शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

खबर जालोर से। केंद्र एवं राज्य सरकार अतिवृष्टि प्रभावित लोगों के प्रति गंभीर एवं चिंतित , बाढ़ पीड़ितों से मिले बढ़ायी हिम्मत ,दिया मदद का भरोसा -सांसद देवजी पटेल

खबर जालोर से। केंद्र एवं राज्य सरकार अतिवृष्टि प्रभावित लोगों के प्रति गंभीर एवं चिंतित , बाढ़ पीड़ितों से मिले बढ़ायी हिम्मत ,दिया मदद का भरोसा  -सांसद देवजी पटेल 


जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को वर्षा जनित बाढ से गंभीर रूप से प्रभावित इलाको का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता से करने हेतु रेवदर के तहसील कार्यालय में प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियो की बैठक लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अतिवृष्टि प्रभावित लोगों के प्रति गंभीर एवं चिंतित है. समय रहते हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचनी चाहिए कोई भी जरूरत होने पर प्रशासन बताएं. सरकार हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार है, लेकिन राहत एवं बचाव में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं रहनी चाहिए. हमारी पहली प्राथमिकता जान-माल के नुकसान से बचाना हैं साथ ही सांसद देवजी पटेल ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित लोगों के ठहरने एवं खाने-पीने के लिए की गई व्यवस्थाओं में ज्यादा समय तक खराब नहीं होने वाली सूखी खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाएं. गैर सरकारी संगठन, दानदाता, भामाशाह का सहयोग लें. जनप्रतिनिधि भी राहत कार्य में प्रशासन की पूरी मदद करें. कपड़े एवं अन्य किसी सामान की जरूरत हो तो उसकी भी व्यवस्था करें.
Image may contain: 7 people, people eating, drink and outdoor
सांसद देवजी पटेल बताया की लगातार जालोर एवं सिरोही में रही हो तेज बारिश के बाद क्षेत्र में बाढ़ के हालात होने पर क्षेत्र की जनता के इस संकट की घड़ी में साथ खड़े है अब हालत भी सामान्य हो गए लेकिन कई गांवों की स्थिति अभी तक नहीं सुधर पाई उसे सुधारने हेतु पूर्णतः प्रयासरत है प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द पहुँचने और बचाव व राहत के कार्य युद्ध स्तर पर किए रहे हैं| जिला प्रसाशन सेना के जवान एवं एनडीआरएफ टीम सहित भामाशाओं एवं सामाजिक संगठनों द्वारा प्रभावितों को हरसम्भव मदद पहुंचाई जा रही है। पटेल ने दौरे के दौरान वर्षा जल भराव क्षेत्रों, सडक सहित अवरुद्ध हुए रास्तो का अवलोकन कर अतिशीघ्र सुधारने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया
Image may contain: 4 people, people standing

बाढ़ पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा
सांसद देवजी पटेल ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेते हुए बाढ़ पीडितो से मुलाक़ात कर पीड़ितों को आवश्यक राहत देने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया पटेल ने कहा की जालोर सिरोही जिलो में बाढ़ की स्थिति में कोई भी मदद के अभाव में भूखा-प्यासा नहीं रहे इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से हर जरूरी मदद करने के लिए तत्पर है. पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थानों संगठनों से आग्रह किया की जिलो में भारी बारिश से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए सभी साथ आये
Image may contain: 5 people, people standing, wedding and outdoor

पैदल चलकर बाढ़ प्रभावितों से मिले सांसद पटेल, बढ़ायी हिम्मत

अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों की खैर-खबर लेने रेवदर के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे सांसद देवजी पटेल भारी बारिश रास्ते अवरुद्ध होने के कारण सांसद पटेल ने इसकी परवाह किए बगैर अपने वाहन को वहीं छोड़ा और पैदल ही ग्रामीणों से मिलने निकल पड़े। कीचड़ और दलदलयुक्त रास्तों से गुजरकर वे बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर उनका दर्द बांटा। दरअसल इन दिनों संसदीय क्षेत्र में भारी बारिश का कहर जारी है। कई इलाकों में लोग अतिवृष्टि और बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। उन प्रभावित लोगों की सुध लेने के लिए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल रेवदर विधानसभा क्षेत्र के जेतावड़ा, मंडार, सोरडा, जेतपुर सहित आधा दर्जन गांवों में पहुंचे। जैसे ही सांसद पटेल रानीवाड़ा होते हुए रेवदर विधानसभा के गावों की ओर रवाना हुए, वैसे ही रास्ते बाढ़ के पानी के बहाव से टूटे हुए थे तो वाहन से नहीं जा पाए तो वे उससे उतरकर पैदल आगे की ओर बढ़ चले। फिर कभी टेक्सी से तो कभी ट्रेक्टर या दुपहिया वाहन से तथा जिस जगह किसी प्रकार का वाहन चलना संभव नहीं था इस दौरान कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से पैदल गुजरकर सांसद पटेल दर्जनों गावों के ग्रामीणों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसलों एवं बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों से मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई एवं केंद्र एवं राज्य सरकार से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया साथ ही कटे रास्तो का जायजा लिया और प्रसाशन को सुचारु व्यवस्था करवाने हेतु निर्देश दिए ।

Image may contain: one or more people, outdoor, nature and water
Image may contain: one or more people, people standing, wedding, outdoor, nature and water

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

बाड़मेर।‘‘ सवा लाख नवकार महामंत्र की आराधना साधना भवन में ‘‘ - मुनि कमलप्रभसागर

बाड़मेर।‘‘ सवा लाख नवकार महामंत्र की आराधना साधना भवन में ‘‘ - मुनि कमलप्रभसागर

बाड़मेर। स्थानीय जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन में शनिवार सुबह 8ः30 बजे सवा लाख नवकार महामंत्र की साधना प्रारंभ होगी। परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री कलाप्रभसागर सूरिष्वर के परम षिष्य मारवाड़ रत्न मुनिराज श्री कमलप्रभसागर ने साधना भवन में धर्मप्रेमी बंधुओं को प्रतिबोधित करते हुए अपने प्रवचन में कहा कि प्रत्येक कार्य मन की विषुद्ध एवं निर्मल भावना से होता है। लगाव से किया गया कार्य शत प्रतिषत सफल बनता हैं। सत्कर्म करने की प्रेरणा देते हुए मुनिराज ने आगे बताया कि सत्प्रवृत्ति छोटी-बडी कोई भी हो पर भावनात्मक विचारों से करनी चाहिए जबरदस्ती या ऊपरी मन से की गयी प्रवृत्ति समय सम्पत्ति एवं शक्ति का नाष करने वाली बनती है।

Image may contain: 6 people, crowd

संघ के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा ने बताया कि प्रवचन सत्संग मंे सैंकड़ों की संख्या में श्रोतागण लाभान्वित हो रहे है। चातुर्मास संयोजक वेदमल बोहरा ने सभी से नवकार महामंत्र की साधना में पधारने का अनुरोध करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।

नवकार महामंव की आराधना मंे पधारने वाले सभी श्रद्धालु अपने साथ 108 अखंड अक्षत(चावल), फल, नैवेद्य लेकर पधारेंगे। प्रति नवकार प्रत्येक व्यक्ति अक्षत से बधायेंगे। लगभग 2 से 3 घंटे चलने वाली यह आराधना की विषेष जानकारी देते हुए मुनिराज श्री ने कहा कि ध्यान का यह जीवंत कार्यक्रम है। जीवन में यदि ध्यान की प्रक्रिया आत्मसात हो जाये तो धीरता, सहन शक्तित का विकाष होता है। इस आराधना के अवसर मेें सभी जैन धर्मप्रेमी शरीक होकर आत्मानंद का अनुभव करें।

बाडमेंर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक कल

बाडमेंर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक कल 

बाडमेंर। बाडमेंर विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक शुक्रवार को 4 बजे बाडमेंर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय में आयोजित की जावेगी, जिसमें ए.आई.सी.सी सचिव एंव प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल, ए.आई.सी.सी के जिला समन्वयक एंव पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, बाडमेंर विधानसभा क्षैत्र के समन्वयक लालाराम, बाडमेंर विधायक मेवाराम जैन सहित कई वरिष्ठजन भाग लेंगें।
NEWS के लिए चित्र परिणाम

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी चुनावों से पूर्व संगठन को मजबूती देने, ब्लाॅक एंव बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को सक्रियता देने हेतू बाडमेंर विधानसभा के दोनो ब्लाॅक बाडमेंर ग्रामीण एंव बाडमेंर शहर की बैठक 28 जुलाई शाम 4 बजे बाडमेंर विधायक कार्यालय में ए.आई.सी.सी सचिव एवं प्रभारी विवेक बंसल, जिला समन्वयक एंव पूर्व सासंद भरतराम मेघवाल, बाडमेंर विधानसभा संमन्वयक लालाराम, प्रदेश कंाग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी हीरालाल विश्नोई, उम्मेदसिंह तवंर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होगी। इस बैठक में बाडमेंर ग्रामीण एंव बाडमेंर शहर ब्लाक के समस्त पदाधिकारीगण, बाडमेंर के पूर्व सांसद एंव विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रधान, नगरपरिषद सभापति, अग्रिम संगठनों के सदस्य, पार्षद, जिला परिषद एंव पचांयत समिति सदस्य सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे। बैंठक में कांग्रेस सगठन को मजबूती देने की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने अन्य सामाजिक संगठनों के साथ वार्तालाप इत्यादि विषयों पर आगामी रूपरेखा बनाने पर विचार विमर्श किया जावेंगा।

बाडमेंर। ए.आई.सी.सी. सचिव एंव राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल कल से दो दिवसीय बाडमेंर दौरे पर

बाडमेंर।  ए.आई.सी.सी. सचिव एंव राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल कल से दो दिवसीय बाडमेंर दौरे पर 
बाडमेंर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एंव राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाडमेंर आएगें।
NEWS के लिए चित्र परिणाम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि विवेक बंसल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे बालोतरा पहुंचेगे, जहां बालोतरा व पचपदरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक लेंगे, 3 बजे बाडमेंर पहुँच कर कांग्रेस कार्यालय में जिला समन्वयकों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे बाडमेंर शहर एंव ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस की संयुक्त बैठक में शिरकत करेंगें तथा रात्रि विश्राम बाडमेंर में करेंगे। 29 जुलाई शनिवार को प्रातः 10 बजे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेकर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगें एंव आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी सचिव विवेक बंसल 28 जुलाई को जिला समन्वयकों की बैठक लेंगें, जिनमें ए.आई.सी.सी. जिला काॅर्डिनेटर, पूर्व सांसद विधायक एंव पूर्व विधायक, पी.सी.सी प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा कोर्डिनेटर, ब्लाक अध्यक्ष एंव प्रत्याशी 2013-14, अग्रिम संगठन एंव प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

