बुधवार, 18 जनवरी 2017

LIVE: आर्म्स एक्ट केस में सलमान बरी: आधे घंटे तक कोर्ट में हुआ इंतजार, जज ने 2 लाइनों में सुनाया फैसला



LIVE: आर्म्स एक्ट केस में सलमान बरी: आधे घंटे तक कोर्ट में हुआ इंतजार, जज ने 2 लाइनों में सुनाया फैसलाsalman khan

जोधपुर.हिरण शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान बुधवार को बरी हो गए। 1998 में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान के खिलाफ हिरण शिकार से जुड़े चार मामले दर्ज हुए थे। इनमें से एक मामला बिना लाइसेंस वाले हथियार से शिकार करने का था। इसी पर जोधपुर की लोअर कोर्ट का फैसला आया। वकीलों ने बताया कि सलमान को दोषी साबित करते सबूत नहीं होने के चलते उन्हें बरी किया गया। सलमान बेनिफिट ऑफ डाउट मिलने पर छूटे। बता दें कि शिकार से जुड़े दो केस में सलमान को हाईकोर्ट से बरी किया जा चुका है। जबकि एक अन्य मामले की सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 25 जनवरी को है। बेनिफिट ऑफ डाउट के आधार पर बरी किया गया...


11:50 AM- - इसमें क्या कमी रह गई, इस सवाल पर सरकारी वकील बोले, "फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।"
11:47 AM- सरकारी वकील ने कहा, सलमान को बेनिफिट ऑफ डाउट के आधार पर बरी किया गया।
11:45 AM- सलमान खान को बरी किया गया।
11:40 AM-सलमान खान कोर्ट पहुंचे।
कोर्ट रूम में क्या हुआ?
10:30 बजे सुनवाई होनी थी। 11 बजे तक सलमान नहीं पहुंचे तो कोर्ट ने कहा कि आधे घंटे में उन्हें पेश कीजिए, नहीं तो फैसला लंच के बाद सुनाया जाएगा। जज उठकर अपने चेम्बर में चले गए। 11:40 बजे सलमान कोर्ट पहुंचे। जज को सूचना दी गई। आते ही उन्होंने दो लाइनें कहीं। जज ने पहले सलमान का नाम पूछा। फिर कहा कि आप पर आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले हैं। आपको दोनों मामलों में बरी किया जाता है। सलमान कुल 7 मिनट कोर्ट रूम में रहे। बरी होने के बाद सलमान ने कोर्ट रूम में लोगों से हाथ मिलाए।
शिकार के 3 और आर्म्स एक्ट का 1 मामला
- 1998 में "हम साथ-साथ हैं" फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा।
- जोधपुर के पास भवाद गांव में 2 काले हिरणों, घोड़ा फार्म में 1 काले हिरण और कांकाणी गांव में 2 काले हिरणों का शिकार किया गया था।
- भवाद और घाेड़ा फॉर्म में हुए शिकार के मामले में लोअर कोर्ट ने सलमान को 1 साल और 5 साल की सजा सुनाई थी।
- बाद में हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में सलमान को बरी कर दिया। अब इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
- सलमान पर आरोप है कि उन्होंने हिरणों के शिकार में जिन पिस्टल और राइफल का इस्तेमाल किया उनके लिए जारी लाइसेंस की तारीख खत्म हो चुकी थी।
- ऐसे में सलमान के खिलाफ गैर-कानूनी तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने का एक अलग से मामला चल रहा है।
सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली पर क्या हैं आरोप?
- कांकाणी गांव में जिस वक्त हिरणों का शिकार हुआ, सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम भी मौजूद थे।
- सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप है।
- इस मामले में 25 जनवरी को सभी आरोपियों को मुलजिम बयान सुनाए जाएंगे।
मामले का पता कैसे चला
- 1 अक्टूबर 1998 की रात सलमान पर कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा।
- गोली की आवाज सुनकर गांव वाले जाग गए। सलमान अपनी जिप्सी में सैफ, सोनाली, नीलम और तब्बू के साथ भाग निकले।
- गांव वालों ने 2 काले हिरण बरामद किए। दोनों हिरण की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी थी।
8 दिन पहले ही लाइसेंस की तारीख खत्म हुई थी
- सलमान खान की रिवाॅल्वर व राइफल के लाइसेंस की तारीख 22 सितंबर 1998 तक थी। उन पर 1 अक्टूबर को शिकार करने का आरोप लगा।
- इसके बाद 15 अक्टूबर को सलमान के कहने पर हथियार मुंबई से लाकर जोधपुर में पुलिस के सामने पेश किए गए।
- 22 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच हथियार गुम या चोरी होने की रिपोर्ट नहीं है। यानी कानूनन यही माना जाएगा कि हथियार सलमान के पास ही थे, चाहे हथियार कहीं भी रखे हों।
- अगर हथियार किसी दूसरे के कब्जे में थे तो यह सलमान को ही साबित करना था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।
- प्रॉसिक्युशन ने इस मामले में कुल 28 गवाहों के बयान करवाए थे।

