मंगलवार, 31 जनवरी 2017

द्वितीय स्वच्छता पखवाडा आज से 15 फरवरी तक



ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होंगे रोजगार शिविर
बाड़मेर, 31 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक गुरूवार को रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देबाशीष पृष्टी ने समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयकों को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजनान्तर्गत अनुमोदित श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने को कहा है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सके। महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देबाशीष पृष्टी ने प्रदेश के कुछ जिलांे की ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का नियोजन की शुन्य होने की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक गुरूवार को रोजगार शिविर आयोजित कर फार्म नं0 6 तथा सादा कागज पर रोजगार की मांग दर्ज कर नरेगा सॉफ्ट में इन्द्राज कर कार्य आवंटित किया जाएं तथा जॉबकार्ड सत्यापन व अपडेशन का कार्य भी किया जाये। उन्हांेने निर्देश दिए है कि नरेगा योजनान्तर्गत नरेगा सॉफ्ट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार 70 दिवस से अधिक रोजगार पाने वाले परिवारों का चिन्हिकरण कर 100 दिवस का रोजगार पूर्ण कराये जाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने बताया कि जिस ग्राम पंचायतों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे है, उनमें रोजगार की मांग दर्ज किए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

द्वितीय स्वच्छता पखवाडा आज से 15 फरवरी तक
बाड़मेर, 31 जनवरी। द्वितीय स्वच्छता पखवाडा एक से 15 फरवरी 2017 तक मनाया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रथम स्वच्छता पखवाड़ा 30 मई से 13 जून 2016 तक सभी चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में मनाया गया था।

चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में एक फरवरी से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत ‘‘ स्वच्छता शपथ ग्रहण’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े में बेकार वस्तुओें तथा पुराने रिकॉर्ड का निराकरण करने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में साफ-सफाई रखने एवं रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए है।

जयपुर मुझे बचा लो, नहीं जाना उस दलदल में वापस

जयपुर मुझे बचा लो, नहीं जाना उस दलदल में वापस

मुझे बचा लो, नहीं जाना उस दलदल में वापस
वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी 16 साल की एक किशोरी ने दिलेरी दिखाई और झालावाड़ स्थित अपने घर से भाग गई। फिर चाइल्ड हेल्प लाइन पर कॉल कर मदद की गुहार की। चाइल्ड हेल्प लाइन ने बच्ची को संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे शेल्टर होम भेज दिया गया। उसे ढंूढते परिजन भी बाल कल्याण समिति आ पहुंचे लेकिन किशोरी ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। अब मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट में किशोरी की सही उम्र का पता चलने पर फैसला होगा।


किशोरी ने सोमवार सुबह 9.30 बजे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल किया था। उसने बताया कि वह झालावाड़ के छत्रपुरा क्षेत्र से बोल रही है। उसकी मां और घरवाले उससे जबरदस्ती गंदा काम कराते हैं। वह पिछले 2-3 साल से देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई है। चाइल्ड हेल्प लाइन मुख्यालय ने कॉल तुरंत जिला समन्वयक दुलीचंद लोधा को कनेक्ट की, जिन्होंने बच्ची से बात कर लोकेशन पूछी। किशोरी ने कहा कि वह अभी बस में सवार है और कुछ देर में झालावाड़ बस स्टैंड पहुंचने वाली है। इस पर प्रभारी दुलीचंद, महिला सहयोगी मीनाक्षी मोदी और लेखराज लोढ़ा के साथ तुरन्त बस स्टैंड पहुंचे। टीम ने किशोरी को संरक्षण में ले कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा रहमान खान के समक्ष पेश किया।




चाइल्ड हेल्प लाइन से मांगी मदद


समिति के पूछते ही किशोरी फफक पड़ी। उसकी दास्तां सुन वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई। किशोरी ने बताया, मेरे पिता नहीं हैं। मां व परिवार के लोग देह व्यापार में लिप्त हैं। मुझे भी दो साल पहले गंदे काम में लगा दिया। विरोध करने पर मारपीट करते थे। अब मैं वहां नहीं जाना चाहती।




इनके साथ मत भेजो




उधर, बेटी को गायब देख उसकी मां ने आसपास तलाश की। फिर भवानी मंडी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस से सूचना मिलने पर मां व परिजन किशोरी को साथ ले जाने बाल कल्याण समिति पहुंचे लेकिन किशोरी सुबक पड़ी। हाथ जोड़कर विनती करने लगी कि उनके साथ मत भेजो।

बिलाड़ा/जोधपुर मंदिर में सो रहे साधक पर हमला कर की हत्या, ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन



बिलाड़ा/जोधपुर मंदिर में सो रहे साधक पर हमला कर की हत्या, ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन


कस्बे के जैतिवास स्थित हनुमान मंदिर में सो रहे एक साधक की अज्ञात लोगों ने सोमवार देर रात्रि हत्या कर दी। वारदात स्थल पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की पड़ताल शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के समाजसेवी पुखराज सीरवी (राठौड़) गुप्त नवरात्रा में उपवास के चलते सोमवार रात्रि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए थे। रात्रि अधिक होने के कारण वे मंदिर में ही विश्राम के लिए रुक गए। जानकारों ने बताया कि सोमवार देर रात्रि अज्ञात लोग मंदिर के पीछे की दीवार से चोरी की नीयत से अंदर घुसे। वारदात स्थल पर शव के सिर में गंभीर चोट व पैर टूटे होने के कारण चोरों व पुखराज के बीच हुए संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। अंदेशा है कि खून अधिक बहने के कारण पुखराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई।






मंगलवार तड़के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे पुजारी ने दरवाजा बंद पाए जाने पर कई बार खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उसने अपने पुत्र की सहायता से दरवाजा खोला। भीतर पुखराज का शव दिखने पर पुलिस को सूचना दी। वारदात की जानकारी मिलने पर सीरवी समाज के कई लोग व ग्रामीणों ने कस्बे में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही रोष जताते हुए हत्या के आरोपियों को जल्द ढूंढ निकालने की मांग की। ग्रामीणों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग सहित दीवान माधव सिंह ने समझाइश कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद शव को कस्बे स्थित राजकीय रेफरल चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर जोधपुर से फोरेंसिक लैब सहित अन्य टीमों ने वारदात स्थल की जांच पड़ताल शुरू की है।

स्मैकचियों बढऩे की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्मैकचियों की संख्या दिनोंदिन बढऩे के साथ ही आपराधिक मामले बढऩे लगे हैं। इस वारदात में भी लोगों ने स्मैकचियों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। लोगों ने स्मैकचियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बाड़मेर -गिरते भूजल पर चिंता, एनीकट निर्माण के बाद कई गाँवो में मिलेगा लाभ



आदर्श जलग्राम में एनीकट निर्माण की मांग
बाड़मेर
-गिरते भूजल पर चिंता, एनीकट निर्माण के बाद कई गाँवो में मिलेगा लाभ

बाड़मेर

कभी संभाग भर में धान और सब्जी का प्रमुख विक्रेता रहा सिवाना आज गिरते भूजल के चलते सवेदनशील भूजल ब्लॉक में से एक है ऐसे में यहाँ के बाशिंदों ने एनीकट के जरिये भूजल संरक्षण की मांग की है। नेहरू नवयुवक मंडल कुण्डल के अध्यक्ष भंवर सिंह ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित से मुलाकात कर कुण्डल गाँव में एनीकट निर्माण की मांग की है। पंचायत समिति प्रधान के मार्फत जिला कलेक्टर को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि कुण्डल के उत्तर दिशा में हल्देश्वर पहाड़ है और वहाँ से बहुत बड़ा बरसाती नाला निकलता है। नाले का यह पानी सेला होता हुआ रायथल तक पहुचता है जिस दौरान यह कई गाँवो में सैकड़ो खेतो की जमीन में कटाव करता है। आगे जाकर यह पानी लुणी नदी में मिल जाता है जिससे यह पानी किसी काम नही आता।जबकि यहाँ के भाखरड़ा इलाके का भूजल काफी गिर गया है। ऐसे में जिला प्रशासन किसी योजना से वित्त स्वीकृत कर पिपला नाला पर एनीकट का निर्माण करवा दे तो 12 के करीब ग्राम पंचायतो को सीधा लाभ पहुँचेगा। ज्ञापन में बताया गया है की कुण्डल ग्राम को आदर्श जलग्राम घोषित कर रखा है और यहाँ जल संरक्षण के लिए होने वाला काम जिले भर में मिसाल बनेगा ऐसे में किसानों के वर्तमान हालातो और गिरते भूजल को देखते हुए इलाके में एनीकट निर्माण की मांग की गई है। एनीकट निर्माण की मांग के लिए नेहरू नवयुवक मंडल कुण्डल के सचिव के साथ साथ कुण्डल के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

जालोर जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन



राज्य के लोकायुक्त 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे जहां वे पंचायत समिति हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करने के उपरान्त गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी सोमवार को भीनमाल आयेंगे तथा स्थानीय पंचायत समिति सभा कक्ष में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी तथा सांयकाल 4.30 बजे से 5.30 बजे तक लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक भीनमाल पंचायत समिति हाॅल में प्रस्तुत कर सकेगे। उन्होने बताया कि शिकायतकत्र्ता को लोक सेवक के विरूद्ध की जाने वाली शिकायत के लिए ‘‘शिकायत पत्रा‘‘ निर्धारित प्रारूप में मय पचास पैसे के कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा तथा शिकायत के समर्थन में दस रूपये के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड मुख्यालय, तहसील एवं पंचायत स्तर के सभी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर ‘‘शिकायत पत्रा’’ निर्धारित प्रारूप में चस्पा करवाना सुनिश्चित करें।

----000---

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त अगले दिन माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे आबूरोड़ से प्रस्थान कर सांयकाल 4 बजे सांचैर पहुचेगे तथा रात्रि विश्राम सांचैर डाक बंगले में करेंगे तथा 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे सांचैर से वाया माउण्ट आबू, सिरोही, एकलिंगी, निम्बाहेडा, नीमच, मंदसौर व जावरा होते हुए उज्जैन जायेंगे।

---000---

जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जालोर 31 जनवरी - जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 6 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा जिसमें सडकों की सुरक्षा सहित वाहन चालकों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें।

जिला परिवहन अधिकारी जालोर प्रेमराज खन्ना ने बताया कि 1 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय जालोर में सडक सुरक्षा थीम आधारित महाविद्यालय स्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही स्कूलों व काॅलेजों में सडक-सुरक्षा का प्रचार-प्रसार व इम्मानुअल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट की विशेष संयुक्त चैकिंग की जायेगी। इसी प्रकार 2 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्विद्यालय निबन्ध, क्वीज, पोस्टर, श्लोगन, गीत व जिंगल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों यथा लेन ड्राईविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में ड्राईविंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना आदि के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी भांति 3 फरवरी को परिवहन विभाग व स्वायत शासन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्राी के सड़क सुरक्षा संदेश को पढ़ा जायेगा। इस अभियान मेंजन प्रतिनिधि, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाहन डीलर्स, एनजीओ व सामाजिक संस्थाऐं आदि सहभागिता निभायेंगे। इस दौरान सडक सुरक्षा किट की सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा सड़क सुरक्षा पर आधारित वीडियों एवं फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने बतााया कि अभियान के तहत 4 फरवरी को परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा गैर मोटरचालित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर लगाये जायेंगे तथा 5 फरवरी को कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा गीतों एवं फिल्मों के प्रदर्शन की समुचित व्यवस्था की जायेगी तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही जायेगी तथा 6 फरवरी को समापन समारोह में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जायेगा।

---000---

आदर्श विद्यालयों की अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को भीनमाल में

जालोर 31 जनवरी - जिले के आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल मंे आयोजित की जायेगी।

रमसा के जिला परियोजना समन्वयक ललित शंकर आमेटा ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आदर्श वि़द्यालय योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जिले के प्रथम चरण के 39 एवं द्वितीय चरण के 56 विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरणए कार्यशाला 3 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श विद्यालय सम्बन्धी समस्त सूचनाओं के साथ संस्था प्रधान समय पर उपस्थित रहेंगे तथा अनुपस्थित रहने वाले संस्था प्रधानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

अतिरिक्त जिल परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि कार्यशाला में मुख्यमंत्राी जन सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी एवं आईईडीएसएस, आदर्श विद्यालय योजना का चरणवार प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा ।

----000---

एसडीएमसी की दो दिवसीय कार्यशाला आहोर व भीनमाल में

जालोर 31 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की योजनान्तर्गत राउमावि आहोर व भीनमाल में 1 व 2 फरवरी को एसडीएमसी के सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले के 126 सदस्यों की कार्यशाला भीनमाल व आहोर राउमावि में आयोजित की जायेगी जिसमें नवाचारी गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी जायेगी।

---000---

संस्था प्रधान अब होगा पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
जालोर 31 जनवरी -राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।

अतिरिक्त जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय व कार्यालय सम्बन्धित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।

---0000---