शुक्रवार, 2 जून 2017

राजस्थान से फिर गिरफ्त में आया हिन्दुस्तान का 'गद्दार', जासूसी कर PAK आकाओं को भेज रहा था खुफिया जानकारियां

राजस्थान से फिर गिरफ्त में आया हिन्दुस्तान का 'गद्दार', जासूसी कर PAK आकाओं को भेज रहा था खुफिया जानकारियां

बाड़मेर। गुप्तचर एजेंसी ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के दो युवकों को इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में सूचनाओं के आदान-प्रदान के शक में पकड़ा है। इन युवकों से जयपुर में पूछताछ की जा रही है। बाद में तालसर निवासी दीने खां को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरे पकड़े गए बाड़मेर शहर निवासी पाक विस्थापित युवक धर्मेन्द्र से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित चित्र

दो बार पाक जाकर आया
टीम ने पहले तालसर निवासी दीने खां पुत्र रहीमन खां को पूछताछ के लिए पकड़ा। दीने खां गांव में एक मजार की देखरेख करता है। बताया जाता है कि दो बार पाकिस्तान जाकर आया है। अक्सर उसकी पाकिस्तान बात होती रहती है।



एडीजी यूआर साहू ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मजार की देखरेख करने वाले कुछ लोग विदेश में रहते हैं और विदेशी जासूस से उनको रुपए मिलते हैं। वे लोग दीने खां को जासूसी के लिए रुपए भेजते थे। दीने खां यहां पर लोगों को जासूसी के बदले में रुपए देता था।


उधर, सूत्रों के मुताबिक, दीनेखां से पूछताछ के बाद ही बाड़मेर शहर में ही रहने वाले धर्मेंद्र चारण को पूछताछ के लिए पकड़ा। पाक विस्थापित धर्मेंद्र पर भी संदेह है कि इंटरनेट के जरिए वह पाकिस्तान में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में संलिप्त है।


तीन माह पहले गिरफ्तार जासूसों को दिए रुपएइंटेलिजेंस की पूछताछ में सामने आया है कि तीन माह पहले गिरफ्तार संतराम माहेश्वरी और विनोद माहेश्वरी को दीने खां जासूसी के लिए रुपए देता था। दोनों आरोपितों ने भारतीय सेना, सामरिक और अन्य सूचनाएं पाकिस्तान को उपलब्ध करवाई थी।












बॉर्डर पर इंटरनेट का जाल
बॉर्डर पर इंटनरेट और मोबाइल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां और आईएसआई अपना नेटवर्क बढ़ाने में लगी है। थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान यात्रा करने वाले यात्रियों को भी फांसा जा रहा है।

बाड़मेर। नवचयनित आईएएस मदनसिंह इन्दा का रावणा राजपूत समाज ने किया शानदार स्वागत

बाड़मेर। नवचयनित आईएएस मदनसिंह इन्दा का रावणा राजपूत समाज ने किया शानदार स्वागत 

@छगनसिंह चौहान / बाड़मेर बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के गौरव नवचयनित आईएएस मदनसिंह इन्दा के पहली बार बाड़मेर आगमन पर रावणा राजपूत समाज छात्रावास शहीद सर्किल के आगे मदनसिंह इन्दा का समाजबंधुओं ने साफा और फूल मालाऐ पहनाकर शानदार स्वागत किया और इन्दा को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गई । जिलामंत्री हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच नाथूसिंह राठौड़ ने कहा कि आईएएस में नवचयनित प्रतिभाओं ने जिले का नाम रोशन किया है। सामाजिक विकास के लिए शिक्षा का विकास जरूरी है समाज को ऐसे युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। जिसका उदाहरण आज हमारे बीच मदनसिंह इन्दा है। इस मौके पर पूर्व जिला युवाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, जिला कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल, जिला युवा महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार, मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, हरीसिंह सोढा, छोटूसिंह पंवार, प्रवीणसिंह परमार, खेतसिंह धांधु सहित सैकड़ों समाजबंधु स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बाड़मेर। प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बाड़मेर। प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

बाड़मेर। गुरुवार को स्थानीय जसदेर धाम मैदान बाड़मेर ग्रामीण में आयोजित बाड़मेर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य व हुकमाराम माली उप सरपंच बाड़मेर ग्रामीण की अध्यक्षता में हुआ। आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि उद्घाटन मैच गोस्वामी इलेवन स्टार व दानजी की होदी के बीच खेला गया। जिसमें गोस्वामी इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 94 रन बनाये जवाब में दानजी की होदी की पारी 71 पर सिमट गई। इस तरह गोस्वामी इलेवन स्टार ने 23 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच बाड़मेर आगौर क्लब व महाराणा प्रताप के बीच खेला गया जिसमें आगौर क्लब 4 विकेट से विजयी रहा। मैच के हीरो दिलीपसिंह आगौर रहे। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका कैलाषसिंह राठौड़ व ललित कुमार माली ने निभाई। स्कोरर की भूमिका कालूसिंह ने निभाईं। इस दौरान जितेन्द्रसिंह राठौड़, पकंज सिंह राठौड़, जयसिंह महेचा, सवाईराम माली, जीवणराम, राणाराम माली आदि मौजूद रहे।

दिल्ली-NCR में 4 घंटे में भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता

दिल्ली-NCR में 4 घंटे में भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता

दिल्ली-NCR में 4 घंटे में भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता
नई दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को 4 घंटे में भूकंप के 2 झटके आए। पहली बार तड़के 4.25 पर और दूसरी बार सुबह 8.13 बजे। पहले झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 रिकॉर्ड की गई। जिस वक्त भूकंप आया, वह सुबह की नमाज का वक्त था। कई नमाजियों ने 5 से 7 सेकंड तक झटके महसूस किए। दूसरे झटके की तीव्रता 3.2 रिकॉर्ड की गई।

फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कहां-कहां महसूस किए गए झटके...

- रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही बार भूकंप का केंद्र हरियाणा में रोहतक के पास जमीन से 22 km नीचे था।

- दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई अन्य जगहों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

खतरनाक जोन में है दिल्ली, 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप मचा सकता है तबाही

- भू-वैज्ञानिकों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए देश के हिस्सों को सीस्मिक जोन में बांटा है।

- सबसे कम खतरा जोन 2 में है और सबसे ज्यादा जोन 5 में है।

- दिल्ली जोन 4 में है। यहां रिक्टर पैमाने पर 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप भारी तबाही मचा सकता है।

- जोन 4 में मुंबई और दिल्ली जैसे शहर हैं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पश्चिमी गुजरात, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके इसमें शामिल हैं। यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है।

क्यों आता है भूकंप?




- पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।

- बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं।

- नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

लश्कर के 22 आतंकीयों के सीमापार से घुसपैठ की आशंका, जैसलमेर बॉर्डर पर अलर्ट

लश्कर के 22 आतंकीयों के सीमापार से घुसपैठ की आशंका, जैसलमेर बॉर्डर पर अलर्ट

जैसलमेर – सीमा पार से आतंकी घुसपैठ के इनपुट मिलने के बाद आईबी ने राजस्थान समेत चार राज्यों में अलर्ट जारी किया है। आईबी ने राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली को भी अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मद्देनज़र जैसलमेर जिले में सुरक्षा एजेंसियां,ख़ुफ़िया एजेंसियां व पुलिस अलर्ट पर आ गई है तथा पूरी तरह से मुस्तैद हो किसी भी तरह की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैयार है।




भारत पाक बॉर्डर स्थित जैसलमेर जिले में अलर्ट की स्थिति है। जानकारी के मुताबिक आईबी को लश्कर के 20-22 आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों के सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आतंकी हमला करने के इनपुट मिले। एेसे में आईबी ने देश में भारत पाक सीमा से सटे राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया। अलर्ट के बाद राजस्थान में बार्डर पर सीमावर्ती पुलिस थानों, स्टेट के इंटेलीजेंस, मिलिट्री इंटेलीजेंस और बीएसएफ के अधिकारी व जवान मुस्तैद हो गए हैं।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की IB के अलर्ट में बताया गया है की सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जा सकती है जिसको देखते हुए जैसलमेर जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। सभी होटलों को चेक किया गया है साथ ही होटल मालिकों को आगाह किया गया है की वे किसी भी अनजान आदमी को बिना आईडी कार्ड के होटल में नहीं रुकवाएं। साथ ही सीमावर्ती जिलों की पुलिस को भी अलर्ट पर डाल दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। एसपी गौरव यादव ने आमजन से भी अपील की है की वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने में देकर पुलिस की मदद करें।