आनंदपाल की 50 करोड़ की बेनामी जमीन पर सरकारी कब्जा



आनंदपाल की 50 करोड़ की बेनामी जमीन पर सरकारी कब्जा
कार्रवाई में अवरोध पैदा करने पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सहित दो गिरफ्तार
लाडनूं

पुलिसने डीडवाना तिराहे से कुछ ही दूरी पर एवं डिस्कॉम ग्रामीण एईएन कार्यालय के पीछे की तरफ स्थित गैंगस्टर आनंदपाल की करीब 50 करोड़ बाजार मूल्य की 27 बीघा 15 बिस्वा भूमि को पुलिस बल के साथ कब्जे में लिया। तीन खसराओं की इस जमीन को सीतादेवी निवासी सांवराद ने तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर समर्पित की थी। इस भूमि के दो भागों खसरा नंबर 1587 की 4 बीघा 17 बिस्वा एवं खसरा नं. 1587/1 की 4 बीघा 17 बिस्वा भूमि के लिए तहसीलदार ने गत 5 अगस्त को ही आदेश जारी कर कुल भूमि 9 बीघा 13 बिस्वा को राज हक में समर्पण स्वीकार किया था। दोनों खसराओं के साथ समर्पणकर्ता सीतादेवी पत्नी धर्मेंद्र निवासी सांवराद ने खसरा नं. 1548 की 18 बीघा 2 बिस्वा भूमि को भी राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 55 के तहत समर्पित किया था, लेकिन इस भूमि का विवाद संभागीय आयुक्त की अदालत में होने से उसे समर्पण के लिए उस समय स्वीकार नहीं किया था। संभागीय आयुक्त द्वारा मुकदमे भंवरी देवी बनाम लिखमाराम का निर्णय गत 29 दिसंबर को किया जा चुका था। सीतादेवी की ओर से फिर 13 जनवरी को तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर शेष खसरा नं. 1548 की 18 बीघा 2 बिस्वा भूमि को समर्पण का आवेदन पेश किया। 16 जनवरी को तहसीलदार ने आदेश जारी करके राज हक में समर्पण स्वीकार किया। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नरूका एवं उसके पिता कालुसिंह ने कार्रवाई पर ऐतराज जताया लेकिन वे इस बारे में कोई सबूत दिखाने के बजाए केवल कब्जा नहीं करने देने पर अड़े रहे। तब दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

3 आस्ट्रेलियन जोड़ों ने अग्नि के फेरे लेकर मनाई शादी की सिल्वर जुबली




3 आस्ट्रेलियन जोड़ों ने अग्नि के फेरे लेकर मनाई शादी की सिल्वर जुबली
..और विदाई की वेला खेला जुआ-जुई पाणिग्रहण संस्कार वरमाला
बाराती-घराती की रस्म ग्रामीणों ने निभाई, कन्यादान भी किया
चाणौद गांव के रियासतकालीन किले में हुई सभी वैवाहिक रस्में, बाराती घराती बने देसी-विदेशी पर्यटक, बाराती घराती में 8 आस्ट्रेलियन 5 इंग्लैंड के नागरिकों के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए




चाणौद | जिलेके चाणौद गांव में स्थित रियासतकालीन किला मंगलवार को 3 आस्ट्रेलियन जोड़ों की शादी का साक्षी बना। इन जोड़ों की शादी 25 वर्ष पूर्व हो चुकी है लेकिन शादी की सिल्वर जुबली को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से यहां दुबारा शादी की। शादी की सभी रस्में धूमधाम से संपन्न कराई गई। बाराती और घराती बने देशी विदेशी पर्यटकों ने मारवाड़ी गीतों पर जमकर नृत्य भी किया। पूरे राजमहल को सजाया गया। चाणौद गांव के राजमहल में 3 आस्ट्रेलियन जोड़ों ने अपनी शादी से 25 वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू परंपरा से शादी रचाई। राजमहल के अजीतसिंह मेड़तिया ने बताया कि राजमहल में आट्रेलिया के एलनविडोर ने शेरन विडोर के साथ, डेविड ने निकाल स्टाइन से और मायरोन ने लीजा स्टाइन से विवाह रचाया। शेष|  
विदेशीजोड़ों ने देशी गीतों पर लगाए ठुमके : विदेशीमेहमानों ने हिंदू तरीके से शादी रचाने के बाद राजस्थानी गीतों पर नृत्य भी किया। ढोल-थाली की थाप पर विदेशी बारातियों के साथ दूल्हे नाचते-गाते बारात लेकर पहुंचे। घरातियों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया नृत्य के साथ राजस्थानी परंपरा के अनुसार नोटों की 
उवारी (घोल) भी की गई।
 
 हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी को लेकर वे काफी उत्साहित थे। हर रस्म से पहले उसका कारण और महत्व को उन्होंने पंडित के माध्यम से जाना और बाद में रस्म पूरी की। बारातियों के साथ दूल्हों ने तोरण टीका तो बाद में वरमाला पहनाई गई। अग्नि के समक्ष फेरे लेने के बाद विदाई समारोह भी हुआ। इससे पहले जुआ-जुई का खेल तथा महिला संगीत भी हुआ। बाराती घराती में 8 आस्ट्रेलियन 5 इंग्लैंड के मेहमानों के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने कन्यादान भी किया।











एसएचओ सीखेंगे जनता से अच्छा व्यवहार करने के गुर रेंज स्तर पर दी जाएगी प्रत्येक थाने के एसएचओ को ट्रेनिंग




एसएचओ सीखेंगे जनता से अच्छा व्यवहार करने के गुर

रेंज स्तर पर दी जाएगी प्रत्येक थाने के एसएचओ को ट्रेनिंग


पाली| राज्योंके पुलिस थानों में लगे एसएचओ आम आदमी से अच्छे व्यवहार के गुर सीखेंगे। इसके लिए उन्हें विशेषज्ञों से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। अक्सर आमजन को शिकायत रहती है कि थानों में एसएचओ या अन्य पुलिसकर्मी उनके साथ उचित बर्ताव नहीं करते। इन शिकायतों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने पुलिस मुख्यालय को सुधार करने के लिए कहा। पीएचक्यू ने राज्य के सभी पुलिस थानों में लगे एसएचओ को आमजन से लाइजनिंग और अच्छे व्यवहार में सुधार के लिए ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक जिले से एक एसएचओ को जयपुर में पुलिस अकादमी में प्रशिक्षित किया गया। अब रेंज स्तर पर प्रत्येक थाने के एसएचओ को ट्रेनिंग देकर अच्छे व्यवहार के गुर सिखाए जाएंगे। जोधपुर रेंज में शामिल जिलों के लिए रेंज स्तर पर शीघ्र ही नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। पुलिस थानों में लगे एसएचओ को जोधपुर में बुलाकर उनको विशेष रूप से दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रत्येक चरण में हर सर्किल के कम से कम एक पुलिस थाने के एसएचओ बुलाया जाएगा।

विषय विशेषज्ञ उन एसएचओ को ट्रेनिंग देंगे।

ये होंगे ट्रेनिंग के मुख्य बिंदू

-पुलिस से अपेक्षा और वर्तमान वास्तविक स्थिति

-पुलिस का व्यवहार और मानवाधिकार

-आमजन से दोस्ती

-राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पुलिस की भागीदारी

पाली युवक की हत्या के 4 और आरोपी गिरफ्तार नहीं मिला मुख्य आरोपी जाडन सरपंच


 पाली  युवक की हत्या के 4 और आरोपी गिरफ्तार नहीं मिला मुख्य आरोपी जाडन सरपंच

युवक की हत्या के 4 और आरोपी गिरफ्तार नहीं मिला मुख्य आरोपी जाडन सरपंच पाली



सोजतरोडथाना क्षेत्र के खारड़ी गांव में कोट किराणा निवासी सत्यनाराण सिंह उर्फ बलवीर रावत की हत्या कर उसका शव काली घाटी की पहाडिय़ों में ले जाकर ठिकाने लगाने के मामले में गिरफ्तार सिनला निवासी आरोपी जसवंतसिंह, खारड़ी निवासी भूंडाराम मेघवाल कैलाश सरगरा को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को तीन दिन के रिमांड पर दिया है, जबकि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल खारड़ी निवासी जबरपुरी गोस्वामी, मदनलाल घांची गिरधारी मेघवाल को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि युवक से मारपीट करने से लेकर उसका शव बाइक ठिकाने लगाने में जाडन सरपंच महिपालसिंह खारड़ी समेत 12 से अधिक आरोपी शामिल थे। इनमें से आरोपी सरपंच महिपालसिंह, उसके मौसेरे भाई रविंद्र सिंह निवासी बाड़मेर के अलावा खारड़ी निवासी दिलीपसिंह उर्फ तारुसिंह, सोहन मेघवाल प्रकाश मेघवाल समेत अन्य आरोपियों की देर रात तक तलाश की जा रही है। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों आरोपियों से हुई पूछताछ में नया खुलासा हुआ है कि मृतक सत्यनारायणसिंह उर्फ बलवीर रावत से साथ खारड़ी गांव में जाने पर पूर्व में भी मारपीट की गई थी। आरोपियों की धमकी से घबराकर मृतक ने इस बारे में पुलिस को शिकायत करने के बजाय परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया था।
शादीसमारोह पर पुलिस की नजर, 5 फरवरी को है आरोपी सरपंच की शादी : खारड़ीगांव में सोमवार को जाडन के आरोपी सरपंच महिपालसिंह की चचेरी बहन की शादी समारोह का आयोजन किया गया। बहन की शादी में शामिल होने की सूचना पर सोमवार को देर रात तक सोजतरोड़ थाना प्रभारी भूटाराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल गांव में नजर रखे रहे, लेकिन आरोपी समारोह में नहीं पहुंचा। पुलिस को पता लगा है कि आरोपी सरपंच महिपालसिंह पुत्र बलवीरसिंह राजपूत की आगामी 5 फरवरी को शादी होने वाली है, जिसको देखते हुए भी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।



शव स्कार्पियो में ले गए, बाइक को दूसरे ने चलाई पुलिस की जांच में पता चला है कि 12 जनवरी की रात को कोट किराणा निवासी सत्यनारायण उर्फ बलवीर पुत्र विक्रमसिंह रावत बाइक लेकर परिचित युवती से मिलने के लिए खारड़ी गांव में पहुंचा था। उस समय एक मकान में अवैध रूप से पानी का कनेक्शन कर रहे आरोपियों ने उसे चोर के संदेह में पकड़ लिया। सूचना पर आरोपी सरपंच महिपालसिंह खारड़ी, जसवंतसिंह सिनला समेत अन्य आरोपी भी पहुंचे, जो बाइक समेत युवक को पकड़ कर सरपंच के फार्म हाऊस पर ले गए। जहां पूर्व में ताकीद करने के बाद भी दुबारा गांव में आने पर आरोपियों ने बारी-बारी से बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उसे सिनला निवासी जसवंतसिंह के फार्म हाऊस पर ले जोकर भी मारपीट की गई, जिससे 13 जनवरी को तड़के ही युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने मृतक का शव सरपंच डाला, जबकि बाइक लेकर अन्य आरोपी उनके साथ करमाल-देवगढ़ मार्ग पर काली घाटी की पहाडिय़ों में पहुंचे। हत्या को सड़क हादसे का रुप देने के लिए आरोपियों ने काली घाटी में सुनसान जगह पर ठिकाने लगाने के लिए शव बाइक को पटक दिया था।
चार और गिरफ्तार, बाकी की तलाश तेज हत्या शव ठिकाने लगाने के मामले का रविवार सुबह खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी जसवंतसिंह राजपूत निवासी सिनला, खारड़ी भूंडाराम मेघवाल कैलाश सरगरा को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी जबर पुरी पुत्र संपतपुरी, मदन घांची पुत्र चतुराराम तथा गिरधारी मेघवाल पुत्र देवाराम को गिरफ्तार किया। मामले में मुख्य आरोपी जाडन सरपंच महिपालसिंह खारड़ी, उसका मौसेरा भाई रविंद्र सिंह खारड़ी निवासी प्रकाश मेघवाल पुत्र दीपाराम, सोहन मेघवाल पुत्र बस्तीराम तथा दिलीपसिंह उर्फ तारुसिंह रावणा राजपूत समेत अन्य की तलाश तेज की गई है।
आतंक {मृतक केपरिजनों ने खुलासा किया कि खारड़ी गांव में जाने पर पूर्व में भी आरोपियों ने मारपीट की थी, आरोपियों की धमकियों से घबराकर पुलिस को नहीं की थी शिकायत
खुलासा{रिमांड परतीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि युवक से मारपीट से लेकर शव ठिकाने लगाने में जाडन सरपंच महिपालसिंह समेत 12 से अधिक आरोपी थे साथ।
 






एडीजे कोर्ट ने हत्या के मुजरिम को उम्रकैद की सजा सुनाई



जालोर एडीजे कोर्ट ने हत्या के मुजरिम को उम्रकैद की सजा सुनाई
जालोर अपरजिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार आर्य ने हत्या के आरोपी को सोमवार को आजीवन कारावास तथा 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित करने के आदेश दिए हैं। आरोपियों ने मकान की छत पर सोते वक्त हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली थी। साथ ही उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

अभियोजन के अनुसार पुलिस थाना बागोड़ा निवासी गलबाराम पुत्र वचनाराम प्रजापत ने गत 21 जुलाई 2010 को मामला दर्ज करवाया था कि रात में उसका बड़ा भाई पारसराम (35) उनकी पत्नी मोवन (38) रात्रि में घर के छत पर सो रहे थे। इसी दौरान हीराराम पुत्र भावाराम प्रजापत गलबाराम पुत्र भावाराम प्रजापत ने पारसाराम पर धारदार हथियार छुरे कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे पारसाराम की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी पत्नी की ओर से बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी पर भी हमला कर आरोपियों ने उसे घायल कर दिया था। घटना के दौरान पड़ोसी भगसिंह हनुमानाराम ने बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपी भागते समय आरोपियों ने गवरी पत्नी उतमाराम को धारदार हत्या से जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर लिया था। पुलिस ने मामले का गहनता से अनुसंधान करने के बाद कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान मामला एडीजे शेष|पेज13




कोर्टभीनमाल में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश अनिलकुमार आर्य ने साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी हीराराम पुत्र भावाराम प्रजापत को आजीवन कारावास पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। मुलजिम को अदम अदायगी के रूप में पांच माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। सरकार की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक भोपालसिंह राठौड़ ने की।

जोधपुर प्रबोधकों को बर्खास्त करने के आदेश पर अंतरिम रोक


  जोधपुर प्रबोधकों को बर्खास्त करने के आदेश पर अंतरिम रोक 

हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया
  जोधपुर

हाईकोर्टने 2008 में नियुक्त प्रबोधकों को सेवा से बर्खास्त करने के राज्य सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस मामले में कोर्ट ने सरकार को नोटस जारी कर सवाल-जवाब भी किए हैं।

याचिकाकर्ता मीरा शर्मा अन्य की ओर से अधिवक्ता कुलदीप माथुर करणीदान सिंह चारण ने रिट याचिकाएं दायर कर कोर्ट को बताया कि राजस्थान प्रबोधक सर्विस रूल्स 2008 के तहत पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग ने उदयपुर सहित सभी जिलों में नियुक्तियां दी थी। दो साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर वर्ष 2010 में इन्हें कन्फर्म भी कर दिया गया। इसके बाद सरकार ने 11 जनवरी 2017 को आदेश जारी याचिकाकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया।

याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि बिना सुनवाई का अवसर दिए ऐसा आदेश जारी करना अनुचित है। प्रार्थी को किसी तरह का तो नोटिस दिया और ना ही जांच की गई। इस पर जस्टिस निर्मलजीत कौर ने याचिकाओं को विचारार्थ स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।

बाड़मेर विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म, मामला दर्ज



बाड़मेर विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म, मामला दर्ज
विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म, मामला दर्ज
बाड़मेर | बाखासरथाना क्षेत्र के मिठड़ाऊ गांव निवासी एक विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी राज दीपेंद्रसिंह ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 जनवरी को इब्राहिम निवासी बामणोर उसे अपहरण कर गाड़ी में डाल जोधपुर ले गया। जहां उसके साथ 2-3 दिन तक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के पीछे छात्र का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज



इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के पीछे छात्र का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज
इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के पीछे छात्र का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज

जोधपुर। कुड़ीस्थित व्यास इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में गर्ल्स हॉस्टल विंग के पीछे इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र मूल रूप से भोपालगढ़ में भनगों की ढाणी निवासी रामदेव (22) पुत्र ओमप्रकाश जाट का शव मिला है। शव पर खरोंच का एक निशान तक नहीं मिला, इसलिए परिजनों को संदेह है कि उसकी हत्या कर शव वहां रखा गया। कुड़ी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को बताया गया कि छात्र ने संभवतया सोमवार देर रात एक से दो बजे के बीच हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरएएसी बुला कर मंगलवार रात नाै बजे शव उठवाया और एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जबर्दस्ती शव उठा कर ले गई।







इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी भी हुई। शव पर खरोंच के निशान नहीं होने से मामला संदेह के दायरे में गया। मौके पर एफएसएल की टीम ने भी सबूत जुटाए।

रात को हॉस्टल में ही गर्ल फ्रेंड से मिला था :

प्रारंभिक जांच के अनुसार रामदेव का कॉलेज की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। वो गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार देर रात अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलने गया था। संभवत: वापसी में उसके कमरे से उतरते समय हादसा हो सकता है। वहीं मौके से रामदेव का मोबाइल भी गायब था, जो उसकी गर्ल फ्रेंड के पास होने की संभावना है। इसलिए पुलिस उस छात्रा से भी पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस उसके दो रूम पार्टनर को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई।

पिता बीएसएफ में असम में तैनात, मामा ने करवाया मुकदमा :

रामदेव के मामा नाड़सर निवासी रामविलास जलवानिया ने अज्ञात शख्स के खिलाफ अपने भानजे की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि रामदेव सुसाइड नहीं कर सकता, उसकी कोई हत्या कर सकता है। रामदेव के पिता ओमप्रकाश असम में बीएसएफ में तैनात हैं। उनके एक बेटी भी है।

डीपीएस के बच्चों के साथ रात को पार्टी में हुआ था शामिल :

रामदेव रविवार रात को कॉलेज परिसर स्थित डीपीएस के बच्चों द्वारा सब जूनियर नेशनल साइकिल पोलो जीतने की खुशी में आयोजित पार्टी में शामिल हुआ था। उसने बच्चों के संग रात को डीजे पर डांस और मौज-मस्ती की थी। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया।

एक साल कॉलेज से बाहर रहा, पिछले साल दोबारा एडमिशन मिला :

रामदेव ने करीब डेढ़ साल पहले कॉलेज में बस की सीट फटी होने का विरोध किया था। इसके बाद उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह बेंगलुरु चला गया। वह पिछले साल वापस आया और कॉलेज में उसे रि-एडमिशन दिया गया। वह कॉलेज में रक्तदान भी करता था।




इसलिए है आत्महत्या या हादसे पर संदेह :

- छात्र 56 फीट ऊंचाई से कूदा, जबकि शरीर पर चोट के निशान नहीं थे।

- छत पर चप्पलें व्यवस्थित पड़ी मिलीं।

- गर्ल्स हॉस्टल की सबसे ऊपर वाली खिड़की की साइज एक गुना डेढ़ फुट है, जिसमें रामदेव का घुसना मुश्किल था, जबकि मौके पर खिड़की का कांच हटाकर साइड में रखा हुआ था।

- रामदेव गर्ल्स हॉस्टल में गया, लेकिन वहां की वार्डन को पता ही नहीं चला।

- छत या ऊपर की खिड़की से कूदता तो शव दीवार से दूर गिरा हुआ मिलता, कि सटा हुआ सीधा निद्रासन की हालत में।

- हादसे वाले दिन बॉयज हॉस्टल में वार्डन या उसका कोई सहयोगी नहीं था।

आदर्श जाट महासभा ने जताया विरोध :

रामदेव के शव के पास बैठकर उसके परिजनों, स्टूडेंट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बेनीवाल ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। मौके पर एसीपी वेस्ट अर्जुनसिंह राजपुरोहित केएचबी थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित समझाइश की।