शुक्रवार, 24 मार्च 2017

जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर 24 मार्च - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च से तीन दिवसीय दौरे पर जिले में रहेगे तथा भीनमाल, सांथू, जालोर एवं सियाणा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च रविवार को प्रातः 10.00 बजे सिरोही से रवाना होकर भीनमाल पहुचेगे तथा भीनमाल में 12.00 बजे देवासी प्रवासी मित्रा संघ की ओर से बालिका शिक्षा समारोह में शामिल होगे तत्पश्चात 3.30 बजे सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में तथा सांयकाल 5.00 बजे जालोर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। उन्होनें बताया कि देवासी 27 मार्च को प्रातः 11.00 बजे जालोर में बैंक के उद्घाटन समारोह में तथा दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में पशुपालकों की समस्याओं को सुनेगे तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन के साथ समीक्षा बैठक लेगें। इसी भांति 28 मार्च को देवासी सांयकाल 4.00 बजे सियाणा में मिडिल स्कूल के संस्था प्रधानों की वाकपीठ के समापन समारोह में शामिल होगें।

----000---

बागोडा में मेगा विधिक चेतना शिविर के दौरान चिकित्सा शिविर भी लगेगा



जालोर 24 मार्च - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनकल्याणाकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किये जाने के साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के अतिरिक्त शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी तथा प्रमुख चिकित्सकों द्वारा दिव्यागों की जांच एवं प्रमाण पत्रा भी जारी किये जायेगें।

उन्होनें बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वही शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्यों को पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास एवं रिपलैक्टर आदि लगाये जायेगें। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000----

बीएलओ 27 मार्च को मतदान केन्द्रों पर प्रपत्रा-6 भरवायेंगे
जालोर 24 मार्च - जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ 27 मार्च सोमवार को विशेष शिविर के तहत अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकार के निर्देशानुसार जिले में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘ युवा पंजीकरण महोत्सव’ के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ विशेष शिविर 27 मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे साथ ही 31 मार्च तक अपने क्षेत्रा में ऐसे मतदाताओं का घर-घर सर्वे कर उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा आवश्यक रूप से भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष शिविर के दिन सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्रामसेवक, सम्बन्धित बीएलए, स्वयं सहायता समूह, एएनएम, भू-अभिलेख निरीक्षक (सुपरवाईजर), ग्राम पंचायत में नियुक्त लिपिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिक उपस्थित रहकर आवेदन भरवाकर आवंटित लक्ष्य अर्जित करेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, प्रभारी अधिकारी व एईआरओ तहसीलदार को अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया है।

---000---

बाड़मेर ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ -जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया ध्वजारोहण