29 जुलाई शनिवार को प्रातः 10 बजे जिला कंाग्रेस की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य एवं पी.सी.सी. सदस्य जिला प्रमुख, सभापति, प्रधानगण, ब्लाक अध्यक्ष, अग्रिम संगठन एंव प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित भाग लेंगे।

जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया कि ए.आई.सी.सी. सचिव विवेक बंसल के साथ पूर्व सांसद एंव जिला समन्वयक एंव प्रदेश उपाध्यक्ष एंव जिला प्रभारी भरतराम मेघवाल, हीरालाल विश्नोई रहेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठको में मुख्य रूप से कंाग्रेस संगठन की गतिविधियों, कार्यक्रमों, बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श होगा।

बाड़मेर। बिजली कर्मचारी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल ,विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार,कल करेगे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

बाड़मेर। बिजली कर्मचारी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल , विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार,कल करेगे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन 


बाड़मेर। बाधित विधुत आपूर्ति सुचारू कर जीएसएस पर पहुंचे तकनीकी कर्मचारी के साथ ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद कर्मचारी को बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसके सिर में चोट होने के कारण राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रैफर भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। वहीं जानलेवा हमले की इस घटना के बाद विरोध स्वरूप शहर द्वितीय के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक कार्य नहीं करने का ऐलान किया। इस घटना के विरोध शुक्रवार को विधुत विभाग के सभी कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर प्रदर्षन कर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग करेगे।

Image may contain: 1 person

विधुत विभाग के बाड़मेर शहर के उपखण्ड द्वितीय के अधीन 33/11 केवी सब स्टेषन चवा पर कार्यरत कर्मचारी कुंजीलाल मीणा पुत्र रूगनलाल मीणा निवासी लालसोट दौसा हाल तकनीकी सहायक चवा सुबह करीब 11 बजे क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर जीएसएस पर पहुंचा तो इस दौरान गांव के कुछ लोगो ने विद्युत आपूर्ति को लेकर उसके साथ गाली गलोच करते हुए धमकाया और कुछ ही देर में करण सारण, विरेन्द्र सारण एवं मोबताराम सारण तीनों पुत्र मानाराम सारण निवासी रावतसर सहित पांच सात जनेएक गाड़ी में बैठकर जीएसएस पहुंच गए एवं कर्मचारी कुंजीलाल मीणा के साथ तलवार, लाठियों एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया उसके चिल्लाने पर जीएसएस के ठेका कर्मचारी मौके पर पहुंचा एवं अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। तब तक कुंजीलाल के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा हुआ समझकर भाग गए।
घटना के बाद कर्मचारी को बायतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बाड़मेर रैफर किया गया। वहीं इस मामले में  कनिष्ठ अभियंता राजेष मीणा ने पुलिस थाना बायतु में राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने एवं जातिगत शब्दो से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। मामले की जांच पुलिस उपधीक्षक एससी एसटी सेल बाड़मेर करेगे।
कल अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर करेगे प्रदर्शन बाड़मेर जिले में पिछले करीब एक माह में विभिन्न जगह पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को सभी संगठनों के जिले भर के कर्मचारी संयुक्त रूप से अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्षन करेगे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने को लेकर प्रदर्षन कर प्रबंध निदेषक, पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।

बाड़मेर। जसोल के लिये पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना

बाड़मेर। जसोल के लिये पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना 


बाड़मेर। जय माता राणी भटियाणी पैदल संघ गुरूवार को जटियो का तीसरा मौहल्ला, सन्त रविदासपुरा स्थित माता राणी भटियाणी माता मन्दिर से छठी बार बाड़मेर से जसोल दर्शन को रवाना हुआ। व्यवस्थापक रायचन्द सोलंकी ने बताया कि संघ को जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संघ की रवानगी के वक्त माहौल आस्थामय हो गया। ढोल ढमाको व शहनाई की गूंज के साथ महिला पुरूष श्रद्धालु नाचते-गाते माजीसा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। इस अवसर पर फुलवारिया ने उपस्थित माता के भक्तों की आस्था को नमन करते हुए यात्रा कुषल मंगल की शुभकामनाओं के साथ- साथ बारिस के मौसम में पैदल संघ यात्रियों के बेहन्तर स्वास्थय लाभ हेतु चिकित्सा व्यवस्था के लिए 5100/- रूपये नकद सहयोग राषि भेन्ट की। भामाषाह शान्ती देवी पत्नि लीलाराम मोसलपुरिया परिवार द्वारा चार दिवसीय पैदल यात्रा के दौरान चाय, नाष्ता, भोजन की पूर्ण व्यवस्था की जायेगी। पेयजल की व्यवस्था नीलम वॉच कम्पनी सोनू भाई मोटवाणी, बनियान व्यवस्था हिंगोलसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत, साउण्ड की व्यवस्था धनाराम पुत्र विषनाराम सिघाड़ीया, पानी की टंकी व्यवस्था ओमप्रकाष पुत्र भाणाराम गोसाईवाल (मंगाणी) द्वारा की जायेगी। संघ 30 जुलाई चान्दणी सातम को जसोल पहुंचकर माजीसा के दर्षन लाभ लेगा।

Image may contain: 3 people, people standing

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजुदेवी फुलवारिया, माजीसा के झाड़ दुर्गादेवी सोलंकी, महिला व्यवस्थापक शान्ती देवी मोसमपुरिया, लीलाराम मोसमपुरिया, ओमप्रकाष फुलवारिया दषरथ सोलंकी, प्रकाष सोलंकी, राजु सोलंकी, मुकेष मोसलपुरिया, जसराज सोलंकी, मुकेष खोखाल, पूर्णचन्द मौर्य, गिरधारी सिधाड़ीया, भीखाराम मेघवाल, सूरज कुमार मौर्य, ठाकुरदास सिघाड़ीया, मुकेष, लक्ष्मण कुडि़या, कानाराम मौर्य, घनष्याम गोसाई सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

बिहार। छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम ,पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार। छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम ,पीएम मोदी ने दी बधाई


बिहार। महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने राज्य में छठी बार बतौर सीएम पद की शपथ ली। उनके अलावा बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने। बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने दोनों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत प्राप्त करेंगे। नई राज्य कैबिनेट ने विशेष सत्र की स्वीकृति दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है, समय आने पर सबको जवाब दूंगा। वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले कि विकास हमारी प्राथमिकता है, बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

पाली: जवाई बाँध का चार नम्बर गेट तीन इंच खोला, प्रशासन अलर्ट

पाली: जवाई बाँध का चार नम्बर गेट तीन इंच खोला, प्रशासन अलर्ट
पाली: जवाई बांध में पानी की जबरदस्त आवक को देखते हुए जवाई बाँध का 4 नम्बर गेट को खोला गया है. बांध के गेट नम्बर चार को 3 इंच तक खोला गया है. पाली जिला प्रशासन ने जवाई बाँध के नजदीक वाले इलाको में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

चार नम्बर गेट पर जिला प्रशासन और NDRF की टीमें नजर बनाए हुए है. और आस पास के गाँवो को अलर्ट किया गया है. गौरतलब रहे कि जिले में लगातार हो रही बारिश से बाँध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन और NDRF की टीमो की मौजूदगी में अब चार नम्बर गेट को खोलने से चारो तरफ लोगो का हुजूम उमड़ गया.

जवाई बांध गुरूवार को करीब सवा 2 बजे पूरा भर गया. बांध की कुल क्षमता 61.25 फीट होने के कारण 60 फीट पानी आते ही जवाईं बाँध का चार नंबर गेट तीन इंच खोल कर पानी की निकासी प्रारम्भ कर ली है. इधर प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है.

बाड़मेर। क्रूड ऑयल मामले। बायतु विधायक जिस गाड़ी में घूमते है वो तेल चोरी का बड़ा आरोपी - मेवाराम जैन, जैन ने कहा पुरे मामले की CBI जाँच मांग हो

बाड़मेर। क्रूड ऑयल मामले। बायतु विधायक जिस गाड़ी में घूमते है वो तेल चोरी का बड़ा आरोपी - मेवाराम जैन, जैन ने कहा पुरे मामले की CBI जाँच मांग हो 

बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित देश के सबसे बड़े इस तेल भंडार मंगला में प्रतिदिन लाखों बैरल लीटर कच्चे तेल का उत्पादन होता है, लेकिन यहां पर कार्यरत कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से हजारों लीटर क्रूड ऑयल टेंकरों के जरिए चोरी हो रहा था. लम्बे समय से चल रहे इस गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया.

MEWARAM JAIN. के लिए चित्र परिणाम

मामला सामने आने के बाद नेताओ के बयान बाजियों शुरू हो गई 

चोरी हुए करोड़ो रुपए के क्रूड ऑयल मामले में बाड़मेर पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा करने के बाद बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने पुरे मामले की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग करने के बाद गुरुवार को बाड़मेर कांग्रेसी विधायक मेवाराम जैन ने प्रेस वार्ता कर पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की.

इस दौरान काग्रेस विधायक जैन ने बायतु के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की कहा जिस गाडी में बायतु विधायक कैलाश चौधरी घूम रहे है वो गाड़ी क्रूड ऑयल मामले के मुख्य सूत्रधार की है. इसलिए इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच करती है तो बड़ा खुलासा हो सकता है. बाड़मेर विधायक के इस बयान के बाद नेताओ में खलबली मच गई है.

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी विधानसभा में क्रूड चोरी का मामला उठाया था, तभी सतर्क होते तो अरबो का राजस्व नुकसान नही होता. उन्होंने कहा कि एसपी इमानदार हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव हैं, अगर सही जांच हुई तो इस मामले में कई नाम सामने आएँगे.

गौरतलब रहे कि बायतू विधायक कैलाश चौधरी क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की हैं. वहीं इस प्रकरण में बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी गम्भीरता से इस प्रकरण की जांच की बात कह चुके हैं.

