सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

जैसलमेर नगर परिषद में श्रमदान ,वायुसेना ने गड़ीसर पर किया श्रमदान


जैसलमेर नगर परिषद में श्रमदान ,वायुसेना नेगड़ीसर पर किया श्रमदान 
दो अक्टूम्बर को गांधी जयंती परनगर परिषद में सफाई अभियान किया गया जिसमें श्रीमती सभापति कविता खत्री पार्षद श्री सूरजपाल सिह मोहन परिहार हाकम दान आयुक्त श्री झबरसिह राजस्व अधिकारी प्रताप सिंह सहायक अभियंता राजीव कश्यप द्विवेदी बेरवा कनिस्ट अभियंता सुशील नीरज रवि वरिष्ठ कर्मचारी सवाईसिंह दीनमोहम्मद द्वारका परसाद भगवान दास पवन कैलास चौहान जमादार सूरज गुजराती व कर्मचारियों ने पूरे कार्यलय की साफ सफाई कर गन्दगी व कचरा हटाया गया ।सभापति महोदया ने कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय व शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दे शहर कोस्वच्छ रखने में पूरी लगन से कार्य करे ।व आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करे ।इसी तरह वायुसेना के जवानो द्वारा गड़ीसर लेक पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया 

बाड़मेर *अहिंसा सर्किल के जीर्णोद्धार का हुआ लोकार्पण*भामाशाह तन सिंह चौहान का अभिनन्दन ।*

बाड़मेर *अहिंसा सर्किल के जीर्णोद्धार का हुआ लोकार्पण*भामाशाह तन सिंह चौहान का अभिनन्दन ।*

*बाड़मेर शहर के ह्रदय स्थल पर बने अहिंसा सर्किल को भामाशाह तन सिंह चौहान ने गोद लेकर जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया।जिसके आज लोकार्पण जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,तन सिंह चौहान,सभापति लूणकरण बोथरा ने किया।लम्बे समय से अहिंसा सर्किल उपेक्षा का शिकार था।समाज सेवी तन सिंह चौहान से इस सर्किल को गोद लेकर इडको नया रुप दिया।।नये रूप में अहिंसा सर्किल काफी आकर्षक लग रहा।।आम जन की उपस्थिति में इसे लोगो के लिए समर्पित किया।।गांधी जयंती पर अहिंसा सर्किल चमक उठा भामाशाह तन सिंह चौहान का अभिनन्दन ।*
*मदन बारूपाल के साथ बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*


रविवार, 1 अक्तूबर 2017

सेवारत चिकित्सकों के असहयोग आंदोलन का आगाज आज से

सेवारत चिकित्सकों के असहयोग आंदोलन का आगाज आज से 

गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण कर 11 बजे से होगी शुरूआत 

चिकित्सकीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों का करेंगे बहिष्कार 

सेवारत चिकित्सकों ने "बाबूगिरी" नहीं करने का लिया निर्णय 

जयपुर, 01 अक्टूबर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन के दूसरे चरण के तहत सोमवार दो अक्टूबर गांधी जयंती पर असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा। असहयोग आंदोलन में प्रदेष के 10 हजार सेवारत चिकित्सक चिकित्सकीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

 अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेषाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि अहसयोग आंदोलन के तहत सेवारत चिकित्सक अब बाबूगिरी का काम नहीं करेंगे। चिकित्सक पीड़ित,बीमार व रूग्ण व्यक्ति को चिकित्सा उपलब्ध करवाएंगे।19 अक्टूबर को सेवारत चिकित्सक अपने साथ हो रहे अन्याय का इज़हार करते हुए प्रदेश भर में काली दीपावली मनाएंगे। 

इन कार्यों का करेंगे सेवारत चिकित्सक बहिष्कार 

विडियो कांफ्रेसिंग- राज्य स्तर से आयोजित होने वाली समस्त वीसी का समस्त सेवारत चिकित्सक बहिष्कार करेंगे। हालांकि इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुक्त रखा गया है। 

मीटिंग व प्रशिक्षण- निदेषालय व प्रशासन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सभी मीटिंग व प्रशिक्षण तथा राज्य स्तरीय जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय बैठकों को बहिष्कार किया जाएगा। 

रिपोर्टिंग-सभी प्रकार की खण्ड, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर एवं सीएमएचओ कार्यालय से भेजी जाने वाली रिपोर्ट जो चिकित्सक के हस्ताक्षर से भेजी जाती है पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। 

शिविर- परिवार कल्याण का कार्य केवल स्टेटिक सेंटर पर किया जाएगा आउट्डोर शिविरों का पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिक्षा सम्बंधित वर्कशोप का भी बहिष्कार किया जाएगा। 

