गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

2070 तक खत्म हो जाएगा पेट्रोल ! प्रोटीन बायो टेक्नोलॉजी से बायो फ्यूल विकल्प पर शोध जारी



2070 तक खत्म हो जाएगा पेट्रोल !

प्रोटीन बायो टेक्नोलॉजी से बायो फ्यूल विकल्प पर शोध जारी


- आनन्द एम.वासु -
जैसलमेर । कनाडा के वैज्ञानिक एवं यू्निवर्सिटी ऑफ क्यूबेक के जैव रसायन प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक मार्क ब्यूरेगार्ड की माने तो, 2070 तक धरती से पेट्रोल-डीजल खत्म हो जाएगा। इसलिए दुनिया भर के वैज्ञानिक पेट्रोल-डीजल के विकल्पों पर शोध कर रहे है। बायो फ्यूल इसका बेहतर विकल्प है। वैज्ञानिक ब्यूरेगार्ड इन दिनों सिरोही प्रवास पर है और वे प्रोटीन बायो टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर देते हैं ।

उल्लेखनीय है कि कनाडा की यू्निवर्सिटी ऑफ क्यूबेक में जैव रसायन प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक मार्क ब्यूरेगार्ड के मार्गदर्शन में ही सिरोही निवासी विनय खत्री पीएचडी कर रहा है। विनय खत्री के परिवार में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए वैज्ञानिक प्रो. मार्क उनकी पत्नी के साथ सिरोही पहुंचे है।

गौरतलब है कि बायो फ्यूल पर दुनिया भर में काम करने वाले वैज्ञानिकों की टीम वे खुद भी शामिल है। प्रो. मार्क ब्यूरेगार्ड के अनुसार वे कनाडा में प्रोटीन जैव तकनीकी पर शोध कर रहे हैं और जैव ईंधन की खोज की है, जिससे आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा। पेट्रोल-डीजल सीमित मात्रा में उपलब्ध होने से यह खत्म हो जाएंगे, लेकिन जैव ईंधन कभी खत्म नहीं होने वाला उपाय है। क्योंकि, इसका उत्पादन वनस्पति से होगा और वनस्पति लगातार तैयार कर सकते हैं। जैव ईंधन का सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को सुरक्षित रखना है, जबकि पेट्रोल-डीजल आदि ईंधन से पर्यावरण प्रदूषित होता है।

इंडस्ट्री में भी प्रोटीन की एप्लीकेशन

प्रो.मार्क के अनुसार इंडस्ट्री में केमिकल के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसलिए वे केमिकल की जगह प्रोटीन की एप्लीकेशन पर भी काम कर रहे हैं, ताकि प्रदूषण कम हो। इससे उद्योगों में उत्पादन की लागत भी कम होगी और वातावरण सुरक्षित रहेगा। प्रोटीन शरीर का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्व है और इसके एंजाइम लगातार काम करते रहते हैं। यदि शरीर में प्रोटीन नहीं होगा तो शरीर काम करना ही बंद कर देगा। इसी एंजाइम का इंडस्ट्री में भी इतना ही महत्व है।

प्रोटीन आधारित जैव ईंधन की खोज

प्रो.मार्क के अनुसार पेट्रोल-डीजल आदि प्रचलित ईंधन के 2070 तक खत्म होने के अनुमान को देखते हुए भविष्य में ईंधन की विकट समस्या से निपटने के लिए प्रोटीन आधारित जैव ईंधन की खोज की गई है। इससे बिना पर्यावरण प्रदूषण के ईंधन प्राप्त किया जा सकेगा। पादपों से प्राप्त एंजाइम के द्वारा कार्बनिक ईंधन को विकसित किया जा रहा है। प्रोटीन एक शुद्ध कार्बनिक पदार्थ है, जिसके उपयोग से पर्यावरण को प्रदूषित किए बिना ईंधन का निर्माण करना संभव किया है।

जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , मोहनगढ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत पंजीकृत,



जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , मोहनगढ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत पंजीकृत,

