बुधवार, 26 अप्रैल 2017

बाड़मेर क्या राज हे भाजपा के बड़े लीडर का अशोक गहलोत से मुलाकात का

बाड़मेर क्या राज हे भाजपा के बड़े लीडर का अशोक गहलोत से मुलाकात का 


बाड़मेर अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा  कांग्रेस भाजपा में अभी से उथल पुथल शुरू हो गयी ,राजनीती में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दूसरे घरो की तलाश भी स्थानीय नेताओ द्वारा तलाशी जा रही हैं मसबसे बड़ा चौंकाने वाली मुलाकात कुछ दिनों पहले होने की खबर मिली हैं ,राजनितिक सूत्रानुसार बाड़मेर के एक भाजपा के बड़े लीडर द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात होने की खबर हैं ,कभी एक दूसरे के घूर  विरोधी रहे दोनों लीडर अपना अपना वर्चस्व चाहते हैं एअसे में एक दूसरे की जरुरत वक़्त की नजाकत देख आपस में मुलाकात हुई ,यह मुलाकात काफी गोपनीय तरीके से हुई इसके बावजूद मुलाकात की खबर मिडिया तक पहुँच गयी , से इस नेता ने जाट बाहुल्य क्षेत्र से टिकट की मांग राखी हैं ,सूत्रों की माने तो यह लीडर गहलोत को राजस्थान की राजनीती में बरकरार रखने के लिए सहयोग करेंगे ,बदले में मनचाहे स्थान से उन्हें टिकट का भरोसा गहलोत ने दिया हैं ,भाजपा आलाकमान तक इस मुलाकात की खबर पहुँच चुकी हैं ,सूत्रों ने बताया की आने वाले दिनों में इसका खुलासा होने पर भाजपा में हड़कंप मच सकता हैं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें