गुरुवार, 30 मार्च 2017

जैसलमेर पुलिस थाना नोख में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक



जैसलमेर पुलिस थाना नोख में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक
पुलिस थाना नोख में बाल कल्याण समिति जिला जैसलमेर के अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन रामदेव की अध्यक्षता में थाना परिसर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत किशोर बालकों से श्रम करवाने की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की जाकर बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के संबंध में तथा बालकों पर होने वाले अत्याचार व उन अत्याचार को रोकने के सम्बध में एवं मिटिंग में मोजूद सदस्यों को बालकों के अधिकारों के बताया गया व बालकों के विरूद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम करने हेतु तरीके बताये गये। चाईल्ड हैल्प लाईन, पालन हार योजना के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी थाना कुशल सिंह सउनि, चाईल्ड लाईन जैसलमेर के अधिकारी/कर्मचारी, सी.एल.जी. सदस्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोख के प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार, मय अध्यापक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख के कर्मचारी, जिले के मानव तस्करी विरोधी युनिट के सदस्य सम्मिलित हुए।

बाद बैठक प्रभारी थाना नोख ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जोधपुर पंजाब का हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई आठ दिन रिमाण्ड पर, अब जोधपुर में हुई गैंगवार का हो सकेगा खुलासा



जोधपुर पंजाब का हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई आठ दिन रिमाण्ड पर, अब जोधपुर में हुई गैंगवार का हो सकेगा खुलासा


चिकित्सक व ट्रैवल्स मालिक के मकान पर फायरिंग के मामले में मुख्य सूत्रधार पंजाब के हार्डकोर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने गुरुवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। अब आरोपी से रंगदारी के लिए हमला करवाने वाले स्थानीय व्यक्ति तथा हमलावरों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।




पुलिस के अनुसार प्रकरण में आरोपी पंजाब के फाजिल्का में अबोहर तहसील के दुतारवली निवासी लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच बासनी थाने से सुबह कोर्ट लाया गया, जहां उसे महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-7 में पेश किया गया। पुलिस ने अनुसंधान के लिए उसका दस दिन का रिमाण्ड मांगा, लेकिन कोर्ट ने आठ दिन का रिमाण्ड मंजूर किया। पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में बासनी थाने लेकर लौट गई।गौरतलब है कि गत चार मार्च को जैन ट्रैवल्स के ऑफिस में एक नकाबपोश युवक हथियार लेकर घुसा था। फायर न कर पाने के बाद वह साथी के साथ भाग निकला था। इसके तेरह दिन बाद यानि सत्रह मार्च की सुबह छह से साढ़े छह बजे के बीच समन्वय नगर निवासी डॉ सुनील चाण्डक तथा सेक्टर सात निवासी मनीष जैन के मकान पर छह युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। साथ ही मनीष जैन के घर के बाहर खड़ी मर्सडीज को भी जला दिया था। प्रतापनगर व शास्त्रीनगर थाने में जानलेवा हमले के मामले दर्ज किए गए थे।




रंगदारी के लिए करवाए हमले

जांच में सामने आया कि पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद लॉरेंस ने इंटरनेट कॉल करके दोनों को वसूली यानि रंगदारी के लिए धमकाया था। वह दोनों से मोटी राशि एेंठने की फिराक में था। पुलिस छह हमलावरों में से तीन की पहचान कर पाई है। जिसमें जोधपुर के झंवर थानान्तर्गत खुडाला गांव निवासी विष्णु बिश्नोई तथा दो युवक हरियाणा के बताए जाते हैं। अभी तक एक भी हमलावर पकड़ में नहीं आया है।

