सोमवार, 25 जुलाई 2016

बड़ी राहत: काला हिरण केस में हाइकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया

बड़ी राहत: काला हिरण केस में हाइकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया



बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए सोमवार को दिन बेहद अहम रहा. आज जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान के खिलाफ काला हिरण और चिंकारा शिकार के मामले में फैसले सुनाते हुए उन्‍हें बरी कर दिया.


राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए दोनों मामलों में बरी कर दिया है. आपको बता दें कि निचली अदालतों की ओर से 5 साल और 1 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इन सजाओं के खिलाफ ही सलमान खान की ओर से अपील की गई थी. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की थी. इन दोनों ही याचिकाओं पर हाईकोर्ट को फैसला सुनाया है. यदि आज हाईकोर्ट से इस अपील को खारिज कर देता तो सलमान को तुरंत सरेंडर करना होता और उन्हें जेल भेज दिया जाता.



वकील के साथ पहुंची सलमान की बहन अलवीरा: Live : सलमान खान हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से बरी
फैसले की इस घड़ी में सलमान की बहन अलवीरा भी सुबह 10 बजे ही कोर्ट में पहुंच गई. इससे पहले रविवार को ही सलमान खान की बहन अलवीरा जोधपुर पहुंची थी. अलवीरा ने मुम्बई से आए अधिवक्ता आनन्द देसाई के साथ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की.

ये था मामला?
गौरतलब है कि 26-27 सितम्बर 1998 की मध्यरात्रि को भवाद में एक हरिण के शिकार का आरोप लगा था. निचली अदालत ने 17 फरवरी, 2006 को सलमान खान को दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई थी. सलमान ने इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर रखी थी. 28-29 सितम्बर 1998 की मध्यरात्रि को घोड़ा फार्म में 2 हरिणों के शिकार का आरोप लगा. अदालत ने 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल की सजा व 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था और सलमान को आठ दिन जेल में काटने पड़े थे, जिसके खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील पेश की गई, लेकिन 24 अगस्त 2007 को अपील खारिज हो गई थी, जिसके खिलाफ सलमान खान की ओर से निगरानी याचिका पेश की गई थी.

दो और मामलों पर भी पड़ सकता है असर
सलमान के खिलाफ कांकाणी हरिण शिकार प्रकरण और अवैध हथियार मामला भी निचली अदालत में चल रहा है. माना जा रहा है आज आने वाले फैसले का इन दोनों मुकदमों पर भी असर पड़ सकता

आज है सावन का पहला सोमवार, देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के पूजन की हो रही तैयारी

आज है सावन का पहला सोमवार, देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के पूजन की हो रही तैयारी


सावन महीने का पहला सोमवार आज है। सावन के इस पहले सोमवार पर भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में अभी से उमड़ने लगी है। हर साल की तरह इस साल भी देश के अलग-अलग शिव मंदिरों में भक्तों की कतार रात से ही देखी जा रही है। सावन के पहले सोमवार को लेकर शिवालयों में विशेष तैयारियां चल रही हैं। एक ओर मंदिरों में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारी चल रही है, वहीं इस दिन के व्रत और भगवान शिव की विशेष पूजा के लिए श्रद्धालुओं ने भी पूरी तैयारी में कर ली हैं।

शिवलिंग के निकट दिखा सांप तो उमड़ पड़ी आस्था

शिवलिंग के निकट दिखा सांप तो उमड़ पड़ी आस्था

शिवलिंग के निकट दिखा सांप तो उमड़ पड़ी आस्था
श्रीकरणपुर. कहते हैं सावन मास भगवान शिव को प्रिय है और नागदेवता का भी शिव से निकट का नाता है। ऐसे में कस्बे के रामलीला मैदान स्थित शिवालय में सावन के पहले रविवार को जब शिवलिंग के निकट सांप दिखा तो हर कोई बस दर्शन करने के लिए जा पहुंचा। अंतत: हालात ऐसे हो गए कि लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी । मंदिर में नाग देवता होने की बात जिसने सुनी पहुंच गया रामलीला मैदान। वहां श्रीराम मंदिर में स्थापित पारद शिवलिंग पर बैठे नागदेवता को देखने। इसके बाद मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लग गया।



