मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बाड़मेर आच्छो बाढ़ाण एक दिया स्वच्छता के नाम।।ग्रुप ने दीपमाला सजाई।।

बाड़मेर आच्छो बाढ़ाण  एक दिया स्वच्छता के नाम।।ग्रुप ने दीपमाला सजाई।।








बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आच्छो बाढ़ाणो के तहत एक दिया स्वच्छता के नाम से दीपमाला सजाई।अहिंसा सर्किल के पास रेलवे स्टेशन परिसर में एक हज़ार दीप हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने प्रज्वलित कर कोमी एकता का परिचय दिया।कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,आयुक्त श्रवण कुमार ,यातायात प्रभारी आनंद कुमार,महेश पनपालिया,तारा चौधरी, छगन लाल जाटोल ,बहादुर अली,आदिल भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक रूप से दीपोत्सव आयोजित किया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल और नगर परिषद बाड़मेर द्वारा आयोजित स्वच्छता दीपमाला में महिला समूहों सहित गणमान्य नागरिकों और युवाओ ने शिरकत की।।रमेश सिंह इंदा,मदन बारूपाल,ललित छाजेड़,सुरेश जाटोल,अनिल व्यास,छगन सिंह चौहान,नरेन्द्र खत्री ,दिग्विजय सिंह चुली ,जसपाल सिंह डाभी,स्वरुप वासु,राजाराम,धीरज गोटी,हितेश मूंदड़ा,डॉ हितेश चौधरी,आसाराम,सहित सेकड़ो कार्यक्रता उपस्थित थे।।
 

सोमवार, 31 अक्तूबर 2016

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत
टोंक।टोंक में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, एक नवजात व ड्राइवर है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो आगे से पूरी पिचक गई। जानिए कैसे हुआ हादसा .....




- टोंक की रहने वाली सोना (25) पत्नी खुशीराम जाट ने धनतेरस पर टोंक के सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था।

- मेंदवास थाना के संडीला गांव की रहने वाली सोना डिलीवरी के बाद बोलेरो से अपने पीहर आकोड़िया गांव जा रही थी।

- बोलेरो में सोना की मां गडूली (50) पत्नी बद्रीलाल जाट निवासी आकोड़िया व सोना की बुआ दाखिया की पूर्व सरपंच रामप्यारी (43) पत्नी हरहर जाट भी सवार थीं।

- बोलेरो टोंक-देवली एनएच-12 से गुजर रही थी।

- रास्ते में देवड़ा वास मोड़ पर अचानक ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण हट गया।

- इससे बोलेरो वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो आगे से पिचक गई।

- हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोग मदद को आ गए और बोलेरो में फंसे लोगों को गाड़ी से निकाला।

- लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया।

- कुछ ही देर में पुलिस व एंबुलेंस भी आ गए।

- उन्हें टोंक के सआदत अस्पताल ले जाया गया।




सोना, मां व बुआ ने तोड़ा दम

- हादसे में सोना, उसकी मां गूडली व बुआ रामप्यारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

- वहीं नवजात बच्ची, व ड्राइवर पंकज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया।

- सआदत अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने ड्राइवर व बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

ये पहुंचे अस्पताल

हादसे का पता चलते ही विधायक अजीत मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम विलास चौधरी अस्पताल पहुंच गए।