बाड़मेर ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया ध्वजारोहण



बाड़मेर, 24 मार्च। तिलवाड़ा पशु मेले का विविधत शुभारंभ शुक्रवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने मेलाधिकारी को पशुपालकांे एवं दुकानदारांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को तिलवाड़ा पशु मेला आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला स्थल पर पशुआंे के लिए चारे-पानी की माकूल व्यवस्था करने तथा बाहर से आने वाले पशुपालकांे को किसी तरह की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेलाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक नारायणसिंह सोलंकी ने मेले मंे दुकानांे के आवंटन, पशुपालकांे के लिए किए गए इंतजामांे के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला परिसर मंे कृषि, पशुपालन समेत विभिन्न विभागांे की ओर से लगाई गई योजनाआंे संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हांेने मेले के इतिहास के बारे मंे भी जानकारी ली। इससे पहले पंडित जोगराज दवे एवं गिरीश कुमार ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके उपरांत मेला मैदान मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण करके मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस के जवानांे ने गार्ड आफ आनर दिया। इस अवसर पर बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणसिंह सोलंकी, विकास अधिकारी सांवलाराम,सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तिलवाड़ा पशु मेले मंे देश के विभिन्न स्थानांे से पशु पालक ऊंट, घोड़े, बैल लेकर पहुंच रहे है। इस मेले मंे मालानी नस्ल के घोड़े खासी तादाद मंे पहुंचे है। मेले के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन कराया जाएगा।
प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में अब तक 200 से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा,स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। मेले मंे खासी रौनक देखी जा रही है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि मेला परिसर पर पशुपालकांे के लिए माकूल इंतजाम करने के साथ चौकियांे की स्थापना की गई है। उन्हांेने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशुपालकों को पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए स्वयं के नाम जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराना जरूरी है। इसी तरह पशुओं को कृषि कार्य या दुध उत्पादन में उपयोग में लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु की पहचान के लिए ईयर टेग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उनके मुताबिक पशु परिवहन के उपयोग में आने वाले बड़े ट्रक में 6 बड़े पशु से अधिक नहीं होने चाहिए तथा पशुओं की चमड़ी नहीं छिलें, इसके लिए उचित प्रबंध वाहन में होना जरूरी है। पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल, चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप में वाहन के साथ चलना होगा। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के दौरान वर्तमान में विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा। तीन वर्ष से कम के गौ वंश को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की जानकारी दी
बाड़मेर, 24 मार्च। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से सिवाना पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे कमलेश कुमार की अध्यक्षता मंे सिवाना ब्लाक के ई-मित्र धारकांे का प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना संबंधित एक दिवसीय आयोजित हुआ।
इस दौरान सीएससी जिला समन्वयक चौनाराम चौधरी ने बताया कि सीएससी के माध्यम से प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को डिजिटल साक्षर बनाना हैं। इस के लिए समस्त आमजन जो 14 से 60 साल का सदस्य भाग ले सकते हैं जिसमें 20 घण्टे का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रक्षिक्षण ले सकते हैं। उन्हांेने बताया कि सीएससी डिजी पे साफ्टवेयर के माध्यम से सीएससी ई-मित्रा कियोस्क आधार प्रणाली के माध्यम से नगद आहरण , आधार कार्ड को बैंक खाते के साथ लिंक कर सकते है। साथ ही अपना बेंलेन्स जॉच सकते हैं। इस दौरान ब्लॉक नोडल अधिकारी ने समस्त कियोस्क धारको को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओें का आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुचाये और अपने ईमित्रा सेन्टर पर सरकार द्वारा निर्धारित दर सूची चस्पा करें। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक चौहटन के प्रोग्रामर सतीश कुमार स्थानीय सेवा प्रदाता समन्वयक एक्सप्लोर आईटी के जिला समन्वयक पुनमचन्द गोदारा, अक्ष ऑप्टिफिबर लिमिटेड के जिला समन्वयक जेताराम चौधरी ने भी ई-मित्रा पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कियोस्क धारकों को अवगत करवाया।

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017 थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आज से



बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017

थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आज से

बाड़मेर, 24 मार्च। जिले के दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के उद्धेश्य से 6 दिवसीय थार दस्तकार एवं उद्योग मेला का शुभारम्भ शनिवार 25 मार्च से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि थार दस्तकार एवं उद्योग मेले का शुभारम्भ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शनिवार सायं 5.00 करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को मेला आयोजन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को मेला मैदान की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ मेला परिसर में अग्निशमन वाहन की उपलब्धता सुिनश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने तथा विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता बताया कि मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, बाडमेर प्रिन्ट की चदरे, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम इत्यादि की लगभग 50 स्टॉले लगाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह मेला आम जनता के लिए दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा।

-0-




गृह रक्षा स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 28 व 29 को
बाडमेर, 24 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 28 तथा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी।

कमाण्डेन्ट होमगार्ड रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर के स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 29 मार्च को प्रातः 8.00 बजे तथा उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की सम्पर्क परेड 28 मार्च को प्रातः 8.00 बजे आयोजित होगी।

-0-




उप चुनाव के मद्दे नजर निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
बाडमेर, 24 मार्च। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायत सांगरानाडी के सरपंच एवं पंचायत समिति गडरारोड की ग्राम पंचायत बालेवा में वार्ड पंच 5 के उप चुनाव को देखते हुए उनके निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 05 किलोमीटर परीधिय क्षेत्रों में 24 मार्च को सायं 5.00 बजे से 26 मार्च को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।