पात्र मरीजों को योजना के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा प्रदान कर किया जा रहा है लाभान्वित


जैसलमेर , 23 फरवरी। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनगढ को भी पंजीकृत किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनगढ में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र मरीजों का ईलाज कर लाभान्वित किया जा रहा है।

डाॅ. नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जैसलमेर जिले में अब कुल 5 पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ तथा निजी चिकित्सालय न्यू राजस्थान हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जैसलमेर में पात्र मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध पैकेजो के अन्तर्गत पीडित मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है। पंजीकृत चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा मरीज को भर्ती करते समय भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार की पहचान कर व आवष्यक दस्तावेज प्राप्त कर रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है ।

डाॅ. नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत रोगी के ईलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा संबंधित अस्पताल को किया जाता है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले में कार्यरत आषा सहयोगिनियों को घर - घर विजिट के दौरान भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध चिकित्सा संस्थानों पर लाभार्थी परिवारों की पहचान राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के पात्र परिवारों के भामाषाह कार्ड , भामाषाह कार्ड आवेदन की रसीद के माध्यम से एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के आधार पर की जाती है।

------00000-----

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक 3 मार्च को
जैसलमेर , 23 फरवरी। जिल स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 3 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में बैंकर्स गतिविधियों एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स द्वारा प्रदान किए गए ऋणों के बारे में विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंनंे समिति सदस्यों के साथ ही सभी बैंक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस बैठक में प्रगति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

------000-----

बाड़मेर विधानसभा सत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर विधानसभा सत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 23 फरवरी। राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र शुरू होने के कारण जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 02982-222226 एवं फैक्स नंबर 02982-221074 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि विधानसभा संबंधी कार्यों के लिये विभागवार कन्ट्रोल रूम का गठन करने के निर्देश दिए गए है। जो प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। विधानसभा सत्र के इस सत्र काल के लिए प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को विधानसभा प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सत्रकाल मंे प्राप्त होने वाले प्रत्येक विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, लोकहित प्रस्ताव, आश्वासन आदि के उत्तर समय पर प्रेषित करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं समस्त अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशांे की अहवेलना पाए जाने पर इसको गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी।
बाड़मेर मंे औद्योगिक विकास पर हुआ विचार-विमर्शबाड़मेर, 23 फरवरी। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने एवं उद्योग से जुड़े विभिन्न मामलांे पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे गुरूवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शिव मंे औद्योगिक क्षेत्र के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग को तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान गुड़ामालानी मंे औद्योगिक भूमि पर उद्योग स्थापित नहीं करने वाले उद्यमियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बालोतरा मंे औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ के पक्षकारांे के तामिरों के अवार्ड भुगतान के संबंध मंे क्षेत्रीय प्रबंधक रीको ने अवगत कराया कि इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपखंड अधिकारी को उपलब्ध करवा दिए गए है। आगामी एक-दो दिन मंे विज्ञप्ति प्रकाशित कर अवार्ड भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि चौहटन एवं गुड़ामालानी मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 100 एकड़ राजकीय भूमि आवंटन का प्रस्ताव जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाया गया है। बालोतरा मंे नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए सर्वे एवं चारदीवारी का कार्य प्रगति पर है। सीमाज्ञान के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियांे की कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र मंे सीमा विवाद संबंधित प्रकरण के निस्तारण के लिए भी टीम गठित की गई है।
इस अवसर पर बाड़मेर जिले मंे उपलब्ध खनिज पदार्थाें के उपयोग के संबंध मंे खान विभाग के वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने बताया कि दो खानांे से नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए है। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण मंे शिफिटग के लिए भूखंड आवंटन संबंधित प्रकरण मंे बताया गया कि मौका रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बैठक के दौरान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या ने जिला कलक्टर से रीको क्षेत्र का अवलोकन करने का अनुरोध किया। रीको क्षेत्र की समस्याआंे के संबंध मंे बताया गया कि सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने के साथ सफाई कार्य का कार्यादेश जारी किया गया है। इस दौरान नगरीय उपकर से संबंधित प्रकरण मंे आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर शर्मा ने रीको मुख्यालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक मंे लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पे पाइंट के लिए आवेदन पत्र तैयार करवाने के निर्देशबाड़मेर, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित भामाशाह योजना की वीडियो कान्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पे-पॉइन्ट बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक आवेदन-पत्र आवश्यक रूप से भरकर तैयार करवाए।
इस दौरान बिश्नोई ने बताया कि आवेदन-पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक चालू खाता, पैन नं., पुलिस सत्यापन, शैक्षणिक योग्यता आदि के प्रपत्र आवश्यक रूप से संलग्न किए जाए। साथ ही आवेदन पत्र तैयार करवाकर क्षेत्र की सबंधित नजदीकी बैंक में जमा कराएं। यह कार्य 5 मार्च 2017 तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्हांेने कहा कि वर्तमान मे चल रहे भामाशाह सुविधा शिविरों की प्रगति धीमी हैं। ऐसे मंे संबंधित अधिकारी शिविरांे मे किए जाने वाले कार्य यथा आधार, भामाशाह नामांकन,सीडिंग,भामाषाह कार्ड वितरण,डी.बी.टी. के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें। भामाशाह नामांकन से शेष रहे परिवारों,सदस्यों एवं पेंशन एन.एफ.एस.ए. के शेष रहे लाभार्थियों की सूची ग्रामसेवक के पास आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे।
जिला कलक्टर ने किया रोजगार से संबंधित पोस्टर का विमोचनबाड़मेर, 23 फरवरी। केयर्न उद्यमिता केन्द्र, बाडमेर के तत्वावधान में चलाये जा रहे 20 से भी अधिक रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियांे से संबंधित पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया।
सीईसी मैनेजर संयोग यादव ने बताया कि पोस्टर विमोचन का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत तक केयर्न द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से चलायी जा रही रोजगार की मुहिम को आगे बढ़ाना है, जिससे विशेषकर मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा कर चुके परिवार के सदस्य, दीनदयालउपाध्याय कौशल योजना में पंजीकृत युवा और 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा रोजगार से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सके। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, आरएसएलडीसी जिला समन्वयक मुकेश राठौड़, केयर्न सीएसआर मैनेजर हेमंत शर्मा उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल मंे हुआ कई समस्याआंे का समाधानबाड़मेर, 23 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को आकोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याआंे का सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले पांच साल से क्षतिग्रस्त है। इस पर पेच वर्क भी नहीं कराया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को इस सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही पेचवर्क क्यों नहीं किया गया, इस संबंध मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराए। रात्रि चौपाल के दौरान विद्युत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जलदाय विभाग के हैडवर्क्स पर विद्युतापूर्ति कम करने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को सुचारू विद्युतापूर्ति करने के निर्देश दिए। आकोड़ा ग्राम पंचायत मंे जल स्त्रोतांे पर बूस्टर की व्यवस्था कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। ग्रामीणांे ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एएनएम का पद काफी समय से रिक्त हैं इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एएनएम की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ समीक्षा की गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जैसलमेर ब्लाईण्ड मर्डर का पर्दाफाश, हत्यारा गिरफ्तार काले रंग के गमछे से हुआ नृशंस हत्या का पर्दाफाश



जैसलमेर ब्लाईण्ड मर्डर का पर्दाफाश, हत्यारा गिरफ्तार

काले रंग के गमछे से हुआ नृशंस हत्या का पर्दाफाश

चंद पैसों के लिए की हत्या

रिस्तेदार ही निकला हत्यारा

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पर सूचना मिली कि बाड़मेर तिराहा के पास रेल्वे परिसर में एक व्यक्ति मृत पड़ा हैं, जिस पर अरूण कुमार उ.नि. प्रभारी, पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता मौका पर पहुंच, मौका देखा गया तो मामला हत्या का पाया गया, जिस पर मृतक की पहचान श्यामलाल पुत्र हेमराज जाति बंजारा निवासी उमरदड़ थाना सिद्धीगंज जिला सिहोर (मध्य प्रदेश) के रूप में होने पर उसके रिस्ते के साला श्री कैलाश की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस की कार्यवाही व विशेष टीम का गठन

