सोमवार, 6 मार्च 2017

महिलाओं के शिक्षित होने से ही प्रदेश में कम होने लगे हैं बाल विवाह



महिलाओं के शिक्षित होने से ही प्रदेश में कम होने लगे हैं बाल विवाह
- महिला एवं बाल विकास मंत्री

‘आओ साथ चलें‘ के आगाज से हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का समापन।

जयपुर, 5 मार्च। ‘आओ साथ चलें‘ की थीम पर शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समापन रविवार को जेईसीसी के ऑडिटोरियम में हजारों महिलाओं की मौजूदगी और रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि महिलाएं किसी भी लिहाज से पुरुषों से कम नहीं है। अगर महिलाएं नहीं होती तो ओलंपिक में भारतीय मन मसोस कर रह जाते। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका वास्तविक हक दिलाने के लिए पुरुष प्रधान समाज की सोच में परिवर्तन लाना होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने इस मौके पर कहा कि बेटियां होती ही सबसे विशेष हैं। बेटियों और महिलाओं के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना करना ही बेमानी है। उन्होंने कहा कि समाज में बाल विवाह सबसे बड़ी कुरीति है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले बाल विवाहों को रुकवाएं और परिजनों के सामने आने वाली वास्तविक समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं शिक्षित हो रही हैं इसी का परिणाम है कि आज राज्य में बाल विवाह का आंकड़ा 65 प्रतिशत से 35 प्रतिशत पर आ गया। इस आंकड़े को जीरो पर लाना ही हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह द्वार है, जो महिलाओं और समाज को कुरीतियों से दूर कर सकता है। महिलाएं सशक्त बने, नेतृत्वशील बने और पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलें इसके लिए सबसे उन्हें शिक्षित होना पड़ेगा।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा कि महिलाएं हमेशा से सशक्त रही हैं। केवल उन्हें उनकी शक्ति का अहसास कराते हुए, सम्बल देते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समाज महिलाओं को साथ लेकर उनका सम्मान करते हुए आगे बढ़ेगा तो महिलाएं खुद ब खुद सशक्त होती चली जाएंगी।

इस अवसर पर यूएनएफपीए के प्रमुख श्री डिएगो पैलियोसियोस ने कहा कि यूनिसेफ और राज्य सरकार के साथ प्रदेश में बाल विवाह रोकथाम के लिए बेहतरीन काम हो रहा है। अगर समाज का हर तबका बाल विवाह को रोकने के लिए काम करे तो तस्वीर और भी बेहतर हो सकती है।

महिला बाल विकास विभाग के सचिव श्री कुलदीप रांका ने बताया कि प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रदेश में सप्ताह भर मनाया जा रहा है। इस अवसर पद उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री राजश्री योजना, साझा अभियान, डायन प्रथा जैसे कई प्रयासों से लोगों को रूबरू करवाया।

इस अवसर पर विभाग द्वारा राजस्थान में बाल विवाह रोकथाम की रणनीति पर कार्ययोजना का भी लोकार्पण किया गया। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलवाई। महिलाओं से भरे हॉल में जब पार्श्व गायक रवीन्द्र उपाध्याय ने बाल विवाह मुक्त राजस्थान का सिग्नेचर सॉन्ग ‘बाल विवाह नहीं होगा अब पूरे राजस्थान में‘ गाया तो उपस्थित हुजूम ने जमकर साथ दिया। कार्यक्रम के मध्य में वनस्थली विद्यापीठ के म्यूजिकल बैंड ने ट्रेडिशनल वाद्य यंत्रों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

पुरस्कार और विशेष सम्मान की कड़ी में झालावाड़ की सुश्री प्रतिमा सिंह चौहान को महिला शक्ति पुरस्कार-2016-17 से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ विभागीय अधिकारी का पुरस्कार महिला अधिकारिता विभाग के राज्य समन्वयक डॉ. जगदीश प्रसाद और उदयपुर की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिश को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार धौलपुर की श्रीमती सुमन शर्मा को और मां यशोदा पुरस्कार श्रीमती जयपुर की श्रीमती इशरत को, श्रेष्ठ सहायिका पुरस्कार भीलवाड़ा की श्रीमती आशा पुरी और श्रेष्ठ आशा सहयोगिनी के तौर पर चूरू की श्रीमती शारदा देवी को चुना गया।

इस अवसर पर महिला विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित अनेक महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया।

रविवार, 5 मार्च 2017

राजस्थान के सभी जिले में खुलेंगे महिला विधिक सहायता क्लिनिक



राजस्थान के सभी जिले में खुलेंगे महिला विधिक सहायता क्लिनिक

राजस्थान के सभी जिले में खुलेंगे महिला विधिक सहायता क्लिनिक

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है.

हाईकोर्ट जस्टिस और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के एस झवेरी के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिला विधिक सहायता क्लिनिक खुलने जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक साथ प्रदेश के 33 जिलों में इन क्लिनिक्स को शुरू किया जाएगा. इस पूरी योजना के बारे में जानकारी देते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस के जैन ने बताया कि महिला विधिक सहायता क्लिनिक के पैनल में एक अधिवक्ता और 2 महिला पीएलवी मौजूद रहेंगी.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रत्येक महिला अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक रहे. वहीं जरूरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल भी कर सके. इसके लिए इन विधिक सहायता क्लिनिक को शुरू किया जा रहा है.
यहां महिलाओं की हर तरह की विधिक मदद की जाएगी. ये सभी क्लिनिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के भवन में ही संचालित होंगे. यहां जाकर कोई भी महिला विधिक सहायता ले सकेंगी.