खबर जालोर से - सांसद देवजी पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा , बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल ,अधिकरियो की ली बैठक , इस संकट घडी में जनता का साथ देने की अपील की

खबर जालोर से - सांसद देवजी पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा , बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल ,अधिकरियो की ली बैठक , इस संकट घडी में जनता का साथ देने की अपील की 




अधिकारियो की बैठक दिए आवश्यवक दिशा निर्देश
जालोर सिरोही पट्रेल ने आज सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचोर स्थित डाक बंगले में विभिन्न विभागीय अधिकरियो की आपात बैठक ली जिसमे अतिवृष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित लोगो की सहायता करने भोजन वितरण एवं बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने एवं सार्वजनिक विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र के विभिन्न गाँवो ढाणियों एवं उपखण्ड मुख्यालयों से कटे मुख्य मार्गो को जोड़कर आवागमन सुचारु करने के लिए तथा विधुत विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त एवं बाधित हुए विधुत लाइनों को तुंरत व्यवस्थित कर विधुत आपूर्ति करने तथा जलदाय विभाग के अधिकारियो को सुचारु पेयजल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया

Image may contain: 6 people, people standing, wedding, tree, sky and outdoor

आपदा की इस संकट घडी में जनता का साथ दे - सांसद देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने बाढ़ और आपदा की दुखद घड़ी में राहत और बचाव कार्यो में भामाशाओं, समाजसेवी संस्थाओ, संगठनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ से भरपूर मदद करने का आह्वान करते हुए कहा की बाढ़ एवं अतिवृष्टि पीड़ित लोगो के लिए भोजन, पानी, कपड़ो सहित आवश्यक सामग्री वितरित करवाई जाए तथा पटेल ने इस पुनीत कार्य मे हाथ बंटाने के लिये सेना के जवान, जिला प्रशासन पुलिस एन.डी.आर.एफ. और भामाशाओं, समाजसेवी संस्थाओ, संगठनो, सक्रिय कार्यकर्ताओ सहित उन सभी का आभार व्यक्त किया जो दिन रात इस कार्य में लगे है ।

Image may contain: 10 people, people standing, wedding and outdoor

सांसद पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों किया दौरा

जालोर सिरोही सांसद पटेल लगातार चार दिनों से अतिव्रष्टि एवं बाढ़ से पीड़ित क्षेत्रों के दौरे पर है। सांसद पटेल ने विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा में पहुँच कर बाढ़ प्रभावित गौशाला का जायजा लिया एवं पीड़ित गौवंश को अतिशीघ्र राहत पहुंचाने बचाने हेतु दूरभाष वार्ता कर सरकार से अतिशीघ्र घास, चारा, पशुआहार एवं दवाइयों सहित डॉक्टर की टीमें भेज कर पशु राहत शिविर लगाने की मांग की। तथा क्षेत्र के रानीवाड़ा, सांचोर, भीनमाल,चितलवाना सहित नेहड़ क्षेत्र का दौरा कर अतिव्रष्टि एवं बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के हाल जाने तथा नदी, तालाबों, एवं बहाव क्षेत्र से बाल बच्चो को दूर रखने तथा बहाव क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की


Image may contain: 7 people, people sitting

सांसद पटेल पहुंचे रोहुआ बाढ़ पीड़ितों के जाने हाल

सांसद देवजी पटेल सिरोही जिले के रोहुआ, सोरडा, सहित आसपास के गाँवो में पहुँच कर भारी बारिश से उत्पन्न हुए बाढ़ से प्रभावित लोगो से रूबरू हुए एवं प्रभावितो को हर संभव राज्य एवं केंद्र सरकार से सहायता दिलवाने हेतु आश्वस्त किया! इस अवसर पर संसद पटेल के साथ जिलाप्रमुख पायल परसरामपुरिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, कालूराम चौधरी सोरडा, सहित ग्रामीण मौजूद थे!


Image may contain: 5 people, people standing, beard and outdoor

मुख्यमंन्त्री राजे ने सांसद पटेल से कि दूरभाष पर वार्ता कर जाने बाढ़ के हालात

मुख्यमंन्त्री राजे ने सांसद पटेल से कि दूरभाष पर वार्ता कर जाने बाढ़ के हालात


मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल से दूरभाष वार्ता कर संसदीय क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से उत्पन्न हुए बाढ़ के हालातों कि जानकारी ली जिस पर सांसद पटेल ने क्षेत्र के ताजा हालातो से अवगत करवाया एवं क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अतिशीघ्र उचित मुआवजा दिलवाने तथा राहत कार्य की मांग जिस पर मुख्यमंन्त्री ने आवश्यक फण्ड उपलब्ध करवाने को आश्वस्त किया तथा सेना एवं एनडीआरएफ द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू के अतिरिक्त सेना , एनडीआरफ की जरूरत को तय समय पर उलपब्ध करवाई जायगी।
Devji Patel's profile photo

जालोर में 6 लोग बहे, एक का शव मिला, प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गिराए भोजन पैकेट, स्कूलों में आज भी छुट्‌टी की घोषणा



जालोर में 6 लोग बहे, एक का शव मिला, प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गिराए भोजन पैकेट, स्कूलों में आज भी छुट्‌टी की घोषणा
जालोर में 6 लोग बहे, एक का शव मिला, प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गिराए भोजन पैकेट, स्कूलों में आज भी छुट्‌टी की घोषणा

कलेक्टर एलएन सोनी की अपील : अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, नदी तथा बहाव क्षेत्र से रहे दूर रहने का आह्वान

सांचौर-भीनमाल में बारिश थमी, जालोर में शुरू

मानसून| सांचौरभीनमाल में बारिश थमने से लोगों ने ली राहत की सांस, पानी उतरने पर घरों मकानों में नजर रहे बर्बादी के निशान, कई गांवों में अब भी पानी का भराव

डांवल गांव में पानी से घिरा मकान

जालोर







जिलेमें पानी भराव वाले क्षेत्रों में बुधवार को जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के जरिए भोजन के पैकेट गिराए। दिनभर अधिकारियों ने जिलेभर में हवाई सर्वे कर जिले की स्थिति का जायजा लिया। अभी सांचौर क्षेत्र में हालात विकट है, देर शाम को जालोर मुख्यालय सियाणा क्षेत्र में बारिश शुरू होने से यहां फिर से नाले नदियों में उफान गया। वहीं दूसरी ओर अलग-अलग तीन स्थानों पर नदियों में बहे तीन जनों में से एक का शव मिल गया है। जबकि, एक महिला एक युवक की तलाश जारी है। जिला मुख्यालय पर बुधवार देर शाम को फिर से करीब बीस मिनट तक तेज बारिश हुई। उसके बाद से रिमझिम का दौर जारी रहा। इधर, दांतीवास गांव में भी दो लोग बह गए।

आकोलीनदी में बहे युवक का एनडीआरएफ टीम ने निकाला शव : आकोलीनिवासी बीस वर्षीय युवक नैनाराम पुत्र पदमाराम देवासी मंगलवार को नदी देखने गया था। पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। तत्काल प्रभाव से लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला। बुधवार सुबह एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने तलाश शुरू की और कुछ ही दूरी पर युवक का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। जालोर विधायक अमृता मेघवाल भी कोमता के लिए रवाना हो गई, लेकिन पोषणा नदी में पानी होने पोषणा नदी पर रुकना पड़ा।

हरजी में नदी में नहा रहा बालक बहा

हरजी. कस्बेसे 4 किमी दूर हरजी-पचानवा मार्ग पर स्थित जवाई नदी की रपट पर नहाते हुए एक बालक पानी में बह गया। दोपहर करीब 3 बजे पचानवा निवासी कैलाश (10)पुत्र नारायणलाल मेघवाल अपने साथियों के साथ नदी की रपट पर बहते पानी में नहा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर जाने से बह गया। जानकारी के अनुसार कैलाश अपनी मां के देहांत के बाद से दादी के पास रहता था।

चार लोग किलवा में फंसे, रेस्क्यू नहीं हो पाया

सांचौरक्षेत्र में नर्मदा नहर टूट जाने के बाद बाढ़ से घिरा किलवा ग्राम में चार लोग फंसने की जानकारी है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक वहां पहुंचकर बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी नहीं किया है। परिजनों के अनुसार पानी एक दम ज्यादा मात्रा में गया था जिससे घर के कई सदस्य तो ऊपरी इलाके में चले गए एवं 4 सदस्य वहां फंस गये। उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है, वहीं प्रशासन भी अभी तक विकट हालात होने के बाद कुछ नहीं कर पा रहा है।

प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से गिराई राहत सामग्री

जालोरजिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर की ओर विभिन्न ग्रामों में खाद्य सामग्री के पैकेट डाले गए। जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने भीनमाल, रानीवाड़ा एवं सांचौर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न चक्कर काट कर खाद्य सामग्री के पैकेट डाले। जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि धुम्बडिय़ा माताजी के थान स्कूल में 40 बालक पानी से घिरे हुए हैं। उनके लिए वे इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर द्वारा खाद्य सामग्री लेकर रवाना हुए, लेकिन स्कूल की लोकेशन नहीं मिलने पर एक ग्रामीण को हेलीकॉप्टर में बैठाया तथा सही लोकेशन मिलने पर रस्सी के सहारे उतर कर वहां खाद्य सामग्री तथा आवश्यक बचाव कार्य किया।

कोमता में नदी में नहाने गया युवक डूबा, हेलिकॉप्टर से तलाश की, हीं मिला

सायलाके निकट कोमता नदी में बुधवार को नहाने गया युवक नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही उसकी तलाश शुरू की, लेकिन नहीं मिला। जानकारी के अनुसार कोमता निवासी मदनलाल (25) पुत्र होसाराम घांची बुधवार प्रात: ग्रामीणों के साथ गांव की नदी में नहाने गया था। उस दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। जिससे युवक नदी में डूब गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। सूचना पर सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, तहसीलदार ताराचंद वेंकट, थानाधिकारी अरविंद कुमार कोमता के लिए रवाना हुए। साथ ही जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी को जानकारी दी, लेकिन पोषाणा में नदी में पानी के चलते आगे नहीं बढ़ पाए। बाद में जिला कलेक्टर सोनी जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया हेलिकॉप्टर से कोमता पहुंचे। जहां पर हेलिकॉप्टर से नदी में युवक की तलाश की, लेकिन युवक नहीं मिला। बाद में गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश की, लेकिन युवक का पता नहीं लगा। उधर, पोषाणा में नदी के कारण सेना की टीम अन्य तैराकों को भी नहीं भेजा जा सका।

नदी देखते गिरी महिला, नहीं मिली

जालोर-पहाड़पुराके बीच चलने वाली जवाई नदी में एक महिला बह गई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कई घंटों तक गोताखोर शव को ढूंढ़ते रहे, लेकिन महिला नहीं मिली। पुलिस जानकारी के अनुसार सुमेरगढ़ खेडा निवासी कनकादेवी (65) पत्नी पूनमाराम चौधरी ग्यारह बजे के करीब नदी में डूब गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह महिला नदी देख रही थी कि अचानक इसका पांव फिसल गया। और नदी में बह गई। जानकारी पर जालोर एएसपी प्रभुदयाल धानिया, सीआई राजेंद्रसिंह, पुलिस एसआई दानाराम, दीपाराम आरआई भंवरसिंह देवल पटवारी तेजाराम बालोत, गोताखोर टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। साढ़े ग्यारह बजे से खोजबीन शुरू की लेकिन शाम साढ़े पांच बजे तक शव को नहीं निकाल पाए। इस दौरान बिशनगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष स्वरूपसिंह बालावत, कल्याणसिंह पडिय़ार, गोपालसिंह बालावत, जग्गुसिंह बिशनगढ़ आदि जनों ने शव को ढूंढ़ने में सहायता की, लेकिन शाम तक महिला नहीं मिली।

बाड़मेरगुड़ामालानी धोरीमन्ना के गांवों में तीसरे दिन भी पानी से घिरे रहे 300 घर




गुड़ामालानी धोरीमन्ना के गांवों में तीसरे दिन भी पानी से घिरे रहे 300 घर

दो दिन के अवकाश के बाद आज से खुलेगी स्कूलें, रात को फिर शुरू हुई बारिश

बाड़मेर

बाड़मेरमें बुधवार को दिनभर में कहीं तेज बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। गुड़ामालानी धोरीमन्ना के कई गांवों में तीसरे दिन भी 300 से ज्यादा घर पानी से घिरे रहे।

प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल, कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते , संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। करीब चार दिन के बाद बुधवार को सूरज के दर्शन हुए और दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिली। शाम को फिर आसमान में काले बादल छाए। रात 9 बजे बाड़मेर शहर में फिर से तेज गर्जना और बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। पिछले शनिवार से शुरूहुए तेज और भारी बारिश के दौर से बुधवार को लोगों को राहत मिल गई। मौसम विभाग के अब भारी बारिश का दबाव बाड़मेर पर नहीं है। अगले एक-दो दिन तक हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। बाड़मेर पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब खत्म हो गया है। इधर गुड़ामालानी में पिछले 48 घंटों में 15 इंच बारिश हुई थी, जिसके बाद कई गांव, ढाणियां जलमग्न है। ऐसे में एक दिन पहले सेना की 8 केवलरी बटालियन ने पानी में फंसे लोगों को बचाया था। वहीं बुधवार को प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल भी अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए।

नहर ओवरफ्लों होने पानी से घिरे गांव | गुड़ामालानी-धोरीमन्नाके करीब एक दर्जन गांवों की 300 से ज्यादा ढाणियां तीसरे दिन भी पानी से घिरी रही। नर्मदा नहर के ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी गांवों में घुस गया था। इससे लोगों को घर खाली कर प्रशासन के कैंप में शरण लेनी पड़ी है। इसके अलावा पशुओं के हाल बुरे है। लोग घरों और पशुओं को छोड़ प्रशासन के कैंपों में रात गुजार रहे है। हालांकि अगले एक-दो दिन पानी उतरने की संभावना कम है।

अाजसे खुलेंगे स्कूल | दोदिन तक भारी बारिश के मध्यनजर कलेक्टर के आदेश पर छुट्टी के बाद अब गुरुवार से जिले के सभी निजी सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। लगातार दो दिनों तक स्कूलों में कलेक्टर के आदेश पर छुट्टियां थी।

|बाड़मेरअनुभवहीन और कम टैंकरों की कंपनियों को दे दिए क्रूड ऑयल परिवहन के ठेके





अनुभवहीन और कम टैंकरों की कंपनियों को दे दिए क्रूड ऑयल परिवहन के ठेके

राजनीतिक रसूख केयर्न की मिलीभगत | टैंकरों की टेंडर प्रक्रिया ही स
|बाड़मेर
वालों के घेरे में 






क्रूडऑयल चोरी के मामले में पुलिस की जांच दस दिन से केवल टैंकर चालकों के इर्द-गिर्द ही सीमित है। पूछताछ में कई पहलुओं पर खुलासा होने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इससे पुलिस जांच पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इधर, केयर्न की ओर से तेल परिवहन की टेंडर प्रक्रिया को ताक पर रखकर संबंधित कंपनियों को ठेका दे दिया, जिनके पास तो तेल परिवहन का अनुभव था और ही 30 प्रतिशत खुद के टैंकर थे। इतना ही नही बहुत ही कम दर पर टेंडर जारी किए गए थे, जिसके बाद क्रूड ऑयल के हुए बड़े घोटाले में कई अधिकारियों और तेल परिवहन कंपनियों के नाम सामने आने के बाद अब मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुट गए है। गौरतलब है कि क्रूड चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार क्रूड तेल चोरी के मामले सामने आए, लेकिन पुलिस और कंपनियों की मिलीभगत से उजागर नहीं हो पाए।

संदेह; 10 दिन से पुलिस जांच टैंकर चालकों तक ही सीमित

ऐसा संभव नहीं, सालों से क्रूड तेल चोरी और अधिकारियों को पता नहीं | क्रूडचोरी का गोरखधंधा करीब एक दशक से चल रहा था। 2003 में जब बाड़मेर से गुजरात रिफाइनरी के लिए तेल परिवहन हो रहा था उस समय भी क्रूड चोरी का मामला सामने आया था। इसे तो पुलिस ने गंभीरता से लिया और ही केयर्न अधिकारियों ने। इसी वजह से सालों से क्रूड चोरी कर सरकार को नुकसान पहुंचाया गया। ऐसा संभव नहीं है कि सालों से क्रूड चोरी कर एमपीटी नागाणा में खाली हो रहे थे, लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी।

तेल परिवहन टेंडर प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवाल | तेलपरिवहन के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उसके पास तेल परिवहन क्षेत्र में अनुभव जरूरी है। इसके अलावा तेल परिवहन कंपनी के पास 30 प्रतिशत टेंडर खुद के होना जरूरी है, अगर टेंडर खुद के नहीं है तो उसको टेंडर नहीं दिया जा सकता। ऐसे में जिन कंपनियों को टेंडर दिए गए वो कई तरह के सवालों के घेरे में है। बिना अनुभव और खुद के वाहन नहीं होने के बावजूद टेंडर कैसे दे दिए गए। इतना ही नहीं एक तेल परिवहन कंपनी के खिलाफ तो बाड़मेर, गुजरात सहित कई थानों में क्रूड चोरी अन्य हेराफेरी के मामले दर्ज है। इधर, केयर्न के अधिकारी एपी गौड़ के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया में 30 प्रतिशत टैंकर कंपनी खुद के होने चाहिए। नियमों के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया को किया गया है।

एक माह पहले पकड़ा था क्रूड से भरा टैंकर, मामला रफा-दफा | दरअसलजून 2017 में आरजे 04 जीबी 0359 नंबर टैंकर को धवा पुलिस चौकी के पास पकड़ा था। उसमें क्रूड भरा हुआ था। जबकि टैंडर पर जीपीएस लगा हुआ होना जरूरी होता है। इसके बावजूद इस टैंकर के पकड़े जाने के बाद मौके पर पहुंचे केयर्न के जांच अधिकारी ने टैंकर में भरे क्रूड को केयर्न का होने से इनकार कर दिया था। ऐसे में सवाल यह है कि बिना जांच के अधिकारी ने यह कैसे पुष्टि कर दी थी कि यह क्रूड केयर्न का नहीं है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले को इतना गंभीरता से क्यों नहीं लिया था? अगर मामले का खुलासा होता तो एक माह पहले ही पूरा मामला सामने सकता है। ऐसे में क्रूड तेल की चोरी केयर्न अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं लग रही है। पुलिस और केयर्न निचले स्तर के अधिकारियों को इस गोरखधंधे में फंसा कर बड़े अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है।

पति के साथ नहीं रहना चाहती थी, प्रेमी को अपने से बांध कूद गई तलाब में

पति के साथ नहीं रहना चाहती थी, प्रेमी को अपने से बांध कूद गई तलाब में
पति के साथ नहीं रहना चाहती थी, प्रेमी को अपने से बांध कूद गई तलाब में
चूरू।राजस्थान के चूरू जिले में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। महिला के प्रेमी की थोड़े दिनों पहले ही किसी और लड़की से सगाई हो गई थी। महिला के घरवालों को रविवार को गांव के पास के तालाब में दोनों की आपस में दुप्पटे से बंधी हुई लाशें मिलीं। बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे मायके से सुसराल ले जाने के लिए आने वाला था। इससे पहले ही उसने अपने प्रेमी के साथ तलाब में कूद जान दे दी। घर से गायब थी महिला और उसका प्रेमी...पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चूरू जिले के बिदासर तहसील की ग्राम पंचायत में 19 साल के रामगोपाल मेघवाल और उसकी 20 साल की शादीशुदा प्रेमिका कमला मेघवाल ने गांव के तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया।

- कमला रविवार को सुबह ही अपने पीहर से गायब थी। घरवालों ने जब उसकी तलाश की तो गांव के तालाब के पास उन्हें दो मोबाइल फोन मिले, इनमें से एक कमला का था।

- थोड़ी देर बाद ही कमला और उसके प्रेमी रामगोपाल का शव भी तालाब में दिखाई देने लगा।

- कमला के घरवालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर सुजानगढ़ के सीओ पहुंचे और मामले की जांच की।

- पुलिस जांच में सामने आया कि कमला और रामगोपाल का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन कमला के घरवालों ने उसकी शादी परावा के पूर्णाराम मेघवाल से करवा दी थी। कमला और पूर्णाराम का 18 महीने का एक बेटा भी है।

- वहीं, रामगोपाल मेघवाल के घरवालों ने भी थोड़े दिनों पहले ही किसी और लड़की से उसकी सगाई करवा दी थी।

घरवालों ने तीन महीने पहले पकड़ा था दोनों को

- सांडवा के थानाधिकारी अनवर मोहम्मद ने बताया कि करीब तीन महीने पहले कमला के परिजनों ने कमला और रामगोपाल को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था।

- कमला पिछले 2 महीनों से अपने पीहर में ही रह रही थी। रविवार को कमला का पति उसे लेने आ रहा था।

- लेकिन कमला ने शनिवार शाम को ही अपने परिजनों से कह दिया था कि उसे ससुराल नहीं जाना है और अगर उसके घरवाले उससे जबरदस्ती भेजेंगे तो वह सुसाइड कर लेगी।

- कमला के घरवालों ने उसकी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी, लेकिन सुबह कमला ने अपने प्रेमी को बुलाकर तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया।