पाली: जवाई बाँध का चार नम्बर गेट तीन इंच खोला, प्रशासन अलर्ट
पाली: जवाई बांध में पानी की जबरदस्त आवक को देखते हुए जवाई बाँध का 4 नम्बर गेट को खोला गया है. बांध के गेट नम्बर चार को 3 इंच तक खोला गया है. पाली जिला प्रशासन ने जवाई बाँध के नजदीक वाले इलाको में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
चार नम्बर गेट पर जिला प्रशासन और NDRF की टीमें नजर बनाए हुए है. और आस पास के गाँवो को अलर्ट किया गया है. गौरतलब रहे कि जिले में लगातार हो रही बारिश से बाँध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन और NDRF की टीमो की मौजूदगी में अब चार नम्बर गेट को खोलने से चारो तरफ लोगो का हुजूम उमड़ गया.
जवाई बांध गुरूवार को करीब सवा 2 बजे पूरा भर गया. बांध की कुल क्षमता 61.25 फीट होने के कारण 60 फीट पानी आते ही जवाईं बाँध का चार नंबर गेट तीन इंच खोल कर पानी की निकासी प्रारम्भ कर ली है. इधर प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है.
पाली: जवाई बांध में पानी की जबरदस्त आवक को देखते हुए जवाई बाँध का 4 नम्बर गेट को खोला गया है. बांध के गेट नम्बर चार को 3 इंच तक खोला गया है. पाली जिला प्रशासन ने जवाई बाँध के नजदीक वाले इलाको में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
चार नम्बर गेट पर जिला प्रशासन और NDRF की टीमें नजर बनाए हुए है. और आस पास के गाँवो को अलर्ट किया गया है. गौरतलब रहे कि जिले में लगातार हो रही बारिश से बाँध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन और NDRF की टीमो की मौजूदगी में अब चार नम्बर गेट को खोलने से चारो तरफ लोगो का हुजूम उमड़ गया.
जवाई बांध गुरूवार को करीब सवा 2 बजे पूरा भर गया. बांध की कुल क्षमता 61.25 फीट होने के कारण 60 फीट पानी आते ही जवाईं बाँध का चार नंबर गेट तीन इंच खोल कर पानी की निकासी प्रारम्भ कर ली है. इधर प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें