मंगलवार, 17 जनवरी 2017

अब अजमेर भी होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस आनासागर झील के किनारांे पर हुआ बर्ड फेयर का शुभारम्भ

अब अजमेर भी होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस
आनासागर झील के किनारांे पर हुआ बर्ड फेयर का शुभारम्भ


शहर के लोग और पर्यटक झील के चारों तरफ से देख सकेंगे प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां

अजमेर, 17 जनवरी। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में पर्यटन विकास की कोशिशों को एक और नया आयाम अब मिलने लगा है। शहर की आनासागर झील शीघ्र ही बर्ड टूरिज्म के नये केन्द्र के रूप में पहचानी जाएगी। झील में हर साल बढ़ती प्रवासी पक्षियों की आवक और झील सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयास पर्यटन के इस नये आयाम में सहायक बनेंगे।
जिला प्रशासन और राजस्थान पत्रिका के सहयोग से शुरू हुए पहले बर्ड फेयर का आज बारादरी पर शानदार आगाज हुआ। स्कूली बच्चों और युवाओं ने झील मंे आने वाले मेहमान परिन्दों के अठखेलियों को सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि इन कोशिशों को कैनवास पर भी उतारा। बर्ड फेयर के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि कभी आनासागर झील सूख जाया करती थी लेकिन पिछले कई सालों से झील लबालब है और यहां प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ी है। प्रदेश में कभी भरतपुर ही पक्षियों के अभयारण्य के रूप में जाना जाता था लेकिन अब कई जिलों के तालाबों में प्रवासी पक्षी के झुण्ड नजर आने लगे है। पक्षी शांत मौहाल चाहता है । इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। पर्यावरण की दृष्टि से पक्षियों की झीलों पर उपस्थिति लाभ दायक होती है। इनका संरक्षण जरूरी है तभी अजमेर ऐतिहासिक नगरी होने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से सैलानियों का आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
प्रो. जाट ने कहा कि आनासागर के विकास एवं पक्षियों के संरक्षण के लिए विशेष कार्य योजना बनायी जानी चाहिए और इस प्रकार के आयोजन किया जाने चाहिए ताकि पक्षी संरक्षण के लिए लोगों की जागरूकता भी बढ़े। प्रवासी पक्षियों के अधिकाधिक प्रवास के लिए झील के चारों ओर वेटलैंड विकसित की जानी चाहिए।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में इस तरह के आयोजन प्रशंसनीय है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील को विकसित किया जा रहा है। यहां कृत्रिम झरने एवं सौन्दर्यीकरण के अन्य कार्य भी करवाए जा रहे हैं । झील में प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे ताकि यहां झील पक्षियों के प्रवास के साथ साथ सैलानियों की भी आवक बढ़े। प्रो. देवनानी ने कहा कि आनासागर झील पहले की तुलना में अब स्वच्छ है इसे तय मानकों के अनुरूप स्वच्छ करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैै।
संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जिले की अन्य झीलों को भी आनासागर के तर्ज पर ही विकसित किया जाना चाहिए। जिससे प्रवासी पक्षियों की जिले में आवक बढ़े और पर्यटन का भी विकास हों। ऐतिहासिक आनासागर झील में पक्षियों की बढ़ती आवक तथा इनके प्रति लोगों की लगातार बढ़ती दिलचस्पी शुभ संकेत है। इस तरह के प्रयासों को और अधिक बल मिलना चाहिए। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि पक्षियों की ऊंची उड़ान व सत्त आगे बढ़ने के प्रयास से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बर्ड फेयर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पक्षियांे के संरक्षण के लिए जिले के बड़े तालाबों को भी विकसित किए जाने की जरूरत है।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि झील के प्रति सकारात्मक सोच शहर को एक नई सौगात देगी। झील को केवल पर्यटन ही नहीं वरन पक्षियों के प्रवास के लिए भी और विकसित किया जाएगा। झील के चारों ओर पार्थ वे पर ऐसे स्थान विकसित किए जा रहे है। जिससे बाहर से आने वाले सैलानी भी अजमेर में झील के साथ साथ पक्षियों का भी आनन्द लें।
एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेडा ने कहा कि झाील संरक्षण व पक्षियांे के प्रवास के लिए जरूरी सब सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। प्राधिकरण के स्तर पर शहर में बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगे।
राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि पक्षी किसी भी स्थान पर होने वाली प्राकृतिक घटना के लिए सबसे पहली चेतावनी या संकेत देते हैं। भूकम्प या अन्य घटनाओं पर पक्षी उस स्थान को छोड़कर चले जातेे है। अजमेर मंे पक्षियों की आवक बढ़ना इस बात का संकेत है कि यहां वातावरण में सकारात्मकता बढ़ रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द सैंगवा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


राजस्थान और केन्द्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय - प्रो. देवनानीशिक्षा राज्य मंत्राी ने की सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक
अजमेर, 17 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के विकास के लिए जरूरी है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, जिला प्रशासन तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। इसके लिए राज्य की विभिन्न एजेन्सियों और सीबीएसई के बीच संवाद को बढ़ाया जाएगा। साथ ही सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों की पालना करनी होगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सर्किट हाउस में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूरे देश में शिक्षा को नयी गति देकर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर की अगुवाई में लगातार सभी प्रदेशों के शिक्षा मंत्राी चर्चा कर रहे है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में शिक्षा नये सोपान तय कर रही है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के पास केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों से संबंधित शिकायते और समस्याएं लगातार सामने आती रहती है। इनके निराकरण के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार और सीबीएसई के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो। फीस वृद्धि के लिए हाल ही राज्य सरकार ने नये नियम लागू किए है इन्हें सीबीएसई से संबंद्ध विद्यालयों को भी तार्किक रूप से मानना होगा।
उन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवाचारों, परीक्षा पद्धति, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आदि मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निदेशक डाॅ. साधना पाराशर, क्षेत्राीय अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह एवं श्री आर.के. बालानी आदि उपस्थित थे।


26 अरब रूपए की लागत से होग शहर का विकास -प्रो. देवनानीशिक्षा राज्य मंत्राी ने किया विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शुभारम्भ
अजमेर, 17 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। आगामी दो सालों में 26 अरब रूपए की लागत से शहर का कायाकल्प किया जाएगा। अजमेर शहर प्रदेश के अग्रणी शहरों की कतार में सबसे आगे खड़ा होगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज किसान काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य तथा कोटड़ा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शहरों के विकास की कड़ी में अजमेर का विशिष्ट स्थान है । अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी सहित कई अहम योजनाओं की सौगात दी गई है। शहर के विकास पर 26 सौ करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि आनासागर झील के चारों ओर पाथवे बनाया जाएगा। विभिन्न चरणों में यह कार्य सम्पन्न होगा। सर्किट हाउस से जुड़ी पहाड़ी पर झरना एवं लवकुश उद्यान में कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। इससे शहर में यातायात समस्या का काफी समाधान होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। इसी तरह अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे।
कार्यक्रम मंे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री वीरेन्द्र वालिया, श्री रमेश सोनी, श्री जयकिशन पारवानी, श्री राजकुमार ललवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी पेयजल परियोजना का लोकार्पण कलअजमेर, 17 जनवरी। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी गांवांे के लिए स्वीकृत पेयजल परियोजना का शुभारम्भ कल प्रातः 10 बजे लक्खी चैराहा काजीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार नल से घरों में पानी आएगा।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी के लिए 8.9 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई थी। इसका कार्य पूरा कर लिया गया है।
सरकार के तीन साल:ः सुराज प्रदर्शनी में रही भारी भीड़
मंगलवार को 250 विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने उत्साह से देखा
अजमेर, 17 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिले की उपलब्धियों पर आधारित सुराज प्रदर्शनी के प्रति लोगों का रूझान बना रहा। प्रदर्शनी में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के लगभग ढाई सौं छात्रा-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी को देखा तथा उपलब्धियों से रूबरू हुए।
अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं क्षेत्राीय परिवहन विभाग की प्रदर्शनी लगी हुई हैं। इसके साथ ही खादी मेला की विभिन्न स्टाॅले लगी हुई है। प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
मंगलवार कोे सैंट अन्सलम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल क्रिश्चयन गंज अजमेर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदार अजमेर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलटन बाजार अजमेर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर गेट तथा आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पडाव अजमेर सहित अन्य विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा। वहीं आम जन ने भी प्रदर्शनी अवलोकन मेें अपनी रूचि दिखाई।


बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जानी समस्याएंअजमेर, 17 जनवरी। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी के निर्देशानुसार मंगलवार को आयोग के सदस्यों ने अजमेर की विभिन्न संस्थाओं में जाकर उसके सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। आयोग के सदस्य अपनी संपूर्ण रिपोर्ट अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।


लोकायुक्त सचिवालय के लिए कार्मिकों से आवेदन आमन्त्रिात अजमेर 17 जनवरी। लोकायुक्त सचिवालय जयपुर में शीघ्र लिपिक तथा कनिष्ठ लिपिक पद के लिए कार्मिकों से आमन्त्रिात किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय में हिन्दी शीघ्र लिपिक के 5 पद 9300-34800 वेतन श्रृंखला 3600 तथा कनिष्ठ लिपिक के 7 पद 5200-20200 वेतन श्रृंखला गे्रड पे- 2400 के अनुसार रिक्त है। जिले में कार्यरत पात्रा कार्मिकों का इस पद के लिए प्रतिनियुक्त अथवा स्थानान्तरण किया जायेगा। सचिवालय में नियुक्ति के इच्छुक कार्मिक सतत अधिकारी की अनापत्ति के साथ आवेदन कर सकते है।


पालनहार योजना के लाभान्वितों को जमा करवाने होगे दस्तावेजअजमेर 17 जनवरी। पालनहार योजना के लाभान्वित व्यक्तियों को आॅन लाईन भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सांवलिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 मेें माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसमें वर्ष 2016-17 का अध्यययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) जमा करवाया जाना आवश्यक है। जिन्होंने वर्ष 2016-17 को अध्ययनरत प्रमाण पत्रा जमा नहीं कराया है वे आॅनलाइन भुगतान हेतु वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटो प्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करावे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त दस्तावेजों के अभाव में वर्ष 2016-17 का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

बाड़मेर पुलिस अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैध शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी ,जानकारी के अनुसार दीनाराम हैड कानि.445 पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतल पर सरहद करमावास में मुलजिम कोकाराम पुत्र लालाराम जाति साटिया निवासी सांवरड़ा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 45 पव्वे सादा देषी मदीरा के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद भींयाड़ में मुलजिम तेजाराम पुत्र गुमनाराम जाति जाट निवासी भीयाड़ के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 11 पव्वे अग्रेजी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री तुलछाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद गुलाब होटल गेहु रोड़ में मुलजिम नगाराम पुत्र धर्माराम जाति भील निवासी गेहु के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 2 बोतल देषी हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार

श्री महेषारम हैड कानि. 72 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर नगर बाड़मेर में मुलजिम शेतानसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी बलदेव नगर बाड़मेर को ताष के पतो पर रोकड़ रूपयो का दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुंचाने जुआ खेलते को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्री अमीनखां हैड कानि.781 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर नगर बाड़मेर में मुलजिम खेताराम पुत्र जेठाराम जाति देषान्तरी निवासी शास्त्रीनगर बाड़मेर को ताष के पतो पर रोकड़ रूपयो का दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुंचाने जुआ खेलते को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।












चूरूः- कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नम्बर 05 रिको चूरू से 02 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया

   चूरूः- कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नम्बर 05 रिको चूरू से 02 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया

पुलिस अधीक्षक चूरू के आदेशानुसार जिला चूरू में गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाष एवं पुनस्र्थापना हेतु दिनांक 15 जनवरी से 31 जनवरी 2017 तक संचालित विशेष अभियान ‘‘आॅपरेषन स्माईल-प्प्प्‘‘के दौरान आज   सुखराम चोटिया उप निरीक्षक प्रभारी एएचटीयू चूरू मय हमराही जाब्ता श्री खुर्शीद अहमद हैडकानि. 33, मदनलाल कानि. 591, राकेश कुमार कानि. 890, श्रीमती बबीता महिला कानि. 1456 के सादा वस्त्रों में मय वाहन सरकारी नं. आर.जे. 10 युए. 2066 मय चालक के कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नं. 05 रिको चूरू से दो नाबालिग बच्चों नरेश कुमार पुत्र रामानन्द जाति गुप्ता भोज उम्र 14 साल, व मुकेश कुमार पुत्र राम बहादुर जाति गुप्ता भोज उम्र 12 साल निवासीगण बैलोली पुलिस थाना महरावल जिला संत कबीरनगर उतरप्रदेश हाल कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नं. 05 रिको चूरू को जरिये फर्द संरक्षण में लिया जाकर बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। तथा कबाड़ गोदाम मालिक द्वारा बाल श्रमिकों से कार्य करवाया जाना जुर्म धारा  3,7,11,14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, धारा 75 जे.जे. एक्ट 2015 व धारा 374 भादस. के तहत दण्डनीय अपराध होने से कबाड़ गोदाम मालिक के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली चूरू में अभियोग दर्ज करवाया जा रहा है।  








चूरू सरदारषहर हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपियों का हुआ खुलासा

चूरू सरदारषहर  हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपियों का हुआ खुलासा
 चूरू राहुल बारहट जिलापुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशानुसार ब्लाईन्ड मर्डर मुकदमा नम्बर 07 दिनांक 08.01.2017 जुर्म धारा 302,201 भा0द0स0 पुलिस थाना सरदारशहर मे मुस्तगीस श्रीप्रमोदकुमार पुत्र रामनिवास जाति ब्राहम्ण निवासी वार्डनम्बर 03 सरदारशहर ने इस आशय का अभियोगद र्जकरवाया कि मेरेचाचा ब्रदीप्रसाद के पुत्र धनजय की किन्हीअज्ञात लोगो ने तेजाब डालकर बुरी तरह से हत्या की है के आरोपीगण की तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन किया गया।

टीम नं0 01ः-

ण्प्श्केसर सिंह शेखावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू।

 बृजमोहनअसवालआरपीएसवृताधिकारीवृतसरदारषहर।

3ण् श्रीओमप्रकाश पु0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानासरदारषहर।

4ण् श्रीराजवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना भानीपुरा।

5ण् श्रीबलवंत सिंह उ0नि0 पुलिस थाना सरदारषहर।

6ण् श्रीसुरेशकुमारहैड कानि0 36 पुलिस थाना सुजानगढ।

7ण् श्रीभागीरथहैड कानि0 पुलिस थाना बीदासर (साईबर सैल)

8ण् श्रीकृष्णमीणा कानि0 1069 पुलिस थाना सरदारषहर।

9ण् श्रीविनोदकुमार कानि0 862 पुलिस  ।

टीम नं0 02ः-

1ण् प्रभारीश्री योगेन्द्रफौजदारआरपीएसअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ।

2ण् श्रीविक्रान्त शर्मा उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर।

3ण् श्रीरामविलास उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सदरचूरू।

4ण् श्रीविजेन्द्रकुमार स0उ0नि0 यातायात शाखाचूरू।

5ण् श्रीसुरेन्द्रकुमार कानि0 कम्प्यूटर शाखा कार्या0 हाजा।




  जिला चूरू मे सरदारशहर कस्बे मे बीकानेर रेाड के पास नृसंस हत्या कर फैंकी गई अज्ञात लाश जिसकी पुलिस ने शीघ्र शिनाख्त करवाकर प्रकरण दर्ज हुआ का सफलतापूर्वक पतारसी कर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया 

ज्ञात रहे कि दिनंाक 07.01.17 को रात्रि में जैसे ही थाना सरदारशहर पर ईत्तला आई कि बीकानेर रोड पर एक अर्द्ध नग्न, अध जली लाश घसीटकरडाली हुई पडी मिली है तथा एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल भी खडी है तो सारे कस्बे मे सनसनी फैल गई तथा थानाहाजा पर हजारों व्यक्ति एकत्रित होगये।थाना हाजा की टीम ने तुरन्त मोटरसाईकिल के ब्राण्ड एवं इंजन नम्बर चेैसिस नम्बर प्राप्त कर रात्री कोअज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त धनंजय महर्षि पुत्र बद्रीप्रसादजातिब्राहम्णनिवासीवार्ड नम्बर 03 सरदारशहर के रूपमे हुई । ज्ञातरहेअज्ञातमुलजिमानो ने एक 28-30 वर्षिय एडवोकेट की डिग्री धारकमातापिताकाइकलोतापुत्र जिस की गढपरईमित्र की दूकानथीतथाजिसकादिनांक 14.02.14 कोविवाहहुआ एवंजिसका 15 दिनपूर्वहीबेटाहुआथाजिसकानामाकरणसंस्कारभी नही हुआथा । जोकिव्यवहारसेअल्पभाषीएवंमृदुभाषीथा । किसी ने नृशंसहत्याकरदी । मामले की गम्भीरताको देखतेहुयेजिलापुलिस अधीक्षकश्रीराहूलबारहटसाहब ने शीघ्र घटनास्थलकानिरीक्षणकियातथाअतिरिक्तपुलिस अधीक्षक चूरू श्रीकेसर सिंह शेखावत एवंअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमेजिले के चुंनीदाअनुभवी एवंकर्मचारीअधिकारियो एवंजवानो की टीमबनाओउक्तटीममेप्रभारीश्रीकेसर सिंह शेखावतआरपीएसअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकचूरू।श्रीबृजमोहनअसवालआरपीएसवृताधिकारीवृतसरदारषहर, श्रीओमप्रकाश पु0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानासरदारषहर,श्रीराजवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानाभानीपुरा,श्रीबलवंत सिंह उ0नि0 पुलिसथानासरदारषहर,श्रीसुरेशकुमारहैड कानि0 36 पुलिसथानासुजानगढ,श्रीविक्रान्त शर्मा उ0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानारतननगर,श्रीरामविलास उ0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानासदर चूरू,श्रीविजेन्द्रकुमार स0उ0नि0 यातायात शाखा चूरू,श्रीसुरेन्द्रकुमार कानि0 कम्प्यूटर शाखा कार्या0 हाजा?श्रीभागीरथहैड कानि0 पुलिसथानाबीदासर (साईबर सैल),श्रीकृष्णमीणा कानि0 1069 पुलिसथानासरदारषहर,श्रीविनोदकुमारहैडकानिपुलिसथानासरदारषहर, किषनलालमीणासउनि,सुभाषचन्द्रहैडकानि, चरण सिंह कानि , कृष्णमीणाकानि , राज सिंह कानिपुलिसथानासदर चूरू थेतथाअनुसंधानथानाधिकारीसरदारशहरश्रीओमप्रकाषगोदारापुलिसनिरीक्षककोस्वयंकोदियागया । दौरानेअनुसंधनप्रकरणमेअत्यधिकपेचीदगियाआईक्योकिमृत्तककाव्यवहारअत्यन्त मधुर एवंदोतीनवर्षपूर्वहीआसामसेआकरसरदारशहरमेरहनाआयातथाकस्बे के किसीभीव्यक्तिसेकिसीभीप्रकारकीरंजिषसामने नही आई।ंसाथहीमृत्तक के जानकार एवंमित्रोसेभीसम्बन्ध सामान्य पायेगये । इसीदौरानकस्बासरदारशहरमेहत्या के प्रकरण के खुलासेमेतथाकथितविलम्बकाकारणबतातेहुये 1500-1600 व्यक्तियो ने मोनजुलूसनिकालातथाबाजारबन्दरहा । जिले के विभिन्नसंगठनो ने विभिन्नकस्बोमे शीघ्र खुलासेबाबतज्ञापनदिये । जिसपरजिलापुलिस अधीक्षक चूरू ने समस्तअनुसंधानकासुपरविजनस्वयंलियातथालगभगचारपाॅचथानेपरसमस्तटीमकोकार्यआवंटितकियेहरसंभावितकारण की लाईने तय की । प्रत्येकलाईनपरचुन्निदाअधिकाकरियो द्वाराकार्यकियाजारहाथा । एफएसएलटीमफूटप्रिन्ट (मोल्ड),फिंगरप्रिन्ट ,काॅलडिटेल एक्पर्ट एवंलगभगआधादर्जनथानाधिकारियोपुलिस उप अधीक्षकको एवंदोनोअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकोकाकैम्पसरदारशहरकरवायाजिन्होनेरातदिनपरिश्रमकरआजकेसका न केवल ख्ुालासाकियाबल्किलगभगसमस्तआरोपियो / अपराधियोकोगिरफ्तार / निरूद्ध करनेमेसफलतापाई ।

प्रकरण के तथ्य इसप्रकाररहेकिमृत्तक धंनजय ने गतढाईतीनमाहसे 1.5लाख की पूंजीसेफाईनेन्स/ एवंब्याजपरपैसेदेनेकाकामप्रारम्भकियाजिसमेमृत्तक 05,10,15,20हजार रूपयेअल्प समय के लिए उधारदेताथाजिसपरब्याजप्राप्तकरताथा । इसीकडीमेमुख्य आरोपीगाविन्दपुत्र जुगराजजातिसोनीनिवासीवार्डनम्बर 20 सरदारशहरकोमृत्तक ने अलगअलग समय मे 20-20 हजार रूपये एवं एक बार एक लाख रूप्ये उधारदियेजिसपरमृत्तक ने गोविन्दसोनीसेब्याज एवंमूलरकमवापिसकरनेकातकाजाकिया । ज्ञातरहेकिमृत्तक ने मात्र डेढलाख की अल्पपूंजीसेहीअपनाउक्तव्यवसाय प्रारम्भकियाजिसमेसे एक सवालाख रूपयेअकेलेगोविन्दपरमांगताथा । गोविन्दउक्तराषि की न ब्याज दे रहाथा न हीमूलरकम । तभीगोविन्द ने अपनेविभिन्नसाथियो के साथमृत्तक की हत्याकाप्लानबनायातथामृत्तककोउसकीराषिलोटाने के बहानेबहलाफुसलाकरसुनसानजगहलेजाकरबादमारपीटकरतेजाबडालकरहत्याकरदी । गोविन्दका शातिरानाअंदाजइनबिन्दूओसेभी देखाजासकताहैकिगोविन्द ने चैकभाईकीबुकतथासाईन खुदकिये।ज्ञातरहेगोविन्दकीप्रत्येकबाततथ्य सेपरेकेवल षडियंत्र कारीकल्पनामात्र थी । उक्तप्रकरणमेंकुलदसआरोपीथेजिसमेसेमुख्य आरोपीसहितनोआरोपीगिरफ्तार/ निरूद्ध कियेजाचुकेहै ।

प्रकरण के सफलतापूर्वक ख्ुालासेपरसमस्तकस्बावासियो ने पुलिसकोसाधूवाददियातथाराहतकीसांसलीतथापुलिस की कार्यप्रणालीभूरिभूरिप्रसंषा की है।श्रीमानराहूलबारहटजिलापुलिस अधीक्षक चूरू ने भीटीम के सभीअधिकारियो एवंकर्मचारियोको बधाईदेतेहुयेनगदईनाम एवंप्रसंषा पत्र देने की घोषणा की है ।








सोमवार, 16 जनवरी 2017

ये लड़की लड़कों के साथ रात बीता कर उन्हें करते थी blackmail, ऐसे पकड़ी गई

ये लड़की लड़कों के साथ रात बीता कर उन्हें करते थी blackmail, ऐसे पकड़ी गई

ये लड़की लड़कों के साथ रात बीता कर उन्हें करते थी blackmail, ऐसे पकड़ी गई
जयपुर।गैंगरेप का झूठा केस दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने वाली आरोपी छात्रा आरती प्रेमी ऋषिराज मीणा के साथ मिलकर आगरा और मैनपुरी में ब्लैकमेलिंग की पांच वारदात कर चुकी है। आरती की अनैतिक गतिविधियों के कारण ही परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। आरती करीब तीन माह तक आगरा में रही थी और वहां पर ऋषिराज भी उससे मिलने जयपुर से जाता था। यह खुलासा आरोपी ऋषिराज आरती ने पुलिस की पूछताछ में किया है। 4 महीने से रह रहे थे लिव इन में...

- पुलिस ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से दोनों को पूछताछ के लिए रविवार तक के लिए रिमांड पर भेज दिया।

- पुलिस जयपुर में ब्लैकमेलिंग की अन्य वारदातें करने के मामलों में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- आरोपी आरती ने पुलिस को बताया कि उसके चार बैंक खातों में गांव में बेची गई जमीन की राशि जमा है। जबकि पुलिस ने यूपी के मैनपुरी में पता किया तो सामने आया कि उसके पिता ने अभी तक कोई जमीन बेची नहीं है।

- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरती ने ऋषिराज से मिलकर महज ढाई माह में यह राशि लोगों को ब्लैकमेल कर हासिल की है।

- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऋषिराज और आरती जयपुर में चार महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

- ऋषिराज जल्द ही आरती से शादी करने वाला था और उसके माध्यम से लोगों को दुष्कर्म के केसों में फंसाकर ब्लैकमेल करने के बाद करोड़ों रुपए वसूल करना चाहता था।

करोड़पति बनने के लिए किया था ब्रेन वॉश




- पैसे कमाने ऐसा करने पर ही करोड़पति बनने के लिए ऋषिराज ने आरती को ब्रेन वॉश कर दिया था। ऐसे में आरती ऋषिराज की बातों में आकर अनैतिक काम करने लगी थी।




रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था जयपुर




- आरोपी ऋषिराज का मैनपुरी में ही आरती से संपर्क हुआ था। इसके बाद ऋषिराज ने रोहित नाम के युवक से आरती को फोन कराया और रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया। ऋषिराज ने रोहित के नाम से आरती से 25 हजार रु. एडवांस भी लिए थे।

- बाद में ऋषिराज ने ढाई माह पहले आरती को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जयपुर बुला लिया।

- जब रेलवे में नौकरी नहीं लगी तो आरती ऋषिराज ने ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। इसके लिए दोनों ने प्रेमनगर में आठ हजार रुपए किराये पर फ्लैट लिया था।

पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगरेप केस, एमपी की युवती ने डेंटिस्ट पर लगाए हैं आरोप

पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगरेप केस, एमपी की युवती ने डेंटिस्ट पर लगाए हैं आरोप

भरतपुर। आरबीएम अस्पताल के डेंटिस्ट डा. अशोक कुमार वर्मा और उसके सहयोगी पर राजेंद्र नगर कालोनी स्थित मकान में क्लीनिक पर युवती से गैंगरेप के आरोप के मामले का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बना है। पुलिस जिस ओर भी पड़ताल शुरू करती है उसे असफलता ही हाथ लगती है। अब इस मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज होंगे। जानिए क्या है मामला ...


police, Bharatpur, gangrape, ghana bird national park

- पुलिस ने एसटीडी डिटेल खंगाल ली है और घना के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। पुलिस का कहना है कि वह अभी तक की जांच में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन मामला संदिग्ध अवश्य है।

- इसमें गैंगरेप होना या नहीं होना अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, जबतक कि घना के सीसीटीवी फुटेज में सामने आए संदिग्धों को नहीं पकड़ा जाता है और सबूत हाथ नहीं लगते हैं।

- सबूतों की तलाश की जा रही है, तभी कुछ कहा जा सकता है।

- सोमवार को कोर्ट में पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे। इसमें जो बात सामने आती है वही पुलिस की जांच के लिए महत्वपूर्ण होगी।

- इधर, मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली पीड़िता का मोबाइल फोन भी गायब है, इसका कहना है कि घटना के समय से मोबाइल नहीं मिल रहा है।

- पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो वहां पर भी मोबाइल बंद मिला।

- जांच अधिकारी सीओ सिटी आबड़दान रत्नू का कहना है कि कॉल डिटेल में लोकल फोन पर कॉल होना नहीं पाया गया है। इससे जांच उलझी हुई है।

- पीड़िता की मां से उसकी फोन पर बात करा दी है और उसके वहां धार के सरकारी हॉस्पिटल में डाटा एंट्री ऑपरेटर होने की बात सही है।

- घना में उसके साथ दो लड़के घूमते नजर आए हैं, ये बात लड़की ने भी मानी है। परंतु वह उन लड़कों के बारे में कुछ नहीं जानती है।

- वह उसे वहां ऐसे ही मिल गए, जो उसकी घना घूमने में मदद कर रहे थे। पुलिस का अब उन्हें ढूंढने का प्रयास जारी है। जिनसे पूछताछ के बाद ही नतीजा निकलने की उम्मीद है।

- डाक्टर अशोक के क्लीनिक पर घटना के समय नई कार खरीदने का सौदा फाइनल करने के लिए एक कंपनी का प्रतिनिधि मौजूद था।

- पुलिस ने उस युवक और युवती को आमने-सामने किया तो उसने युवक को पहचानने से इनकार कर दिया है। इस कारण यहां पर भी जांच अटक गई।

घना के सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध युवक

- सबसे बड़ा सवाल बना है कि डाक्टर का जहां क्लिनिक है, उसी छोटे से परिसर में ऊपरी मंजिल पर उसका परिवार रहता है। ऐसे में डाक्टर ने कैसे क्लीनिक पर घटना को अंजाम दिया और फिर डाक्टर और उसके सहयोगी अपने-अपने परिवार से कैसे अलग रहे होंगे जबकि पीड़िता का रिपोर्ट में कहना था कि घटना रात 8 से 3 बजे तक के बीच की है।

सारस होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं

- जिस होटल में युवती ठहरी हुई थी उस सारस होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, इस कारण पुलिस वहां के हालात की वास्तविक पड़ताल नहीं कर पा रही है।

- यदि सीसीटीवी कैमरे होते तो कई अहम सुराग मिल सकते थे। पुलिस को पता चलता कि होटल में कौन कौन युवती से मिलने आया।

यह है मामला

- आरबीएम अस्पताल के डाक्टर उसके सहयोगी पर घर में संचालित क्लीनिक पर बुलाकर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए एक युवती ने मथुरागेट थाना में मामला दर्ज कराया है।

- पीड़िता मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है। वह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना घूमने आई थी। दांत में दर्द होने पर डॉक्टर के पास गई थी।

- पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है कि वह 11 जनवरी को जनता एक्सप्रेस से भरतपुर घूमने के लिए आई थी। यहां होटल आरटीडीसी में सारस में ठहरी हुई थी। जहां से वह घना घूमने गई।

- 12 जनवरी को उसके दांत में दर्द हुआ। जिस पर वह आरबीएम अस्पताल में दोपहर 12 बजे पहुंची।

- यहां डाॅ. अशोक वर्मा ने केविटी की दवा लिखकर दे दी। डाक्टर ने कहा कि अगर दर्द हो तो दिए पते पर जाना।

- दर्द होने पर रात 8 बजे राजेंद्र नगर स्थित डॉक्टर के घर स्थित क्लीनिक पहुंची।

धार में है पोस्टिड

- जहां उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता मध्य प्रदेश के धार में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट पर कार्यरत है। उसकी उम्र 26 साल है।

- मथुरागेट थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गत शुक्रवार को आरबीएम अस्पताल में बोर्ड से मेडिकल कराया गया।

वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी

- डॉक्टर ने लड़के से मोबाइल पर वीडियो बनवाया। उसके बाद उन्होंने कहा कि तुम अकेली आई हो और कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी। किसी से कुछ कहोगी तो वीडियो नेट पर डाल देंगे, इसलिए किसी से कुछ मत कहना और अपने घर लौट जा।

- उसे क्लीनिक पर रात भर रखा और 2 या 3 बजे सुबह रास्ते में छोड़ दिया। उसके बाद महिला थाने गई। वहां से उसे मथुरागेट थाने ले जाया गया।

Cabinet : पढ़ाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से तय होगी प्राइवेट स्कूलों की फीस

Cabinet : पढ़ाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से तय होगी प्राइवेट स्कूलों की फीस

CM Vasundhara raje cabinet meeting in CMO,#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,
जयपुर।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए। इसमें मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूलों की फीस के संबंध में चल रहे विवाद पर भी लगाम लगाने का फैसला शामिल है। इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सकों की भर्ती का भी रास्ता साफ कर दिया गया है।ये हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसले...
- छोटे-छोटे सेवा नियमों के ज्यादातर एंजेडों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में 15 से ज्यादा एजेंडों पर विचार विर्मश किया गया। इसमें सबसे ज्यादा एजेंडे यूडीएच विभाग के रहे। इस बैठक में यूडीएच के अलावा वित्त, कार्मिक, गृह और संसदीय कार्यविभाग के एजेंडे चर्चा की गई।
- प्राकृतिक चिकित्सा सेवा अधिनियम में भी संशोधन किया गया। इस क्षेत्र में अब भर्ती के रास्ते खोले गए है।
- प्राकृतिक चिकित्सा के अधिकारियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। इसे मंजूरी दे दी गई है।
- जालौर के राजकीय पीजी कॉलेज का नाम बदल कर अब वीर ब्राह्मण राजकीय स्नातकोत्र महाविद्यालय कर दिया गया।
- देश के बड़े नामी अस्पतालों में शुमार अपोलो अस्पताल को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) करीब 12500 वर्गमीटर जमीन आवंटित करेगा। ये जमीन जयपुर के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले वैशाली नगर चित्रकूट में दी जाएगी।
- सभी प्राइवेट स्कूलों में पेरेंट टीचर एसोसिएशन बनेगी। पढ़ाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से तय होगी फीस।
- एसडीएम कोर्ट जाएंगे यदि कोई विवाद होता है तो। यदि इसमें भी तय नहीं होता है तो शिक्षा मंत्री की कमेटी।
- आरपीएससी के सदस्यों को या तो सरकारी मकान दिया जाएगा, या हाउस रैंट अलाउंस दिया जाएगा।
- राज्य सरकार के सचिव स्तर के अधिकारियों के बराबर होगा इसका अलाउंस।
- 235 विनियोग विनयम विधेयकों को हटा दिया गया है। अब कैबिनेट में इसे मंजूरी दी गई।
जीएसटी के कारण केंद्र का बजट 1 फरवरी को पेश हो सकता है।
- ऐसे में राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र जल्द शुरू होगा।

सेक्स रैकेट : बच्चे के साथ पकड़ी गई लड़कियां, 8 थानों की पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई

सेक्स रैकेट : बच्चे के साथ पकड़ी गई लड़कियां, 8 थानों की पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई

जयपुर।राजधानी जयपुर में शहरी बसावट से दूर पुलिस ने नंदलालपुरा गांव में जिस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। 8 थानों की पुलिस के योजनाबद्ध छापे में मुंबई-अजमेर तक की युवतियां पकड़ी गईं। जबकि, देह व्यापार के संचालकों में कुछ ही पकड़ में आ पाए...

सेक्स रैकेट : बच्चे के साथ पकड़ी गई लड़कियां, 8 थानों की पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई


- रविवार देर शाम को अजमेर एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक नंदलालपुरा में इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ।

- यहां आठ थानों के करीब 8 पुलिसकर्मियों ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति में लिप्त 12 युवतियों और 8 लड़कों को पकड़ा।

- कार्रवाई के दौरान पुलिस भी शॉक्ड रह गई, यहां ऐसे परिसर में सेक्स रैकेट के संचालन की ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि पकड़ गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सजा दिलवाई जाएगी।

अच्छे परिवारों के लड़के आते थे, गिरफ्त में चढ़े ये नाम

- बगरू, भांकरोटा, सेज, करणी विहार, करधनी, जोबनेर, दूदू और फागी की पुलिस के जिन सिपाहियों को इस कार्रवाई के लिए चुना गया।

- डीसीपी (वेस्ट) अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक, नंदलालपुरा में वेश्यावृत्ति कराए जाने की सूचना काफी पहले ही मिल चुकी थी।

- हालांकि, पुलिस इस रैकेट के मुख्य संचालक को सबक सिखाने की कोशिश में हैं। चूंकि, प्रदेश में उनके सेफ हैवन और भी हो सकते हैं।

- शहर में छोटी-मोटी कार्रवाई से गोरखधंधा नहीं पनप पाता, इसलिए अब देहाती इलाकों में पैठ बना रहे हैं।

13 साल के स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हो गई थी टीचर, मिली 10 साल की कड़ी सजा

13 साल के स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हो गई थी टीचर, मिली 10 साल की कड़ी सजा
School Teacher Pregnant with Teenager Student gets 10 years in jail - Shocking Video
अमेरिका में बीते साल टीनेजर स्टूडेंट के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने वाली टीचर को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है...मामला ह्यूस्टन के एक मिडिल स्कूज का है..यहां अंग्रेजी टीचर 24 साल की एलेक्जेंड्रा वेरा को 13 साल के स्टूडेंट से प्यार हो गया था..लेकिन मामला तब सुर्खी में आया, जब वो इस रिलेशनशिप में प्रेग्नेंट हो गई...मामला खुलने के बाद टीचर को अरेस्ट कर लिया गया था..लेकिन वो कोर्ट से बेल पर छूट गई..अपने बयान में टीचर ने बताया था कि वो स्टूडेंट के साथ पांच महीने तक रिलेशनशिप में रही..वो दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे और ज्यादातर टाइम साथ में रहते थे...स्टूडेंट भी एलेक्जेंड्रा के घर आता था, वहीं, दोनों के बीच सेक्शुअल रिलेशन बने थे..एलेक्जेंड्रा पड़ोसियों के सामने स्टूडेंट को भाई बताती थी..अमेरिका में टीनेजर के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाना संगीन जुर्म है...इसमें 10 से 15 साल की जेल की सजा होती है...