शुक्रवार, 30 जून 2017

कोर्ट का आदेश :आनंदपाल की लाश का दोबारा होगा पोस्टमार्टम

 कोर्ट का आदेश :आनंदपाल की लाश का दोबारा होगा पोस्टमार्टम



जयपुर। यह घटना शुक्रवार को ADJ कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आनंदपाल के लाश का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए। इस संबंध में निर्मल कंवर की ओर से उसके बेटे आनंदपाल के लाश का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की याचिका अदालत में दायर की थी। जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के ADJ कोर्ट ने SP चुरु को आदेश दिए कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत ए श्रेणी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराए जाने के निर्देश दिए।


संबंधित चित्र

आनंदपाल की मां की दोबारा पोस्टमार्टम की याचिका दायर करने के बाद इस प्रकरण में जिला न्यायाधीश के आदेश के बाद रतनगढ़ के ADJ ने गुरुवार को विशेष सुनवाई की थी। सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से चूरू के लोक अभियोजक गोपाल शर्मा और आनंदपाल की मां निर्मल कंवर की ओर से एडवोकेट कानसिंह राठौड़ व एडवोकेट गोवेर्धन सिंह ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ अतिरिक्त, जिला क्लेक्टर राजपाल सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार शाम को सुनवाई के बाद ADJ कोर्ट ने शुक्रवार सुबह फिर से सुनवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद आज शुक्रवार को फिर से सुनवाई शुरु हुई। तब कोर्ट ने सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार आनंदपाल के लाश का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए।




शुक्रवार को अदालत में सुनवाई शुरु होने से पहले ही अदालत के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं रतनगढ़ के अलावा नागौर के डीडवाना व लाडनूं में भी प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। वहीं, रतनगढ़ में लगाई गई धारा 144 आगामी 4 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।

वहीं डीडवाना व लाडनू में 14 जुलाई तक के लिए धारा 144 लगाई गई है। वहीं इससे पूर्व बृहस्पतिवार को भी इन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हुए है। कई सामाजिक संगठन व आनंदपाल के परिवारवालों ने एनकाउंटर की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर अड़े हुए है।

वहीं, 24 जून की देर रात को चुरु जिले के मालासर में हुए आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम अगले दिन रतनगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से करवाया था। लेकिन एनकाउंटर की CBI जांच और दोबारा एम्स में लाश के पोस्टमार्टम की मांग को लेकर परिवारवालों ने लाश नहींं लिया था। तब से आनंदपाल का लाश पिछले छह दिनों से रतनगढ़ हॉस्पिटल के डीफ्रीज में रखा हुआ है।

गुरुवार, 29 जून 2017

बाड़मेर। आखिर कब सुधरेंगे हालत ? घरों में घुसा बारिश का पानी , बाढ़ जैसे हालत

बाड़मेर। आखिर कब सुधरेंगे हालत ? घरों में घुसा बारिश का पानी , बाढ़ जैसे हालत

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। बाड़मेर में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली ,वही शहर में जगह -जगह जलभराव से जन जीवन अस्त वस्त हो गया। मानसून के शुरुवाती दौर में ही शहर की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। कुछ इलाको में तो लोगो के घरो में पानी भर गया तो शास्त्री नगर, गांधी नगर, जाटावास, मोक्षधाम, विवेकानंद सर्किल जलमग्न हो गये। वार्ड न 12 के पुराना जाटावास में यहां के लोगो के घरो में पानी घुस गया। जलभराव के कारण स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान लोगो नगर परिषद के सभापति - आयुक्त सहित वार्ड के कांग्रेस पार्टी के पार्षद जो चुनाव जितने के बाद कभी वार्ड की तरफ नहीं आये उसे कोसते नजर आये।




बारिश की वजह से प्रभावित हुए स्थानीय लोगो ने बताया कि नाले की सही ढंग से सफाई नहीं हुई है जिससे कारण बारिश के दौरान हमे भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा है।  बारिश के दौरान शहर के कई इलाको का गन्दा पानी यहां से गुजरता है और यहां जो नाला बना हुआ है। नाले की सही ढंग से सफाई नहीं हुई है जिसके कारण पानी की निकासी नहीं होती है। इस वजह से बारिश के दिनों में बारिश के पानी और तेज बहाव से सारा गंदा पानी घरों में जा घुसा आता है। यहां बाढ़ जैसे हालत पैदा हो जाते है। इस जलभराव की समस्या के कारण कई पलायन करने का विचार भी कई बार मन में आ जाता है। अभी तो मानसुन का शुरुवाती दौर है और बारिश भी थोड़ी ही बारिश में ऐसे हालात है। अगर भारी बारिश हुई तो क्या होगा ? स्थानीय लोगो ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के माध्यम से नगर परिषद सभापति - आयुक्त से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल कोई हल निकाला जाये।




अजमेर,पटवार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 3 जुलाई से



अजमेर,पटवार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 3 जुलाई से
अजमेर, 29 जून। सीधी भर्ती पटवार परीक्षा- 2015 में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच राजस्व मण्डल में 3 जुलाई से की जाएगी।

राजस्व मण्डल की निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि सीधी भर्ती पटवार परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के मूल दस्तावेजो की जांच अजमेर स्थित राजस्व मण्डल राजस्थान में 3 जुलाई से 14 जुलाई तक कार्य दिवसों में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक की जाएगी। अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इस अवधि में प्रत्येक दिवस पर उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की सूचना एक जुलाई से राजस्व मण्डल की वैबसाइट बीओआर डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर देखी जा सकती है।



एक जुलाई से नए किसान सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण

का अभियान होगा प्रारम्भ

अजमेर, 29 जून। सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि एक जुलाई को अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस से नए किसान सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा। यह अभियान 31 मार्च, 2018 तक चलेगा और प्रदेश के 3 लाख नए सदस्यों को फसली ऋण देकर लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन नए सदस्यों को फसली ऋण दिया जाएगा, ये वे सदस्य होंगे जिन्हें सदस्य बनने के बाद एक बार भी फसली ऋण नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई को सभी जिलों में विशेष शिविरों के माध्यम से नए सदस्य किसानों को ऋण वितरण किया जाएगा। ऋण वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।

श्री किलक ने बताया कि 27 जून तक प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों को खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 9 हजार करोड़ रुपये के विरूद्ध 6 हजार 788 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण होगा।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बताया कि सहकारिता एवं गोपालन मंत्री के मुख्य आतिथ्य में अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन अजमेर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लगभग एक हजार नए किसान सदस्यों को फसली ऋण वितरण कर अभियान की शुरूआत की जाएगी।

रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री रामनिवास ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर नए सदस्यों को फसली ऋण वितरण करने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए खण्डीय रजिस्ट्रारों को भी मोनेटरिंग करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

राज्य स्तरीय समारोह में ये रहेंगे उपस्थित

केन्द्रीय सहकारी बैंक, अजमेर के प्रबंध निदेशक श्री बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के आॅडिटोरियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में किसान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम, श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर जिला दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री रामचंद्र चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, किसान एवं सहकार जन उपस्थित रहेंगे।

अजमेर, स्कूलों में गठित होंगे रोड सेफ्टी क्लब, सड़कों पर नहीं उतार सकेंगे बच्चे - पुलिस अधीक्षक



अजमेर, स्कूलों में गठित होंगे रोड सेफ्टी क्लब, सड़कों पर नहीं उतार सकेंगे बच्चे - पुलिस अधीक्षक

बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित

अब टालमटोल नहीं कर सकेंगे स्कूल और टैम्पो- वैन चालक


अजमेर, 29 जून। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूलों को यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने यहां रोड सेफ्टी क्लब गठित करने के साथ ही यातायात संयोजकों की नियुक्ति करनी पड़ेगी। किसी भी स्कूल के बाहर बच्चों को ना तो उतारा जाएगा और ना ही बैठाया जाएगा। प्रत्येक टैम्पों में दायें हाथ की तरफ सुरक्षा जाली तो लगेगी ही, साथ ही वैन, टैम्पों व बस चालकों का पुलिस वैरिफिकेशन भी आवश्यक किया जाएगा।

शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित स्थायी समिति की बैठक आज पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी स्कूलों, टैम्पो, बस, वैन यूनियनों सहित सभी संबंधित पक्षों को स्पष्ट कर दिया कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाल वाहिनी योजना के लिए तैयार निर्देशों की पालना सख्ती से करवायी जाएगी। यातायात पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पक्ष बच्चों की सुरक्षा में कोताही नहीं करे।

सबसे सुरक्षित विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक स्कूल को अपने यहां रोड सेफ्टी क्लब गठित करना एवं यातायात संयोजक की नियुक्ति अनिवार्य है। प्रत्येक स्कूल में आगामी 5 से 15 जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न पहलुओं के आधार पर सबसे सुरक्षित विद्यालय का चयन कर सम्मानित किया जाएगा।

सड़क पर नहीं उतार सकेंगे बच्चों को

उन्होंने निर्देश दिए कि बालवाहिनी की गाइड लाइन के अनुसार स्कूलों में बच्चों को लेकर आने वाले टैम्पो, वैन एवं बस चालक उन्हें सड़क पर नहीं उतारेंगे। इन सभी वाहनों के चालकों का नाम पता एवं अन्य डेटा प्राप्त कर उनका पुलिस वैरीफिकेशन कराया जाएगा। अगर कोई चालक पूर्व में शराब पीकर वाहन चलाने का दोषी पाया गया है तो उसे तुरन्त प्रभाव से हटाया जाएगा। सभी टैम्पो में सुरक्षा जालियां लगवायी जाएंगी। वाहन चालक खाकी वर्दी पहनकर ही वाहन चला सकेंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी स्कूलों को अपने यहां विभिन्न इंतजाम करने होंगे। स्कूल छात्रा-छात्राओं को समझाईश करें कि वे बिना वैध लाईसेंस वाहन नहीं चलाएं। इसके लिए नियमानुसार फ्लैक्स बोर्ड भी स्कूल में यथास्थान स्थायी रूप से प्रदर्शित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा, क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार, पुलिस उप अधीक्षक प्रीती चैधरी, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री ओम प्रकाश मारू सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि, टैम्पो, वैन व सिटी बस यूनियनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।



पुलिस ने पेश की मिसाल

अब बिना हैलमेट पुलिस लाइन में ना कोई अन्दर आएगा और ना बाहर जाएगा

बिना हैलमेट व बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले स्कूली बच्चों पर भी होगी सख्ती

उनके अभिभावकों को भी माना जाएगा दोषी

अजमेर, 29 जून। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली युवा मौतों पर चिन्ता जाहिर करते हुए अब बिना हैलमेट व बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए है। यह निर्देश विशेष रूप से तेज रफ्तार बाईक व स्कूटर चलाने वाले स्कूली बच्चों पर भी लागू होंगे। नियम तोड़ने वाले स्कूली बच्चों के अभिभावकों को भी दोषी माना जाएगा। यातायात पुलिस इसके लिए सभी प्रमुख स्कूलों के बाहर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि सुधार की शुरूआत हमने अपने घर से की है। अब पुलिस लाइन में किसी भी दो पहिया वाहन चालक को ना तो बिना हैलमेट अन्दर आने दिया जाएगा और ना कोई बाहर जा सकेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने पुलिस लाइन में सम्पन्न बालवाहिनी योजना की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर साल जिले में सड़क दुर्घटना में सैंकड़ों लोगोें की मौत होती है। मरने वालों में ज्यादातर युवा हैं। हैलमेट नहीं होने के कारण यह दुर्घटनाएं और भी घातक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कई अभिभावक अपने बच्चों को भी बाईक या स्कूटर चलाने के लिए दे देते है। ऐसे स्कूली बच्चों पर अब यातायात पुलिस नजर रखेगी। चैकिंग के दौरान बिना हैलमेट अथवा लाईसेंस वाहन चलाते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने इस अभियान की शुरूआत अपने घर से ही कर दी है। अब पुलिस लाइन में भी प्रवेश एवं बाहर जाने के लिए दो पहिया वाहन चालक को हैलमेट पहनना अनिवार्य होगा।



बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक 3 जुलाई को

अजमेर, 29 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम द्वितीय स्तर समिति की बैठक 3 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने दी।



अरांई में सर्वाधिक 80 मीमी वर्षा दर्ज
अजमेर, 29 जून। जिले में गुरूवार प्रातः समाप्त हुए गत 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा अरांई में 80 मीमी वर्षा दर्ज की गई। यहां अब तक 148 मीमी वर्षा हो चुकी है।

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार प्रातः तक बिजयनगर में 55, केकड़ी में 42, बांदरसिंदरी में 28, नसीराबाद में 20, अजमेर में 15, मसूदा में 11, भिनाय में 10, सरवाड़ में 10, ब्यावर में 18, श्रीनगर में 5, गोविंदगढ़ में 10, पुष्कर में 4 एवं पीसांगन में 8 मीमी वर्षा दर्ज की गई।


कार्यापलक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 29 जून। अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा शुक्रवार 30 जून को प्रस्तावित अजमेर बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यापालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि उत्तर वृत के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर तथा तहसीलदार श्री अरविंद शर्मा, दक्षिण वृत के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुश्री भावना शर्मा तथा एडीए के तहसीलदार श्री वीमलेन्द्र राणावत एवं दरगाह क्षेत्रा के लिए जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा और नायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा को कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस दौरान अजमेर शहर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर तथा जिले में कानून व्यवस्था के समग्र प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को बनाया गया है।


महिला जनसुनवाई 30 को जिला परिषद मंे

अजमेर, 29 जून। राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा आगामी 30 जून को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक जिला परिषद के सभागार मंे महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस जनसुनवाई में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर ने बताया कि जनसुनवाई में आयोग में लम्बित प्रकरणों पर कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई के लिए महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री नितेश यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनसुनवाई के दौरान अजमेर जिले की महिलाओं की समस्याओं को आयोग द्वारा मौके पर सुना जाकर समाधान किया जाएगा।







सामूहिक विवाह के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 29 जून। राजस्थान सामूहिक विवाह एवं अनुदान अधिनियम के अन्तर्गत अनुदान के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सामूहिक विवाह पर अनुदान प्रदाना किए जाते है। समाज की अधिकृत संस्था द्वारा सामूहिक विवाह करने से पूर्व अनुमति के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त किए गए है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को अजमेर शहर के लिए तथा समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को संबंधित उपखण्ड क्षेत्रा के लिए सक्ष्म अधिकारी नियुक्त किया गया है। सामूहिक विवाह आयोजन की अनुमति से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा कानूनी एवं अन्य पहलूओं पर जांच की जांच की जाएगी। सामूहिक विवाह की आवश्यकता के अनुसार विवाह स्थल, सुविधाएं, अग्निशमन सेवाएं, चिकित्सा सुविधा तथा शान्ति व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। किसी संस्था को अनुमति नहीं देने के संबंध में महिला अधिकारिता निदेशालय को भी सूचित किया जाएगा। सक्षम अधिकारी अनुमति के आधार पर होने वाले विवाह आयोजन में उपस्थित रहकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। विवाह पंजीयन अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।सक्षम अधिकारी के द्वारा अनुमति के बीना सामूहिक विवाह करने पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाने वाली संस्था के द्वारा मांगे जाने पर अनुदान भी उपलब्ध भी करवाया जाएगा। सामूहिक विवाह के संबंध में शंकाओं का निस्तारण सक्षम अधिकारी स्तर का होने पर जिला कलक्टर द्वारा किया जाएगा। उच्च स्तर से संबंधित होने पर इसे निदेशालय को प्रेषित किया जा सकेगा।


कम्प्यूटराईज्ड अकाउटिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
अजमेर, 29 जून। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में गुरूवार को 30 दिवसीय कम्प्यूटराईज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया।

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि यह प्रशिक्षण 30 मई से आरम्भ हुआ था। इस 30 दिवसीय कम्प्यूटराईज्ड अकाउटिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बैक आॅफ बड़ौदा के उप आंचलिक प्रबंधक श्री वी.पी. उपाध्याय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भिनाय खण्ड टांटोटी से एक, पीसागंन खण्ड पुष्कर से 4 व अजमेर से 15 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया।

उन्होंने बताया कि श्री वी.पी. उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में सफल बनने के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान की आवश्यकता बतायी। बड़ौदा आर-सेटी से अर्जित ज्ञान के साथ उद्यमिता का ज्ञान होने पर हम अपना स्वरोजगार खोलकर अच्छी आय अर्जित कर पायेगें। अपना स्वयं का उद्यम शुरू करने में बैक ऋण की आवश्यकता होती है, तो बैंक आपको सहायता प्रदान करेगें। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये। इसके पष्चात् मुख्य अतिथि द्वारा आरसेटी में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान समस्त स्टाॅफ एवं दक्ष प्रशिक्षिका सुमन गोस्वामी उपस्थित रहे।

जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की



जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की

उत्कृष्ट एवं आदर्ष विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों पर विषेष ध्यान दे- जिला कलक्टर

ग्राीन जैसलमेर के तहत सभी विद्यालयों में सघन वृक्षारोपण कराने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 29 जून। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये। उन्होनें तकनीकी अधिकारियों के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर उसकी गुणवता जांचे। उन्होनें संस्था प्रधान से चर्चा कर विद्यालय में आवष्यकता के अनुरूप विकास कार्यों को कराने पर विषेष जोर दिया।



बजट का समय पर करें उपयोग

जिला कलक्टर मीना ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि वे इसके लिये विषय अध्यापकों को प्रेरित करावें।

विद्यालयों में शीघ्र करें विद्युत कनेक्षन

उन्होंनंे बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि जो भी आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालय विद्युत कनेक्षन से विहीन हैं उनको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही करावें एवं यह सुनिष्चित करें कि कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्षन से वंचित नहीं रहे। उन्होने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसके लिये विद्युत विभाग से सतत सम्पर्क बनाकर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करावें। उन्होने आदर्ष विद्यालय में जिले की तीसरी रैंक हासिल करने पर बधाई दी एवं कहा कि वे आगे भी अच्छी रैंक प्राप्त करें। उन्होने विद्यालयों में लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिषत नामांकन कराने , सभी बालिका विद्यालयों में सेनेट्री नेपकिन / इन्सीनरेटर की स्थापना करने के निर्देष दिये।



खेल मैदानों को विकसित करावें



जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि जो उत्कृष्ठ एवं आदर्ष विद्यालय खेल मैदान रहित हैं उनके लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारी के यहां खेल मैदान भूमि के लिये आवेदन कर आवंटन की कार्यवाही करावें। वही जहां खेल मैदान हैं उनको महानरेगा में विकसित कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होनें अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को माॅडल विद्यालय जैसलमेर में बंद पडे निर्माण कार्य को चालू कराने के निर्देष दिये। उन्होनें विद्यालयों में कम्प्यूटर षिक्षा पर भी विषेष ध्यान देने की आवष्यकता जताई।

सभी विद्यालयों में अधिकाधिक करावें पौधारोपण

उन्होने बताया कि ग्रीन जैसलमेर अभियान के तहत जिलें में सघन पौधारोपण किया जाना हैं इसके लिये षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले की ऐसे सभी विद्यालय जिनकी चार-दिवारी बनी हुई र्हैं उसमें प्रधानाचार्य को सूचित कर इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करावें वंही उनके रख रखाव पर भी विषेष ध्यान दे। उन्होने यह कार्य स्वैच्छा से विद्यालय स्तर पर कराने एवं उसमें षिक्षकों, विद्यार्थियों की भी पूरी सहभागिता दर्ज कराने की बात