बेरहम पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार



बेरहम पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारबेरहम पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

जालोर जिले के रानीवाड़ा के निकट मालवाड़ा कस्बे में गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी को लाठी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया, जिससे आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात को मालवाड़ा निवासी हरीराम भील ने अपनी पत्नी को गृह क्लेश के चलते देर रात लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि दिन मृतका के साथ मारपीट करता रहता था, जिससे वह परेशान होकर अपने पीहर चली गई थी, लेकिन उसके बच्चों की देखभाल नहीं होने के कारण वह शनिवार की शाम को ही पीहर से लौटी थी और रात में आरोपी ने मृतका के दोनों पैर तोड़ दिए.
इसके बाद भी बेरहम पति का कलेजा नहीं पसीजा और सिर पर लाठी से ताबड़-तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं रोने-चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी. साथ ही उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
वहीं रात का समय होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया और पुलिस ने आरोपी को मालवाड़ा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया. परिजनों कि ओर से पेश रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टन करवा कर शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं आरोपी ने पुलिस की पूछताझ में अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया है.

राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश



राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश

राजे सरकार के बजट पर टिकी हैं प्रदेशवासियों की निगाहें, 8 मार्च को विधानसभा में होगा पेश
राजस्थान के बजट में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 8 मार्च यानी बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगी. इस बजट को पूरा प्रदेश उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा है. माना जा रहा है कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने वाला होगा.

मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के आर्थिक विकास और औद्योगिक निवेश के लिए योजनाएं बना कर काम किया है. प्रदेश में इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, स्टार्टअप पॉलिसी और सिंगल विंडो एक्ट लागू किया गया है.प्रदेश के निर्यातकों को उम्मीद है कि इस बजट में प्रदेश निर्यात नीति की औपचारिक घोषणा होगी. नोटबंदी ने बाजार और व्यापारियों को प्रभावित किया है. अब प्रदेश के व्यापारी उम्मीद लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री राजे बजट में रियायतों की सौगात देंगी.

टेंट, कैटरिंग, लाइटिंग, फ्लॉवर और ईवेंट मैनेजमेंट ऐसे व्यवसाय हैं जिनमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है. इनमें से ज्यादातर लोग कम पढ़े लिखे होते हैं. बजट से उम्मीद है कि इस व्यवसाय से जुड़े युवाओं को स्किल डवलपमेंट योजना से जोड़ने का अवसर मिलेगा. इस ट्रेड पर कई करों और स्थानीय प्रशासन के शुल्क का भार है.

टेंट डीलर्स सीएम राजे से इस भार को कम करने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल जीएसटी को लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में भ्रम की स्थिति है. माना जा रहा है कि सीएम राजे का बजट इस भ्रम को दूर करेगा.

तेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत



तेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौततेज रफ्तार ट्रोला चाय की दुकान में जा घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

उदयपुर के एनएच 27 पर घसियार में रविवार को तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया, जिससे वहां मौजूद 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं हादसे में एक विकलांग युवती सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे दबे शव बुरी क्षत-विक्षत हो चुके थे और हादसे को देख हर कोई स्तब्ध रह गया.घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोगुन्दा थाना पुलिस ने शवों को हटवा कर उन्हें मोर्चरी भिजवाया है. वहीं दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

जानकारी के अनुसार मारे गए लोग हादसे के दौरान दुकान के बाहर चाय पी रहे थे और तभी अचानक अनियंत्रित ट्रोला एक दुकान के बाद दूसरी दुकान में होता हुआ अंदर घुस गया और वहां तीन लोगों को कुचल दिया.

वहीं हादसे के तुंरत बाद कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और जिसे पुलिस ने हटवाया.

केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास



केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास
केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के कार्यक्रम में जब नहीं जुटा पाए भीड़ तो ऐसे निकाली भड़ास

पाली जिले के सांसद आदर्श गांव बुशी में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी और मुख्य उप सचेतक मदन राठौड़ ने जलदाय विभाग परिसर में दो करोड़ से अधिक की जलदाय योजना का शिलान्यास किया.

उन्होंने इस योजना जानकारी देते हुए बताया कि हर घर में नल कनेक्शन होगा और उसे भी विभाग द्वारा करवाकर दिया जाएगा. इसके लिए एक पैसा भी किसी को खर्च नहीं करना पड़ेगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा की भाजपा राज में विकास की गंगा बही है. आगे भी विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. सरकार ने पानी लिए जिले में दो हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान की, लेकिन कार्यक्रम में लोगो की संख्या को नहीं देखकर उपमुख्य सचेतक ने नाराजगी भी जताई.

केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम रहने की वजह से मदन राठौड़ उखड़ गए. उनका कहना था कि इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ है और केवल एक महिला आई है. वहीं गांव के लोग नहीं के बराबर पहुंचे, जिसकी चलते कुर्सियां भी खाली पड़ी हैं.

राठौड़ का कहना था कि जब विधायक आपका, सांसद आपका, सरकार राज्य में और केंद्र में आपकी सरकार फिर गांव का विकास कैसे नहीं हो सकता. सभी एक जुट हो जाओ और जितना विकास के लिए पैसा चाहिए तैयार है. हम विकास कराएंगे.

समारोह में पाली सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी, मदन राठौड़, यूआईटी चेयरमेन संजय ओझा, सरपंच ज्योति परिहार के आलावा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!



राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!राजे सरकार अगले साल से तीसरी कक्षा की भी करवाएगी बोर्ड परीक्षा!

राजस्थान सरकार अब अगले शिक्षा सत्र से तीसरी कक्षा के लिए भी अनिवार्य मूल्याकंन परीक्षा योजना शुरू करने जा रही है.

