरा हादसा: निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे मजदूर, 3 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल नाहटा अस्पताल मे मचा कोहराम*

बालोतरा- औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में एक फैक्ट्री में टांका बनाने के दौरान ढह गया। दोपहर करीब 1 बजे के कारखाने के दौरान टांका भरभराकर ढह गया। टांका ढहने से औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों के मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया एवं जेसीबी की सहायता से दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की। इस दौरान 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 मजदूरों की रेत मे दबने से मौत हो गई है। वहीं 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे राजकीय राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मृतकों में धनराज पुत्र सुराराम सांसी, शंकर पुत्र पदमाराम सांसी व भाखर राम पुत्र जोराराम मेघवाल रिछोली है। वहीं घायलों में बालाराम, फिरोज खान व धनाराम बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

टांका निर्माण के दौरान करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, तभी निर्माणाधीन टांका ढह गया जिसमे कार्य कर रहे मजदूर टांके मे ही दब गए। घटना की सूचना मिलते हीं अस्पताल में कोहराम मच गया एवं हर तरफ मदद के लिए समाजसेवी संगठन आगे आए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

*अस्पताल के बाहर मातम*
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों सहित कई लोग नाहटा अस्पताल पहुँच गए और अस्पताल के बाहर मातम छा गया वहीं सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जैसलमेर पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री ,विस्पोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री जब्त,



जैसलमेर पुलिस ने पकड़ी बारूद बनाने की फैक्ट्री ,विस्पोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री जब्त,

भारी मात्रा मे विस्फोटक बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त, दो गिरफ्तार,
दो जगह अलग अलग हुई कार्यवाही



पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अति पु0 अधीक्षक जयनारायण मीणा व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण नानकसिह के निर्देशानुसार आज दिनाक 28.11.17 को माणकराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे हैड कानि खेतसिह, सवाईसिह, कानि सुभाष विश्नोई, नारायणसिह, उस्मान खां, अनिल, गणेश, बलराम, भवराराम, मंजिला, प्रेमाराम, विश्राम केलाश ने दो अलग अलग दो जगह पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

मुखबीर की ईतला अनुसार गांव लवा मे लाल चन्द पालीवाल पुत्र श्री बालमुकन निवासी लवा के घर पर दबीश देकर काला बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री पकडी जिसमे बारूद बनाने के काम आने वाला सामग्री सल्फर के 23 कटटे (वजन 575 कि0ग्रा0) व कोयला बुरादा के 09 कटटे(वजन 360 कि0ग्रा0) नमक के दो कटटे (वजन 50कि0ग्रा0), कलमी शोरा 01 कि0ग्रा0, तैयार बारूद 09 कि0ग्रा0, फयुज वायर 30 कि0ग्रा0 बरामद किये व बारूद बनाने के उपकरण इलेक्ट्रीक चक्की तगारीया छलनी बाल्टीया व दो कांटा बाट(वजन करने हेतु) जब्त किये गये। बारूद बनाने की मिनी फेक्ट्री लाल चन्द के घर के पिछे बाडे मे बने दो कमरो मे चल रही इस बारे मे लालचन्द को पुछा तो नही होना बताया जिस पर लालचन्द को विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।

इसी तरह श्री सवाईसिह

हैड कानि मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक इण्डिगो कार जब्त कर उसमे से 49 कि0ग्रा काला बारूद(

एक एक किलोग्राम की थेलियो मे) व 115 फीट फयुज वायर बरामद कर अभियक्त अलादीन पुत्र हीरेखा निवासी झलारीया को गिरफ्तार किया।

दोनो मुल्जिमो के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबन्द किया गया, अनुसधान जारी है।

मुल्जिमानो द्वारा बारूद आस पास के क्षेत्रो मे पत्थर खनन मे उपयोग मे लिया जाना बताया,




****************THE END****************

बाड़मेर बेरियों का बास में आज़ाद राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग।








बाड़मेर बेरियों का बास में आज़ाद राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग।
स्वच्छ राजनीति की मंशा के साथ युवा राजनीति से जुड़े।।आज़ाद
बाड़मेर युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंहः राठौड़ के राजीनीति प्रवेश को लेकर उत्साहित युवाओ ने बेरियों का बास में आज़ाद सिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह रखा।समारोह में लोगो उत्साह देखते बनता था।।समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी,पूर्व पार्षद शांति गहलोत,पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु,महेश दादानी, कमल सिंह राजपुरोहित,पूर्व पार्षद दीपक परमार ,माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली,मांगीलाल माली,नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।।वार्ड के युवाओ ने आज़ाद सिंह का साफा पहना अभिनन्दन किया।।समारोह को संबोधित करते हुए आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि लम्बे समय से युवाओ का राजीनीति में प्रवेश नही हो रहा था।बाड़मेर के विकास को ध्यान में रख राजनीति में आने का मानस बनाया उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि वो आपका भाई, बेटा, है।आप लोगो के आशीर्वाद से राजनीति में सफल होने के प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको कोई शिकायत का मौका नही दूंगा।जनहित में कार्य बिना किसी भेदभाव के करूंगा।।राठौड़ ने कहा कि यदि मोहले में पढ़े बड़े हुए।।आपके आशीर्वाद से आगे का रास्ता तय करेंगे।।इस अवसर पर पार्षद रोचामल सिंधी ने कहा कि हमारा ही बेटा राजनीति में आया।हमे खुशी है कि पार्टी पोलोटिक्स से ऊपर उठकर लोगो ने आज़ाद के राजनीति में आने को हाथों हाथ लिया।हमारा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।।सभा को संबोधित करते हुए महेश ददानी ने कहा कि यह वार्ड राजनीति का गढ़ है।।आज़ाद सिंह के अभिनन्दन में आये लोगो की संख्या बल बताती है उनका जोरदार स्वागत हो रहा।उन्होंने कहाकि आज हम सुसभ्य ,संस्कारवान और चरित्रवसन युवाओ की राजनीति में जरूरत हैं।बिना किसी जातिगत भेदभाव के छतीस कौम को साथ लेकर चले।।हमारा आशीर्वाद आपके साथ है।।माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने कहा कि राजनीति से युवा बिमुख हो रहै थे ऐसे में आज़ाद सिंह जैसे संस्कारवान युवा का राजनीति में आना शुभ संकेत हैं।।युवा आपके साथ है।समारोह को पदमा राम माली,मुरलीधर वासु,महेश पनपालिया,दुर्ग सिंह राजपुरोहित,दीपक परमार ने भी संबोधित किया।।युवाओ ने आज़ाद सिंह का जोरदार अभिनन्दन किया।।इस अवसर पर कालू माली,दिनेश माली,जेठीदेवी,लीलादेवी,संग्राम सिंह ,सुरेंद्र सिंह,जय सोनी, ओम् सिंह राठौड़,अशोक शर्मा,गोरखाराम ,धर्मेंद्र माली,जय परमार नाथूराम माली,भूराराम,देवीलाल,रामाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया।।