उच्चाधिकारियों को सुचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव, के आदेशानुसार प्रकरण का अनुसंधान महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर को सुपुर्द किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन में वृताधिकारी वृत जैसलमेर नरेन्द्र कुमार दवे के सुपरविजन में महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में एक विश्ेाष टीम अरूण कुमार उप निरीक्षक, प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, सउनि केवलदास, अमृतलाल हैड कानि. भगाराम, माधोसिंह, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, भागीरथ एवं मुकेश बीरा की गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

विशेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान

निर्देशो की पालना में विशेष टीम द्वारा ब्लाईड मर्डर का खुलाशा करने हेतु घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करने पर घटनास्थल से कुछ दूर एक काले रंग का गमछा मिला, जो कब्जा पुलिस में लेकर सबसे पहले मृतक जिसका चेहरा बिल्कूल ही कुचला हुआ था, उसकी शिनाख्त हेतु उसके पहनावे के अनुसार आसपास के क्षेत्र में मजदूरों से पुछताछ की गई तो दौराने पुछताछ उसकी पहचान मध्यप्रदेश सिहोर जिला निवासी श्यामलाल पुत्र हेमराज बंजारा के रूप में हुई। पहचान के बाद हत्यारों का पता लगाने हेतु पुलिस टीम द्वारा मृतक के साथ अंतिम बार किसी व्यक्ति के होने की पुष्टी करने हेतु घटना स्थल के आस-पास विभिन्न दूकानों, होटलों, धर्मशालाओं के सीसीटीवी फूटैजों को खगाला गया। इसी दौरान एक धर्मशाला एवं होटल के फूटेज में हत्या से पूर्व एक व्यक्ति को मृतक के साथ आते जाते देखा गया। जिसके भी गले में उसी प्रकार का गमछा पहना हुआ पाया गया। जिसकी पुष्टी हेतु मृतक के वारिशान को फूटैज दिखाये जाने पर उसकी पहचान कुलदीप उर्फ नैना पुत्र फूलसिंह बंजारा निवासी सामरी जिला सिहोर मध्यप्रदेश के रूप में होने पर उक्त शक्स को दस्तयाब कर गहन अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

गिरफतार शक्स द्वारा हत्या को अंजाम देना स्वीकार कर उगले कई राज

वांछित आरोपी कुलदीप को दस्तयाब करने के बाद अनुसंधान अधिकारी महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, केवलदास सउनि, माधोसिंह हैड कानि0 व मुकेश बीरा पुलिस टीम द्वारा गहन पुछताछ करने पर कुलदीप ने कुछ पैसों के लालच में आकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया। मुलजिम से अन्य साथियों का पता करने हेतु कुलदीप उर्फ नैना से गहन पुछताछ जारी है।




हत्या को कैसे दिया अंजाम

मृतक श्यामलाल के साथ कुलदीप रहता था। कुलदीप जोकि श्यामलाल की साली लडका है। जिसे मृतक के पास मजदूरी के पैसे होने की जानकारी भली भांति थी। इसलिए पैसों के लालच में आकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेल्वे स्टेशन की चारदीवारी में जाकर साथियों के साथ बैठ कर शराब पी उसके बाद मृतक श्यामलाल को वहां ले जाकर हत्या को अंजाम दिया जाकर मृतक के पास के पैसे लूटे गये।

पुलिस की आंख में धूल झांेकने के लिए लगातार घूमता रहा

आरोपी कुलदीप उर्फ नैना घटना के बाद पुलिस की आंख में धूल झोंकने व पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु घटनास्थल एवं होस्पीटल के आस पास घुमता रहा तथा पुलिस की कार्यवाही पर लगातार नजर रखते रहा। लेकिन पुलिस की पेनी नजर से नहीं बच पाया व अंततः पकड़ा गया।

