सोमवार, 26 जून 2017

मुस्लिमों ने गाय को लड्डू खिलाकर खोला रोजा, ईद पर उसी के दूध की खाई खीर

मुस्लिमों ने गाय को लड्डू खिलाकर खोला रोजा, ईद पर उसी के दूध की खाई खीर


ईद की पूर्व संध्या पर रविवार को हनुमानगढ़ जिले के नवां गांव के मुस्लिम समुदाय ने साम्प्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण पेश किया.

देशभर में गाय को लेकर मचे बवाल के बीच हनुमानगढ़ जिले के नवां गांव के सरपंच खुशी मोहम्मद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने रोजे खोलने से पहले गाय को माला पहनाकर गुड़, लड्डू, रोटी और हरा चारा खिलाया और इसके बाद रोजे खोले.

मुस्लिमों ने गाय को लड्डू खिलाकर खोला रोजा, ईद पर उसी के दूध की खाई खीर

इस दौरान सरपंच खुशी मोहम्मद ने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्होंने गाय को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि गाय का दूध से लेकर उसका हर उत्पाद काम आता है और इसलिए उन्होंने रोजे खोलने से पहले गाय को खाना खिलाया है. इस मौके पर मौजूद मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी गाय के नाम पर राजनीति बंद करने की बात कही.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष वली मोहम्मद ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करती है या सरकार गाय के संरक्षण के लिए कोई योजना बनाती है तो मुस्लिम समुदाय सरकार का समर्थन करेगा.

उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर नवा गांव में मुस्लिम समुदाय ने गाय के ही दूध की खीर बनाकर और सभी धर्मों के लोगों को खीर खिलाई.

आनंदपाल एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, राजनीति भी हुई तेज, पढ़ें- राजपूत समीकरण

आनंदपाल एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, राजनीति भी हुई तेज, पढ़ें- राजपूत समीकरण


राजस्थान सरकार और प्रदेश की पुलिस के लिए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह मौत के बाद भी सिरदर्द बना हुआ है. शनिवार की रात हुए एनकाउंटर को फर्जी बताया जा रहा है और इसकी सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसके लिए रविवार से आनंदपाल के गांव सांवराद में राजपूत समाज के युवा एकजुट हो रहे हैं. श्री राजपूत करणी सेना के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रणवीर सिंह गुढ़ा भी जांच की मांग कर रहे हैं.

आनंदपाल एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, राजनीति भी हुई तेज, पढ़ें- राजपूत समीकरण
बता दें कि फरारी के बाद आनंदपाल को पकड़ने में नाकामी पर विपक्ष ने कई बार विधानसभा में भी सरकार को घेरा था. कांग्रेस ने इस पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को भी कई बार कटघरे में खड़ा किया था. अब कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे रणवीर सिंह गुढ़ा ही आनंदपाल एनकाउंटर पर सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं. जिस पुलिस पर नाकामी का ठीकरा फोड़ा जाता रहा उसी पर अब बर्बरता का अारोप लगाए जा रहे हैं और एनकाउंटर को फर्जी बताया जा रहा है.



सरकार ने आनंदपाल का फर्जी एनकाउंटर किया है. इस पूरे मामले की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक की जानी चाहिए.

— पूर्व मंत्री रणवीर सिंह गुढ़ा


कांग्रेस पार्टी की ओर से पुलिस को बधाई, पूर्व मंत्री विरोध में उतरे
राजस्थान पुलिस को इस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के प्रदेश सचिव चेतन डूडी ने बधाई दी है. उधर, पार्टी के नेता और पूर्व मत्री रणवीर सिंह गुढ़ा ने इस एनकाउंटर के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. वहीं निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल और विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी पुलिस को बधाई दी.


राजपूत समाज में वायरल हो रहा 'आनंदपाल अमर रहे' वाला वीडियो
एनकाउंटर के बाद श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को एक हीरो के रूप में पेश किया गया है और ...आनंदपाल अमर रहे... वसुंधरा राजे मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. इसमें गोगामेड़ी इस आवाज को राजपूत की आवाज बता रहे हैं.




उधर, राजपूतों के संगठन 'श्रीराजपूत सभा' ने आनंदपाल मामले में अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, मामले की सीबीआई जांच की मांग से दूध का दूध और पानी का पानी होने की बात भी कही है.