दिव्यांग को नहीं होने देंगे कोई कष्ट  

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश  संघठन महामंत्री डॉ.राकेश हिरावत ने बताया कि प्रदेश के दिव्यांग व निशक्त व्यक्तियों के दर्द को समझते हुए प्रदेश में चल रहे दिव्यांग शिविरों में प्रमाण पत्र के लिए सेवारत चिकित्सकों की सुविधा निरंतर जारी रखी जाएगी।

जनता के नाम संदेश पत्र में सौंपेंगे जन प्रतिनिधियों को 

असहयोग आंदोलन के आगाज के साथ ही प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सक जनप्रतिनिधियों को जनता के नाम संदेष पत्र विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच को समर्थन मांग पत्र जिलाध्यक्षों के माध्यम से राज्य इकाई को भेजें जाएंगे। और जनप्रतिनिधियो से अपनी माँगो के पक्ष में समर्थन पत्र लेंगे !!

16 अक्टूबर को सत्याग्रह धरना 

प्रदेश में 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सेवारत चिकित्सक एक दिवसीय धरना देंगे। सत्याग्रह धरना दोपहर एक बजे से चार बजे तक जिला कार्यकारिणी की ओर से निर्धारित स्थान पर होगा। इससे पहले चिकित्सक प्रदेष में सामूहिक अवकाष पत्रों का भी संकलन करेंगे। 

डेढ़ माह से चल रहा है आंदोलन

गौरतलब है कि प्रदेष के 33 जिलों का 33 सूत्रीय मांग पत्र चिकित्सा मं़त्री को सौपा गया था। मांगपत्र की प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में 29 अगस्त को सैद्वांतिक सहमति बनी थी। इसके बाद मांगों के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 दिन की समयावधि चाही गई थी। सेवारत चिकित्सकों ने 30 अगस्त के सामूहिक अवकाष को स्थगित कर मांगों के क्रियान्वयन के लिए 15 सितम्बर तक का समय तय किया। राज्य सरकार की ओर से मांगो पर 15 दिन बाद भी सकारात्मक रूख नहीं अपनाने पर अब 18 सितम्बर को सेवारत चिकित्सक एक दिन के सामूहिक अवकाष रखा था। 27 सितम्बर को निदेषक (जनस्वास्थ्य) की ओर से राज्य स्तरीय विडियो कांफ्रेसिंग का भी चिकित्सकों ने बहिष्कार किया था।

बाड़मेर क्रूड आयल चोरी मामले में एसओजी की बड़ी उपलब्धि



बाड़मेर क्रूड आयल चोरी मामले में एसओजी की बड़ी उपलब्धि



बाड़मेर- देश के सबसे बड़े तेल भण्डार मंगला से बहुचर्चित क्रूड आयल चोरी प्रकरण में क्रूड ऑयल चोरी के मामले में मुख्य आरोपित भूरसिंह राजपुरोहित को एक महीने बाद एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। क्रूड ऑयल चोरी के मामले में महीने भर पहले बाड़मेर पुलिस ने इसका खुलासा किया था।




पुलिस के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ​बीते चार वर्ष में यहां से करीब चार करोड़ लीटर क्रूड आॅयल चोरी हुआ है। जिससे राजस्थान सरकार को करीब 45 करोड़ रुपए का जबकि कंपनी को करीब दस करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। चोरी के क्रूड आॅयल को गुजरात सहित दिल्ली व अन्य कई राज्यों में बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा था।बाड़मेर पुलिस ने 100 आरोपियों को नामजद किया था। इनमें से अब तक 34 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। घटना के बाद से मुख्य आरोपी भूरसिंह राजपुरोहित फरार होने में सफल हो गया था।




अब क्रूड ऑयल चोरी का यह मामला एसओजी के पास है। वहीँ एसओजी कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ में जुटी है। इधर इस चोरी का मुख्य आरोपित एवं फैक्ट्री का मालिक भूरसिंह राजपुरोहित एक महीने से गिरफ्तारी से दूर था।करीब एक महीने से एसओजी कंपनी के अधिकारियों के साथ ही इस कड़ी को जोड़ऩे के प्रयासों में लगी थी। ऐसे में अब भूर सिंह के पकड़े जाने के बाद क्रूड ऑयल मामले कई दिनों से थमा गिरफ्तारियों का सिलसिला फिर शुरू होने वाला है।

बीकानेर लिपिक बिल की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर लिपिक बिल की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार 

बीकानेर ACB स्पेशल यूनिट द्वारा पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई के निर्देशन में  Adsp ्परबत सिंह के नेतृत्व में ट्रैप*

परिवादी- अजित ज्यानी, पशुधन सहायक

आरोपी- तेज प्रकाश, UDC, कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर

परिवादी का चार माह का वेतन बिल व अरियर बनाने हेतु आरोपी द्वारा 29-9-17 को 10,000 Rs की माँग की गयी जिसमें से 2000 Rs माँग सत्यापन के दौरान ले लिए गए व बाक़ी 8000 Rs आज दिनांक 1.10.17 को रंगे हाथ लेते पकड़ा गया