आरती के मध्य दिखा सांप

घटनाक्रम के साक्षी बने अनुराग कला निकेतन के अध्यक्ष राजकुमार मुंजाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे रामलीला मैदान में बने श्रीराम मंदिर में स्थापित शिवालय में आरती की जा रही थी। इस दौरान वहां कक्ष में सांप दिखाई दिया।

पुलिस ने संभाली व्यवस्था

घटना की सूचना फैलते ही वहां लोगों का आना शुरू हो गया। आखिरकार मंदिर के बाहर दरवाजे पर धक्का मुक्की व शोर शराबा होने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर व्यवस्था संभाली। आखिरकार सांप को पकड़कर कस्बे के बाहर छुड़वा दिया गया।

नाग पंचमी के योग से बढ़ा लोगों का उत्साह

संयोग यह है कि रविवार को जब यह सांप दिखा तो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा था। इस दिन भाइयों की मंगल कामना की जाती है तथा पर्व नागदेवता से जुड़ा भी है।

नई दिल्ली।अब भारतीय अर्द्घसैनिक बल पहनेंगे बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला



नई दिल्ली।अब भारतीय अर्द्घसैनिक बल पहनेंगे बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला

अब भारतीय अर्द्घसैनिक बल पहनेंगे बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला
अर्द्घसैनिक बलों के 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब जल्द ही इन्हें हल्के वजन वाले बुलेटप्रूफ हेलमेट मिलेंगे। गृहमंत्री ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। अभी तक अमरीका की सेना में इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल होता है।


दरअसल, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) जैसे अर्द्घसैनिक बलों में इनका इस्तेमाल होगा। हालांकि कुछ बलों के पास बुलेटप्रूफ हेलमेट हैं लेकिन वे इतने अत्याधुनिक नहीं हैं। बता दें कि केवल साढ़े तीन लाख जवानों वाली सीआरपीएफ और ढाई लाख जवानों वाली बीएसएफ में पुराने बुलेटप्रूफ हेलमेट का प्रयोग हो रहा है। सीआरपीएफ के पास सिर्फ दो हजार ऐसे हेलमेट हैं। इसके अलावा बीएसएफ के पास केवल 500 हेलमेट हैं।

केंद्र सरकार के अनुसार, अब इन पुराने हेलमेट की जगह बेहद अत्याधुनिक हेलमेट की जरूरत है। इनकी 98 फीसदी कमी है। इनकी संख्या बढ़ाने और इन्हें अपग्रेड करने के लिए नए हेलमेट जवानों को दिए जाएंगे।

देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रहरी
सीआरपीएफ जवान नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर कश्मीर घाटी में तैनात हैं। आए दिन उन पर हमल होते हैं। कश्मीर में इन दिनों भीड़ पत्थरों व ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला कर रही है। अत्याधुनिक हेलमेट न होने की वजह से कई जवानों को गंभीर रूप से चोटें आईं।


अभी दो किलो के हेलमेट पहनते हैं

फिलहाल सुरक्षाबलों के जवान पारंपरिक और पुराने हेलमेट पहनकर मोर्चे पर डटते हैं। इनका वजन दो किलोग्राम है। लंबे समय तक लगातार इन्हें पहनने से जवानों को सिरदर्द की शिकायत होती है। वे तनाव में आ जाते हैं।

एंटीगुआ।एंटीगुआ टेस्टः भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से दी शिकस्त, अश्विन बने 'मैन आॅफ द मैच'



एंटीगुआ।एंटीगुआ टेस्टः भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से दी शिकस्त, अश्विन बने 'मैन आॅफ द मैच'

एंटीगुआ टेस्टः भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से दी शिकस्त, अश्विन बने 'मैन आॅफ द मैच'
एंटीगुआ टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है। सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से शिकस्त दी। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 243 रनों पर ही सिमट गर्इ थी। इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फाॅलाेआन के बाद दूसरी पारी में भी 231 रनों पर ही समेट दिया। मैच में शतकीय पारी खेलने आैर 7 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन आॅफ द मैच चुना गया। चार मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है।




मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने 21 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरूआत काफी खराब रही आैर ब्रावो महज 10 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मार्लोन सैमुअल्स ने चंद्रिका के साथ मिलकर खेल को आगे बढ़ाया आैर कुछ समय तक विकेटों के गिरने के सिलसिले का रोक दिया। दोनों ने अगले 22 आेवरों तक कोर्इ भी विकेट गिरने नहीं दिया आैर टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण 67 रन जोड़े। हालांकि अश्विन ने चंद्रिका को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद अश्विन ने जरमैन ब्लैकवुड आैर सैमुअल्स को आउट कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया।










शरद पवार मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला










नियमित अंतराल पर वेस्टइंडीज के विकेट गिरते रहे। छठा विकेट रोस्टर चेस के रूप में गिरा, उन्हें भी अश्विन ने आउट किया। डोरिक भी सातवेें विकेट के रूप में अमित मिश्रा का शिकार बने। वहीं कप्तान जेसन होल्डर 16 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। नवां विकेट देवेंद्र बिशू का जबकि दसवां विकेट शैनन गैब्रिएल का गिरा। ये दोनों विकेट भी अश्विन ने लिए।













रियो से ऐन पहले डोप टेस्ट में फेल हुए भारतीय पहलवान नरसिंह, बड़ा सवाल- क्या सुशील कुमार लेंगे जगह?










गौरतलब है कि पहली पारी में जहां अश्विन एक भी विकेट नहीं ले सके थे वहीं दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में अश्विन ने 25 आेवरों में 8 मेडन आेवर फेंके आैर सात विकेट भी अपने नाम किए। अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की शतकीय पारी भी खेली थी।

चूरू।पुलिस पर हवाई फायर कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ने जीप के टक्कर मारी, 8 की मौत



चूरू।पुलिस पर हवाई फायर कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ने जीप के टक्कर मारी, 8 की मौत
पुलिस पर हवाई फायर कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ने जीप के टक्कर मारी, 8 की मौत

निकटवर्ती भालेरी थाना के गांव कोहिणा में जमीन विवाद में एक पक्ष तथा पुलिस की तरफ फायरिंग कर भाग रहे आरोपितों की कैम्पर एक बोलेरो से टकरा गई, जिससे आठ जनों की मौत हो गई तथा अनेक घायल हो गए। मृतक विजय जाट हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। जबकि अन्य के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।




एएसपी केशरसिंह शेखावत ने बताया, कोहीणा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष हरियाणा से आकर अपने परिवार के दूसरे पक्ष से जमीन का हिस्सा देने की मांग कर रहा था। दोनों पक्षों में विवाद ज्यादा बढ़ गया तो कोहीना के जयङ्क्षसह जाट ने पुलिस को सूचना दी।




सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हरियाणा से आए लोगों ने पुलिस की तरफ हवाई फायर कर दिए। भारी संख्या में पुलिस को देखकर दो कैम्परों में सवार होकर आए बदमाश साहवा की तरफ भाग गए। जहां पुलिस नाकाबंदी को देखकर वापस भालेरी होकर चूरू आ रहे थे।




कैम्पर ने भालेरी-तारानगर सड़क मार्ग पर सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। बोलेरो में सवार मेहरी गांव का परिवार सात्यूं-राजपुरा से वापस घर आ रहा था।




इनकी हुई मौत

हादसे में बुद्धशैली हरियाणा निवासी विजय जाट, बहल निवासी नरेश जाट, महेंद्रसिंह , रमेश और भोला सभी निवासी हरियाणा तथा मेहरी (चूरू) निवासी जन्नत बानो, रूकसार और इस्लाम की मौत हो गई।

मारवाड़ी महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव आयोजित करेगी भाटी नीम महोत्सव के जिला संयोजक मनोनीत

मारवाड़ी महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव आयोजित करेगी


भाटी नीम महोत्सव के जिला संयोजक मनोनीत


बाड़मेर विश्व के प्रगतिशील मारवाड़ियों की संसथान  मारवाड़ी महासभा बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव के आयोजन ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ शुरू करेगी ,इसके लिए महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष महेश राठी केकड़ीवाल ने चन्दन सिंह भाटी को मारवाड़ी महासभा बाड़मेर का जिला संयोजक मनोनीत किया ,

मारवाड़ी महासभा के महेश राठी ने बताया की रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में शुद्ध पर्यावरण के लिए नीम के पेड़ बहुतायत लगाने की आवश्यकता को देखते हुए बाड़मेर जिले में महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ नीम महोत्सव का शुभारम्भ करेगी ,

नवनियुक्त संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर जिले में महासभा के देश भर में ढाई करोड़ नीम लगने के अभियान की कड़ी  जिले में नीम महोत्सव के आयोजन किये जाएंगे ,इसके लिए विशेष कमिटी का गठन किया जाना हैं ,बाड़मेर जिले से जो भी इस अभियान से जुड़ना चाहे संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ,उन्होंने बताया की प्रथम चरण की शुरुआत आगामी सप्ताह में की जायेगी ताकि सावन माह में करीब दो हज़ार नीम लग जाए ,

रविवार, 24 जुलाई 2016

समदड़ी। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्सन किये वितरण

समदड़ी। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्सन किये वितरण


समदड़ी। निकटवती जेठन्तरी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में आज प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत जेठन्तरी , लादुनगर,जेठन्तरी हाल्ट ,लांलाना ,कुंपावास के 101 गैस कनेक्सन वितरण किये गये। जिसमे विधायक हमीरसिंह ने प्रधानमंत्री उज्वला योजना की जानकारी ,श्रमिक विभाग की जानकारी ,जिसमे आम जन को लाभ के लिये पेरित किया और लाभार्थीयो को गैस वितरण किया गया। इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ,समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी ,समदड़ी पंचायत समिति सदयस्य पिंकु कँवर, पूर्व सरपंच ठाकुर भंवर सिंह ,सरपंच मंजू देवी ,उपसरपंच हनुमानाराम माली, उमेदसिंह चम्पावत, रूपाराम चौधरी ,हेमाराम चौधरी मागला ,बहादुर सिंह जुगतावत ,गैस एजेंसी के मैनेजर मोती वैष्णव व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे 

कश्मीर पर पाकिस्तान की भूमिका 'पाक' नहीं: राजनाथ सिंह

कश्मीर पर पाकिस्तान की भूमिका 'पाक' नहीं: राजनाथ सिंह



श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार जम्मू एवं कश्मीर के साथ मजबूरी का कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहती, बल्कि ऐसा रिश्ता चाहती है जो भावनाओं पर आधारित हो। राजनाथ ने अशांत कश्मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन कहा कि हमें कश्मीर में हालात सुधारने के लिए किसी तीसरे की जरूरत नहीं है।

कश्मीर पर पाकिस्तान की भूमिका

उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर में स्थिति में सुधार के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के प्रति पाकिस्तान की भूमिका ‘पाक’ नहीं है, उसे कश्मीर के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा।

न्होंने कश्मीर के लोगों से सबसे पहले शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद की अपील करने के बाद कहा कि सरकार आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।

बता दें कि राजनाथ ने घाटी का दौरा ऐसे समय में किया है, जब आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सड़कों पर भड़के विरोध प्रदर्शनों में अबतक 45 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, और हजारों की संख्या में घायल हो चुके हैं।