पिण्डवाड़ा .फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव

पिण्डवाड़ा .फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव
फिल्म अभिनेता जोजो की कार पर पथराव
 बॉलीवुड अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ जोजो पुत्र बद्रीप्रसाद वर्मा पर मोरस टोल प्लाजा के कुछ पहले मंगलवार शाम पहाड़ी से अज्ञात लोगों ने लूट की नीयत से पथराव कर दिया। उनकी दार्इं आंख के पास व हाथ पर चोटें आईं। पिण्डवाड़ा के निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड ट्रोमा सेन्टर रैफर किया। वे आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में आए थे और किसी
अन्य कार्यक्रम के लिए चितौडग़ढ़ जा रहे थे।
जोजो ने बताया कि टोल प्लाजा के कुछ पहले ही अचानक पहाड़ी से पथराव होने लगा, चालक ने तेजगति से टोल प्लाजा पहुंचकर कार रोकी। वहां अन्य लोगों ने भी पत्थरबाजी की शिकायत की। वर्मा की शिकायत पर टोल कर्मचारियों ने कहा कि इस प्रकार के हादसे तो आए दिन होते रहते हैं। हम भी क्या कर सकते हंै। गनीमत रही कि हादसे में वर्मा की दार्इं आंख के पास ही लगी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। उन्हें पिण्डवाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड स्थित ट्रोमा सेण्टर में भर्ती करवाया था। पिण्डवाड़ा थाने से नैनाराम ने ट्रोमा सेंटर में बयान व रिपोर्ट ली। बुधवार को हालत में सुधार होने पर छुट्टी दी गई। वे उदयपुर चले गए।
सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पिण्डवाड़ा होकर गुजरता है और हाईवे में तब्दील होने के बाद काफी सुरक्षित माना जाता था लेकिन अब लोगों को जान को हथेली पर रखकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मार्ग से आए दिन कई बड़ी हस्तियां गुजरती हैं।

सिरोही.मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल



सिरोही.मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल
मौत को गले लगाने से पहले व्हाट्सएप पर भेजी  तस्वीर, साथी बचाते उससे पहले ही झूल गया हैडकांस्टेबल
यहां पुलिस लाइन में गुरुवार दोपहर सरकारी कमरे में एक कांस्टेबल फंदे पर झूल गया। मौत को गले लगाने से पहले हेड कांस्टेबल ने फंासी लगाने की तैयारी सम्बन्धी तस्वीरें व्हाटसएप पर भेजी। भनक लगते ही साथी उसे बचाने पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वह वहां पंखे पर झूलता मिला।

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब १२ बजे सूचना मिली कि यातायात में तैनात हेड कांस्टेबल लूणसिंह ने पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास में पंखे पर फंदे पर लटक कर जान दे दी। आत्महत्या से पहले हैड कांस्टेबल ने अपने सहकर्मियों को व्हाट्स एप पर फंदे की फोटो भेजी थी। साथी उसके कमरे तक पहुंचे तक तक उसने जान दे दी थी। सिपाहियों ने दरवाजा तोडक़र उसके शव को फंदे से उतारा। कांस्टेबल ने अपने परिवार जनों को बुधवार को ही गांव भेज दिया था और दूसरा भाई आबूरोड के कॉलेज में पढ़ाई करने गया था। वह घर में अकेला था। पीछे उसने फंदा लगाया तथा पुलिस वर्दी में ही जान दे दी। पिछले कुछ समय से अवसाद में था और दवाएं दे रहा था।

मदनगंज किशनगढ़।टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत



मदनगंज किशनगढ़।टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत
टीचर के साथ शर्मनाक करतूत पर भड़के लोग, प्रिंसिपल के साथ कर डाली ये हरकत

यहां के माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल में कथित तौर पर महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ।




शिक्षिका के साथ आए परिजनों और लोगों ने जमकर गुबार निकाला। लोगों ने प्राचार्य का मुंह काला कर दिया। मौके पर पुलिस को पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।




स्कूल में पिछले दिनों कथित तौर पर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ हुई। इसको लेकर गुरुवार को शिक्षिका अपने परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंच गई।




यहां प्राचार्य अपने कक्ष में बैठे थे। उनको देखते ही महिला शिक्षिका और लोग भड़क गए। उन्होंने प्राचार्य के साथ हाथापाई कर दी।




इस दौरान एक शख्स ने उसके हाथ पकड़ लिए। पीछे शिक्षिका ने प्राचार्य के मुंह पर काला रंग डाल दिया।




पुलिस ने किया मामला दर्ज

स्कूल में हंगामे की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से प्राचार्य को छुड़वाया। इस मामले में शिक्षिका ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दी है।

जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा



जयपुर.जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा
जयपुर में अब छात्र ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले ही किराये पर लिया था कमरा

जयपुर के चौमू क्षेत्र में तीन दिन पहले ही प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए किराए पर कमरा लेकर रहे छात्र का शव देख हर कोई भावुक हो उठा, परिजनों का हाल बुरा हो गया। कमरे से बरामद नोट से पता चला है कि उसने सुसाइड कर लिया...




चौमू के वार्ड 26 में मिला छात्र का शव

पुलिस के मुताबिक, जयपुर में छात्रा का शव मिलने के बाद अब युवक का शव चौमूं से बरामद हुआ है। अमुक युवक शहर के वार्ड 26 में रहता था और तीन दिन पहले ही उसने रूम को किराए पर लिया था।




सुसाइड नोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने चौमूं में रहने गया।




वहीं, राजधानी के करधनी थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। ट्रेन के पहियों ने अंग कतर दिए। मृतक गोकुल मूलत: बागौर उदयपुरवाटी झुंझुनूं का रहने वाला था।

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर) पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह पर सालाना उर्स शुरू

सांचौर (जालोर). उपखण्ड मुख्यालय के निकट पीर की जाल स्थित हजरत मख्दूम पीर डाडा अब्बनशाह दरगाह के सालाना उर्स का आगाज़ बुधवार सुबह नमाज फजर व नेजा (झण्डा) चढ़ाकर किया गया। इस मौके कुर्आनख्वानी भी की गई। कार्यक्रम में सांचौर डीएसपी फाऊलाल मीणा, थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, प्रधान टाबाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान डा. सैयद शमशेर अली, प्रतापपुरा सरपंच गौरव सारण, पूर्व सरपंच कूपाराम चौधरी, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पंचायत समिति सदस्य हरीसिंह राव, भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी तैय्यबखान बागवान ने मजार पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मौलाना हाफिज अवेश सिद्धीकी ने सलाम पेश किया। दरगाह वक्फ कमेटी के सचिव ऊके खांं ने बताया कि सात रोज चलने वाले इस उर्स में मौमीनों के लिए पानी, बिजली व चिकित्सा सहित लंगर का भी इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर सदर हाजी गाजीखान मलेक, खजांची मीटूशाह, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष महेन्द्रङ्क्षसह राव, नायब सदर बाबू खां, मुबारकखां राजड़, बंटी, रमजानशाह, सावण खां, कासम, रहीम, मिश्रीशाह व उमरशाह सहित कई लोग मौजूद थे।

PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध



फालना.PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध
PALI: अपराध का ये भी गजब शौक : कच्छा-बनियान पहन करते है अपराध

प्रदेश के कुख्यात कच्छा गिरोह के एक बार फिर पाली जिले में सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। पाली शहर में दो बार इसी प्रकार से सीसीटीवी फुटेज में कच्छा गिरोह के हथियारों से लैस होकर वारदात करने की जानकारी मिली थी। फालना में भी बीती रात इसी प्रकार एक मकान में कच्छा पहने व हथियार लिए गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फालना थाने के सहायक उप निरीक्षक चौथाराम नागौरा ने बताया कि श्रीपाल नगर निवासी हरिसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके मकान से एक मोबाइल और 43 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इस मामले की जांच की गई तो चोरी हुए मकान के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। इसमें कुछ युवक कच्छा पहने हुए और हाथ में हथियार लिए वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलते दिख रहे हैं।

जानलेवा है यह गिरोह

यह गिरोह चोरी के बाद लोगों के साथ मारपीट करने और कई बार जान से मारने जैसी वारदात भी कर देता है। चोरी करते समय यदि कोई सामने आता है तो ये तलवार और सरिये जैसे हथियार से हमला कर देते हैं।

इसलिए आते हैं कच्छा-बनियान में

यह गिरोह कच्छा और बनियार में चोरी की वारदात को अंजाम देने आता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एेसा ये चोरी करते समय पकड़े जाने के डर से करते हैं। साथ ही वे अपने शरीर पर तेल भी लगा कर रखते हैं। जिससे कि कोई पकडने की चेष्टा करे तो बच कर निकल सकते हैं।

बाड़मेर का गौरव हैं हमारे दस्तकार: शर्मा -बाड़मेर पहुंचने पर आयोजित हुआ स्वागत सम्मान समारोह

बाड़मेर का गौरव हैं हमारे दस्तकार: शर्मा
-बाड़मेर पहुंचने पर आयोजित हुआ स्वागत सम्मान समारोह