कही, वहीं जिला षिक्षा अधिकारी को वे भी दूर-दराज के एक-एक गांव को गोद लेकर उसमें वृक्षारोपण

करावें। उन्होनें आषा जताई की इस कार्य में षिक्षा विभाग बढचढकर सहयोग करेगा एवं ग्राीन जैसलमेर की परिकल्पना में अपनी अहम भूमिका अदा करें।



बैठक में परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह ने बैठक में रमसा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे बताया कि शारदे बालिका छात्रावास सोनू एवं नाचना में बालिकाओं के आवास के लिये प्रवेष प्रारम्भ कर दिया हैं। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत,एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह, जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।



------0000-----



अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन करावें-जिला कलक्टर

श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान कराने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 29 जून। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के विषेष निर्देष दिए। उन्होंनंे श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिये मेडिकल कैम्प शीघ्र ही आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि वे श्रम कल्याण की योजनाओं का ग्राम स्तर तक इतना प्रचार प्रसार करें कि हर श्रमिक योजना से लाभान्वित हो।

जिला कलक्टर मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर नायक के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें। उन्होनें श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे शुभ-षक्ति योजना में जो आवेदन पत्र दस्तावेज की कमी के कारण निरस्त किये हैं उनकी पुनः जांच कर दस्तावेजों कीे पूर्ति करवाकर उनकी स्वीकृति जारी कर उन्हें योजना से लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि श्रम कल्याण विभाग के साथ ही जो अन्य विभाग श्रमिक पंजीयन से जुडे वे विषेष रूचि दिखाकर प्रत्येक पात्र श्रमिक का पंजीयन करावें ताकि पंजीयन के तीन माह बाद उस श्रमिक को श्रम कल्याण की योजनाओं का लाभ मिले।

उन्होनें बंधक श्रमिक के प्रति सचेत रहने के साथ ही श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिये कि वे अपने सूचना तंत्र के माध्यम से कोई भी बंधक श्रमिक हो तो उसको चिन्ह्ति करावें। उन्होने विकास कार्यों से जुडे विभागों को निर्देष दिये कि वे सैसकर वसूली विषेष ध्यान दें। उन्होने श्रम कल्याण अधिकारी को भी इस कार्य के लिये विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये ताकि जितनी अधिक सैसकर राषि वसूल होगी वह श्रमिकों के कल्याण के लिये काम आयेगी।



बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 6 करोड के लक्ष्य के विरूद्व अब तक 93 लाख 6 हजार रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 19823 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 24575 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 44 हजार 485 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें इस अवधि में श्रम कल्याण विभाग की योजनाओं से लाभान्वितों की प्रगति पर प्रकाष डाला।



----000----

ग्राम पंचायत मण्डाई में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं



जैसलमेर, 29 जून। ग्राम पंचायत मण्डाई में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 30 जून को रखी गई हैं। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण करेंगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने इन पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि वे रात्रि चैपाल मे अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका मौके पर निस्तारण किया जा सकें। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि चैपाल में स्वयं उपस्थित होवें।

----000----

जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को


जैसलमेर, 29 जून। जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार, 30 जून को सांय 6.00 बजे कलक्टेªट सभागार में रखी गई हैं।

उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने बताया कि इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों, अर्द्धसैनिक बलों को आमंत्रित किया गया हैं। उन्होने बताया कि इस बैठक में ‘‘हरित-जैसलमेर-एक घर -एक पेड‘‘ अभियान पर चर्चा की जायेगी वहीं राजकीय प्रतिष्ठानों के साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों , शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिये चर्चा की जायेगी।

----000----