सोमवार, 1 अगस्त 2016

एक व्यक्ति एक नीम आज होगा लंगेरा में नीम महोत्सव का आगाज़


एक व्यक्ति एक नीम  आज होगा लंगेरा में नीम महोत्सव का आगाज़


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।।मारवाड़ी महासभा के साथ।12 हज़ार पोधो का एक साल का होगा लक्ष्य।

बाड़मेर सरहदी रेगिस्तानी बाड़मेर जिले को हरा भरा करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर प्रगतिशील मारवाड़ियों के अंतराष्ट्रीय संगठन मारवाड़ी महासभा के साथ 12 हज़ार नीम के पोधे लगाने का लक्ष्य लेकर 2 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में 101 नीम के पोधे रोपित कर नीम महोत्सव का आगाज़ मंगलवार प्रातः साढ़े दस बजे करेंगे।।कार्यक्रम में उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ,माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मूथा ,दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रभारी पवन जोशी ,समाज सेवी आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान शिरकत करेंगे ,


ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रेगिस्तानी इलाको में नीम का सर्वयल सबसे बेहतर होने के साथ नीम के अनेक गुणों से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।।ग्रुप एक सालभर 12 हज़ार नीम के पोधे रोपित करेगा।जिसके लिए उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास गर्ग ने वन विभाग से पोधे उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी हैं।।उन्होंने बताया की प्रथम चरण में बाड़मेर शहर और आसपास दो हज़ार नीम के पोधे सावन मॉस में लगाये जायेंगे।बाद में सीमा सुरक्षा बल के साथ अभियान आगे बढ़ाया जायेगा।।




मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश राठी ने बताया की महासभा पुरे भारत में ढाई करोड़ नीम के पोधे नीम महोत्सव में लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हैं ।राजस्थान में जोधपुर जिले में अभियान का आगाज़ करने के बाद बाड़मेर जैसलमेर जिलो में नीम महोत्सव की शुरुआत की जा रही हैं।।




इधर नीम महोत्सव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में तैयारिया जोर शोर से शुरू हो गयी।विद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया की नीम महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारिया आरम्भ कर दी।विद्यालय में शनिवार को स्टाफ और विद्यार्थियो ने श्रमदान कर पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार किये।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की अगस्त माह में जनसुवाई कार्यक्रम घोषित

 बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की अगस्त माह में जनसुवाई कार्यक्रम घोषित 

बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि माह अगस्त, 2016 के दौरान दोपहर 4.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक निम्नलिखित पुलिस थानों का भ्रमण किया जाकर थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक स्वंय द्वारा जन सुनवाई की जाएगी। इन थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग से संबंधित कोई समस्या का निराकरण अथवा सुनवाई के लिए आमजन उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से लिखित में अवगत करा सकेंगें:-

1. पुलिस थाना समदड़ी - 09.08.2016
2. पुलिस थाना बायतु - 12.08.2016
3. पुलिस थाना सेड़वा - 16.08.2016
4. पुलिस थाना धोरीमन्ना - 23.08.2016
5. पुलिस थाना शिव - 30.08.2016

