बुधवार, 26 अप्रैल 2017

बाड़मेर.हत्या के मामले में आरोपित को उम्रकैद



बाड़मेर.हत्या के मामले में आरोपित को उम्रकैद
हत्या के मामले में आरोपित को उम्रकैद

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर पार्क में हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपित को दोषी मानते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो सुरेन्द्र खरे ने बुधवार को आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।




जानकारी अनुसार परिवादी चुन्नीलाल खत्री ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भतीज किरिट पुत्र लूणकरण निवासी खत्रियों का उपरला वास पर हत्या के इरादे से हमला कर लोहे के सरिए से वार किए थे। इसकी जांच थानाधिकारी ने अनुसंधान करते हुए कड़ीबंद साक्ष्य संकलित पर नामजद आरोपित करणसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी आकली हॉल इन्द्राकॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। उसके विरूद्ध अपराध प्रमाणित आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में एडीजे कोट संख्या 2 के न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे ने आरोपित करणसिंह को दोषी मानते हुए भादसं धारा 302 में आजीवन कारावास व 5000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।




यह था मामला

11 अक्टूबर 2013 को शहर के माहवीर पार्क में युवक पर लोहे के सरिए से हमला करते हुए लहूलूहान कर दिया था। जिसके उसकी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

बाड़मेर क्या राज हे भाजपा के बड़े लीडर का अशोक गहलोत से मुलाकात का

बाड़मेर क्या राज हे भाजपा के बड़े लीडर का अशोक गहलोत से मुलाकात का 


बाड़मेर अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा  कांग्रेस भाजपा में अभी से उथल पुथल शुरू हो गयी ,राजनीती में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दूसरे घरो की तलाश भी स्थानीय नेताओ द्वारा तलाशी जा रही हैं मसबसे बड़ा चौंकाने वाली मुलाकात कुछ दिनों पहले होने की खबर मिली हैं ,राजनितिक सूत्रानुसार बाड़मेर के एक भाजपा के बड़े लीडर द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात होने की खबर हैं ,कभी एक दूसरे के घूर  विरोधी रहे दोनों लीडर अपना अपना वर्चस्व चाहते हैं एअसे में एक दूसरे की जरुरत वक़्त की नजाकत देख आपस में मुलाकात हुई ,यह मुलाकात काफी गोपनीय तरीके से हुई इसके बावजूद मुलाकात की खबर मिडिया तक पहुँच गयी , से इस नेता ने जाट बाहुल्य क्षेत्र से टिकट की मांग राखी हैं ,सूत्रों की माने तो यह लीडर गहलोत को राजस्थान की राजनीती में बरकरार रखने के लिए सहयोग करेंगे ,बदले में मनचाहे स्थान से उन्हें टिकट का भरोसा गहलोत ने दिया हैं ,भाजपा आलाकमान तक इस मुलाकात की खबर पहुँच चुकी हैं ,सूत्रों ने बताया की आने वाले दिनों में इसका खुलासा होने पर भाजपा में हड़कंप मच सकता हैं 

जैसलमेर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकें



जैसलमेर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकें
जैसलमेर, 26 अप्रैल। जिले में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा एवं अन्य अवसरों पर बाल विवाह होने की आषंका के मध्येनजर इस कुरीति पर अकुंष लगाने तथा निगरानी रखे जाने के लिए आप अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/ कार्मिकों (वन विभाग के रेंजर व उनके अधीनस्थ कर्मचारी चिकित्सक, प्रधानाध्यापक, अध्यापक, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, ग्रामसेवक, ए.एन.एम,आंगनवाडी कार्यकर्ता) को पाबंद करें कि बाल विवाह संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर बाल विवाह को रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही करें उसकी सूचना से निकटतम पुलिस स्टेषन, तहसील कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम दूरभाष 02992-252421 एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता को तत्काल सूचित करे, ताकि समाज में ऐसी कुरीति को रोकने के लिए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही की जा सकंे।

उपखंड अधिकारी(एस.डी.एम जैसलमेर) ने सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी स्वयं अक्षय तृतीया के मौके पर मुख्यालय पर रहकर अपने विभाग के फिल्ड में स्थापित प्रतिनिधियों का नियंत्रण करेंगें व बाल विवाह रूकवाने में सजकता से कार्य करेंगें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होगें।

-----000----

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 के सफल आयोजन

एवं तैयारी के संबंध में बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 26 अप्रैल। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 के 21 जून को जिले में आयोजन व तैयारी के सबंध में बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 27 मई को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं सदस्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनके विभाग के द्वारा योग दिवस के संबंध में की जाने वाली गतिविधियों की सूचना सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें।

-----000----

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए आॅवर आॅल इन्चार्ज नियुक्त
जैसलमेर, 26 अप्रैल। राज्य सरकार के प्राप्त निर्देषानुसार ‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘ का आयोजन 21 जून को जिला मुख्यालय पर किया जाना है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि ‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘ के सफल आयोजन सुचारू एवं व्यस्थित किये जाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी को आॅवर आॅल अन्चार्ज बनाया गया है।

-----000----

जैसलमेर नियमों के विरूद्ध रात्रि 8 बजे के बाद खुले ठेकांे के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही



जैसलमेर नियमों के विरूद्ध रात्रि 8 बजे के बाद खुले ठेकांे के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही
पुलिस एवं आमजन में सीधा संवाद कायम करने हेतू पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर फेसबुक, टवीटर एवं वाटस अप एकाउंट क्रिएट किये जाकर आमजन से आपसी समन्वय बनाया गया, उक्त समन्वय के आधार पर आम जन द्वारा लगातार रात्रि में आठ बजे के बाद शराब के ठेके खुले रहने एवं शराबियो के द्वारा खुले में शराब पीने के सूचनाए पुलिस अधीक्षक को प्राप्त होने लगी, उक्त सूचनाओ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पारस सोनी आरपीएस प्रो0 के नेतृत्व में कल दिंनाक 25.04.2017 को विभिन्न टीमो का गठन कर कस्बा जैसलमेर में स्थित शराब के ठेके जो रात्रि में आठ बजे के बाद खुले पाए गए जिन पर दबिशे दी गई दौराने दबिश नियमो के विरूद्व ठेके खुले पाए जाने पर ठेको को संचालित करने वाले सेल्समेनो को दस्तयाब कर थाना लाकर विधी समत कार्यवाही की गई तथा उक्त ठेको के खिलाफ नियमानूसार कार्यवाही करने हेतू आबकारी विभाग जैसलमेर को पत्र लिखा गया।

इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानो पर खुले में शराब पीने वाले शराबियो के विरूद्व भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए 60 पुलिस एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही की गई।

समस्त जिला जैसलमेर में संचालित किये जाने वाले शराब के ठेके के लाईसेस धारियो को निर्देशित किया जाता है कि नियमों के विरूद्व रात्रि में आठ बजे के बाद अपने ठेको का संचालन नहीं करे। अगर नियमों का उलघ्घंन करते हुए पाये गये तो उनके विरूद्व लाईसेस निरस्त की कार्यवाही हेतू आबकारी विभाग जैसलमेर को लिखा जावेगा।

बाडमेर जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज



बाडमेर जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज
बाडमेर, 26 अप्रेल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेगाणी ने बताया कि जिला यातायात प्रबंधन समिति की दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। इस बैठक मंे परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्षी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, नए मार्ग खोलने, बस स्टेंड एवं स्टाप का निर्धारण करने, अवैध वाहन संचालन की रोकथाम, उपंखड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना तथा रोडवेज बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेष देने के संबंध मंे विचार-विमर्ष किया जाएगा।