शैक्षिक सुधार की दिशा में पहले आठवीं बोर्ड, फिर पांचवी बोर्ड के बाद अब अगले साल से तीसरी कक्षा के बच्चों को भी अनिवार्य रूप से परीक्षा देकर ग्रेडिंग के आधार पर चौथी कक्षा में प्रवेश मिलेगा.शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्तर में तो सुधार आया है, लेकिन अब प्रारम्भिक शिक्षा को सशक्त करने की जरूरत है और तीसरी कक्षा की परीक्षा के जरिए अध्यापकों का भी मूल्याकंन किया जाएगा.

हालांकि देवनानी ने कहा कि तीसरी कक्षा की परीक्षा का प्रारूप कौन सा रहेगा इस पर फिलहाल विचार चल रहा है. देवनानी ने शनिवार को अजमेर में तीन सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा अभियान के जरिए करीब एक करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकापर्ण किया.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत अजमेर के 3 सरकारी स्कूलों में जिसमें वैशाली नगर, राम नगर और पुलिस लाइन स्कूल शामिल हैं.

इस मौके पर मंत्री देवनानी ने कहा कि रमसा के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत 800 करोड़ रुपए के बजट से सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्य हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के ढांचागत सुधार के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. लिहाजा शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दें और सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि में प्रभावी संयोग करें.

पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले



पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले
पिता ने बेटियों सहित लगाई थी नहर में छलांग, 3 शव मिले


श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर पर तीन बच्चियों के शव परिजनों ने शनिवार सुबह पांच बजे नहर में तैरते देखे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुबह गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलावाए हैं.

गौरतलब है कि अमरचंद पुत्र पुरखाराम नायक निवासी फरीदसर 27 फरवरी को दोपहर अपनी तीन बच्चियों सहित नहर में कूद गया था और अमरचंद ने अपने शर्ट से तीनों बच्चियों को बांधा था, जिनमें ज्योति की उम्र 5 साल, चिंकी की 3 साल औक आईना की डेढ़ साल थी.हालांकि अभी तक अमरचंद का शव नहीं मिला है और मौके पर मिले पैरों के निशान से उसके भी नहर में गिरने की आशंका जताई गई, जिसके लिए अभी भी गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह मुख्य नहर की आरडी 235 के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल किसानों ने देखी थी, जिसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक की तस्दीक की तो वह फरीदसर निवासी अमरचंद नायक का निकली.

सूचना मिलने पर अमरचंद नायक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने अमरचंद के साथ तीन बच्चों के होने की भी जानकारी दी थी. इसके बाद पिता और तीनों बच्चों की नहर में तलाश शुरू की गई थी. हालांकि युवत तीनों बेटियों सहित नहर में क्यों कूदा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

इधर, बच्चियों के शव मिलने से मौके पर दर्जनों ग्रामीण, परिजन और अमरचंद के ससुराल से लोग पहुंचे. राजियासर थानाधिकारी गनेशाराम ने बताया कि शाम तक युवक का भी शव मिल सकता है.

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

बाड़मेर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उपयोग सुनिष्चित करें:षर्मा



बाड़मेर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उपयोग सुनिष्चित करें:षर्मा

-जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे कौताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।

बाड़मेर, 25 फरवरी। ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए गंभीर रवैया अपनाते हुए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को चौहटन पंचायत समिति परिसर मंे चौहटन, सेड़वा एवं धनाउ पंचायत समिति के सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ जिला घोषित करवाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए इसमें कौताही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गणमान्य नागरिकांे की मदद से ग्रामीणांे को अपने घर मंे शौचालय निर्माण से होने वाले फायदांे के बारे मंे विस्तार से बताया जाए। उन्हांेने प्रोत्साहित किया जाए कि अगर वे शौचालय बनाकर उसका उपयोग करेंगे तो कई तरह की बीमारियांे की रोकथाम की जा सकती है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त ग्रामसेवकांे को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त घोषित होने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सक्रिय भागीदारी निभाने वाले ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित किया जाए। ताकि अन्य ग्रामीण भी इससे प्रेरित होकर इस अभियान मंे जुड़ सके। उन्हांेने ग्रामसेवकांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे अतिशीघ्र प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे शिक्षकों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे का सहयोग लिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि ऐसे परिवार जिनका सर्वे मंे नाम नहीं है अब वे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अपने घरांे मंे शौचालय निर्माण करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाईकर्मी उपलब्ध कराने का भी प्रावधान किया गया है। इस दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार तथा सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी किशनलाल ने संबंधित विकास समितियांे मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




स्वच्छ भारत मिषन मंे हो प्रत्येक नागरिक की भागीदारी:षर्मा
बाड़मेर, 25 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन मंे प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को प्रोत्साहित किया जाए। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक परिवार को स्वच्छता का महत्व बताने के साथ उसकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए। प्रत्येक परिवार को स्वच्छता के फायदे बताए जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे आगामी एक माह मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि सभी परिवारांे को आवश्यक रूप से खुले से शौच मुक्त करवाकर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने इसके लिए वृहद कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त परिवारांे को सरकारी योजनाआंे मंे प्राथमिकता दी जाए। ताकि अन्य लोगांे मंे भी स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भी अब सर्वे से वंचित रहे परिवार शौचालय का निर्माण करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत सफाईकर्मी उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। इस दौरान रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी हनुवीरसिंह ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए शौचालय निर्माण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान रामसर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मेहरां, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बालोतरा.बाड़मेर पुलिस की यह चौकी कई महीनों से पड़ी हैं बंद



बालोतरा.बाड़मेर पुलिस की यह चौकी कई महीनों से पड़ी हैं बंद
बाड़मेर पुलिस की यह चौकी कई महीनों से पड़ी हैं बंद
पांच वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत मुख्यालय अजीत में खोली गई पुलिस चौकी पांच माह से ताले में कैद है। इससे चार ग्राम पंचायतों के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चोरी, मारपीट, दुघर्टना आदि पर 18 से 20 किमी दूर समदड़ी थाना जाना पड़ता है।

ग्रामीणों की मांग पर अजीत में 2011 में सरकार ने पुलिस चौकी स्वीकृत की थी। ग्राम पंचायत के मुख्य बाजार में एक सार्वजनिक भवन में पुलिस चौकी शुरू की गई। ग्रामीणों ने जनसहयोग से गैस चूल्हा,पलंग, बिस्तर,टीवी सहित अन्य जरूरत की सामग्री पुलिस जवानों को उपलब्ध करवाई। लेकिन पांच माह से पुलिस चौकी बंद करने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

पुलिस से जुड़े कार्यों के लिए ग्राम पंचायत अजीत, खेजडिय़ाली, रामपुरा, भलरों का बाड़ा व इनसे जुड़े गांवों के ग्रामीणों को 18 से 20 किमी दूर समदड़ी पुलिस थाना जाना होता है। किसी भी घटना पर समदड़ी से देरी से पुलिस पहुंचने तक वे स्वयं को अरक्षित महसूस करते हंै। गश्त अभाव में रात्रि में चोरियों का डर भी सताता है। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व सक्षम पुलिस अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा बंद पुलिस चौकी खुलवाने व स्टॉफ नियुक्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं मिला है।

-अजीत में पुलिस चौकी से सुविधा मिल रही थी। चोरी-मारपीट आदि घटनाओं पर तुरंत पुलिस सहायता मिलती। बंद चौकी पर अब इंतजार करना पड़ता है।- सवाई सिंह बालावत, चिरडिय़ा

-क्षेत्र की आबादी में बढ़ोतरी के साथ अपराध भी बढ़े हंै। अजीत में पुलिस चौकी खुलने पर राहत महसूस कर रहे थे। चौकी बंद होने से आमजन अरक्षित महसूस कर रहा है।- धन्नराज चौधरी, पूर्व उप प्रधान

-जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से पैरवी करने पर पुलिस चौकी स्वीकृत की थी। इस पर क्षेत्र में घटित घटनाओं पर तुरंत पुलिस की मदद मिलती। जिला पुलिस अधीक्षक बंद चौकी में तुरंत स्टॉफ नियुक्त करें। - अमृत लाल भंसाली

-रामपुरा, मियों का बाड़ा आदि गांवों से समदड़ी 18 से 20 किमी दूर है। यहां घटना पर पुलिस को पहुंचने में अधिक समय लगता है। पुलिस चौकी पुन: शुरू करें। - मंजू देवी, सरपंच अजीत

कोटा.'चीता' ने साथियों में बांट दिया था एक लाख का इनाम

video: 'चीता' ने साथियों में बांट दिया था एक लाख का इनाम





कोटा.'चीता' ने साथियों में बांट दिया था एक लाख का इनाम
कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन कुमार चीता की हालत में सुधार जारी है। संक्रमण की संभावना कम होने के साथ ही बुखार उतरने के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक अब उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की तैयारी में जुटे है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी चीता के माता पिता से मिलने कोटा स्थित उनके घर पहुंचे।




चेतन कुमार चीता के भाई प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार उनका बुखार कम हुआ। घटना के बाद से ही उनके शरीर का तापमान 102 डिग्री से 100 डिग्री के बीच बना हुआ था, लेकिन अब वह सामान्य तापमान 99 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। एम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों ने गुरुवार को उनका वेंटिलेटर हटाया था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने पर दोबारा जीवन रक्षक उपकरण लगा दिए गए। हालांकि चिकित्सकों ने जल्द ही वेंटिलेटर हटाने की बात कही है। चीता की सेहत में सुधार होने के साथ ही खाने में दिया जा रहा तरल पदार्थ भी बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें रोज 3.5 लीटर तरल पदार्थ दिया जा रहा है। साथ ही शरीर के अंग भी काम करने लगे हैं।




भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे घर

वहीं दूसरी ओर चीता के लिए दुआओं का दौर जारी है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनके कोटा स्थित आवास पर पहुंचे। जहां माता पिता से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। परनामी ने चीता की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीता जैसे बहादुर बेटों की बजह से ही देश का सिर हमेशा दुनिया में ऊंचा रहता है। इस दौरान विधायक संदीप शर्मा भी उनके साथ रहे।

बांट दी थी इनामी राशि

चेतन कुमार चीता जितने जांबाज थे उतने ही दरियादिल भी थे। उनकी तैनाती जहां भी रही साथी सैनिकों का ख्याल रखना उनकी प्राथमिकता बन जाती। चीता की पोस्टिंग तीन महीने पहले ही कश्मीर में हुई थी, लेकिन इस छोटे से वक्त में ही उन्होंने आतंकियों के हौसले पस्त कर दिए थे। आलम यह था कि चीता की सजगता से देश को दहलादेने वाली कई आतंकी कोशिशों को उन्होंने नाकाम कर दिया था। उनकी बहादुरी और आतंकियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सरकार ने जनवरी में उन्हें एक लाख रुपए का इनाम दिया था। चेतन के पिता रामगोपाल चीता बताते हैं कि इस इनामी राशि को खुद इस्तेमाल करने के बजाय उनके बेटे ने अपने साथियों में बांट दिया।


 

श्रीगंगानगर/ जैतसर.दो सप्ताह से नहीं मिल रहे पति पत्नी, चिंता के चक्कर में लगा दिया रिश्तेदारो ने धरना

Video: दो सप्ताह से नहीं मिल रहे पति पत्नी, चिंता के चक्कर में लगा दिया रिश्तेदारो ने धरना


श्रीगंगानगर/ जैतसर.दो सप्ताह से नहीं मिल रहे पति पत्नी, चिंता के चक्कर में लगा दिया रिश्तेदारो ने धरना
जैतसर पुलिस थानांतर्गत गांव तेरह एसडी से करीब दो महीने पूर्व लापता हुए दंपति शकुंतला देवी एवं उसके पति श्योप्रकाश मेघवाल की तलाश करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों की ओर से दिया जा रहा धरना शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

धरने पर बैठे लापता दंपति के परिजन महावीर मेघवाल, रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक के चैयरमैन राकेश ठोलिया, घड़साना कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाशि सिहाग, बसपा नेता डूंगरराम गेदर, अमित कल्याणा, माकपा जिला सचिव श्योपतराम मेघवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोपहर को पुलिस थाने का घेराव किया।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ व उग्र होते माहौल को देखकर स्थानीय थाना पुलिस की ओर से पुलिस थाना के प्रवेशद्वार पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता लगा दिया गया। पुलिस थाने के समक्ष हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पुलिसकर्मिकों की कार्यशैली के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया।

अपने पिता को पीट पीट कर पहुंचा दिया अस्पताल, पूरा घर का सामान कर दिया स्वाह, क्या हुआ ऐसा

वक्ताओं ने कहा कि शकुंतला एवं उसके पति श्योप्रकाश मेघवाल को घर से लापता हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुका है। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है एवं लापता दंपति की तलाश करने में परिजनों का सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस थाने का घेराव करने की जानकारी मिलने पर सीओ सूरतगढ़ ओनाड सिंह भी जैतसर पुलिस थाने पहुंचे एवं थानाधिकारी से मामले की जानकारी ली।

जोधपुर देह व्यापार की आरोपी युवतियां व युवक जेल में



जोधपुर देह व्यापार की आरोपी युवतियां व युवक जेल में
देह व्यापार की आरोपी युवतियां व युवक जेल में

पाल रोड पर शांति नगर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में केटरिंग की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार चार युवतियों व दो युवकों को अदालत ने शनिवार को जेल भिजवा दिया।

थानाधिकारी जब्बर सिंह के अनुसार प्रकरण में आरोपी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दमदम हवाई अड्डे के पास निवासी माया अंदा, मुर्शिदिबाद निवासी रूखसाना, काकुरनगर में सिमरपुर निवासी लता उर्फ सीमा खान व कोलकाता में बरगा निवासी सुहाना खातून तथा सहयोगी देचू थानान्तर्गत गुमानपुरा निवासी चंदन सिंह व जैसलमेर के सांकड़ा थानान्तर्गत लूर्णा निवासी कंवराज सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

वहीं, युवतियों को देह व्यापार के लिए जोधपुर लाने वाले मध्यस्थ बिश्वजीत दत्ता का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं लग पाया। वह मौके से भाग निकला था।

गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार शाम कॉलोनी में शुभम केटरिंग नामक मकान में दबिश देकर देह व्यापार का भण्डोफोड़ किया था। चार युवतियों व देह व्यापार में मदद करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि बिश्वजीत फरार हे गया था।

पाकिस्तान की दुल्हन बनी भारत की यह लड़की, मौसी के लड़के से की शादी

पाकिस्तान की दुल्हन बनी भारत की यह लड़की, मौसी के लड़के से की शादी

पाकिस्तान की दुल्हन बनी भारत की यह लड़की,  मौसी के लड़के से की शादी
जोधपुर. कहते हैं आपका जीवन साथी वही होगा जो आपकी किस्मत में लिखा होगा। या ऊपर वाले ने जिसके साथ आपकी पहले से जोड़ी बनाई होगी, वही हमारा लाइफ पार्टनर होगा। चाहे वह किसी दूसरे देश में ही क्यों न हो वो आपको ज़रुर मिलेगा। यह भी कहते हैं अगर प्यार सच्चा हो तो उन्हें मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। मौसी के लड़के की दुल्हन बनी यह लड़की....




- जोधपुर की वाजिद पाकिस्तान के मेहताब की दुल्हन बनकर शुक्रवार को यहां से विदा हो गई।

- सिवाचीगेट निवासी सागर खान की 18 वर्षीय वाजिद की शादी पाकिस्तान में रह रही मौसी के लड़के मेहताब से दो महीने पहले जोधपुर में हुई थी।

- इसके लिए पाकिस्तान से 10 लोग यहां आए थे। शुक्रवार को थार एक्सप्रेस से जब उसकी विदाई हुई तो भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर माहौल भावपूर्ण हो गया।

होटल में 15 साल छोटे लड़के के साथ थी महिला, डोर खुला तो ऐसा था नजारा

होटल में 15 साल छोटे लड़के के साथ थी महिला, डोर खुला तो ऐसा था नजारा

sex racket
महेंद्रगढ़ (हरियाणा). पुलिस अधीक्षक की स्कॉट टीम ने लोकल पुलिस के साथ महेंद्रगढ़ में नारनौल स्टेट हाइवे रोड पर मौजूद कई होटलों में छापेमारी की। इस दौरान महिला कॉलेज के सामने एक होटल से काफी मशक्कत के बाद बंद कमरे से एक कपल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आगे पढिए पूरा मामला...