बाड़मेर। सरकारी अस्पताल में कमीशन एजेंट गरीब मरीजो को गुमराह कर लूट रहे है

बाड़मेर। सरकारी अस्पताल में कमीशन एजेंट गरीब मरीजो को गुमराह कर लूट रहे है



बाड़मेर। एक तरफ तो प्रदेश व केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर से बेहतर चिकित्सका सुविधा मुहैया कराने में दिन-रात प्रयास कर रही है वहीं बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में पाइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट लोगो को कर रहे है गुमराह। सूत्रों के हवाले से मिले जानकारी अनुसार राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिये आने वाले ग्रामीण लोगो को प्राइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट मरीज के परिजनों को बेहाला फुसला कर सलाह देते है की उन्हें सही इजाल करवाना है तो पाइवेट हॉस्पिटल जिनसे उनका कमीशन फिक्स होता है वहां उपचार करवाने की राय देते है। जिससे गरीब ग्रामीण लोगो कमीशन एजेंट की बातो में आकर गुमराह हो जाता है और पाइवेट हॉस्पिटल की तफर रुख करते है। अपने कमीशन के चक्कर में गरीब मरीजों से मोटे दामो में पैसे खर्च करवाये जा रहे है,गरीब आदमी के पास इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ही एकमात्र आसरा होते हैं, लेकिन सरकारी अस्पताल में मौजूद पाइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट का एक ही मकसद होता है की है सरकारी में आने वाले गरीब मरीजो को गुमराह कर खुल्ली लूट कर रहे है। जिसका सिधा असर गरीब व्यक्ति की जेब पड़ रहा है और साथ ही प्राईवेट अस्पतालों की चांदी हो रही है। ऐसे में गरीब तबके के लोगो का क्या होगा, क्या पाइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट मुक्त होगा सरकारी अस्पताल या फिर कमीशन एजेंट बेखौफ गरीब मरीजो को लूटते रहेगे ? क्या प्रशाशन इस पर कोई कार्रवाई करेगा। ​

बाड़मेर 104 में गूंजी किलकारी

बाड़मेर 104 में गूंजी किलकारी


बाड़मेर धनाऊ- जिले के सरहदी माखन का तला निवासी डोली देवी पत्नी दलाराम के लिए 104 किसी वरदान से कम नही हुआ यु की रविवार को डोली देवी को जब प्रसव पीड़ा महसूस हुई तो परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनाऊ जाने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित 104 एम्बुलेंस को बुलाया इस पर एम्बुलेंस ड्राइवर बालाराम चौधरी  डोली देवी को एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए तो बीच रास्ते में ही डोली देवी के 104 में सुरक्षित तरीके से प्रसव हो गया।
जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल पहुँचाने पर डॉ.महेंद्र यादव के निर्देशन में एएनएम पार्वती चौधरी ने प्रसूता का आवश्यक उपचार किया।
फिहलाल प्रसूता एवं नवजात दोनों के किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है।

बाड़मेर घायल सफ़ेद चिंकारा को उपचार के लिए जोधपुर भेज डी ऍफ़ ओ ने

बाड़मेर घायल सफ़ेद चिंकारा को उपचार के लिए जोधपुर भेज डी ऍफ़ ओ ने
फाइल फोटो 

बाड़मेर जिले के वृहद् वन्य जीव श्रृंखला में चमत्कारी सफ़ेद चिकारा प्रजाति धोरीमन्ना  के जिप्सम बाहुल्य क्षेत्र झाखरड़ा में 1999 में अस्तित्व में आई थी।तत्कालीन उप वन सरंक्षक भरत तैमानि युवा पत्रकार दिनेश बोथरा चन्दन सिंह भाटी की खोज के जरिये सफ़ेद चिंकारा की प्रजाति सामने आई थी।यह विश्व की दुर्लभ प्रजाति हैं। उस वक़्त इनके सरंक्षण के लिए झाखरड़ा को सरंक्षित क्षेत्र घोषित कर तारबन्दी कराई थी।उस ववत छ चिंकारा सफ़ेद थे।।बाद में उनकी तरफ ध्यान देना बन्द हुआ।कल सफ़ेद चिंकारा दुर्घटना में घायल हो गया।।उप वन सरंक्षक  लक्ष्मण लाल गर्ग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तत्काल जोधपुर उपचार के लिए डॉ श्रवण सिंह राठौड़ के पास रेस्क्यू वाहन से भेजा तथा बेहतर उपचार की अनुसंशा भी की।जिसके चलते चिंकारा को बेहतर उपचार मिला।चिंकारा सोडियार के आसपास दुर्घटनाग्रस्त होने से आगे पीछे के पांवो में चोट आ गयी थी।।उपचार के बाद सफ़ेद चिंकारा ठीक हैं।उप वन सरंक्षक की संवेदन शीलता को सलाम।सफ़ेद चिंकारा 1999 में अस्तित्व में आने के बाद वन्य जीव गणना में कभी नही। दर्शाया।।पुरे भारत में मात्र बाड़मेर जिले में ही सफ़ेद चिंकारा हैं।