-0-




सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 24 मार्च। जिले के सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों एवं मृतक के विधिक उतराधिकारी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि ढलाराम पुत्र नरसिंगाराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर एवं हेमाराम पुत्र रामाराम मेगवाल निवासी रामदेवपुरा नागाणा तहसील पचपदरा को एक-एक लाख रूपये तथा स्वर्गीय चेनाराम पुत्र जवाराराम की विधिक उतराधिकारी श्रीमती भटकी देवी पत्नी चेनाराम भील निवासी इकडोनी गोपडी को एक लाख पचास हजार रूपये नकद एवं एक लाख पचास हजार रूपये की सावधी जमा के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह- 2017 जिला मुख्यालय पर ‘‘ विकास गाथा प्रदर्षनी ‘‘ का आयोजन 27 मार्च को



जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह- 2017

जिला मुख्यालय पर ‘‘ विकास गाथा प्रदर्षनी ‘‘ का आयोजन 27 मार्च को

जैसलमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह-2017 में जिला प्रषासन द्वारा निर्धारित किय गये कार्यक्रमों की कडी में जिला प्रषासन के सहयोग से जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा सोमवार, 27 मार्च को प्रातः 11 बजे ‘‘ राजस्थान विकास गाथा प्रर्दषनी ‘‘ का आयोजन डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। इस विकास गाथा प्रदर्षनी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनांे, मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस विकास गाथा प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होेकर समारोह की शोभा बढावें। उन्होंनें समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

----000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को 30 अपै्रल तक पूरा करावें-जिला कलक्टर
अधिकारी इस अभियान को प्राथमिकता से लें एवं पूरी गुणवता के साथ कार्य पूरा करावें

जैसलमेर, 24 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण (द्वितीय चरण) एवं शहरी में इस अभियान के तहत स्वीकृत किए गए कार्यो को 30 अपै्रल तक पूर्ण करानें के कडे निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री महोदया का वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण फ्लेगषिप कार्यक्रम है इसलिए इस अभियान से जुडें सभी अधिकारी इसको सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृत कार्यो को समयसीमा से पूर्व करानें में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि स्वीकृत कार्यो में से जो कार्य अभी चालू नहंी हुए है उन्हें तत्काल ही चालू करावें एवं चालू कार्यो का एक-दो दिवस में ही फोटो कैप्चर कर उसको आॅनलाईन अपलोड करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति समीक्षा की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अधीक्षण अभियंता वाटरषेड गंगासिंह, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, सांकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जेटीए(ग्राम प्रभारी) उपस्थित थें। जिला कलक्टर शर्मा ने उप निदेषक कृषि विस्तार को निर्देष दिए कि वे कृषि से संबंधित जो भी कार्य स्वीकृत किए है एवं जिन किसानों ने अभी तक कार्य चालू नहीं किए है उनको हर हाल में प्रेरित कर कार्य को चालू करावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंनें इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता वाटरषेड, विकास अधिकारियों, सिंचाई, वन, जलदाय विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिए कि इस अभियान में जो भी कार्य स्वीकृत कर दिए है एवं चालू नहीं हुए है तो उन्हें तत्काल ही चालू कर समय पर पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनें सभी कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए एवं इस अभियान के ग्राम प्रभारियों को इनकी नियमित रूप से प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगर पालिका पोकरण के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के अन्तर्गत जो कार्य चालू हो गए है उनके फोटो कैप्चर कर आॅनलाईन अपलोड करावें। इसके साथ ही स्वीकृत कार्यो को 30 अपै्रल से पूर्व पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें आयुक्त को निर्देष दिए कि जो टाकांे के कार्य कार्यालयों में कराने है उनको भी शीघ्र ही चालू करानें की कार्यवाही करें।

उन्होंनें इस महत्वपूर्ण अभियान के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्रामीण क्षेत्र में वर्षाती जल संरक्षण के जो कार्य पूर्ण हो गए है उनकी सफलता की कहानी बनकार सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क को फोटो सहित उपलब्ध करावें ताकि वे उनका अधिक से अधिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकें। उन्होंनें कहा कि यह अभियान जिले में सफल रहें इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर प्रगति लावंे एवं प्रदेष में जिले का नाम एक अंक में लावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में तीनों पंचायत समितियों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस अभियान के साथ डवटेल किए गए महानरेगा के कार्यो को समय पर पूर्ण करावें।