बाड़मेर, 30 मार्च। बाड़मेर के विभिन्न गांवांे के दस्तकारांे ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे अल्बर्ट हॉल जयपुर में आयोजित मेड इन बाड़मेर फैशन शो में रैम्प पर आकर जो हौंसला दिखाया है, वो पूरे जिले के लिए गौरव बढाने वाला हैं। आपने बाड़मेर का प्रतिनिधित्व कर एक नई अलख जगाई हैं जो वास्तव बहुत ही काबिले तारिफ है। जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने यह बात गुरूवार को ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पर जयुपर से फैशन शो में भाग लेकर लौटी ग्रामीण महिला दस्तकारों के सम्मान समारोह में कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान प्रत्येक महिला दस्तकार से रूबरू होते हुए उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनकी ओर से की गई मेहनत आज रंग लाई हैं, जिस तरह इस फैशन शो के मंच पर आगे बढी है, इसी तरह जीवन के हर क्षैत्र में आगे बढे जिससे बाड़मेर जिले का नाम रोशन होगा। उन्हांेने कहा कि आप सभी दस्तकार इसी तरह अपना काम मेहनत और लगन से करके आगे बढे तथा जिले की इस बेहतरीन कला को और आगे बढाएं। इससे पहले बुधवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के प्रांगण में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित मेड इन बाड़मेर फैशन शो में भाग लेकर वापिस संस्थान के बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पहुंची। जहां महिला दस्तकारों का ढोल थाली बजाकर ,माला पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने दस्तकार बहनों को अपनी ताकत पहचानने और अपनी स्वंय की पहचान स्थापित करने का आहवान किया। उन्होंने कहा हमारा हूनर ही हमारी पहचान हैं। यह पहचान हमारे जिले और राज्य के गौरव को और अधिक बढाने वाली है। जिस तरह जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी और अन्य मेहमानों ने हमारा हौसला बढाया वो हौसला हमें नई ताकत और नई ऊर्जा दे रहा है। अब हम हमारे काम को हमारी पहचान के तौर पर स्थापित करेगें। उन्होंने कहा कि भले ही हमें ज्यादा पढी लिखी नहीं है। लेकिन हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेगें और हस्तशिल्प का काम कर उससे होने वाली कमाई से बचत कर घर की जिम्मेवारी का जिम्मा सभालेगी। इस दौरान जिला कलक्टर ने संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी के इन प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशंसा की। साथ ही बाड़मेर के हस्तशिल्प और महिला सशक्तिकरण के लिए अतुलनीय योगदान के लिए आभार जताया। इस अवसर पर संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बाड़मेर जिले के हस्तशिल्प को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में जिला प्रशासन के सक्रिय योगदान का अनुरोध करते हुये इसे पर्यटन से जोड़ने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में महिला दस्तकारों ने इस फैशन शो के दौरान अपने अनुभव बारी - बारी से व्यक्त करते हुए बताया कि इस कला की कद्र एवं हमारी पहचान तब पता चली, जब हम अपने घर से निकलकर जब स्वंय द्वारा तैयार किये गये कशीदा उत्पादों व परिधानों को फैशन शो के रैम्प पर लेकर गई। मंच पर बुलाकर जब उनका स्वागत सम्मान एवं हौसला अफजाई की गई मानो जैसे सपना साकार हो गया। तब हमें हमारी पहचान पता चली। अब हम सभी महिला दस्तकार इस कला को बड़ी ऊचाईयों तक ले जायेगी और अपनी पहचान को कायम रखेगी। इस दौरान अणसीदेवी, अमरूदेवी, नेनूदेवी, जसोदादेवी, मीरोंदेवी, कमलादेवी, केकूदेवी, मीबाई, राकूदेवी, शांतिदेवी, मीरोंदेवी, खातुदेवी, कमलादेवी, अंतरीदेवी, धाईदेवी, कानाराम, नरपतराज, गणेश बोचिया, अजय चौधरी, गौरव चौधरी, खेताराम, केवलाराम हींगड़ा, देराराम हींगड़ा धनसिंह, परमेश्वरीदेवी, वरजूदेवी, सुमित्रादेवी, गीतादेवी, मोहनी, रमा, धर्माराम, ज्ञानंचद धनाऊ, कैलाश नवातला, खेमाराम महाबार, सहित अनके महिला दस्तकार उपस्थित रहे।