शुक्रवार, 24 मार्च 2017

जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर 24 मार्च - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च से तीन दिवसीय दौरे पर जिले में रहेगे तथा भीनमाल, सांथू, जालोर एवं सियाणा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च रविवार को प्रातः 10.00 बजे सिरोही से रवाना होकर भीनमाल पहुचेगे तथा भीनमाल में 12.00 बजे देवासी प्रवासी मित्रा संघ की ओर से बालिका शिक्षा समारोह में शामिल होगे तत्पश्चात 3.30 बजे सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में तथा सांयकाल 5.00 बजे जालोर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। उन्होनें बताया कि देवासी 27 मार्च को प्रातः 11.00 बजे जालोर में बैंक के उद्घाटन समारोह में तथा दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में पशुपालकों की समस्याओं को सुनेगे तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन के साथ समीक्षा बैठक लेगें। इसी भांति 28 मार्च को देवासी सांयकाल 4.00 बजे सियाणा में मिडिल स्कूल के संस्था प्रधानों की वाकपीठ के समापन समारोह में शामिल होगें।

----000---

बागोडा में मेगा विधिक चेतना शिविर के दौरान चिकित्सा शिविर भी लगेगा



जालोर 24 मार्च - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनकल्याणाकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किये जाने के साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के अतिरिक्त शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी तथा प्रमुख चिकित्सकों द्वारा दिव्यागों की जांच एवं प्रमाण पत्रा भी जारी किये जायेगें।

उन्होनें बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वही शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्यों को पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास एवं रिपलैक्टर आदि लगाये जायेगें। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000----

बीएलओ 27 मार्च को मतदान केन्द्रों पर प्रपत्रा-6 भरवायेंगे
जालोर 24 मार्च - जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ 27 मार्च सोमवार को विशेष शिविर के तहत अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकार के निर्देशानुसार जिले में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘ युवा पंजीकरण महोत्सव’ के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ विशेष शिविर 27 मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे साथ ही 31 मार्च तक अपने क्षेत्रा में ऐसे मतदाताओं का घर-घर सर्वे कर उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा आवश्यक रूप से भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष शिविर के दिन सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्रामसेवक, सम्बन्धित बीएलए, स्वयं सहायता समूह, एएनएम, भू-अभिलेख निरीक्षक (सुपरवाईजर), ग्राम पंचायत में नियुक्त लिपिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिक उपस्थित रहकर आवेदन भरवाकर आवंटित लक्ष्य अर्जित करेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, प्रभारी अधिकारी व एईआरओ तहसीलदार को अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें