शनिवार, 31 दिसंबर 2016

बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन



बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा

सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन





बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार

सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा

सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन

जिला स्वास्थ्य भवन में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा ली गई | बैठक

के दोरान भाटी ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जानकारी दी एवं

समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी

बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का टीकाकरण नही हुवा है उनकी

ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर आवश्यक रूप से लेकर आये

एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओ की माँ एक संकल्प

पर मासिक बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं बैठक के दोरान स्तनपान के

बारे में सभी गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी ने बैठक के दोरान माह अप्रेल से दिसम्बर तक किये गये कार्यो की

समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण

भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | भाटी

ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह

में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच

एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा

नही हो, सभी प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से

डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं

बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर

तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी

15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति

कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित

कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने सभी

आशाओ को बताया की अपने आगनवाडी केन्द्र के अधीन सभी किशोरी बालिकाओ की

सूचि तेयार करे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजन करवाए | बैठक के दोरान डॉ

मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, ओमप्रकाश, कालू देव शर्मा एवं बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा

उपस्थित रही |

जैसलमेर जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया नये वर्ष का जश्न ग्रुप फॉर पीपल ने।।वस्त्र वितरित किये।

जैसलमेर  जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया नये वर्ष का जश्न ग्रुप फॉर पीपल ने।।वस्त्र वितरित किये।

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा नये वर्ष की पूर्व संध्या का जश्न जरूरतमंद परिवारों को संबल देकर मनाया।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा के नेतृत्व में सदस्यो ने कच्ची बस्ती गफूर भट्टा पर जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और बच्चों को मिठाई,बिस्किट वितरित कर न्य साल मनाया।।मुकेश गज्जा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को शाहयोग कर उन्हें संबल प्रदान करना सबसे बड़ा धर्म हैं उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर का एकमात्र धरातल पर सेवा कार्य करने वाला ग्रुप हैं।।उन्होंने कहा निकट भविष्य में शहर की समस्त कच्ची बस्तियों में वस्त्र,खाद्य सामग्री और अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण किया जयेगा।।


इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपल्स जैसलमेर अध्यक्ष मुकेश जी गज्जा, दलवीर सिंह भाटी, अनिल शर्मा, भँवर सिंह जी साधना, पुखराज सोनी, पार्षद पर्वत सिंह भाटी, देवेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र खत्री, मान सिंह देवडा, नवीन वाध्वानी, मनीष तंवर, अमित व्यास, महेश पुरोहित, जितेंद्र सिंह सैम भाटी आदि सदस्य रहे उपस्थित॥

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने दूर-दराज की ग्राम पंचायत ताड़ाना के रात्रि चैपाल में धैर्यपूर्वक सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर,जिला कलक्टर ने दूर-दराज की ग्राम पंचायत ताड़ाना

के रात्रि चैपाल में धैर्यपूर्वक सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

ताड़ाना से सत्याया तक पूर्णतया क्षतिग्रस्त

सड़क मार्ग के तत्काल सुधार के दिये निर्देष

जैसलमेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार का जिले की दूरदराज क्षेत्र की ग्रामपंचायत ताड़ाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणो की बड़े ही धैयपूर्वक परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकरियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होंनें ग्रामीणों को कहा कि राज्य सरकार की अनूठी पहल रात्रि चैपाल का मुख्य उद्देष्य अधिकारी एवं ग्रामीण पंचायत स्तर पर एक साथ बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनना एवं उनका निस्तारण करना है। जिला कलक्टर ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा समस्याएं उपनिवेषन एवं भुगतान इत्यादि नहीं मिलेने से संबंधित प्राप्त हुई जो जांच का विषय है, इसे उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच इत्यादि करवा कर तत्काल समाधान कराने एवं रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिए। उन्होनें बिजली की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि ग्रामीणों को सुचारु रुप से नियमित बिजली आपूर्ति करना सुनिष्चित करावें। इसमें कोताही एवं ढ़िलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवष्यक कठौर कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

जिला कलक्टर ने ताड़ाना एवं आस पास के क्षेत्र/ गांवों एवं ढांणियों से चैपाल में आए ग्रामीणजनों को विष्वास दिलाया कि जो समस्याएं उन्होंनें रात्रि चैपाल में रखी है, उनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर जब तक उनका निस्तारण नहीं किया जाता तब तक उसकी प्रभारी माॅनेटरिंग की जाएगी एवं वे संतुष्ट होने पर ही इसका पूरी तरह से निष्पादन होगा। रात्रि चैपाल में उपायुक्त उपनिवेषन विभाग नाचना नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,नायब तहसीलदार जैसलमेर भागीरथसिंह लखावत , विकास अधिकारी जैसलमेर धनदान देथा , जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मत सिंह कविया , सहायक निदेषक आर्थिक सांख्यिकी विभाग डाॅ बृज लाल मीणा ,आयोजना विभाग के अधिकारी वासुदेव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन.आर.नायक ,सरपंच ताड़ाना झबरंिसंह भाटी , पूर्व उप सरपंच बुद्धसिंह के साथ ही ग्रामसेवक ईष्वरसिंह भाटी सहित अन्य कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण और उपनिवेषन विभाग के तहसीलदार एवं अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लिया संकल्प

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने कहा कि जैसलमेर जिले में बेटा-बेटी का लिंगानुपात प्रतिषत में काफी अन्तर है जो कि चिंतनीय है। सरकार ने इसलिए जैसलमेर का “बेटी बचाओं-बेटी पढाओं“ कार्यक्रम में चयन किया गया है। उन्होंनें सरपंच एवं ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी बेटियों को बचाने एवं बेटियों को पढाने में आगे आवें क्यों कि आज के प्रतिस्पद्र्धा के युग में बच्चियाॅं हर क्षेत्र में आगे आकर कामयबी हासिल कर ऊंचाईयों को छू रही है। इस प्रेरणा पर सरपंच एवं ग्रामीणों ने संकल्प किया कि वे इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करेगें एवं अब बेटी को बचाने व उसको उच्च षिक्षा अर्जित कराने में सदैव अग्रणीय रहेगें।


खुले में शौच मुक्ति के लिए ग्रामीण हो जागरुक

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामपंचायत ताड़ाना के सभी ग्रामीणजन अपने मन में सकारात्मक सौच बनाए रखते हुए जागरुक रह कर खुले में शौच से मुक्ति पाने के लिए पंचायत को सामुहिक प्रयास कर शीघ्र आडीएफ करने का संकल्प ले। तो इस पर ताड़ाना सरपंच झबरसिंह भाटी ने जिला कलक्टर श्री शर्मा को चैपाल के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपनी पंचायत ताड़ाना को पन्द्रह दिवस के भीतर ओडीएफ करने का विष्वास दिलाते हुए घौषणा की।

ग्रामीणों ने मोबाईल टावर स्थापित करने की रखी मांग

रात्रि चैपाल में सरपंच एवं दूर-दराज गांव ताड़ाना के वाषिंदों ने जिला कलक्टर के समक्ष वर्तमान में संचार क्रांति के युग में मूलभूत समस्या व आवष्यकता मोबाईल टाॅवर लगाने की रखी तो उन्होंने इस पर गंभीरता से मंथन करते हुए संबंधित विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

ताड़ाना-सत्याया सड़क मार्ग का शीघ्र हो डामरीकरण

रात्रि चैपाल में सरंपच एवं ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना-पत्र पेष किया कि उनके वहां सबसे बड़ी समस्या ताड़ाना से सत्याया तक बनी डामर सड़क रोड़ वर्तमान में पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी जिसके कारण आवागमन में ग्रामवासियों को काफी परेषानी हो रही है। इसके लिए जिला कलक्टर ने दूरस्थ गांव एवं नहरी क्षेत्र होने को दृष्टिगत रखते हुए रोड़ मरम्मत कार्य को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग/ सहायक अधिषाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को यथाषीघ्र जगह-जगह से टूटी सड़क की आवष्यक डामरीकरण करवाने के निर्देष प्रदान किए।

गांव एवं ढंाणियों में स्थित क्षतिग्रस्त जीएलआर की शीघ्र मरम्मत कराएं

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने चैपाल में विषेष रुप से जलप्रदाय विभाग के अभियंता को सख्त निर्देष प्रदान किए कि ताड़ाना ,बालाना ,आस पास के क्षेत्र ढांणियों एवं गांव में जहां कही भी पीने के पानी की समस्या है उसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए क्षतिग्रस्त जीएलआर/लिकेज पाईप लाईन को तत्काल आवष्यक मरम्मत करायी जाकर ग्राम्य वांषियों को शुद्ध एवं मीठा पानी मुहैया करवाने पर विषेष जोर दिया।

नरेगा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

विकास अधिकारी धनदान देथा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नरेगा कार्यो ,स्वच्छ भारत मिषन ,भामाषाह एवं आधार कार्डो के नामांकन एवं बेंकों में खाते खुलवाने तथा सरकार की विभिन्न जनोपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ लेने के संबंध में विस्तार से जानकारी कराई।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

सीमावर्ती जिले की दूरस्थ ग्राम पंचायत ताड़ाना रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच झबरसिंह ने मुख्यतया ताड़ाना-सत्याया के मध्य क्षतिग्रस्त सडक का तत्काल डामरीकरण करवाने और बीएसएनल नेटवर्क उपलब्ध करवाने के साथ ही पेयजल समस्या के स्थाई समाधान व पानी स्टोरेज हेतु बड़ी जीएलआर बनाने तथा ताड़ाना से रा.प्रा.वि.हरजीसिंह की ढांणी तक रास्ता कटाण कराने बाबत , हीरसिंह ने उपनिवेषन तहसील मोहनगढ़ ’’ए’’ में नाम संषोधन कराने ,भौमसिंह शौचालयों के निर्माण हेतु स्वीकृत राषि संबंधित को दिलाने , गिरधरसिंह व अन्य वांषिदों सामुहिक रुप से दक्षिण दिषा में पानी की टंकी के पास गोल बड़ी पषुखेली बनाने व अगरसिंह ने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ाने , श्रवणसिंह ने बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित करने व टांका निर्माण कराने में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच कराने ,रेवन्ताराम ने शौचालय निर्माण कराने , पेंषनभागी परिवादी लघु कृषक विकलांग चतुरसिंह ने खाद्य सुरक्षा चयनित सूची में नाम जुड़ाने, आसुसिंह श्रवणसिंह ने सार्वजनिक कोटड़ी मरम्मत कार्य हेतु स्वीकृत राषि का सही उपयोग करने , माधुसिंह व आसुसिंह ने सभाभवन के मरम्म्त एवं विस्तार कार्यो को पारदर्षिता के साथ करवाने चैथाराम ने शौचालय बनाने , किषनसिंह ग्राम सूण्डा ने विकलांग होने के नाते विकलांग योजनाओं का लाभ लेने ,खंगारसिंह ने ग्राम ताड़ा के भाटियों के वास में स्थित क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत कराने ,खंगारसिंह ने गांव में ग्राम आयोजन करवाने , लालसिंह ने किसी भी प्रकार की कोई योजना का लाभ नहीं मिलने ,अणछी पत्नि मंगलाराम ने इन्दिरा आवास में सहीं भुगतान राषि नहीं प्राप्त होने , रेवन्तसिंह सौढ़ा ने कोई लाभ नहीं मिलने एवं राषन सामग्री समय पर नहीं प्राप्त होने के साथ ही नारायणसिंह ने टांका निर्माण के लिए स्वीकृत हुई सही राषि दिलाने के संबंध में संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किये। जिला कलक्टर ने इन सभी परिवेदना प्रस्तुतकर्ताओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच करवा कर आवष्यक कार्यवाही कर उन्हें राहत पहुंचाने को कहा।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं पात्र लोगों को लाभ उठाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने मौजूद सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया कि वे उनके विभाग से संबंधित सभी

चैपाल का संचालन सांख्यिकी सहायक निदेषक डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया एवं भामाषाह/आधार योजना की जानकारी दी एवं कहा कि जिन लोगों ने आधार व भामाषाहा कार्ड नहीं बनाएं वे शीघ्र ही बना दें। अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से भी अवगत कराया। इसके साथ ही आयोजना विभाग के अधिकारी वासुदेव ने भी विविध कल्याणकारी योजनाओं एवं भामाषाहा योजनाओं की जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों ने खुले मन से रात्रि चैपाल में अपनी समस्याएं रखी। इस रात्रि चैपाल के सफल आयोजन में ग्रामसेवक ईष्वरसिंह भाटी , आरआई प्रयागाराम एवं पटवारी रामप्रतापािसंह और हरिराम विष्नोई का सराहनीय योगदान रहा।

----000----

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

बाड़मेर.भाजपा सरकार के कुशासन के तीन वर्ष से आमजन दु:खी

बाड़मेर.भाजपा सरकार के कुशासन के तीन वर्ष से आमजन दु:खी

प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हुए है । इन तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने झूठे वायदों एवं आंकड़ों के आधार पर जनता को भ्रमित किया है। सुराज का संकल्प प्रदर्शित कर सत्ता में आई भाजपा सरकार जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, जिससे आमजन दु:खी एवं त्रस्त है । अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है । यह विचार प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विश्नोई ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भाजपा सरकार के तीन वर्षों के कुशासन, झूठे वायदों एवं जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आयोजित धरने में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल एवं असफल साबित हुई।




प्रदेश महासचिव शब्बीर हुसैन खान ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से कानून की स्थिति बिगडऩे के साथ महंगाई एवं भ्रष्टाचार बढा है । आमजन भाजपा से परेशान एवं दु:खी है। उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों से आमजन को अवगत कराए ताकि वास्तविकता का आभास हो सके।


प्रदेश सचिव जगदीश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में कोई ठोस जनकल्याणकारी योजनाएं एंव निर्णय नहीं लिए जिससे कि आमजन को राहत महसूस हो। जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार की विफलताओं एवं जनविरोधी निर्णयों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। प्रदेश सचिव शम्मा खान ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग आहत है । आम गरीब की कोई सुनवाई नहीं है । उन्होंने कांग्रेसजनों से चौपाल, सामाजिक कार्यक्रमों सहित अन्य जगहों पर सरकार की विफलताओं के बारे में चर्चा करने की बात कही।




बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है । सरकार बिजली, पानी रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाऐं मुहैया कराने में असफल रही है । जिले की महती पेयजल योजनाएं ठप है एवं रिफायनरी पर कोई निर्णय नहीं हो रहा हैं। बिजली के नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है। आमजन को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि भाजपा सरकार के तीन वर्षो के कुशासन को जड़ से उखाडऩा है । कार्यकर्ता संगठित होकर सरकार की विफलताओं एवं झूठे वादों का प्रभावी तरीके से आमजन के सामने रखें।

टोंक.टंकी पर चढ़ा युवक, अंतरजातीय किया था विवाह , लोग कर रहे है प्रताडि़त



टोंक.टंकी पर चढ़ा युवक, अंतरजातीय किया था विवाह , लोग कर रहे है प्रताडि़त
टंकी पर चढ़ा युवक, अंतरजातीय किया था विवाह , लोग कर रहे है प्रताडि़त
पुरानी टोंक थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने तथा प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक शुक्रवार दोपहर बाद जिला खेल स्टेडियम के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गया। बाद में पुलिस उपाधीक्षक ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा।




बाद में पुलिस उसे पुरानी टोंक थाने ले गई। उपाधीक्षक बृजेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि टंकी पर चढऩे वाला युवक हाउसिंग बोर्ड निवासी मनोज कुमार सैनी है। मनोज का कहना है कि उसने कुछ दिनों पहले अंतरजातीय विवाह किया था। इसके बाद से कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।




इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब वह पुरानी टोंक थाने में जाता है तो पुलिस मामला दर्ज नहीं करती। बल्कि मारपीट करने वालों की ओर से मामला दर्जकर उसे प्रताडि़त करती है। उसने आरोप लगाया कि पुरानी टोंक थाने के कुछ कांस्टेबल उसे परेशान करते हैं। इससे तंग आकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया।




सूचना पर पहुंची पुलिस ने उतारना चाहा तो उसने पहले उक्त पुलिसकर्मियों तथा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही टंकी पर चढऩे पर नीचे कूद कर आत्महत्या करने की धमकी दे दी।




ऐसे में मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी शमशेर खां समेत अन्य पुलिसकर्मी रुक गए। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद उपाधीक्षक व थाना प्रभारी टंकी पर गए और उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा।




इधर, उपाधीक्षक बृजेन्द्रसिंह का कहना है कि मनोज के बताए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी।

पुणे।पुणे: बेकरी में लगी भयानक आग, 6 की दर्दनाक मौत, सामान जलकर हुआ राख



पुणे।पुणे: बेकरी में लगी भयानक आग, 6 की दर्दनाक मौत, सामान जलकर हुआ राख


महाराष्ट्र के पुणे में एक बेकरी की दुकान में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।


पुणे: बेकरी में लगी भयानक आग, 6 की दर्दनाक मौत, सामान जलकर हुआ राख
बताया जा रहा है कि पुणे के कोंढवा इलाके की ‘बेकस एंड केक्स’ बेकरी में आज सुबह तड़के लगी, जब आग लगी तो वहां काम करने वाले कर्मचारी सो रहे थे।




जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी उस समय बेकरी के अंदर मज़दूर सोये हुए थे और बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसकी वजह से उन लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी जान चली गई।




आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पा लिया गया है।

बाड़मेर.यहां 50 लोगों को शराब पीना पड़ा भारी, जानकर आप भी रहेंगे हैरान



बाड़मेर.यहां 50 लोगों को शराब पीना पड़ा भारी, जानकर आप भी रहेंगे हैरान


बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को दलबल के साथ शराब ठेकों व आस-पास बने छप्परों , बरामदों में बैठकर शराब पी रहे 50 जनों को गिरफ्तार किया। अचानक हुई कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। शराबी बोतलें छोड़कर भागने लगे।


बाड़मेर पुलिस को लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि शहर और बाहरी इलाकों में संचालित हो रहे शराब के ठेकों के पास ही शराब सेवन किया जा रहा है। शराब के ठेके रहवासी इलाकों के पास और व्यस्त मार्ग पर है। एेसे में यहां शराब पीने वालों के जमा होने से शांति व्यवस्था भंग हो रही है। इस पर

पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने माहवीर नगर, नेहरूनगर, हाईवे व शहीद सर्किल के निकट स्थित शराब ठेकों पर दबिश दी। इस दौरान 50 जने शराब का सेवन करते हुए मिले। इनमें 27 जनों को कोतवाली व 17 को सदर पुलिस थाना व 9 को ग्रामीण पुलिस थाना ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान शहर कोतवाल भंवरलाल सीरवी, सदर थानाधिकारी जयराम, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

पुलिस देख मचा हड़कंप

पुलिस की एकाएक कार्रवाई को देख कई ग्राहक भागने लगे लेकिन तीन थानों की पुलिस ने एक भी शराबी को भागने कामयाब नहीं होना दिया। अलग-अगल स्थानों पर 50 लोगों को धर दबोचा। पुलिस की कार्यावाही को देख मौके पर भी भारी भीड़ जमा हो गई।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल के लिए अब तक 20 करोड़ की स्वीकृति- प्रो. देवनानी



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल के लिए अब तक 20 करोड़ की स्वीकृति- प्रो. देवनानी
शीघ्र पूरा होगा हाथीखेड़ा और लोहागल में पाइपलाइन का कार्य

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी ने किया श्याम काॅलोनी में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ


अजमेर, 30 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को पेयजल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर करने के लिए अब तक 20 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है। हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेकड़ी एवं लोहागल में करीब 12 करोड़ रूपए की पेयजल का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इन क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार नल से घरों में पानी आएगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज फाॅयसागर रोड स्थित श्याम काॅलोनी में पाइपलाइन कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में पेयजल आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अकेले अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही अब तक 20 करोड़ से अधिक राशि पेयजल के लिए स्वीकृत की जा चुकी है। अन्य क्षेत्रों को भी शीघ्र ही पेयजल लाइनों से जोड़ा जाएगा।

प्रो. देवनानी ने कहा कि हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेकड़ी एवं लोहागल में करीब 12 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली पेयजल परियोजना के कार्य भी शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे। गांवों में लम्बे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। हमने जब चुनाव लड़ा तब ग्रामीणों से वादा किया था कि इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए जलदाय मंत्राी से विशेष आग्रह कर परियोजना को स्वीकृति दिलायी गई। परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर श्याम नगर विकास समिति अध्यक्ष श्री दीपक नरूका, श्री सीताराम शर्मा, श्री जयकिशन पारवानी, श्री रमेश सोनी, पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री कुन्दन वैष्णव, श्री महेन्द्र जादम, श्री वीरेन्द वालिया, श्री के.के.त्रिपाठी, श्री गोपाल सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।




राज्य सरकार ने दी निजी स्कूल संचालकों को राहत

गांव में एक एकड़ जमीन तो नहीं कराना होगा भू-रुपांतरण

अजमेर, 30 दिसम्बर। राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रा में नए खुलने वाले निजी स्कूलों को नियमों में बड़ी राहत दी है। अब नया स्कूल खोलने के लिए एक एकड़ तक जमीन का भूमि रूपांतरण कराना आवश्यक नहीं होगी। इस राहत से निजी स्कूल खोलने की राहत आसान होगी।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अब तक प्रदेश में नई निजी स्कूल खोलने के लिए भूमि का रूपांतरण कराना आवश्यक था। अब सरकार ने इन नियमों में राहत दी है। अब एक एकड़ तक जमीन का भूमि रूपांतरण कराना आवश्यक नहीं होगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में नए खुलने वाले निजी स्कूलों की राहत आसान हो जाएगी। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में नए स्कूल खुलेंगे और प्रदेश में शिक्षा की उपलब्धता बढ़ेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों के लिए कई नियमों में राहत प्रदान की है।




नेतृत्व का गुण विकसित कर समाज को नई दिशा दें शिक्षक- प्रो. देवनानी

पुष्कर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का संभाग स्तरीय लीडरशिप प्रशिक्षण

अजमेर, 30 दिसम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। शिक्षक अपनी ताकत को पहचानें, नेतृत्व के गुणों का विकास करें और विद्यार्थियों का नवनिर्माण कर समाज को दिशा दें। शिक्षक स्कूल को अपना समझ कर उसका विकास करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज पुष्कर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के संभाग स्तरीय लीडरशिप प्रशिक्षण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में स्वस्थ और सक्षम समाज का निर्माण तभी संभव है जब शिक्षक अपनी भूमिका का पूरी ताकत के साथ निर्वहन करें। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक स्कूल का मुखिया ही उसका नेतृत्व करे। हमें नेतृत्व के गुणों को आत्मसात करना होगा ताकि स्कूल का विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय राजस्थान में शिक्षा की पहचान बनते जा रहे हैं। स्कूलों को विकसित करने के लिए शिक्षक अपने क्षेत्रा के भामाशाहों से भी सतत सम्पर्क बनाए रखें तथा समय-समय पर स्कूल में योगदान के प्रति उन्हें प्रेरित करते रहें। प्राथमिक व उच्च पराथमिक विद्यालयों में बुनियादी ढांचे के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की भी आवश्यकता है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्रा में शानदार प्रगति हुई है। लाखों विद्यार्थियों का नामांकन तो बढ़ा ही है, साथ ही सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ा है। सरकार ने शिक्षकों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया है। एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




माॅडल स्कूल में एनएसएस शिविर का समापन

अजमेर, 30 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीछले 10 दिनों से जारी एनएसएस शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के तहत बालिकाओं ने विद्यालय एवं वार्ड की सफाई के साथ ही आमजन को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक किया। बैनर व पोस्टर लगाकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का महत्व समझाया गया। बालिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या, तम्बाकू निषेध सहित अन्य सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी लड़ने का संकल्प लिया। प्राचार्य श्रीमती बीनू मेहरा एवं शिविर प्रभारी श्रीमती अंजू कौशल ने बालिकाओं को शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित

डिजीटल ट्रांजेक्जशन में अजमेर जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में शामिल
प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित
जिला प्रशासन द्वारा जिले में नोटबंदी के बाद किए गए प्रयासों से मिला यह सम्मान



अजमेर, 30 दिसम्बर। देश में 8 नवम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद शानदार इंतजाम तथा कैशलेस समाज को बढ़ावा देने के प्रयासों में अजमेर पूरे देश में अव्वल रहा है। अजमेर के साथ ही देश के 4 अन्य जिलों को भी सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिले में किए गए कार्यों को मान्यता देते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को स्क्राॅल आॅफ आॅनर से सम्मानित किया। जिले में अजमेर व पुष्कर शहरों के साथ ही 26 गांवों को कैशलेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए शानदार इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया। अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आन्ध्र्रप्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्राी श्री रविशंकर प्रसाद, राज्य मंत्राी श्री पी.पी.चैधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगड़िया आदि उपस्थित थे।
इन इंतजामों के लिए अजमेर को मिला सम्मान
- पुष्कर मेले में शानदार इंतजाम देश में 8 नवम्बर को जब नोटबंदी घोषित हुई तब अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चल रहा था। जैसे ही नोटबंदी हुई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व ने प्रशासन ने पुष्कर मेले में कमान संभालते हुए विभिन्न वर्गों के साथ समन्वय स्थािपत किया तथा किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी। यहां बैंकों, होटल एसोशिएसन, गाईड व देशी एवं विदेशी पर्यटकों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को संभाला गया।
- जिला प्रशासन ने अजमेर डेयरी के साथ समन्वय स्थापित कर डेयरी बूथ संचालकों को डिजीटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया तथा व्यवस्थाओं को लागू किया।
- जिला प्रशासन ने नोटबंदी के दिनों में बैंकों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए खुद पहल कर बैंकर्स व उपभोक्ताओं में सामंजस्य स्थापित किया तथा बैंकों के बाहर किसी तरह अव्यवस्था नहीं होने दी।
- जिला प्रशासन ने मीडिया, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठन, विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी आदि वर्गों को जागरूक किया तथा उनके साथ समन्वय स्थापित कर डिजीटल भुगतान की अवधारणा को विकसित किया।
- सभी सरकारी कार्यालयों में कैश पेमेन्ट को हतोत्साहित कर डिजीटल पेमेंट लागू किया गया।
- हाल ही में आयोजित ग्राम सेवक एवं छात्रावास अधीक्षक परीक्षाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट किया गया।
- जिले में रजिस्टर्ड 5 लाख मे से 3.50 लाख रूपे कार्ड एक्टिव करवाए गए।
- अजमेर जिले में जवाहर रंगमंच में रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के माध्यम से कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न वर्गों को जागरूक किया गया।
- सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल, काॅलेजों व गांवो की चैपालों पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया।
- जिले में नयागंाव हरमाड़ा पहला कैशलेस गांव बनेगा। इसके साथ ही अजमेर व पुष्कर शहर तथा 26 गांवों को भी कैशलेस किया जाएगा।