बुधवार, 27 सितंबर 2017

पोकरण में मिला नवजात का शव - सालमसागर तालाब में तैरता दिखा शव - पुलिस एसएचओ मौके पर पहुंचे

पोकरण में मिला नवजात का शव

- सालमसागर तालाब में तैरता दिखा शव

- पुलिस एसएचओ मौके पर पहुंचे 

- लोगों में फैली सनसनी, पुलिस ने लिए बयान

पोकरण : माँ की ममता को शर्मसार करने का घिनौना मामला सामने आया है शहर स्थित सालमसागर तालाब में नवजात का शव तैरता देख लोगों में सनसनी फैल गई सजग नागरिक ने पोकरण पुलिस को सूचना दी जिस पर एसएचओ माणकराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंच जानकारी ली। एसएचओ माणकराम बिश्नोई ने बताया कि शहर के बड़े सालमसागर तालाब में नवजात बच्ची का शव तैरता देख सजग नागरिक ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंच आसपास पडौस के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। नवजात बच्ची का शव पोकरण अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस द्घारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

भीलवाड़ा बागोर,छात्रा के साथ के गेंगरेप......

भीलवाड़ा  बागोर,छात्रा के साथ के गेंगरेप......*
...........................................



*🔵बागोर(भीलवाड़ा) 27 सितंबर!!*
भीलवाड़ा जिले के बागोर में स्कूली छात्रा के साथ तीन छात्रों ने जबरदस्ती गेंगरेप किया।

🔴छात्रा स्कुल से अपने घर लोट रही थी।तभी तीन छात्रों ने छात्रा रास्ते में रोककर गेंगरेप किया।
छात्रा की माँ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ,त्रिवेद्वी से मिली है।

जैसलमेर माँ ने दो लडकियों सहित टाँके में कूदी,तीनों की हुई मौत*

माँ ने दो लडकियों सहित टाँके में कूदी,तीनों की हुई मौत*
...........................................


*🔵जैसलमेर(राज)27 सितंबर!!*
जैसलमेर के नोख गाँव में एक माँ अपनी दो पुत्रियों को लेकर टाँके में कूद गई। जिससे तीनों की मौत हो गई है।

🔴पुलिस ने तीनों का शव टाँके से बहार निकलवाया।
मौत का कारण ग्रह क्लेश बताई जा रही है।

जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले


जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले


जयपुर। सन 2018 मे होने वाले चुनावों के मध्यनजर राजस्थान की नौकरशाही मे बड़े स्तर पर फेरबदल करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वरिष्ठ नौकरशाह और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच यह माथापच्ची चल रही हैं। सूत्रों ने बताया कि करीबन 2 महिने पहले आरएएस से आईएएस तथा आरपीएस से आईपीसी बने अफसरों को रौबदार पदों पर तैनात किया जा सकता है इसके लिए वरिष्ठ अफसर उनकी पहले की परफोर्मेन्स परख रहे हैं। इसी के साथ संकेत मिले हैं कि सीनियर स्तर के पदों पर भी बदलाव होगा। सरकार चुनाव की तैयारियों के मध्यनजर यह कवायद कर रही हैं। तीन साल से बैठे अफसर भी बदले जायेंगे।

जोधपुर संभाग मे होंगे थौक तबादले

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार थौक मे निकलने वाली तबादला सूचियों मे जोधपुर संभाग के कईं अफसर बदले जा सकते है। पुलिस प्रशासन मे भी संभाग भर मे भारी फेरबदल होगा। सर्वाधिक तबादले आरएएस स्तर के अधिकारियों के होंगे जो पिछले कईं सालों से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। सरकार इन तबादलों सूचियों मे क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों की डिजायर को तरजीह देगी। वहीं इन तबादलों के साथ सरकार आमजन को भी यह संकेत देना चाह रही हैं कि वह अच्छे अफसरों को पदों पर बिठा कर जनता के कामकाज को प्राथमिकता से निपटाना चाह रही हैं। ऐसी तबादला सूचियां दीपावली से पहले निकलनी शुरू हो जाये तो कोई खास बात नही होगी।

बाड़मेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का दर्द भी सुनो।कलेक्टर साहब।।एक दो दिन की अनुपस्थित के बदले महीने भर की तनख्वाह क्यों काटी जा रही।*

बाड़मेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का दर्द भी सुनो।कलेक्टर साहब।।एक दो दिन की अनुपस्थित के बदले महीने भर की तनख्वाह क्यों काटी जा रही।*

*सुपरवाइजर का तानाशाह रवैया।कौन लगाएगा लगाम*

*बाड़मेर दो साल से आंगनवाड़ी बाड़मेर की कार्यकर्ताएं एक सुपरवाइजर की तानाशाही का दंश झेल रही हैं।अत्याचार इतने बढ़ गए कि बोले को बर्खास्त की धमकी दे डालते हैं।।दबे स्वर में कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभिन निरिक्षणो में कार्यकर्ता एक या दो दिन अनुपस्थित पाई जाती है तो भी पूरे माह की तनख्वाह काटी जा रही हैं।जबकि हाज़री रजिस्टर में शेष दिनों की उपस्थिति दर्शाई जा रही।विरोध करने पर बर्खास्त की धमकियां दी जाती हैं।यह पीड़ा रक कार्यकर्ता नही है।सेकड़ो कार्यकर्ता दुखी हैं।तालिबानी आदेश मनमर्जी से लागू करते है सुओरवाईजर।कि सालो से जमे सुओरवाईजर विभाग को अपनी बोओटी समझ बैठे हैं। विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने इसका विरोध भी किया।मगर उनकी भी एक नही सुनी।जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच कर उन्हें न्याय दिखाना चाहिए।वर्षो से जमे सुपरवाईजरों को इधर उधर करे या जिले से बाहर भेजे।कार्यकर्ताओ का शोषण यूँही करते रहेंगे।*