बुधवार, 26 अप्रैल 2017

बाडमेर जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज



बाडमेर जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज
बाडमेर, 26 अप्रेल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेगाणी ने बताया कि जिला यातायात प्रबंधन समिति की दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। इस बैठक मंे परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्षी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, नए मार्ग खोलने, बस स्टेंड एवं स्टाप का निर्धारण करने, अवैध वाहन संचालन की रोकथाम, उपंखड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना तथा रोडवेज बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेष देने के संबंध मंे विचार-विमर्ष किया जाएगा।

बाड़मेर बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश



बाड़मेर बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश



बाड़मेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बाल विवाहांे की रोकथाम के लिऐ उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने निर्देशित किया कि विगत वर्षाें की भांति इस बार भी जिले में 28 अप्रेल को अक्षय तृतीया एवं 10 मई को पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावनायें रहेगी। इसलिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी आदि अपने-अपने इलाकांे में विशेष चौकसी बरतने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिकों, विभिन्न सहायता समूहों, महिला समूहांे, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता साथिन एवं सहयोगिनी, कोर ग्रुप, एनजीओ, पटवारी, नोडल विधालयों के प्रधानाध्यापक, एएनएम एवं अध्यापक आदि को क्षेत्रा में सक्रिय करते हुए सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए पूर्ण रूप से निगरानी रखे तथा कही पर भी बाल विवाह की जानकारी हो तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दें। उन्होनें बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम स्कूली बच्चों के माध्यम से विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में बच्चों को बाल विवाह के नुकसानों की जानकारी देने तथा जबरन बाल विवाह की सूरत में सम्बन्धित बच्चों को संरक्षण के उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियुक्त बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे अपने कर्त्तव्यों की पुख्ता जानकारी रखें तथा अपनी शक्तियों के प्रयोग करते हुए किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतें।




अधिकाधिक ग्रामीणांे को पटटा अभियान से लाभांवित करेंःशर्मा

-राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को रूबरू कराया।


बाड़मेर, 26 अप्रैल। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले अधिकाधिक पात्र परिवारांे को पटटा अभियान के दौरान पटटे जारी किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिन परिवारों के पास स्वयं के भू-खण्ड हैं, उन्हें पट्टे दिए जाएं तथा जिन परिवारों के पास भू-खण्ड नहीं हैं, उन्हें राज रकबे से नियमानुसार भूखण्ड आवंटित किए जाएं, जिससे उन्हें आवासीय योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने ग्रामीणों से खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं के लिए अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाने मंे सहयोग की अपील की। ताकि गरीब, जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दें। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत मिशन मंे सहयोग करने का आहवान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनांे मंे अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह नहीं हो, इसके लिए ग्रामीण संबंधित परिवारांे से समझाइश करें। उन्हांेने कहा कि अगर इसके उपरांत भी बाल विवाह नहीं रूकता है तो ततकाल निरयंत्रण को सूचना दी। उन्हांेने राजश्री बीमा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणांे को जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे, तहसीलदार हीरदान चारण, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

सड़क सुरक्षा को अपनाएं,अनमोल जीवन बचाएंःद्विवेदी

बाडमेर, 26 अप्रेल। जीवन अनमोल है, यह सिर्फ एक बार ही मिलता है उसे जरा सी लापरवाही के कारण नहीं गंवाए। सड़क हादसांे को रोकने के लिए सदैव सुरक्षा नियमांे की पालना करें। कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने राजस्थान सड़क आधुनिकीकरण परियोजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा, षिक्षा एवं जन जागृति अभियान के तहत भादरेस, सरणू पनजी, सरणू चिमनजी, आटी, रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने कहा कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का आवष्यक रूप से इस्तेमाल करें। इससे अगर केाई हादसा होता है तो भी शारीरिक क्षति कम होती है। उन्हांेने कहा कि हम मोबाइल की सुरक्षा का इतना ध्यान रखते है तो क्या अपने स्वयं सुरक्षा के लिए सुरक्षा नियमों एवं संकेतों का पालन नहीं कर सकते। इस दौरान पी.एम.सी. के कार्यक्रम प्रतिनिधि संतोष कुमार ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम पूरे राजस्थान में चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर एक दिवसीय कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणांे को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सड़क हादसांे मंे कमी लाई जा सके। सहायक अभियंता एम.डी.वैष्णव ने कहा कि जोधपुर संभाग के लिए महिला मण्डल बाड़मेर आगोर को यह जागरूकता कार्यक्रम मिला है, जिसमें हमारा सार्वजनिक निर्माण विभाग सहयोगी के रूप मंे कार्य कर रहा है। उन्हांेने जागरूकता कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अभियान में विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक फिल्म, नुक्कड नाटक, प्रदर्षनी एवं प्रजेन्टेषन के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेष दिया जा रहा है। महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रतिदिन छः टीमों द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे करीब 483 से ज्यादा संभागीयों ने प्रषिक्षण लिया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से 10 स्वंय सेवकों का चयन किया गया, जो कि इस अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्वंय सेवकांे एवं ग्रामीणों को दुर्घटना पश्चात दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार एवं ट्रोमा मैनेजमेन्ट की पूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणांे से अनुरोध किया गया कि वे भविष्य मंे सहयोग करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने मंे सहयोग देंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच डुंगराराम एवं कनिष्ठ लिपिक प्रागाराम और ग्रामीणांे तथा महिला मण्डल बाड़मेर की टीम सदस्यांे ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था एवं जीवन रक्षा की शपथ ली। यह जागरूकता कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, ईषराराम, फहीम खां, जगाराम एवं दषरथ सिंह जाट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

MCD इलेक्शन: 270 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी, 182 पर बीजेपी आगे

MCD इलेक्शन: 270 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी, 182 पर बीजेपी आगे

नई दिल्ली. एमसीडी चुनावके नतीजे बुधवार को आने वाले हैं। 23 अप्रैल को 270 वार्डों में पड़े वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। अब तक के रुझानों के मुताबिक, 182 वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है। कांग्रेस 42 और आप 40 सीटों पर आगे हैं। नॉर्थ, साउथ और ईस्ट दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वोटों की गिनती के लिए कुल 35 सेंटर बनाए गए हैं। साउथ एमसीडी के लिए 13, नॉर्थ एमसीडी के लिए 16 और ईस्ट एमसीडी के लिए 6 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी का 200+ सीट जीतने का दावा...

- दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने कहा, "हमें 220 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन जिस तरह का रुझान मिल रहा है, उससे 235 से ज्यादा सीटें भी मिल जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा। बीते 3 साल में मोदी सरकार ने जो काम किया, उससे लोगों में भरोसा जगा है।"

- स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने कहा, "हमारे लिए ये पहला चुनाव है। ये चुनाव जीत-हार के लिए नहीं लड़ा। नींव का पत्थर बनने के लिए लड़ा। मजबूती से लड़ा और शानदार तरीके से लड़ा।"

54 फीसदी वोटिंग हुई थी

- एमसीडी चुनाव के लिए रविवार (23 अप्रैल) को वोटिंग हुई थी। कुल 54% वोटिंग दर्ज की गई थी। 270 वार्डों के लिए मतदान हुआ था।

- दो वार्डो में चुनाव नहीं कराया जा सका। इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है। इन जगहों पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट का निधन हो गया था।

क्या कहते हैं एक्जिट पोल?

- एबीपी न्यूज और आजतक के एक्जिट पोल में तीनों नगर निगमों (ईस्ट, नॉर्थ, साउथ) में बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया गया है। एमसीडी में 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है।

- एक्जिट पोल के मुताबिक, आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। ABP न्यूज-सी वोटर के पोल में बीजेपी को 218 सीट दी गईं।

- वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस के पोल में 200 से 220 सीट मिली हैं। आम आदमी पार्टी को 23-35 और कांग्रेस को 19-31 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।

केजरीवाल ने कहा-अगर सर्वे सही तो साबित हो जाएगा की इलेक्शन में धांधली हुई

-सोमवार को केजरीवाल ने कहा, ''अगर सर्वे सही हुआ तो साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह यहां के इलेक्शन में भी धांधली हुई। हम आंदोलन से निकले हैं, यहां सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं बैठे हैं। फिर से आंदोलन की शुरूआत करेंगे।''

- केजरीवाल ने कहा, ''हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात ये है कि देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की जा रही है। पिछले इलेक्शन में तो पंजाब के एक गांव में आप को सिर्फ दो वोट मिले। जबकि वहां के लोग अकालियों को उखाड़ फेंकना चाहते थे।''

- रविवार को वोटिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा था, ''दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया।''

- बता दें कि सीएम केजरीवाल समेत आप के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते आए हैं। एमसीडी इलेक्शन में इस्तेमाल मशीनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

EVMकी चली तो बीजेपी जीतेगी: राय

- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।''

- गोपाल राय ने वोटिंग के बाद ट्वीट किया- ''क्योंकि आप का कॉम्पिटीशन ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है। इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।''

2012एमसीडी इलेक्शन के नतीजे




नार्थ दिल्ली

कुल वार्ड-104

बीजेपी- 59, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 7, अन्य- 9

जालंधर महिला SI ने सहेली के साथ की शादी, फैमिली ने दिया आशीर्वाद

महिला SI ने सहेली के साथ की शादी, फैमिली ने दिया आशीर्वाद
transgender marrige

जालंधर. पंजाब पुलिस में पहली बार समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है। इस शादी में सब-इंस्पेक्टर मंजीत कौर संधू ने अपनी सहेली से शादी की और शादी से पहले बरात भी निकाली। शहर में दो महिलाओं द्वारा आपस में शादी करने का यह पहला मामला है। दोनों ने पक्का बाग के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और पूरी रस्में निभाई। दोनों ने नोटों के हार पहने थे...

- मंजीत पक्का बाग में रहती हैं औऱ अभी पुलिस में उनकी 10 साल की जॉब बची हुई है।

- मंजीत की एक रिश्तेदार ने कहा- मंजीत संधू बहुत ही मिलनसार हैं, वे सभी से दुख-सुख बांटती हैं, वह उन्हें प्यार से मन्ना के नाम से पुकारते हैं।

- मंजीत के तीन भाई एक बहन है, उन्होंने स्कूल एजुकेशन के बाद पुलिस में नौकरी की और अच्छे काम के लिए अफसरों से कई बार सम्मानित भी हो चुकी हैं।

- उन्होंने अपने घर से कुछ मीटर दूरी पर स्थित मंदिर में भगवान के सामने ये शादी की।

- दोनों ने नोटों के हार पहने थे और दूल्हा और दुल्हन दोनों की पारंपरिक ड्रेस में बरात निकली।

कई देशों में है मान्यता...

- तुर्की में समलैंगिकों और ट्रांसजेंडरों के अधिकारों को मान्यता प्राप्त है।

- जॉर्डन में समलैंगिकों को 1951 से अधिकार हासिल हैं जबकि इंडोनेशिया, अल्बानिया, बहरीन, डेनमार्क में भी समलैंगिकों को कई विकसित देशों से भी ज्यादा अधिकार हासिल हैं।

- अफ्रीकी देश माली में भी एलजीबीटी संबंधों को कानूनी दर्जा प्राप्त है।

साथ रहने पर रोक नहीं...

-कानून के जानकारों के अनुसार, भले ही समलैंगिक शादी की परंपरा नहीं है पर दो बालिग लोगों को एक साथ रहने से नहीं रोका जा सका।

- पहले चर्चा थी कि मंजीत ने शादी के लिए सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया है। लेकिन मंजीत के करीबी साथियों ने इस बात से इनकार किया है।

भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ

भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ
भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ
करौली/मासलपुर।जिला मुख्यालय के मासलपुर तहसील के गांव विरहटी में प्रेम प्रसंग के चलते एक अधेड़ ने एक विवाहिता महिला को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और स्वयं पंखे से फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कट्टा जप्त कर लिया लेकिन दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस कार्रवाई से मना करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शवों को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए।




- पुलिस के अनुसार विरहटी निवासी 50 वर्षीय सुल्तान गुर्जर सोमवार शाम को गांव की ही 36 वर्षीय महिला भूरों बाई पत्नी लाखन सिंह गुर्जर के घर पहुंचा और महिला को कट्टे से गोली मार दी और स्वयं वहीं पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

- सूचना लगने पर करौली पुलिस उपाधीक्षक हनुमान सिंह कविया एवं मासलपुर थानाधिकारी नरेश शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली लेकिन मौके पर उपस्थित पंच पटेलों ने एवं दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस की कोई भी कार्रवाई से मना कर दिया।

- पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों परिवार के लोग नहीं माने और पास्टमार्टकर कराए बिना ही शवों को लेकर श्मशान जाने की तैयारी शुरु कर दी।




प्रेम प्रसंग का था मामला, रिश्ते में थे चाची-भतीजे




- जानकारी के अनुसार भूरों देवी एवं सुल्तान गुर्जर का आपस में प्रेम संबंध था। यह संबंध उनके बीच में काफी लम्बे समय से चल रहा था।

- वहीं गांव में अफवाह थी कि प्रेम प्रसंग के चलते ही सुल्तान ने भूरों को गोली मारी है और स्वयं पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

- हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही मृतक एक परिवार के थे और भूरों देवी दूर के रिश्ते में सुल्तान की चाची लगती थी और सुल्तान उसका भतीजा।




13 गांवों के पंच पटेल हुए एकत्रित, पोस्टमार्टम से किया मना




- इधर प्रेमी-प्रेमिका की इस घटना की जानकारी आस-पास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और मौके पर ही आस-पास के गांव के लोगों का आना शुरु हो गया।

- घटना की गंभीरता को देखते हुए विरहटा, विरहटी, देवरी, पिपरानी, अरोदा, खूड़ा, खूंडरी, महाराजपुरा, मरदई सहित 13 गांवों के पंच पटेल मौके पर पहुंच गए और पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया।

- पुलिस द्वारा पंच पटेलों से काफी समझाईश की गई लेकिन पंच पटेल पुलिस कार्रवाई करने के लिए मना करते रहे और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को श्मशान घाट ले गए और दाह संस्कार कर दिया।




गांव में मचा कोहराम




- विरहटी गांव में इस घटना में दो लोगो की मौत होने के बाद कोहराम मचा हुआ है। दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

- वहीं गांव के घरों में भी चूल्हा नहीं जला है। मृतक सुल्तान एक पत्थर व्यवसायी था और उसके 5 बेटे थे और भूरों बाई के 4 बेटे थे। दोनों की अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

GF के पति को मारकर पूछा- बेटे को भी मार दूं, वो बोली- ये तेरा ही तो है

GF के पति को मारकर पूछा- बेटे को भी मार दूं, वो बोली- ये तेरा ही तो है

Wife Murdered her husband with the help of Boyfriend at gorakhpur
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में 22 अप्रैल की रात एक महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। कैंट पुलि‍स के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि महिला ने मेरे साथ मिलकर अपने पति की हत्या की लेकिन उसके बेटे ने ये सब देख लि‍या था। मैंने उससे (प्रेमि‍का) से कहा, इसे भी मार देते हैं। इस पर वो बोली- ये तो इस परिवार का वारिस है और फि‍र तुम्हारा ही तो बेटा है। इसे मत मारो। बता दें, इस मामले में अब तक आरोपी महि‍ला, उसके ब्वॉयफ्रेंड और एक साथी को गि‍रफ्तार कि‍या गया है। 12 साल से था महि‍ला का अफेयर...

- सीओ कैंट अभय मिश्रा ने मीड‍िया को बताया, ''लोगों का कहना है क‍ि मृतक विवेक प्रताप सिंह (35) की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। व‍िवेक की पत्नी सुषमा सिंह का मायके के डब्ल्यू सिंह से शादी से पहले करीब 12 साल तक अफेयर रहा।''

- ''यही नहीं, डब्ल्यू अक्सर मोहल्ले में भी दिखाई देता था और कई बार व‍िवेक और उनके परिजनों की गैर मौजूदगी में सुषमा के घर भी अाता था। इसकी जानकारी व‍िवेक को भी हो गई थी और उसने पत्नी पर कड़ा पहरा बिठा दिया था।''

- ''पूरी प्लान‍िंग के तहत ही 22 अप्रैल की रात डब्ल्यू अपने गांव के सोनू, राधेश्याम सिंह और अनिल मौर्या के साथ कैंट इलाके के विशुनपुरवा गांव स्थ‍ित व‍िवेक के घर पहुंचा और सुषमा की ही मदद से उसने व‍िवेक की हत्या कर दी।''

बेटा बोला- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया

- ज‍िस समय वारदात को अंजाम द‍िया गया, कमरे में सुषमा का बेटा आरुष (6) मौजूद था। उसने पूरी घटना की जानकारी बुआ को दी।

- पुल‍िस के मुताबिक, आरुष ने बुआ से बताया, ''रात में मम्मी ने दरवाजा खोला तो 3 अंकल कमरे घुस आए। मैंने चिल्लाने की कोश‍िश की तो मेरा मुंह दबा दिया। इसके बाद उन लोगों ने पापा का गला दबाया। फ‍िर उन्हें बेड से नीचे उतारकर ईंट से मारा। पापा का बहुत खून निकल रहा था। इसके बाद वो लोग पापा को कहीं ले गए और मम्मी जमीन पर पर गिरा खून साफ करने लगीं। इसी दौरान पुल‍िस आ गई।''

घर में क‍िसीको नहीं हुई घटना की जानकारी

- पुलिस ने बताया कि मृतक व‍िवेक का रूम फर्स्ट फ्लोर पर है। उसके बगल में उसके चाचा कृष्ण प्रताप सिंह और चाची दुर्गा सिंह रहते हैं। दोनों रात में अपने कमरे में ही थे, लेकिन उनका कहना है क‍ि उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई।

- इसी तरह ग्राउंड फ्लोर पर मृतक के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी सिंह के साथ सो रहे थे। उनका भी यही कहना है क‍ि घटना कब हुई, उन्हें पता ही नहीं चला।

- पुल‍िस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है क‍ि इतनी बड़ी घटना हो गई और कैसे घर के बाकी मेंबर्स को इसका पता नहीं चला। आरोपियों से और पूछताछ के बाद कई चीजें सामने आ सकती हैं।

एक महीने पहले ही जेल सेछूटा था महिला का ब्वॉयफ्रेंड

- सीओ कैंट अभय मिश्रा ने बताया क‍ि सुषमा का प्रेमी डब्ल्यू 1 महीने पहले ही जेल से छूटा है। वो हत्या के आरोप में जेल में था। उस पर हत्या और लूट के करीब 12 केस दर्ज हैं।

- डब्ल्यू खूंखार बदमाश चंदन सिंह के गिरोह का मेंबर है। चंदन भी जेल में बंद है।

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज

सोजत-पाली। पाली के सोजत में मंगलवार को एक छोटे से मासूम ने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया है। हत्या का आरोपी भतीजा ही निकला, जिसने साजिश रची किसी और को मारने की और मार किसी और को दिया। ये हुआ पूरा खुलासा....

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज


- मामला पाली के सोजत का है, जहां कई दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का राज खुल गया है।

- पुलिस के अनुसार मेवाड़ा निवासी रमेश माली की पत्नी की हत्या उसके भतीजे दिनेश माली पुत्र प्रभुलाल माली ने कर दी थी।

- पुलिस को पूछताछ में हत्यारे दिनेश ने बताया कि वह आए दिन के झगड़े और मुकदमेबाजी से परेशान था।

- यह झगड़े उसके चाचा रमेश के साथ होते रहते थे।

- ऐसे में भतीजे दिनेश ने रमेश को मार डालने की साजिश रची।




फिर ये हुआ

- दिनेश ने प्लान किया कि वह अब रमेश को जिंदा नहीं रहने देगा।

- रात में रमेश को मारने के लिए वह उसके कमरे में गया, जहां चादर ओढ़ कर जो सो रहा था, उसकी हत्या कर दी।

- बाद में जब चादर हटाई गई तो पता चला वह रमेश नहीं, बल्कि रमेश की पत्नी यानी उसकी चाची सीमा थी।

- इसके बाद वह वहां से भाग गया।

- चाची के बगल में ही उसका छोटा सा बेटा सो रहा था। गनीमत रही कि हत्या के दौरान एक भी वार उसके नहीं लगा और उसकी जान बच गई।

- इसी मासूम ने बता दिया कि हत्या उसके भाई ने ही की है। इसके बाद पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी विशाल की तलाश की जा रही है।

पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति

पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति
पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति

गंगानगर ​/केसरीसिंहपुर।पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक पति ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। ये मामला गंगानगर के केसरीसिंहपुरा का है यहां 34 साल के एक व्यक्ति ने इस घटना का जिम्मेदार पत्नी के प्रेमी को बताया है। ये लिखा थी पति ने सुसाइड नोट में...

- केसरीसिंहपुरा के रामकुमार ने मंगलवार को सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। रामकुमार की जेब से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने गांव कुब्बेवाला के भुक्कर सिंह पर मरने की जिम्मेदारी का लिखा हुआ है।

- पुलिस ने मृतक के भाई विजयपाल की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी मंजू और उसके प्रेमी भुक्कर सिंह जटसिख पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

- विजयपाल ने बताया कि कुब्बेवाला के खेतों में रामकुमार की पत्नी मंजू काम करती थी। इसी दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए।

- इसकी जानकारी मिलने पर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। झगड़े के बाद मंजू आए दिन पीहर चली जाती थी।

- दो दिन पहले ही मंजू पीहर से ससुराल आई थी। रामकुमार मंगलवार को घर से चुपचाप निकला और पास में ही बाबा की कुटिया के आगे जाकर ट्रेन के सामने कूद गया।

मिला सुसाइड नोट




- उसकी जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमे उसने लिखा है कि "मेरी इस घटना का जिम्मेदार कुब्बेवाला का भुक्कर सिंह है। "मृतक रामकुमार ने भुक्कर सिंह के खेतों के पास ही रेल की पटरियों पर ट्रेन के नीचे आया। जहां शव मिला वह उसी के खेत के पास ही स्थान है।

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, masala news, murder case,अलवर.नदबई इलाके के केसरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लालाराम फौजी और गिरिराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट केस चल रहा था। कोर्ट ने गिरिराज के फेवर में फैसला सुना दिया। इससे नाराज लालाराम के गुट ने गिरिराज के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के वक्त घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था। इस वजह से करीब 41 लोग जख्मी हो गए।

- दरअसल, लालाराम फौजी के परिवार ने गिरिराज के परिवार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह जमीन गिरिराज के परिवार के नाम थी। कोर्ट के ऑर्डर के बाद जिला प्रशासन ने यह जमीन का कब्जा वापस गिरिराज की फैमिली को दे दिया।

- इससे नाराज लालाराम के परिवार के कुछ लोगों ने गिरिराज के घर में घुस कर हमला कर दिया। बता दें कि ये लोग एक ही कुंटुंब के थे।

मरने वालों में एक महिला भी शामिल

- बचाव में गिरिराज के परिवार की ओर से भी हमला किया गया। हमले में हंसिए का भी इस्तेमाल किया गया।

- विवाद 7 बीघा जमीन को लेकर था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है