-----000-----

आंगनवाडी कार्यकताएं प्राप्त कर रहीं है

प्रारम्भिक बाल्यावस्था षिक्षण प्रषिक्षण


जैसलमेर, 24 मार्च। महिला एंव बाल विकास विभाग के निर्देषानुसार जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रारम्भिक बाल्यावस्था षिक्षण का प्रषिक्षण तीनों परियोजनाओं में दिया जा रहा है। इसी कडी मंे शुक्रवार को सैक्टर झिंनझिंनयाली व सांगड की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान ने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे आंगनवाडी केन्द्र पर 3 से 4, 4 से 5 व 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को किलकारी वर्कबुक, उमंग वर्कबुक, तरंग वर्कबुक के बारे में दिए जा रहें प्रषिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें एवं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लें ताकि वे आंगनवाडी केन्द्र को बाल्य षिक्षा के रूप में संचालित कर बच्चों को बोद्विक रूप से विकसित करावें।

उप निदेषक श्रीमती चैहान ने कार्यकर्ताओं को निर्देष दिए कि वे इस प्रषिक्षण के बारे में भंलीभाति से समझ लें क्यांेकि उन्हें अब आंगनवाडी केन्द्र को प्री स्कूली षिक्षा के रूप में संचालित करना है। उन्होंनें कहा कि इस प्रषिक्षण का मुख्य उद्देष्य आंगनवाडी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को खेल-खेल में प्रारम्भिक बाल्याषिक्षा से जोडना है।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षक श्रीमती कान्ता आचार्य, श्रीमती सुषीला भाटिया ने प्रषिक्षण में प्रारम्भिक बाल्य षिक्षा के उद्देष्य, शारीरिक विकास, भाषा, रचनात्मक, बौद्विक, सामाजिक विकास के आयामों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को चित्र बनाने, कविताएं बोलनें की भी जानकारी दी वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रारम्भिक बाल्यावस्था षिक्षण के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया गया।

-----000-----

स्वच्छ भारत मिषन ब्रांड एम्बेडसर एवं सभापति नगर परिषद डूंगरपुर गुप्ता
स्वच्छता जैसलमेर नगरपरिषद में स्वच्छता की बैठक शनिवार को लेंगें

जैसलमेर, 22 मार्च। के.के.गुप्ता नगरपरिषद सभापति जैसलमेर को स्वायत शासन विभाग द्वारा ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ राजस्थान बनाया गया है। ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ राजस्थान एवं सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 25 मार्च, शनिवार को दोपहर 3 बजे निकायों के सभापति/अध्यक्ष/पार्षद एवं अधिकारियों के साथ स्वच्छता के संबंध में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में डाॅक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध



महाराष्ट्र में डाॅक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध
जैसलमेर। महाराष्ट्र में पिछले दिनों डाॅक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के राज्यव्यापी विरोधन प्रदर्शन के तहत इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन शाखा जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया। एसोसियेशन के सचिव डाॅ. रविन्द्र सांखला ने बताया कि महाराष्ट्र में विगत दिनों चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के कारण जैसलमेर जिले के समस्त चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन जैसलमेर ने उक्त दुखद घटना की घोर निंदा की तथा इस घटना के विरोध में सभी चिकित्सकों ने शुक्रवार को कालीपट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में सभी चिकित्सकों ने सरकार से चिकित्सकों के हित में जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने की गुहार लगायी। विरोध प्रदर्शन के दौरान इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के डाॅ. एस.के. दुबे, डाॅ. बी.डी. खीची, डाॅ. रविन्द्र सांखला, डाॅ. दिनेश सोलंकी सहित अन्य सदस्य तथा अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ के डाॅ. जे.आर. पंवार, डाॅ. सुरेन्द्र दुग्गड़, डाॅ. उषा दुग्गड़, डाॅ. अनिल माथुर सहित समस्त अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

बाड़मेर तालाब के पानी में उतरा रोशनी भरा आसमान... -दीपदान का कार्यक्रम आयोजित -मंच से मुखर हुई चेतना की बात



बाड़मेर तालाब के पानी में उतरा रोशनी भरा आसमान...

-दीपदान का कार्यक्रम आयोजित

-मंच से मुखर हुई चेतना की बात

बाड़मेर

शुक्रवार की गोधुली वेला में स्थानीय जसदेर तालाब के पानी में रोशनी भरा मानो आसमान उतरता नजर आ रहा था मौका था, आसमाँ की तरह सैकड़ो टिमटिमाते सितारे तालाब के गहरे नीले पानी में झिलमिलाते नजर आये मौका था जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग, केयर्न इंडिया और डब्लूएसएसओ के आईईसी अनुभाग द्वारा विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के तीसरे दिन जल संरक्षण के लिए अनूठी पहल के रूप में दीपदान कार्यक्रम का।

स्थानीय जसदेर तालाब में शुक्रवार शाम बालिकाओं ने बालिका छात्रावास प्रमुख तारा चौधरी और प्रमिला सऊ साथ मिलकर जल संरक्षण के लिए दीपदान कार्यक्रम का आगाज किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अशोकसिंह ने बताया कि भारत भर में दीपदान एक परंपरा है और इसे पीछे कई सारे अर्थ छीपे है हालांकि धार्मिक परंपरा के मुताबिक दीपदान हमें बूरे कर्मों से बचने का संदेश देता है। राज्यभर में सरकार द्वारा आम जनता में जलचेतना को लेकर कई कार्य कर रही है। उसी सदर्भ में इस दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दीपदान के जरिए प्रकृति और परमात्मा को इस बात का विश्वास दिलाया कि हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेंगे। इस मौेके पर सैकड़ो बच्चो को सम्बोधित करते हुए तारा चौधरी ने कहा कि किसी भी बदलाव के लिए हमें अपनी परम्पराओं का साथ निभाना होगा और दीपदान शरीखे पारम्परिक कार्यक्रम के जरिये जलचेतना की बात सही मायने आमजनता तक सीधे पहुंच करने वाली बात रहेगी।




भाषण प्रतियोगिता में निरमा अव्वल

बाड़मेर

राजकीय बालिका छात्रावास प्रभारी तारा चौधरी और प्रमिला सउ की अध्यक्षता में जल सुरक्षित जीवन सुरक्षित विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के तीसरे दिन के आयोजनों में भाषण प्रतियोगिता में 22 बालिकाओं ने भाग लिया। स्थानीय बालिका छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षाविद के डी चारण और अशोक सिंह ने निर्णायक की भूमिका अदा की। छात्राओ ने अपनी अभिव्यक्ति में जल के उपयोग व जलस्रोतों की संभाल पर प्रकाश डाला साथ ही जल को प्रकृति अमूल्य देन कहते हुए प्रकृति के साथ छेडछाड न करने को प्रेरित किया। भाषण प्रतियोगिता में निरमा चौधरी प्रथम, अनीता सियाग द्वितीय और प्रियदर्शनी राजपुरोहित तीसरे स्थान पर रही। आयोजन को संबोधित करते हुए प्रमिला सउ ने कहा कि विश्व जल संरक्षण सप्ताह के तहत जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग, केयर्न इंडिया और डब्लूएसएसओ के जो आयोजन जिले भर में हो रहे है वह जनता में जल सरंक्षण की नई ऊर्जा देने वाले है। भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 27 मार्च को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद



बाड़मेर पुलिस  भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाछड़ाउ में मुलजिम आईदानराम पुत्र रूपाराम जाति जाट निवासी बाछड़ाउ के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 11 बोतल बीयर, 9 पव्वे अंग्रेजी व 30 पव्वे धुमर शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 82 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना पचपदरा़:- श्री गिरधारीराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पचपदरा में मुलजिम कानाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे सादा देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 47 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना पचपदरा़:- श्री धनाराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खटटू में मुलजिम रावताराम पुत्र गोमदाराम जाट निवासी खटटू के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 50 पव्वे सादा देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 48 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री मजीदखां सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन के सामने मुलजिम हाकमसिंह पुत्र लुणसिंह राणाराजपुत निवासी शास्त्री नगर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 9 पव्वे अंग्रेजी शराब व 2 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 110 दिनांक 23.03.17 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री अमरसिंह उनि मय पुलिस पार्टी द्वारा रोहिड़ा पाड़ा में मुलजिम गजेसिंह पुत्र निम्बसिंह राणाराजपुत निवासी गादान के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 5 लीटर हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 111 दिनांक 23.03.17 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री महेषाराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा षिवकर रोड़ के पास मुलजिम बाघसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपुत निवासी सिलेडीया के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 21 पव्वे सादा देषी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 112 दिनांक 23.03.17 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना रागेष्वरी़:- श्री अनोपाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नई उन्दड़ी में मुलजिम विरधाराम पुत्र केषाराम मेगवाल निवासी नई उन्दड़ी के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 13 पव्वे अंग्रेजी, 55 पव्वे सादा देषी शराब व 20 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 35 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।







अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना गिड़ा़:- श्रीमति संजना बेनिवाल उ.नि. थानाधिकारी नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मेहराजणियो की बेरी बाटाड़ू में मुलजिम हनुमानराम पुत्र गिरधारीराम जाट निवासी बाटाड़ू, रामाराम पुत्र मघाराम जाट निवासी रोहिली व छगनलाल पुत्र दीपाराम जाट निवासी रोहिली के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 300 ग्राम अफिम का दुध बरामद कर प्रकरण संख्या 39 दिनांक 23.03.17 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना गिड़ा मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




बाड़मेर,सेना भर्ती के लिए आनलाइन पंजीयन आज से



बाड़मेर,सेना भर्ती के लिए आनलाइन पंजीयन आज से
बाड़मेर, 24 मार्च। जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिले के अभ्यर्थियांे के सेना भर्ती रैली का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य खेलगांव चित्रकूट नगर उदयपुर मंे होगा।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एसकेटी सैनिक नर्सिग अस्टिटंेट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक टेªडमैन पदांे के लिए होगी। उन्हांेने बताया कि रैली के लिए आनलाइन प्रवेश 25 मार्च से 03 मई तक करवाया जा सकता है। रैली के दौरान अभ्यर्थियांे को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय मंे तहसीलदार से प्राप्त करनी होगी। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है। उन्हांेने बताया कि 1.6 किमी दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास टी शर्ट, बनियान, नेकर एवं जूते होने जरूरी होंगे। सिख जाति के उम्मीदवारांे को दौड़ के समय और फोटो मंे पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम बेवसाइट पर 07 मई से उपलब्ध होगा। सेना भर्ती रैली के लिए आनलाइन रजिस्टेªशन किए हुए अभ्यर्थियांे को प्रवेश पत्र 07 मई के बाद अपने ई-मेल पर उपलब्ध होंगे। सभी उम्मीदवारांे को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुआ प्रवेश पत्र दो प्रतिलिपि मंे साथ लाना होगा।

बाड़मेर बिना आधार नही मिलेगा राषन

बाड़मेर बिना आधार नही मिलेगा राषन 



आज जिला रसद कार्यालय में पोष मषीन से वितरित की जाने वाली सामग्री की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह फरवरी 2017 की तुलना में माह मार्च 2017 में अब तक कम ट्रांजेक्षन किये है, उनकी सूची प्रवर्तन निरीक्षकों को उपलब्ध करवाते हुए निर्देष दिये गये है कि उन उचित मूल्य दुकानों की जाॅच की जावे, साथ ही सम्पूर्ण रसद सामग्री पोष मषीन से वितरित करवावे, जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा निर्देषों की अवहेलना की जा रही है, उनके खिलाफ जाॅच करते हुए इस कार्यालय में प्रस्तुत करे।
इसी क्रम में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे इस माह के अन्त तक पोष मषीन से शतप्रतिषत ट्रांजेक्षन करना सुनिष्चित करे, निर्देषों की अवहेलना किये जाने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी, साथ ही खाद्य सुरक्षा प्राप्त उपभोक्ताओं से अपील है कि जिन उपभोक्ताओं ने आज तक पोष मषीन से रसद सामग्री प्राप्त नही की है तथा अपना आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही करवाया है, वे इस माह के अंत तक अपना आधार सीडिंग करवाले ताकि आधार रहित ट्रांजेक्षन न हो सके। केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही है उन्हें आगामी माह में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित कर दिया जावेगा।