बाड़मेर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं राजस्व राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं राजस्व राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर

-किसानांे से रूबरू होने के अलावा पत्रकार वार्ता करेंगे

बाड़मेर, 23 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानांे पर किसानांे से रूबरू होने के साथ प्रेस कांफ्रेस करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे बालोतरा पंचायत समिति मंे किसानांे से रूबरू होकर प्रेस कांफ्रेस करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.15 बजे बालोतरा मंे हाउसिंग बोर्ड सिटी डिस्पेन्सरी के उदघाटन समारोह मंे शामिल होंगे। इसी तरह सिणधरी मंे डाक बंगला परिसर मंे दोपहर 1.30 बजे, गुड़ामालानी मंे डाक बंगला मंे 2.30 बजे, धोरीमन्ना मंे 4.30 बजे डाक बंगला परिसर किसानांे से रूबरू होने के साथ प्रेस कांफ्रेस करेंगे। इसके उपरांत सांय 6.30 बजे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी पत्रकारांे से वार्ता करेंगे। प्रभारी मंत्री गोयल शुक्रवार को सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत शनिवार प्रातः 7 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे।

राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार सांय 7.30 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 9 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। इसके उपरांत मलवा महादेव मंदिर, बहृमधाम, लालाणा महादेव मंदिर मंे महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत शनिवार को निजी कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत चौधरी दोपहर 12.30 बजे जयपुर प्रस्थान करेंगे।

परीक्षाओं के मद्देनजर

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पाबंदी

बाड़मेर, 23 फरवरी। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक एवं स्नातकोतर की होने वाली परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने जिले में सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रो के प्रयोग पर पाबन्दी लगा दी है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने उपरोक्त परिस्थितियों के मध्यनजर राजस्थान कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम 1963 की धारा 5 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग कर जिले में जहां बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केन्द्र स्थापित है, उन क्षेत्रों में किसी भी किस्म के ध्वनि विस्तारक यन्त्र जिसमें लाऊड स्पीकर, एम्पलीफायर, ग्रामोफोन आदि शामिल है, से कोलाहल उत्पन्न करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। यदि ऐसा करते कोई व्यक्ति या समूह पाया जाता है तो राजस्थान कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत वह अपराधी माना जाएगा।

आदेशानुसार विशेष आयोजनों एवं परिस्थितियों में यदि ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को उपयोग मे लेने की आवश्यकता हो तो उस क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थानाधिकारी से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद ही आदेशित शर्तो के अधीन धीमी गति से उक्त यन्त्रों का उपयोग किया जा सकेगा, लेकिन किसी भी परिस्थिति में सायं 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी व्यक्ति या समूह को ध्वनि विस्तारक यन्त्र के उपयोग की अनुमति प्रदान नहीं की जावेगी। साथ ही किसी पडौसी द्वारा आपति किए जाने पर अनुमति के बावजूद ध्वनि विस्तारण यन्त्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा तथा उसे बन्द करवाया जा सकेंगा। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होगा जो 31 मई, 2017 तक प्रभावी रहेगा।

मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार

रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 23 फरवरी। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में कमलादेवी पत्नी नगाराम जाट निवासी गालाबेरी , पचपदरा तहसील क्षेत्र में केवलचन्द पुत्र भेराराम माली निवासी चिडियारा (खनोडा) एवं जसराज पुत्र चम्पालाल लुहार निवासी कनाना तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में भगाराम पुत्र डालूराम जाट निवासी बेनीवालसर बाछडाऊ की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार जनों को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

वरिष्ठ नागरिकों की प्राथमिकता से सुनवाई के निर्देश
बाडमेर, 23 फरवरी। वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से सुना जाकर उनकी समस्या के निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की सम्मानपूर्वक सुनवाई करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के कार्मिक विभाग जयपुर के परिपत्र अनुसार समय-समय पर प्राप्त परिवादों से ज्ञात होता है कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी के कार्यालय में पहुंचने पर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुना नहीं जाता है जिससे वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिक्षा करनी पडती है एवं उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचती है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से सुना जाकर उनकी समस्या के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक सुना जाये।

गुणवत्ता नियंत्रण संबंधित कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिला परिषद् बाड़मेर के सभागार में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय गुणवत्ता नियन्त्रण पर कार्यशाला आयोजन किया गया। इसमें इस अभियान से जुड़े समस्त अभियन्ता, वन अधिकारी, कान्ट्रेक्टर, कार्यकारी संस्था के सरपंच, अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए।

कार्यशाला में विस्तृत रूप से सिंचाई विभाग के द्वारा मिट्टी के खड़ीन, परकोलेश टेन्क एवं बंधों पर कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने, जलग्रहण विभाग द्वारा टांको के निर्माण में विभिन्न आईटमों के सम्पादन के संबंध मंे जानकारी दी गई। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता बलवीरसिंह ने बाड़मेर जिले की 37 ग्राम पंचायतों में कार्य पर लगाये गये ग्राम मोनीटरों, कारीगरों एवं अन्य सुरपवाईजरों को भी इस बारे प्रशिक्षित कर द्वितीय चरण को पूर्ण करने पर प्रकाश डाला।

ग्राम पंचायत स्तर पर मस्टररोल जारी करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 23 फरवरी। जिले की समस्त पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे को ग्राम पंचायत स्तर से मस्टररोल जारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कंप्यूटर मय पिं्रटर की आवश्यकता हो तो डीजीएस एंड डी रेट कांट्रेट पर निर्धारित दरांे के अनुसार मनरेगा के प्रशासनिक व्यय से क्रय कर सकते है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य की मांग एवं आवंटन के पश्चात मस्टररोल भी नरेगा साफ्ट के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जारी करने के निर्देश दिए गए है। मस्टररोल पर सरपंच, ग्रामसेवक, कनिष्ठ लिपिक, ग्राम रोजगार सहायक के संयुक्त हस्ताक्षर होने अनिवार्य है। पखवाड़ा समाप्ति के उपरांत मस्टररोल अनुसार उपस्थिति की एंट्री नरेगा साफ्ट पर ग्राम पंचायत स्त्र से की जाएगी। वेज लिस्ट जारी करने एवं भुगतान पारित आदेश के पश्चात भुगतान संबंधित कार्यवाही पूर्वानुसार पंचायत समिति स्तर से होगी। दाधीच ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से मस्टररोल जारी करने के लिए विकास अधिकारियांे को नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

जैसलमेर ।लालगढ व लीलण एक्सप्रेस में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी



जैसलमेर ।लालगढ व लीलण एक्सप्रेस में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरीSpecial trains for Ajmer Urs | अजमेर शरीफ के उर्स के लिए चलेगी खास ट्रेन
जैसलमेर । गाडी संख्या 14704/14703, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से दिनांक 1.3.17 से 30.3.17 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 3.3.17 से 1.4.17 तक 1 थर्ड एसी एवं 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः कोलायत, फलौदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या 12467/12468 , जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से दिनांक 1.3.17 से 30.3.17 तक एवं जयपुर से दिनांक 2.3.17 से 31.3.17 तक 1 द्वितीय शयनयान एवं 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः लालगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड जं., मकराना, फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

जोधपुर इस डर से पिता ने उठाया भयावह कदम और 11 दिन की अपनी ही बेटी को किया दुर्भाग्य के हवाले



जोधपुर इस डर से पिता ने उठाया भयावह कदम और 11 दिन की अपनी ही बेटी को किया दुर्भाग्य के हवाले
इस डर से पिता ने उठाया भयावह कदम और 11 दिन की अपनी ही बेटी को किया दुर्भाग्य के हवाले

पुत्री का जन्म होने के दस दिन बाद ही बैंक के एक कर्मचारी ने झालामण्ड की नवदुर्गा कॉलोनी स्थित मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन को आशंका है कि राज्य के बाहर स्थानान्तरित होने के डर से वह कई दिनों से मानसिक तनाव में था। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।




केबीएचबी थाने के एएसआई भंवर सिंह के अनुसार नवदुर्गा कॉलोनी निवासी वीरेन्द्र कुमार (33) पुत्र मंगल सिंह सोलंकी भीलवाड़ा में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर में कार्यरत था। गत ग्यारह फरवरी को वह अवकाश पर जोधपुर आया था। सुबह वह भाई के बच्चों को स्कूल छोडऩे के बाद घर लौटा।






दोपहर में उसका भाई निजी स्कूल में अध्यापन करने के बाद घर आया तो कमरे की खिड़की पर पर्दा लगा नजर आया। उसने पर्दा हटाकर अंदर देखा तो वीरेन्द्र पंखे के हुक पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। चिकित्सकों ने वीरेन्द्र को मृत घोषित किया। वीरेन्द्र की दिसम्बर 2015 में शादी हुई थी और दस दिन पहले ही पुत्री का जन्म हुआ था। प्रसव के चलते पत्नी मेड़ता रोड स्थित पीहर में है।



परिजन ने पुलिस को बताया कि वीरेन्द्र भीलवाड़ा स्थित एसबीबीजे बैंक में था। वह कई दिनों से तनाव में था। उसे अंदेशा था कि उसका तबादला राज्य से बाहर होने वाला है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।

जोधपुर पटवारी ने म्युटेशन भरने की एवज में लिए पन्द्रह हजार, ब्यूरो को देख सड़क पर फेंके रुपए



जोधपुर  पटवारी ने म्युटेशन भरने की एवज में लिए पन्द्रह हजार, ब्यूरो को देख सड़क पर फेंके रुपए
पटवारी ने म्युटेशन भरने की एवज में लिए पन्द्रह हजार, ब्यूरो को देख सड़क पर फेंके रुपए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जमीन का म्युटेशन भरने की एवज में पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले बिलाड़ा तहसील के चांदेलाव पटवार मण्डल के पटवारी को मंगलवार देर शाम मसूरिया में बड़ले की टूटी के पास गिरफ्तार किया, लेकिन पकड़ में आने से पहले उसने राशि फेंक दी। ब्यूरो ने काफी देर तक सड़क पर तलाशी ली, लेकिन राशि नहीं मिल पाई।

पुलिस अधीक्षक (एसीबी) अजयपाल लाम्बा के अनुसार बिलाड़ा निवासी रामप्रकाश बिश्नोई ने गत वर्ष जनवरी में पन्द्रह बीघा जमीन खरीदी थी। गत वर्ष 19 जनवरी को उसने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। गत 11 जनवरी को म्युटेशन भराने के लिए उसने चांदेलाव पटवार मण्डल में पटवारी किशनलाल गौड़ से सम्पर्क किया। उन्होंने रामप्रकाश से बीस हजार रुपए की मांग की। परिवादी ने दो हजार रुपए उसी समय पटवारी को दे दिए। इसके बाद वह निजी कार्य के कारण बाहर चला गया था। वह सोमवार को जोधपुर लौटा और पटवारी से सम्पर्क करके म्युटेशन के बारे में बात की।






पटवारी ने भी शेष 18 हजार रुपए की मांग की और मंगलवार सुबह चौहाबो बुलाया, जिसकी शिकायत उसने एसीबी से की। इस बीच मंगलवार को परिवादी ने चौहाबो में आरोपी से मुलाकात की और 18 हजार रुपए न होने की बात कही। तब आरोपी ने पन्द्रह हजार रुपए लेना तय किया। इस पर परिवादी ने उससे कहा कि वह बैंक से राशि लेकर आएगा और शाम को उसे दे देगा।

आरोपी पटवारी ने शाम को परिवादी को फोन किया और रिश्वत राशि के लिए दल्ले खां की चक्की चौराहे के पास बुलाया। वहां से आरोपी ने उसे बड़ले की टूटी के पास आने के निर्देश दिए। यहां बाइक पर आए पटवारी को उसने पन्द्रह हजार रुपए दे दिए।




रिश्वत राशि लेकर आरोपी गुटखा लेने के लिए पास स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में गया। उपाधीक्षक जगदीश सोनी के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम वहां पहुंच गई और पटवारी किशनलाल गौड़ को पकड़ लिया। मगर उसके पास रिश्वत राशि नहीं मिली। उसे एसीबी चौकी लाया गया, जहां हाथ व शर्ट की जेब धुलवाई गई तो उन पर रंग पाया गया। जिसके आधार पर मसूरिया निवासी पटवारी किशनलाल गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। उपाधीक्षक जगदीश सोनी ने बताया कि राशि बरामदगी के लिए आरोपी पटवारी का रिमाण्ड लिया जाएगा।

कोटा.कभी नहीं देखा ऐसा मंजर, मुझे भेज दो घर...



कोटा.कभी नहीं देखा ऐसा मंजर, मुझे भेज दो घर...

कभी नहीं देखा ऐसा मंजर, मुझे भेज दो घर...
शहर के हर थाने में तैनाती रही...बड़े-बड़े आंदोलन देखे... 89 में दंगे भी हुए, लेकिन पूरी नौकरी में कभी ऐसा मंजर नहीं देखा कि थाने में घुसी भीड़ ने सीआई और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की हो। जनप्रतिनिधियों ने अपनी गलती छिपाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराए और सरकार ने जांच किए बिना ही पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पूरी वारदात ने इतना धक्का पहुंचाया है कि नौकरी करने की चाहत खत्म हो गई। आला अफसरों से गुजारिश है कि मुझे वीआरएस देकर अब घर भेज दो।




यह मजमून महावीर नगर थाने में तैनात एएसआई अशोक कुमार की उस चिट्ठी का है, जिसे समय से पहले सेवानिवृत्ति मांगने के लिए उन्होंने पुलिस के आला अफसरों को लिखा है।




' अशोक कुमार ने कहा कि विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेंद्र मेघवाल ही नहीं, उनके साथ आई भीड़ ने सोमवार को सीआई से लेकर थाने में मौजूद हर पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता-मारपीट की। पुलिस ने शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए कार्रवाई की तो उन्हें अपराधी बताकर उन्हीं के थाने में मुकदमे दर्ज करा दिए।




सरकार ने भी भाजपाइयों को बचाकर और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करके एकतरफा कार्रवाई की। पूरे दिन चले घटनाक्रम ने इस कदर आहत किया कि नौकरी करने की चाहत ही खत्म हो गई। इसलिए अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का फैसला कर रहा हूं।

सम्मानों की लाट हैं 'अशोक'

11 दिसंबर 1980 के दिन पुलिस की वर्दी पहनने वाले एएसआई अशोक कुमार का ट्रेक रिकॉर्ड शानदार है। 36 साल की नौकरी में उन्हें पुलिस सेवा के उत्तम, अति उत्तम और सर्वोत्तम पुरस्कारों से लेकर दो दर्जन से ज्यादा रिवार्ड मिल चुके हैं। शानदार ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कोटा के तकरीबन हर थाने से लेकर आईजी दफ्तर तक में सेवाएं देने का अवसर मिला, लेकिन उन्होंने कभी सोचा न था कि पुलिस की नौकरी को भारी मन के साथ छोडऩे का फैसला लेना पड़ेगा।

चिट्ठी मिलेगी तभी कुछ कहेंगे

एएसआई अशोक कुमार के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के फैसले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हर पुलिस कर्मी इसी चर्चा में मशगूल है कि पुलिस का मनोबल टूटेगा तो लोग समय से पहले सेवानिवृत्ति तो लेंगे ही। पूरे घटनाक्रम पर पुलिस के आला अफसर भी नजर गड़ाए हुए हैं। एसपी सिटी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि क्षुब्ध एएसआई के वीआरएस लेने की बात सामने जरूर आई थी, लेकिन अभी तक उन्होंने इस बाबत कोई आधिकारिक पत्र नहीं सौंपा है। जब तक चिट्ठी नहीं आती, कुछ भी नहीं कह सकते।