सोमवार, 27 जून 2016

झालावाड़ खानपुर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खलौने एकत्रित हुए भाटखेड़ी गांव की पांच महिलाओं ने की पहल


ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
झालावाड़ 27 जून। ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर पंचायत समिति स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज जिला परिषद् मुख्यालय में आरंभ हुआ।

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रीयकृत अभियान 2016-17 के अन्तर्गत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जा रहा है जो कि चौदहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं से अभिप्रेरित है। इस प्रशिक्षण के बाद पंचायत समिति स्तरीय संन्दर्भ समूह पंचायती राज क्षमता विकास की विकेन्द्रित सुनियोजित व्यवस्था को स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे तथा 73 वें सविधान संषोधन के मूल तत्वों एवं पंचायती राज की वैधानिक व्यवस्था के अनुसार ग्राम स्वराज की विकेन्द्रित के नियोजन की सोच को अपना सकेंगे। ग्राम पंचायतों को अपनी निजी आय बढाने के तरीके भी प्लान करने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण 29 जून तक चलेगा तथा इसके बाद 30 जून को जिला परिषद के तत्वावधान के एक दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

आज आरंभ हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमार भील ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा एवं विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे। जिला आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, अधिषाषी अभियन्ता इन्द्रजीत निमेश, रघुवीर सिंह हाडा, सत्यनारायण शर्मा, इस्लामुद्वीन, मानसिंह, मनोज मीणा, रत्तीराम मीणा, मुकेश शर्मा आदि ने सन्दर्भ वक्ता के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया।

-------00------

आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड 27 जून। आवष्यक सेवाओं की साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। आज की बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जैन, एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक कर्नल के. के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह गौड़, श्रम अधिकारी सुनील शर्मा, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता पी.सी. मीणा, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------00------

बेरोजगार युवा विभिन्न रोजगार प्रशिक्षणों के लिए पीएनबी आरसेटी से सम्पर्क कर सकते हैं
झालावाड़ 27 जून। आरसेटी के निदेशक वैभव निकम ने कहा है कि झालावाड़ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवा विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजाब नेषनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्युत मोटर वाइण्डिंग एवं पम्प सेट रख-रखाव, दुपहिया वाहन मरम्मत, मल्टीफोन सर्विस (मोबाईल मरम्मत), ब्यूटी पारर्लर प्रबंधन कम्प्यूटर टेली, कम्प्यूटर बेसिक, कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री ऑपरेषन, कृतिम ज्वैलरी निर्माण में 30-30 दिन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार कम्प्यूटर डेस्कटॉप पब्लिकेषन (डाीटीपी) का 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार सोफ्ट टॉय निर्माण, कशीदाकारी एवं बुनाई, खाद्य प्रसंस्करण एवं बेकरी उत्पादन (अचार, मुरब्बा, जेम) तथा अगरबत्ती, इत्र व मोमबत्ती बनाने का 15-15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेयरी फार्मिक, व्यावसायिक फूलों की खेती, उन्नत तकनीक से संतरे की खेती एवं मधुमक्खी पालन के लिए 6-6 दिन का एवं डेयरी व वर्मी कम्पोस्ट बनाने का 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है, भोजन एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा प्रशिक्षण के उपरान्त 2 साल तक प्रशिक्षणार्थी का मार्गदर्शन किया जाता है। झालावाड़ जिले का रहने वाला हो, 18 से 35 साल तक का कोई भी युवक अथवा युवती इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकता है।

------00------

खानपुर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खलौने एकत्रित हुए

भाटखेड़ी गांव की पांच महिलाओं ने की पहल


झालावाड़ 27 जून। खानुपर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में आज आंगनवाड़ियों में आने वाले बच्चों के लिये 11 हजार रुपये के खिलौने एवं शिक्षण सामग्री एकत्रित किये गये।

समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम भाटखेड़ी गांव की पांच ग्रामीण महिलाओं ने स्वेच्छा से आगे आकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने दिये। उपखण्ड अधिकारी द्वारा इन महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इन महिलाओं से प्रेरणा लेकर गांव के अन्य लोगों ने भी उपखण्ड अधिकारी को खिलौने एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की जिससे 11 हजार रुपये के खिलौने एवं शिक्षण सामग्री मौके पर ही एकत्रित हो गई। इस अवसर पर तहसीलदार खानपुर, सरपंच मरायता तथा लोक कलाकार रूपचंद गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने रविवार को जिले के समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं जन सामान्य से अपील की थी कि वे आंगनवाड़ी में खेलने एवं पढ़ने के लिये आने वाले 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिये खिलौने एवं शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायें। इस अपील के बाद आज खानपुर में यह सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बीकानेर डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या



बीकानेर डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या

डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या
नया शहर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की सरिए और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मां का कसूर बस इतना था कि उसने बेटे को एक महिला से अवैध संबंध रखने पर टोका था।

इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और तैश में आकर उसने देर रात मां की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि नत्थूसर गेट स्थित बेणीसर बारी के अंदर चूनाभट्टा के पास रहने वाली मनभरी (52) पत्नी हसन खां की रविवार रात उसी के बेटे मोहम्मद ईशाक ने सिर पर लाठी और लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपित कमरे को बंद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को वारदात की जानकारी रात पौने ग्यारह बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तब मनभरी का खून से लथपथ शव औंधे मुंह कमरे में फर्श पर पड़ा था।

बेटे की आदतों से थी परेशान

सीआई शर्मा ने बताया कि मनभरी विधवा थी और बेटे की आदतों से परेशान थी। शराब, नशाखोरी और झगड़े की आदतों के चलते उसकी पत्नी भी छोड़ गई। उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। दो बच्चों के पिता ईशाक के एक महिला से अवैध संबंध भी हैं।
इसी के चलते घर में अक्सर झगड़ा होता रहता है। इकलौते पुत्र की इन हरकतों से परेशान मनभरी पोते-पोती (ईशाक के बच्चों) की देखभाल करती थी। वारदात के समय दोनों बच्चे घर में मौजूद थे। उन्होंने ही पड़ोसियों को वारदात की जानकारी दी।

मोहल्ले में ही आया पकड़ में : वारदात के बाद ईशाक मोहल्ले में ही एक गली में छुपा हुआ था। एएसआई ओमप्रकाश और कानिस्टेबल सोमवीर ने उसकी तलाश कर दबोच लिया। देर रात पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।

खूब किया संघर्ष

प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला कि मनभरी का रविवार रात बेटे ईशाक से झगड़ा हुआ था। वारदात के बाद वह फरार हो गया लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर राउंडअप कर लिया। पड़ोसियों ने बताया कि चीखने-चिल्लाने की आवाजें अचानक बंद होने के बाद बच्चे रोने लगे तो वह मनभरी के घर पहुंचे।







वहां कमरे में खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए। महिला के कपड़े फटे हुए थे। एेसा प्रतीत हो रहा था कि बेटे से बचने के लिए उसने खूब संघर्ष किया। वारदात स्थल पर पुलिस को एक लाठी भी मिली है।