सीबीआई जांच की मांग उठी है तो सरकार को इससे गुरेज नहीं होना चाहिए. इससे सरकार और पुलिस को क्लीन चिट मिलती है तो विरोधियों को स्वत: जवाब मिल जाएगा

— गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, प्रदेशाध्यक्ष, श्रीराजपूत सभा

आनंदपाल एनकाउंटर: दुबई से सांवराद पहुंची आनंदपाल सिंह बेटी चीनू

आनंदपाल एनकाउंटर: दुबई से सांवराद पहुंची आनंदपाल सिंह बेटी चीनू

राजस्थान पुलिस के हाथों दो दिन पहले एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का शव सोमवार को भी परिजनों ने नहीं लिया। पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े परिजन और राजपूत समाज के लोग आनंदपाल के गांव सांवराद में धरने पर बैठे हैं। आनंदपाल सिंह के गांव और आसपास के इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी बीच रतनगढ़ में हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश भी हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातयात बहाल करा दिया है। 

आनंदपाल की बेटी चरणजीत उर्फ चीनू के लिए चित्र परिणाम

इसी बीच सोमवार सुबह दुबई में रह रही आनंदपाल की बेटी चरणजीत उर्फ चीनू भी सांवराद पहुंच गई हैं. जानकारी के अनुसार पिता आनंदपाल की मौत की खबर सुनने के बाद चीनू गांव लौटी हैं. बता दें कि आनंदपाल फरारी मामले में भी आनंदपाल की बेटी चीनू की अहम भूमिका बताई जा रही है. चीनू दुबई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. जिसकी एसओजी और पुलिस को भी तलाश बताई जा रही है. हो सकता है आनंदपाल की बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया जाए. लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा होना संभव दिखाई नहीं दे रहा है.

धरने पर बैठे लोग, पुलिस बल भी तैनात
आनंदपाल के गांव में रविवार से सैकड़ों लागे जुटे हुए हैं. गांव में ही टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं. इन लोगों में एनकाउंटर को लेकर आक्रोश है और सीबीआई जांच को लेकर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक शव नहीं लिया जाएगा. उधर, पुलिस भी तनाव बढ़ता देख सचेत है. नागौर व चूरू दोनों जगह पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है. सांवराद गांव भी पुलिस छावनी बना हुआ है.

अपडेट। चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला

अपडेट। चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला


चूरू के मालासर में शनिवार रात को आनंदपाल का एनकाउंटर करने के बाद उसके गांव सांवराद में हालात बिगड़ने लगे हैं। 
– चूरू_आनंदपाल एनकाउंटर मामला_ रतनगढ़ अस्पताल के बाहर करणी सेना के कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन_गिरफ्तार 3 महिलाओं को छोड़ने की मांग की

– उदयपुर_आनंदपाल मामले में गृहमंत्री कटारिया का बयान_CBI या जिस एजेंसी से कराई जाए जांच_हम तैयार हैं_हमारी पुलिस का काम पूरी दुनिया ने देखा

– उदयपुर_आनंदपाल मामले को लेकर गृहमंत्री कटारिया का बयान_हिन्दू धर्म में शव का होता है बहुत सम्मान_परिवार शव नहीं लेकर कर रहा अन्याय

– हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने प्रशासन को मांग पत्र सौप कर अड़ गए है कि जब तक मांगपत्र की मांगे नही मानी जाएगी तब तक शव नही लेंगे.

– परिजन अंतिम संस्कार में आनंदपाल के भाईयों को बुलाने के साथ एनकाउंटर की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग प्रमुखता से उठा रहे है.

– आनंदपाल एनकाउंटर मामला_लाडनूं के सांवराद में भारी संख्या में फलौदी,जैसलमेर व कई जिलों से पहुंच रहे लोग_आंनदपाल के घर के पास हो रही समाज की बैठक

– आनंदपाल एनकाउंटर_सांवराद गांव के चारों तरफ पुलिस तैनात_गांव आने वाले मार्गों पर नाकाबंदी_वाहनों को नहीं घुसने दिया जा रहा गांव में

– एनकाउंटर मामला_आज लाया जा सकता है आनंदपाल का शव_मांगे माने जाने पर ही शव लेने पर अड़े परिजन

-एनकाउंटर मामला_पथराव व रोड जाम के मामले में 51 युवक गिरफ्तार_ कल हाईवे पर युवकों ने मचाया था जमकर उत्पात
news update icon के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर :104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर निशुल्क: स्वास्थ्य परामर्श :

बाड़मेर :104 एवं 108 टोल फ्री नंबर पर निशुल्क: स्वास्थ्य परामर्श :

बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी के
निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में दिनांक 23
जून 25 जून तक खण्ड बालोतरा, धोरीमन्ना एवं सिणधरी में कार्यरत समस्त आशा
सहयोगिनी, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर, एलएचवी एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर की
बैठक का आयोजन किया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले
में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनियो को खण्ड स्तरीय बैठक के दोरान आशा
द्वारा किये जाने वाले समस्त कार्यो की जानकारी दी जा रही है एवं आशाओ
द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जा रही है | बैठक के दोरान भाटी
ने आशाओ को अपने कार्यक्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु
जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके
कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का
टीकाकरण नही हुआ है उनकी ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर
बच्चो को आवश्यक रूप से लेकर आये एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं
धात्री महिलाओ की माँ एक संकल्प पर बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं
बैठक के दोरान बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान कराने के बारे में सभी
गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक
के दोरान माह अप्रेल 17 एवं मई 17 में आशाओ द्वारा किये गये कार्यो की
समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण
भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | जिन
आशाओ द्वारा लगातार दो माह में स्वास्थ्य विभाग की किसी भी गतिविधि में
भाग नही लिया जा रहा है, उन आशाओ को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही की
जायेगी | बैठक के दोरान सभी आशाओ को जानकारी दी गई की कोई भी आमजन 104
एवं 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता
है, इस नंबर पर बिलकुल फ्री में बात की जा सकती है | भाटी ने बताया की
आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप
से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले
जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो, सभी
प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो के
नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक
जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर
करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी 15 दिनों में प्रत्येक
आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चो की पहचान
कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में
भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी द्वारा
किये जाने वाले समस्त कार्यो को आशा डायरी में आवश्यक रूप से इन्द्राज
करे | भाटी ने बताया की आगामी खण्ड स्तरीय बैठक 27 जून को चोह्टन, 28
सिवाना, 30 शिव, 5 जुलाई बाड़मेर, 7 जुलाई बायतु में आयोजित की जाएगी |

बाड़मेर, स्व. खेताराम भील की पत्नी श्रीमती लेहरी को 412500रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

अनुसूचित जाति, जन जाति के पीडित व्यक्तियों 
को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बाड़मेर, स्व. खेताराम भील की पत्नी श्रीमती लेहरी को 412500रूपये 
की आर्थिक सहायता स्वीकृत 



बाड़मेर, 26 जून। अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 12 (4) के अन्तर्गत पीडित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दिये जाने के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार जिले के निम्नांकित अनुसूचित जाति, जन जाति के पीडित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 




जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पुलिस थाना गिराब में दर्ज मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 4-5-2017 अन्तर्गत धारा 302 भादस एवं 3 (2) (5) एससीएसटी एक्ट में मृतक खेताराम भील निवासी बन्धडा की पत्नी श्रीमती लेहरी को 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बोथिया जागीर निवासी फजूराम पुत्र कुष्टाराम मेघवाल को 75000 रूपये, जटियों का वास बाडमेर निवासी उमाशंकर पुत्र पीराराम जटिया को 25000 रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी हरजीराम पुत्र पुरखाराम मेघवाल को 25000 रूपये, असाडी निवासी कोजाराम पुत्र हरजीराम मेघवाल को 25000 रूपये, राणीगांव निवासी प्रेमकुमार पुत्र पुरखाराम मेघवाल को 25000रूपये, दरूडा निवासी धन्नाराम पुत्र सांगाराम भील को 100000रूपये, आटी निवासी सांवताराम पुत्र शंकरलाल भील को 25000 रूपये, बिंढाणी निवासी हाकमराम पुत्र शम्भूराम मेगवाल को 25000रूपयंे, मूढों की ढाणी निवासी दल्लाराम पुत्र भीमाराम मेघवाल को 75000रूपये, मेवाणियों की ढाणी महाबार निवासी कमलेश पुत्र अजाराम मेघवाल को 25000रूपये, जिप्सम हाॅल्ट निवासी नानगाराम पुत्र मूलाराम मेघवाल को 25000रूपये, खेजडियाली झाख निवासी हेराजराम पुत्र लिखमाराम मेगवाल को 150000रूपये, शिव कालोनी मण्डापुरा निवासी लक्ष्मणराम पुत्र नवाराम भील को 25000 रूपये, सराणा निवासी भूराराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 75000 रूपये, असाडा निवासी धूडाराम पुत्र राणाराम ढोली को 25000रूपये, जसोल निवासी श्रीमती कमला पत्नी कुकाराम ढोली को 300000रूपये, सिणली कतवारी निवासी जालाराम पुत्र केशाराम मेघवाल को 150000रूपये, समदडी निवासी छत्राराम पुत्र मंगलाराम सरगरा को 25000रूपये, भाटा निवासी नीम्बाराम पुत्र फूसाराम भील को 75000रूपये, सडेचा निवासी अर्जुनराम पुत्र मेवाराम मेगवाल को 25000रूपये, पायला कला निवासी अनाराम पुत्र देवाराम मेगवाल को 75000रूपये, रागेश्वरी निवासी गोकलाराम पुत्र मदरूपाराम मेगवाल को 75000रूपये, सगरोणियों की बेरी निवासी केवलाराम पुत्र शेराराम मेगवाल को 25000रूपये, भालीखाल निवासी प्रवीणसिंह पुत्र वरजोगाराम मेगवाल को 25000रूपये, धोरीमना निवासी जितेन्द्र पुत्र बनाराम जटिया को 75000रूपये, कातरला निवासी देराजराम पुत्र बगताराम भील को 75000रूपये, लखवारा निवासी खेमाराम पुत्र पुरखाराम भील को 25000रूपये, सणाऊ निवासी गेमराराम पुत्र पोकरराम मेगवाल को 75000रूपये, गौड को तला निवासी दयालाराम पुत्र प्रहलादराम मेगवाल को 25000रूपये, नवातला जेतमाल निवासी प्रकाश कुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल को 25000रूपये, मिठडाऊ निवासी प्रभुलाल पुत्र चिमाराम मेगवाल को 75000 रूपये, पांधी का पार निवासी भीखचन्द पुत्र सईदादराम भील को 100000रूपये, एमओ राज. चिकित्सालय गडरारोड ओमप्रकाश पुत्र किशनलाल मीणा को 25000रूपये, गडरारोड निवासी महेशाराम पुत्र सरूपाराम मेगवाल को 25000रूपये, सवाईपुरा निवासी श्रीमती चम्पादेवी पत्नी टीकमाराम मेगवाल को 25000रूपये, सराणा निवासी हुकमाराम पुत्र हरिराम मेगवाल को 22500 रूपये तथा जेठन्तरी निवासी मादाराम पुत्र बुधाराम भील को 22500 रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-2-
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने की 
स्व. खेताराम के परिजनों के मुलाकात
बाडमेर, 26 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार प्रातः राजकीय चिकित्सालय पहुंच महिला वार्ड में भर्ती बन्धडा निवासी स्वर्गीय खेताराम के परिजनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य कीे जानकारी ली। इस दौरान स्वर्गीय खेताराम की पत्नी श्रीमती लेहरी को राज्य सरकार की ओर से देय सहायता राशि की स्वीकृति उपलब्ध कराई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल भी साथ थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जन जाति के प्रकरणों को गम्भीरता से लिया जा रहा है तथा ऐसे प्रकरणों में पूर्ण संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के साथ कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। 
-0-


अजीब दहशत, सोते समय काटे जा रहे महिलाओं के बाल

अजीब दहशत, सोते समय काटे जा रहे महिलाओं के बाल


जोधपुर। राजस्थान के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अजीब दहशत फैली हुई है। यहां रात में घर के बाहर सो रही महिलाओं और लड़कियों के बाल काटे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसा तंत्र-मंत्र करने के लिए किया जा रहा है।

रविवार को जोधपुर - जैसलमेर बाइपास पर स्थित चौखा में रात साढ़े आठ बजे घर में एक महिला के बाल कट गए। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है। कि पुखराज माली की पत्नी सुमन रविवार रात को घर में काम कर रही थी। उसकी देवरानी व परिवार के अन्य सदस्य मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थे। दूध गर्म करने के बाद सुमन ने जैसे ही गैस बंद की, बेहोश होकर रसोई में ही गिर गई। देवरानी ने सुमन को नीचे गिरे हुए देखा। जब सिर पर नजर गई तो बाल कटे हुए दिखे। जब सुमन से इसके बारे में पूछा तो बोली, बिल्ली दूध पीकर चली गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में देवरानी ने भी स्वीकारा कि उसने बिल्ली को देखा था। राजीव गांधी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ परिवाद दर्ज कर जांच शुरू की है।

जोधपुर, बीकानेर के गांवों मे अजीब दहशत, सोते समय काटे जा रहे महिलाओं के बाल
इन घटनाओं के बाद से यहां ग्रामीणों में इतना खौफ है कि लोग घर पर तंत्र-मंत्र करवा रहे हैं। इसके बाद से लोग रात में पहरा लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर, महिलाओं के बाल और नाखुन काटने वाले शख्‍स का मकसद क्‍या है।

सोती हुई महिलाओं के रात में बाल काटने और शरीर पर त्रिशूल के निशान बनने के मामले में पुलिस अधीक्षक के भोपों के खिलाफ कार्रवाई व उन पर नजर रखने के निर्देश के बाद गांवों में कई भोपे भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने कई पुजारियों व भोपों को बुलाकर सख्त हिदायत दी है। वहीं, पिछले दिनों कुछ महिलाओं के खुद ही बाल काटने के खुलासे से अब लोगों में भय कम हो रहा है और घटनाएं भी थमने लगी है।

रविवार, 25 जून 2017

बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा 

आईएएस में नव चयनित युवाओ का होगा अभिनन्दन 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल आठ जुलाई को करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में करेगा ,  स्थानीय डाक बंगलो में रविवार को आयोजित ग्रुप सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया ,

  ग्रुप ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया ,जिसके सदस्यों की रविवार को बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू ,नरेंद्र  कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,नरेश देव सारण ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,डॉ हरपाल सिंह राव ,  मदन सिंह सिसोदिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी तथा डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,जोगेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बाड़मेर में छात्र छात्रों के लिए सेमिनार आयोजन का निर्णय लिया गया ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार में प्रख्यात मोटिवेटर को आमंत्रित किया जायेगा साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे  ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित  युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा ,   

आनंदपाल एनकाउंटर: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, की CBI जांच की मांग

आनंदपाल एनकाउंटर: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, की CBI जांच की मांग



जयपुर । राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपालसिंह का एनकाउण्टर करने के बाद पुलिस ने भले ही राहत की सांस ले ली, लेकिन समस्याएं अभी खत्म नहीं हुई है। आनंदपालसिंह के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। आनंदपाल के रिश्तेदार व समाज के कुछ लोग एनकाउण्टर प्रकरण की सीबीआई जांच कराने तथा आनंदपाल के अंतिम संस्कार में उसके दोनों भाइयों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है। परिजनों ने आनंदपालसिंह के शव लेने से साफ इनकार कर दिया है, ऐसे में पुलिस पसापेश में है। मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को आनंदपालसिंह के शव को सौंप दिया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर मुख्य गेट का ताला लगा दिया है। अब पुलिस ने मोर्चरी में डी-फ्रिज मंगवाया है। पुलिस को आशंका है कि शव को आज मोर्चरी में रखना पड़ सकता है।
CBI जांच की मांग
गैंगस्टर आनंदपाल के परिजनों और रिश्तेदारों ने एसओजी की कार्रवाई पर सवाल उठाते आनंदपाल का शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजन इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आनंदपाल की घेरकर हत्या की है। उसकी ओर से पहले फायर नहीं खोला गया था। पुलिस ने वाहवाही लूटने के लिए उस पर ताबड़तोड़ फायर कर मार डाला। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। परिजनों की दूसरी मांग आनंदपाल के दोनों भाइयों को भी अंतेष्टि के समय लाने की मांग की है। ये दोनों जेल में है। उधर, डीजीपी मनोज भट्ट ने मीडिया से कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से पहले फायर नहीं किया। हमारे अधिकारियों ने उसे तीन-चार बार सरेंडर करने के लिए कहा। उसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायर खोल दिए। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्हाला। पुलिस उसे जिन्दा पकड़ना चाहती थी। भट्ट का कहना है कि इस मामले में सरकार जैसे भी चाहे जांच करवा करवा सकती है।




आनंदपालसिंह को कितनी गोली लगी ?
मेडिकल बोर्ड टीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आनंदपाल के शरीर से दो गोलियां निकाली गई है, जबकि एक्सरे-जांच में तीन गोलियां लगना सामने आया था और डीजीपी मनोज भट्ट ने जयपुर में प्रेस-वार्ता के दौरान कहा कि आनंदपाल सिंह को 6 गोलियां लगी थी। ऐसे में अभी तक यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर आनंदपालसिंह को कितनी गोलियां लगी थी।
आनंदपाल के गांव में जमा होने लगी भीड़आनंदपाल के एनकाउण्टर की सूचना मिलते ही जहां एक ओर उसके लाडनूं स्थित आवास पर सन्नाटा पसर गया, वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर घर के बाद सादा वर्दी में जवान खड़े कर दिए। आनंदपाल के अंतिम संस्कार के लिए उसकी मां निर्मल कंवर सहित अन्य परिजन लाडनूं से सांवराद पहुंच गए हैं। परिजनों के साथ समाज के भी काफी लोग आनंदपाल का शव पहुंचने से पहले ही आनंदपाल के घर पर एकत्र होना शुरू हो गए हैं।

आनंदपाल के एक रिश्तेदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने राजनीतिज्ञों के इशारे पर आनंदपाल का एनकाउण्टर किया है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके साथ परिजन आनंदपाल के दोनों भाई रूपेन्द्रपाल उर्फ विक्की व देवेन्द्र उर्फ गट्टू को दाह संस्कार में लाने की मांग कर रहे हैं।