- बता दें कि शहर में पिछले काफी समय से चर्चा थी कि कुछ होटलों में सेक्स रैकेट सहित अनैतिक कार्य भी हो रहे हैं।

- गुरुवार को पुलिस अधीक्षक की टीम ने लोकल पुलिस को साथ लेकर शहर के कई होटलों पर छापेमारी की।

- इस दौरान महेंद्रगढ़ नारनौल स्टेट हाईवे पर महिला कॉलेज के सामने एक होटल पर टीम ने छापेमारी की तो वहां एक कमरे के अंदर से दरवाजे बंद मिले।

- पुलिस द्वारा काफी कोशिशों के बावजूद भी अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया।

- काफी जद्दोजहद के बाद करीब एक घंटे तक जब कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो पुलिस ने अपनी एक महिला कर्मचारी व एक पुरुष कर्मचारी को गुप्त रूप से वहा छोड़ दिया और टीम वहां से चली गई।

- करीब दो घंटे बाद कमरे का दरवाजा खुला और पुलिस के कर्मचारी कमरे से बाहर निकले महिला-पुरुष को मीडिया से छुपाकर होटल के मेन रास्ते की बजाए अन्य किसी रास्ते से निकालकर थाने ले गए।

- जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिला करीब 40 साल व करीब 25 साल (पुरुष) नारनौल के गांव खटोटी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

बुआ के लड़के से करती थी लव, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

बुआ के लड़के से करती थी लव, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत


बावल (हरियाणा).दुल्हेड़ा में झाबुआ के संजय की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस केस की उलझी गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारों तक पहुंचने में कामयाब हो गई। बड़ा खुलासा ये हुआ कि हत्या में मृतक की साली व साढू का हाथ नहीं था, बल्कि खुद मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम तक पहुंचाया था। साजिश में प्रेमी के दो दोस्तों का भी हाथ था। चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि प्रेमी कोई और नहीं बल्कि मृतक के रिश्ते में बुआ का लड़का ही था। 8 महीने से चल रहा था दोनो का अफेयर...


blind murder case

- पुलिस के अनुसार बीच का कांटा साफ करने के लिए दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

- मृतक संजय व मनीषा के 3 बच्चे हैं। पवन भी शादीशुदा था, जिसके करीब डेढ़ साल का एक बच्चा भी है।

हादसा समझे पुलिस, इसलिए रोड पर फेंका

- राजस्थान एरिया में हत्या के बाद युवक फंसने के डर से शव को डिग्गी में रख लिया।

- आरोपी शव लेकर वापस आ गए तथा दुल्हेड़ा-सुबासेड़ी रोड पर फेंक दिया।

- 26 जनवरी को स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई।

- पुराने विवाद के चलते शक जाहिर करते हुए मृतक के भाई ने मृतक के साढू झज्जर के कालू, उसकी पत्नी, भाई व पिता पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी।

- पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में मृतक के भाई ने पवन पर शक जताया तो हत्या के राज खुलते चले गए।

GF के लिए पति ने किया पत्नी का कत्ल, बंद बॉक्स में ऐसे पड़ी मिली डेडबॉडी

GF के लिए पति ने किया पत्नी का कत्ल, बंद बॉक्स में ऐसे पड़ी मिली डेडबॉडी


भिवानी| हरियाणा के झज्जर में ब्याही पूजा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति सुकेश और भिवानी में रह रही आरती ने की थी। उन दोनों ने पूजा की तार से गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को लोहे के संदूक में बंद किया और दोनों अपने अपने ठिकानों से फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया। दवा लेने घर निकली थी, नहीं लौटी वापस...

women dead body


- बता दें कि ढाकला गांव की रहने वाली पूजा 21 फरवरी को अपनी ससुराल से गायब हुई थी।

- इस बारे में उसके पति ने ही झज्जर के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

- इसके बाद गुरुवार शाम उसका शव भिवानी के एक बंद मकान में लोहे के संदूक में मिला था।

- वहीं इस मकान में रहने वाले पिचौपा गांव की बेटी और राजस्थान में ब्याही दो बच्चों की मां दो दिन पहले ही गायब हो गई थी।

- आरती का पति किसी ट्रांसपोर्ट में काम करता है और पूजा के पति सुकेश के आरती के साथ अवैध संबंध थे।

दूसरे ही दिन हाथ जाता आरोपित सुकेश

- यहां बता दें कि सुकेश ने ही अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत झज्जर सदर थाने में दी।

इस पर पुलिस ने बुधवार को सुकेश के घर आकर जांच शुरू की थी।

- उस समय सुकेश अपने घर पर था और जब एएसआई बलदेव ने सुकेश के बारे में पूछा तो वह मकान के पिछले दरवाजे से फरार हो गया।

- इस पर पुलिस का शक सुकेश पर गया और उसके मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर गुरुवार रात झज्जर पुलिस भिवानी तक पहुंची थी।

- एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि सुकेश और उसकी प्रेमिका आरती ने मिलकर पूजा की हत्या की है।

- उन्होंने बताया कि मंगलवार को खुद सुकेश अपनी पत्नी पूजा को एक कार में बिठाकर भिवानी लाया था।

- उन्होंने बताया कि आखिर वह क्या बात कहकर पूजा को भिवानी लाया इसकी जानकारी सुकेश या आरती के हाथ आने पर ही पता चल पाएगा।

परिजन असमंजस में, अचानक ये क्या हो गया

- दूसरी ओर आरोपी के बड़े भाई प्रवेश की माने तो मंगलवार को सुकेश यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने फौजी दोस्त का रोहतक सामान छोड़ने जा रहा है।

- उसके जाने के बाद सुकेश की पत्नी पूजा यह कहकर घर से निकली थी कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, इसलिए वह दवाई लेने जा रही है। बाद में सुकेश और पूजा भिवानी कैसे पहुंचे यह बात उनकी समझ में नहीं रही।

- उन्होंने बताया कि उसकी और सुकेश की शादी राजस्थान के सुंदरवाड़ी गांव की दो बहनों के साथ हुई थी।

- इस समय उसके दो बच्चे हैं तो सुकेश का एक बेटा है। उन्होंने बताया कि सुकेश को 26 फरवरी को अपनी ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर जाना था।

- उससे पहले वह इस वारदात को क्यों अंजाम देकर गया यह बात उनकी समझ से परे है।

जब इस MP ने बयां की थी प्रेमी के साथ आखिरी रात की दास्तां, ऐसी थी दहशत

जब इस MP ने बयां की थी प्रेमी के साथ आखिरी रात की दास्तां, ऐसी थी दहशत

phoolan devi husband umed singh
वाराणसी. फूलन देवी के पति उमेद सिंह ने यूपी चुनाव 2017 के लिए बसपा छोड़ कांग्रेस दोबारा ज्वाइन की है। मुलायम सिंह ने 20 साल पहले खतरनाक डकैत फूलन देवी को मिर्जापुर से टिकट दिया था। फूलन पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए गए थे। मिर्जापुर की जनता ने इस फैसले का खुले मन से स्वागत किया था। फूलन 11वीं लोक सभा में सपा सांसद रहीं। उसके बाद 1999 में वो दोबारा MP चुनी गईं। 25 जुलाई 2001 को उनकी हत्या हुई। तब वो सांसद थीं।  इसी डकैत नेता से जुड़ी बातें रीडर्स को बता रहा है। 5 गुना बढ़ी फूलन के पति की प्रॉपर्टी...

- फूलन देवी के दूसरे पति उमेद सिंह ने दोबारा कांग्रेस ज्वाइन की है।

- 2014 के लोकसभा इलेक्शन में वे बसपा से लड़े थे।

- फूलन के मर्डर के बाद से उमेद की संपत्ति लगातार बढ़ी है।

- 2004 में उनके पास महज 1.83 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।

- 2014 के लोकसभा इलेक्शन में यही संपत्ति बढ़कर 10.15 करोड़ हुई।

बायोग्राफी में बयां की थी प्रेमी विक्रम मल्लाह संग आखिरी रात की दास्तां...




- फूलन देवी ने अपनी बायोग्राफी में अपने साथ हुई ज्यादतियों की दास्तां बयां की थी।

- डकैत गिरोह का मुखिया विक्रम मल्लाह फूलन देवी से प्यार करता था।

- फूलन ने अपनी किताब में विक्रम मल्लाह के साथ बिताई अंतिम रात और उनके साथ हुए गैंगरेप की डिटेल्स बताई थीं।

विक्रम की पीठ में लगी थी गोली, बुलाया था फूलन को पास

- दिनभर पुलिस और विरोधियों से बचते हुए फूलन देवी और साथी काफी थक गए थे।

- जब रात हुई तो फूलन को सुकून मिला, लेकिन आगे होने वाली दहशत से वो अंजान थी।

- फूलन सोने जा रही थी, लेकिन तभी विक्रम मल्लाह ने उसे अपने साथ सोने के लिए कहा।

- विक्रम की पीठ में गोली लगी थी, जिस वजह से वो काफी कमजोर हो चुका था।

- वे घने जंगल में थे और सेफ्टी के लिए एक-दूसरे से अलग सोते थे।

- मल्लाह के बहुत कहने पर शरमाते हुए फूलन उसके साथ सो गई।

- फूलन ने किताब में लिखा है - "पहली बार मैं विक्रम के साथ पति-पत्नी की तरह सोई थी।"

- जंगल में बारिश हो रही थी, लेकिन बहुत थकी होने के कारण जल्दी ही फूलन गहरी नींद में चली गई।

होश आया तो बदल चुका था नजारा

- गोली चलने की आवाज से फूलन देवी की नींद खुली।

- उसे क्लोरोफॉर्म सुंघाया गया था, जिस वजह से वो नशे में थी।

- विक्रम मल्लाह ने उसे बताया - वो आ गया है। उसने मुझे गोली मारी है।

- मल्लाह श्रीराम की बात कर रहा था। दोनों में फूलन देवी को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।

- श्रीराम ने विक्रम मल्लाह को गोलियों से भून डाला और फूलन को साथ ले गया।

दो राज्यों का वांटेड इनामी डकैत गिरफ्तार, चंबल में इस तरह हुआ गिरोह का खात्मा

दो राज्यों का वांटेड इनामी डकैत गिरफ्तार, चंबल में इस तरह हुआ गिरोह का खात्मा
दो राज्यों का वांटेड इनामी डकैत गिरफ्तार, चंबल में इस तरह हुआ गिरोह का खात्मा

धौलपुर/मुरैना. चंबल के बीहड़ में नई गैंग बनाने वाले मध्यप्रदेश व राजस्थान के वांटेड 30 हजार रुपए के इनामी डकैत वकीला मल्लाह निवासी कलरघटी, थाना सबलगढ़ की गिरफ्तारी का खुलासा एमपी पुलिस ने कर दिया है। इसे एमपी पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में कैलारस के चचेड़ी माता मंदिर इलाके से गिरफ्तार करना बताया है।

60 फीसदी डकैतों का हुआ खात्मा

इसके दो साथी 10-10 हजार रुपए के इनामी डकैत कल्ला पंडित और बंटी कोरी भी पुलिस ने दबोचे हैं। इनके दो साथी 10-10 हजार रुपए के इनामी डकैत भंतू और फौजी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। इस तरह चंबल में सिर उठा रहे इस नए गिरोह का 60 फीसदी खात्मा हो गया है। बाकी 40 फीसदी डकैतों को पकड़ने एमपी पुलिस बीहड़ में है। गिरफ्तार हुए तीन डकैतों से पुलिस को 315 बोर की दो बंदूकों व 12 बोर की एक अधिया समेत भारी मात्रा में कारतूस व नकदी मिली है।




इस गिरोह ने तीन-चार फरवरी की मध्यरात्रि में सेमई की नहर से जल संसाधन विभाग के दो चौकीदारों का अपहरण करके उनके परिजन से ढाई लाख रुपए की फिरौती वसूली थी। अपहृत बाबू व केदार 16 फरवरी को रिहा हो गए थे। सूत्रों की मानें तो उसी दिन पुलिस ने वकीला को टुंडला (यूपी) से दबोचा था। लेकिन बाकी के दो डकैतों को उसकी निशानदेई पर से पकड़ा गया। इसलिए पुलिस ने शुक्रवार को इन तीनों की गिरफ्तारी आधिकारिक तौर पर उजागर कर दी।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

बाड़मेर राज्य सरकार की प्राथमिकता किसानांे को मिले राहत:गोयल



बाड़मेर राज्य सरकार की प्राथमिकता किसानांे को मिले राहत:गोयल
बाड़मेर, 24 फरवरी। राज्य सरकार किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है। राज्य सरकार ने विद्युत पैकेज के तहत कृशि उपभोक्ताआंे के लिए कई कल्याणकारी घोशणाएं करके किसानांे को राहत प्रदान की है। अब सामान्य श्रेणी के किसानों की बढ़ी हुई दरों का भार राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही पूर्व की भांति मीटर श्रेणी के लिए 90 पैसे एवं फ्लैट रेट के लिए 85 रुपए प्रति हार्स पावर प्रति माह की विद्युत दर ही देय होगी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने षुक्रवार को बालोतरा एवं सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान किसानांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जिन कृषि उपभोक्ताओं ने सितम्बर, 2016 से अब तक बढ़ी हुई दरों पर बिल जमा करा दिए हैं, उनके द्वारा जमा कराई गई अतिरिक्त राशि का समायोजन आगामी बिलों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं के सही चलने वाले मीटरों पर भार की जांच नही की जाएगी एवं मीटर खराब होने पर उपभोक्ता को एक माह का नोटिस देकर नोटिस का जवाब मिलने के बाद या 30 दिवस पश्चात भार बढाने की कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं की जांच किए बिना या बिना आवेदन के बढे भार की बिलिंग की जा रही है उनके प्रकरणों में पूर्व में स्वीकृत भार के अनुसार ही बिल जारी किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि कृषि कनेक्शन नीति-2004 में संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया गया है कि कृषि कनेक्शन को संबंधित जिले में कहीं पर भी स्थानान्तरित करवाया जा सकता है। विद्युत दुरुपयोग के प्रकरणों में निर्धारण अवधि अधिकतम 2 माह होगी एवं बिजली चोरी के प्रकरणों में निर्धारण अवधि उपभोक्ता के प्रकरण में अधिकतम 2 माह एवं गैर उपभोक्ता के प्रकरण में 4 माह होगी। विद्युत चोरी के प्रथम अपराध में प्राथमिकी दर्ज होने पर उपभोक्ता या प्रभावित व्यक्ति वी.सी.आर. की तिथि से 60 दिवस में 20 प्रतिशत आंकलित वैधानिक दायित्व राशि जमा करवा कर आवेदन दे सकेगें। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जा रहा है। उन्हांेने सितंबर 2018 तक पेयजल परियोजनाएं पूर्ण होने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 469.83 करोड़ की लागत के टेंडर कर दिए गए है। विद्युतीकरण का कार्य जल्दी प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए है। उन्हांेने कहा कि आगामी कुछ समय मंे मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है। इससे किसानांे की समस्याआंे का समाधान होगा।

उन्हांेने कहा कि किसानांे को विद्युत संबंधित रियायत देकर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्हांेने विद्युत संबधित रियायतांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दिसम्बर, 2014 के बाद जारी मांग पत्रों वाले आवेदको को निरस्त कृषि कनेक्शन पत्रावलियों को पुनर्जीवित कराने के लिए मार्च, 2017 में रजिस्टर्ड पत्र द्वारा सूचित किया जाएगा। ऐसे आवेदकों को मांग पत्र की राशि 30 अप्रेल, 2017 तक जमा कराने का अवसर दिया गया है। सतर्कता जांच के दौरान सम्बद्ध भार स्वीकृत भार से 20 प्रतिशत अथवा 5 एच.पी. जो भी कम पाये जाने पर उपभोक्ता से दुरुपयोग राशि नही ली जाएगी एवं पूर्व में स्वीकृत भार के अनुसार ही बिल जारी किए जाएगें। इसी तरह फव्वारा-बूंद-बूंद-डिग्गी योजना के कृषि कनेक्शनों को जारी होने की तिथि से अधिकतम 3 वर्ष पश्चात सामान्य श्रेणी में परिवर्तन कर दिया जाएगा। अब तक यह परिवर्तन पांच वर्श की अवधि मंे होता था। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 68 लाख प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे पुराने रास्तांे का रिकार्ड मंे इन्द्राज करके आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्हांेने कहा कि गांवांे को डिजिटल तकनीक से जोड़ने के साथ डिजिटल इंडिया से जोड़ने की पहल की गई है। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब एवं किसानांे को राहत पहुंचाने की दिषा मंे कई कदम उठाए है। उन्हांेने कहा कि बूंद-बूंद सिंचाई की टेरिफ मंे कमी करने के साथ फसल बीमा, क्रेडिट कार्ड योजना की षुरूआत के जरिए ऐतिहासिक पहल की गई है। उन्हांेने इस दौरान पिछले तीन वर्शाें मंे किए गए विभिन्न जन कल्याणकारी कार्याें एवं योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा, सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, बालोतरा नगर परिषद चैयरमैन रतन खत्री, मदन चौपड़ा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बालोतरा प्रवास के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी परिसर मंे षहरी स्वास्थ्य प्राथमिक केन्द्र का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि इससे स्थानीय लोगांे को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होगी। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को पर्याप्त चिकित्सकीय कार्मिक तैनात करने के निर्देष दिए। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र मंे कई महत्वपूर्ण योजनाआंे की षुरूआत की गई है। उन्हांेने स्थानीय लोगांे के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।