बुधवार, 31 मई 2017

बाड़मेर। दिन-ब-दिन बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप ,आम जनजीवन अस्त-व्यस्त,

बाड़मेर।  दिन-ब-दिन बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप ,आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर बाड़मेर। थार नगरी पर सूरज का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप की चुभन से आमजन परेशान है। दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। कड़ी धूप से हर कोई बेहाल नजर आ रहा है। पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर में सड़कें आग उगल रही है जिससे लोगों का चलना तक दुश्वार हो गया। बढ़ते तापमान का असर जनजीवन पर पड़ रहा है। तेज धुप और गर्मी से सभी बेहाल है। दिनभर की तेज धुप के कारण शाम और रात को भी गर्मी लोगो को परेशान कर रही है। थारवासी गर्मी के कहर से तो परेशान हैं ही साथ ही बढ़ती गर्मी ने पावर कट की समस्या को भी बढ़ा दिया है.

गर्मी के लिए चित्र परिणाम


गर्मी से बचाव के लिये धूप में बाहर निकलते वक्त छाता या तैलिया रखें. पूरी बांह के सूती वस्त्र का उपयोग करें रेशेदार फल खायें, तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा को प्रमुखता दें ज्यादा देर तक भूखा नहीं रहें. अधिक मात्रा में पानी पीयें, तरल पदार्थ ज्यादा लें. दही, सत्तू, शिकंजी, नारियल पानी, लस्सी का सेवन करें.

चित्तौड़गढ़। मकान गिरने से 8 माह के मासूम सहित तीन बच्चों की मौत

चित्तौड़गढ़। मकान गिरने से 8 माह के मासूम सहित तीन बच्चों की मौत


चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ के जूनी बेगू क्षेत्र में प्लॉट में बेसमेंट के लिए चल रही खुदाई के दौरान पास वाला मकान ढह गया। मकान ढहने से आठ महीने के बच्चे समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे अपने परिवार के साथ सो रहे थे। इसी दौरान मकान ढह गया और वे मलबे के नीचे दब गए। मदद मिलने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। लोगों का आरोप है कि उन्हें समय पर पुलिस और प्रशासन की मदद नहीं मिली।

चित्तौड़गढ़: नींदों में आई मौत, मकान के भरभराकर गिरने से 8 माह के मासूम सहित तीन बच्चों की मौत


रात से चल रही थी खुदाई
जूनी बेगू क्षेत्र में एक प्लॉट में कल रात से ही बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। पास वाला मकान फय्याज उर्फ फौजी का था। मकान में दो भाइयों का परिवार रहता है। भाइयों को जब रात में पता चला कि बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है तो उन्होंने मजदूरों को चेताया भी था कि खुदाई के दौरान मकान का ध्यान रखें। निर्माण पुराना होने के कारण मकान क्षतिग्रस्त नहीं हो जाए।


आठ महीने के बच्चे और दो बहनों की मौत
पुलिस ने बताया कि हादसे में आठ महीने का सरान, अपनी सात साल की बहन नैना और आठ साल की बहन अलसिफा के साथ सो रहा था। परिजन भी पास वाले कमरे में ही सो रहे थे। मकान ढहने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय पूरा परिवार नींद में था। परिवार के लोग मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

मेड्रिड। 4 देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में स्पेन पहुंचे मोदी

मेड्रिड। 4 देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में स्पेन पहुंचे मोदी

मेड्रिड।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में बुधवार को स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे। स्पेन में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ है। इस दौरान लोगों ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मोदी-मोदी के नारे लगाए।

4 देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में स्पेन पहुंचे मोदी, 3 दशकों के बाद स्पेन की यात्रा पर जाने वाले पहले PM

पीएम मोदी ने मेड्रिड पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, 'स्पेन पहुंच गया, इसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत हो गई जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है। तीन दशकों के बाद स्पेन की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं।

अयोध्या। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'रामलला' के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढी में हनुमान जी के दर्शन किये। वे श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव में भी शामिल होगें।

योगी राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से करीब सवा नौ बजे फैजाबाद की हवाई पट्टी पर पहुंचे। हवाई पट्टी पर उनका स्वागत स्थानीय सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव, रामजन्मभूमि विवाद के पक्षकार धर्मदास समेत कई भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। दोपहर बाद वह फैजाबाद मंडल की विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
योध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ के लिए चित्र परिणाम

काबुल में भारतीय दूतावास के पास जबरदस्त विस्फोट, 50 की मौत, सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित

काबुल में भारतीय दूतावास के पास जबरदस्त विस्फोट, 50 की मौत, सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित


काबुल।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति निवास और विदेशी दूतावासों के निकट बुधवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ है। जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए।

इस बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास में भी संपत्ति का कुछ नुकसान हुआ है लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

कहा जा रहा है कि यह बम धमाका ईरान और जर्मन दूतावास के पास हुआ है। धमाके के कारण 60 लोगों के घायल होने की खबर है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर भारतीय दूतावास के लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।
काबुल में भारतीय दूतावास के पास जबरदस्त विस्फोट, 50 की मौत, सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित