बुधवार, 26 अप्रैल 2017

MCD इलेक्शन: 270 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी, 182 पर बीजेपी आगे

MCD इलेक्शन: 270 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी, 182 पर बीजेपी आगे

नई दिल्ली. एमसीडी चुनावके नतीजे बुधवार को आने वाले हैं। 23 अप्रैल को 270 वार्डों में पड़े वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। अब तक के रुझानों के मुताबिक, 182 वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है। कांग्रेस 42 और आप 40 सीटों पर आगे हैं। नॉर्थ, साउथ और ईस्ट दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वोटों की गिनती के लिए कुल 35 सेंटर बनाए गए हैं। साउथ एमसीडी के लिए 13, नॉर्थ एमसीडी के लिए 16 और ईस्ट एमसीडी के लिए 6 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी का 200+ सीट जीतने का दावा...

- दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने कहा, "हमें 220 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन जिस तरह का रुझान मिल रहा है, उससे 235 से ज्यादा सीटें भी मिल जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा। बीते 3 साल में मोदी सरकार ने जो काम किया, उससे लोगों में भरोसा जगा है।"

- स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने कहा, "हमारे लिए ये पहला चुनाव है। ये चुनाव जीत-हार के लिए नहीं लड़ा। नींव का पत्थर बनने के लिए लड़ा। मजबूती से लड़ा और शानदार तरीके से लड़ा।"

54 फीसदी वोटिंग हुई थी

- एमसीडी चुनाव के लिए रविवार (23 अप्रैल) को वोटिंग हुई थी। कुल 54% वोटिंग दर्ज की गई थी। 270 वार्डों के लिए मतदान हुआ था।

- दो वार्डो में चुनाव नहीं कराया जा सका। इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है। इन जगहों पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट का निधन हो गया था।

क्या कहते हैं एक्जिट पोल?

- एबीपी न्यूज और आजतक के एक्जिट पोल में तीनों नगर निगमों (ईस्ट, नॉर्थ, साउथ) में बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया गया है। एमसीडी में 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है।

- एक्जिट पोल के मुताबिक, आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। ABP न्यूज-सी वोटर के पोल में बीजेपी को 218 सीट दी गईं।

- वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस के पोल में 200 से 220 सीट मिली हैं। आम आदमी पार्टी को 23-35 और कांग्रेस को 19-31 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।

केजरीवाल ने कहा-अगर सर्वे सही तो साबित हो जाएगा की इलेक्शन में धांधली हुई

-सोमवार को केजरीवाल ने कहा, ''अगर सर्वे सही हुआ तो साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह यहां के इलेक्शन में भी धांधली हुई। हम आंदोलन से निकले हैं, यहां सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं बैठे हैं। फिर से आंदोलन की शुरूआत करेंगे।''

- केजरीवाल ने कहा, ''हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात ये है कि देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की जा रही है। पिछले इलेक्शन में तो पंजाब के एक गांव में आप को सिर्फ दो वोट मिले। जबकि वहां के लोग अकालियों को उखाड़ फेंकना चाहते थे।''

- रविवार को वोटिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा था, ''दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया।''

- बता दें कि सीएम केजरीवाल समेत आप के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते आए हैं। एमसीडी इलेक्शन में इस्तेमाल मशीनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

EVMकी चली तो बीजेपी जीतेगी: राय

- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।''

- गोपाल राय ने वोटिंग के बाद ट्वीट किया- ''क्योंकि आप का कॉम्पिटीशन ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है। इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।''

2012एमसीडी इलेक्शन के नतीजे




नार्थ दिल्ली

कुल वार्ड-104

बीजेपी- 59, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 7, अन्य- 9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें