रविवार, 29 मई 2016

अहमदाबाद: हैंडीक्राफ्ट्स डील डॉट कॉम को " क्वालिटी मार्क अवार्ड २०१६ "



अहमदाबाद: हैंडीक्राफ्ट्स डील डॉट कॉम को " क्वालिटी मार्क अवार्ड २०१६ "
(कंपनी सी ई ओ सुश्री पार्वती जांगिड़ ने भारत सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विश्वविख्यात मोटिवेसनल गुरु, फिल्म डायरेक्टर व प्रोडूसर पद्मश्री मधुर भंडारकर की गरिमामयी उपस्थिति में यह सम्मान ग्रहण किया। )

अहमदाबाद:

वाई एम सी ए इंटरनेशनल सेंटर अहमदाबाद में "क्वालिटी मार्क" की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर देश में एमएसएमई, पर्यावरण, स्वास्थ्य, सेफ्टी, क्वालिटी के क्षेत्र में उत्कर्षः कार्य करने वाली लगभग ३० सामाजिक सरोकारों से सरोबार प्रतिष्ठित कंपनियों को "क्‍वालिटी मार्क अवार्ड 2016" प्रदान किया गया. इस अवसर पर सुश्री पार्वती जांगिड़ द्वारा स्थापित हैंडीक्राफ्ट्स डील डॉट कॉम क्रीक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड कंपनी को भी " क्वालिटी मार्क अवार्ड २०१६ " प्रदान किया गया, अवार्ड ग्रहण करने के दौरान साक्षात्कार में कंपनी सी ई ओ सुश्री जांगिड़ ने कहा यह सम्मान में स्वर्गवासी पिता श्री लुणाराम जी, व हैंडीक्राफ्ट्स, काशकारी, हस्तकला आदि लघु, मध्यम, सूक्ष्म उद्योगों से जुड़े सभी कार्मिको को समर्पित करती हूँ. में विशेष कशीदाकारी व हैंडीक्राफ्ट्स से जुडी महिलाओं के लिए हमेशा काम करती रहूंगी। कंपनी डायरेक्टर डॉ मोहन एल सुथार ने कहा की हमारी कंपनी अपनी वार्षिक आय का १०% समाज सेवा में व्यय कर अपना सामाजिक सरोकार का जिम्मा निभाने की पूरी कोसिस करती हैं।

समारोह की मुख्या अतिथि भारत सरकार में फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अध्यक्षता विश्वविख्यात मोटिवेसनल गुरु, फिल्म डायरेक्टर व प्रोडूसर पद्मश्री मधुर भंडारकर ने की।




किये गए उत्कर्षः काम पर मिले अवार्ड से प्रेरणा मिलती हैं:- मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर ने कहा की मेने बहुत ज्यादा संघर्ष किया, मैं विडिओ कैसेट्स की दूकान चलाता था, तब मेने बहुत समय तक घर घर जाके विडिओ कैसेट्स भी बेचीं लेकिन सपना था की में भी डायरेक्टर बनु, फिल्म बनाउ। मुझे पता था की में ख़राब एक्टिंग करता हूँ लेकिन मित्रता के कारन "रंगीला " फिल्म में मुझे छोटा रोल मिला और इसी फिल्म में मैँ सहायक निदेशक भी था।

मेरा मानना हैं की काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता, काम काम होता हैं उसे पूर्ण लगन और ईमानदारी से करना चाहिए। अगर आपके काम के लिए आपको अवार्ड मिल जाता हैं तो बहुत प्रेरणा मिलती हैं। बहुत से लोगों के मन में होता हैं की एक अवार्ड तो मिले लेकिन वो लोग भागयशाली होते हैं जिन्हे सम्मान, अवार्ड मिलते हे. ये अवार्ड ही आपका परिचय हैं।




एमएसएमई इंडस्ट्रीज का भी देश के अर्थतंत्र में बहुत बड़ा योगदान हैं :- साध्वी निरंजन ज्योति

श्री रामजी जब लंका विजय के लिए पुल का निर्माण कर रहे थे तो उस समय एक छोटी सी गिलहरी भी अपने छोटे छोटे हाथो से बार बार रेत उस समंद्र में डाल रही थी। तब लोगों ने पूछा की तुम क्या कर रही हो गिलहरी ने कहा की में भी पुल बनाने में मदद कर रही हूँ। लोगों ने हसी में कहा एक छोटी गिलहरी क्या मदद करेगी। तब रामजी ने कहा गिलहरी से कितनी मदद मिलेगी यह महत्वपूर्ण नहीं हैं लेकिन उसकी सेवा कार्य की भावना बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा मानना हैं की छोटे छोटे उद्योगों, कल कारखानों का देश के विकाश में, अर्थतंत्र में बहुत योगदान हैं, यही वह क्षेत्र हैं जिसमे गाँव की अनपढ़ महिलाएं भी मेहनत कर अपना परिवार स्वाभिमान से पालती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं PAK पुलिसकर्मियों की ये Photos

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं PAK पुलिसकर्मियों की ये Photos


इस्लामाबाद:सोशल मीडिया पर कई एेसी फनी फोटोज वायरल होती हैं जिन्हें देखकर हंसी आने लगती है । एेसी ही कुछ फोटोज पाकिस्तान से सामने आई जो वहां के लोगों की नहीं बल्कि वहां के पुलिसकर्मियों की हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं पा सकेंगे और सोचेंगे कि पुलिस भी एेसे काम करती हैं।





इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी पुलिसकर्मी कैसे मेटल डिटेक्टर से गधे की चेकिंग कर रहा है और कोई वर्दी में ही घास काट रहा है।

कराची:शर्मनाक: 8 साल की मासूम से क्रूरता, रेप के बाद छत से फेंका

कराची:शर्मनाक: 8 साल की मासूम से क्रूरता, रेप के बाद छत से फेंका

कराची: बलात्कार के मामले दिनों दिन बढ़ते चले जा रहे हैं और दरिंदे अब छोटी बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं । एेसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पाकिस्तान से सामने आया है । पाकिस्तान में 8 साल की एक नन्हीं बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे घर की छत से फेंक दिया गया । बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका पहले बलात्कार किया गया । फिर उसे उसके घर की छत से फेंक दिया गया।

शर्मनाक: 8 साल की मासूम से क्रूरता, रेप के बाद छत से फेंका


जिन्ना अस्पताल की अधिकारी सीमी जमाली ने बताया, ‘‘डाक्टरों ने यौन हमले का सबूत पाया है । उसे सिर में चोट आई है ।’’ सीमी ने बताया कि जिन्ना अस्पताल में किसी महिला मेडिको लीगल अधिकारी नहीं होने की वजह से बच्ची का शव ऑटोप्सी के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था । सिविल अस्पताल के एक मेडिको लीगल अधिकारी मुबारक पठान ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है कि क्यों बच्ची का परिवार और रिश्तेदार ऑटोप्सी के लिए अनिच्छुक थे । इलाके के पुलिस प्रभारी अस्मतुल्ला मारवात ने बताया कि लड़की के परिवार ने दावा किया था कि वह छत पर खेलने गई थी और वहां से गिर गई थी । मारवात ने कहा, ‘‘हम अब जांच कर रहे हैं।’’

हर्षवर्धन, निर्मला सीतारमण को राज्यसभा का टिकट, सुशील मोदी का नहीं लगा नंबर

हर्षवर्धन, निर्मला सीतारमण को राज्यसभा का टिकट, सुशील मोदी का नहीं लगा नंबरहर्षवर्धन, निर्मला सीतारमण को राज्यसभा का टिकट, सुशील मोदी का नहीं लगा नंबर
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्यसभा टिकट दे दिया गया है। इनके अलावा ओपी माथुर को टिकट देने की घोषणा दी गई।



भाजपा ने बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को टिकट नहीं दिया है। सुशील कुमार मोदी भाजपा के बिहार में प्रदेशाध्यक्ष हैं। गौर हो कि कांग्रेस ने एक दिन पहले ही राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। वेंकैया नायडू को राजस्थान और मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवारी का टिकट दिया गया है।

सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बहू के उड़े होश

सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बहू के उड़े होश

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता के अपनी सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक जब इस बात का गुस्साए दामाद और सास को पता चला तो दोनों ने बहू को कमरे में बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया।

सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख बहू के उड़े होश


पुलिस थाना सदर की समीपवर्ती एक ग्राम पंचायत की बहू के चीखने की आवाजें सुनकर पड़ोसी इकट्ठे हो गए। इस दौरान दामाद ने घर से बाहर निकलकर लोगों को दराट से काटने तक की चेतावनी दे डाली। बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने दामाद की जमकर पिटाई कर डाली। पंचायत प्रतिनिधियों की मानें तो दामाद अकसर अपने ससुराल में रहता था।




शुक्रवार देर रात बहू ने अपनी सास को दामाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इस दौरान दामाद नशे में धुत्त था। दामाद नशे में धुत्त होकर गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। रातभर हंगामे के बाद सुबह करीब 3 बजे ग्रामीणों ने दामाद को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रत्न का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बालोतरा.परिचालक की पिटाई, पुलिस की बेवफाई



बालोतरा.परिचालक की पिटाई, पुलिस की बेवफाई
परिचालक की पिटाई, पुलिस की बेवफाई

शहर के जोधपुर रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ युवकों ने बाड़मेर से जोधपुर जा रही रोडवेज बस को रुकवा परिचालक के साथ मारपीट की। वहीं टिकट मशीन छीन झाडिय़ों में फेंक कर चले गए। घटना के बाद परिचालक व चालक पचपदरा थाने पहुंचे, लेकिन वहां से मदद करने के बजाय परिचालक को बालोतरा थाने का मामला बताकर वहां भेज दिया।




परिचालक ने बस को चालक के भरोसे जोधपुर रवाना कर दी। इसके बाद परिचालक महामंदिर जोधपुर निवासी हनवन्तसिंह राजपूत देर रात करीब 11:30 बजे बालोतरा थाने पहुंचा। यहां से पुलिस परिचालक को लेकर इधर-उधर घूमी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को शनिदेव मंदिर के पास झाडिय़ों में मशीन मिली। इसके बाद से परिचालक बालोतरा थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने के बजाय उसे टरका रही है।




पुलिस कर रही आनाकानी

परिचालक के साथ गुरुवार रात बालोतरा के पास मारपीट हुई व आरोपित उसकी टिकट मशीन छीन ले गए। परिचालक थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है।

- जवाहर बोराणा, आगार प्रबंधक, बाड़मेर

हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं

परिचालक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। घटनास्थल भी हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है।

- गौरव अमरावत, थानाधिकारी, बालोतरा

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में स्वच्छता पखवाड़ा 31 मई से***



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में स्वच्छता पखवाड़ा 31 मई से***



बाड़मेर, 29 मई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आगामी 31 मई से 13 जून तक प्रथम स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसके बाद 1 फरवरी से 15 फरवरी 2017 तक द्वितीय स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर समस्त चिकित्सा संस्थानों की स्वच्छता की गुणवत्ता में सुधार लाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के सिंह बिष्ट ने बताया कि 30 मई को प्रातः 10.30 बजे स्वास्थ्य भवन में स्वच्छता अभियान के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भी 30 मई को शपथ दिलवाने एवं 30 मई से 13 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर स्वच्छता की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। 

बाड़मेर पी पी पी मोड़ के गुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम ,मरीजों से पैसे लेने की शिकायत ,चिकित्सा अधिकारी भड़के दी चेतावनी

बाड़मेर पी पी पी मोड़ के गुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम ,मरीजों से पैसे लेने की शिकायत ,चिकित्सा अधिकारी भड़के दी चेतावनी 

सीएचसी गुढ़ामालानी सहित तीन पीएचसी व छह सब सेंटर का निरीक्षण
बाड़मेर, 29 मई। जिले में पल्स पोलियो अभियान तथा स्वच्छता पखवाड़े को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ामालानी सहित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच की। जांच में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई नहीं मिलने पर आवष्यक निर्देष दिये।

सीएमएचओ डॉ.सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच की गई। जांच में केन्द्र पर एमओयू के निर्देषों की पालना करने तथा विषेषज्ञ चिकित्सकों लगाने के लिये आवष्यक निर्देष दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रिकॉर्ड की भी जांच की। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटाला, नगर व दाखां की जांच की गई। दाखां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई की कमी पाई गई। आरसीएच रजिस्टर भी अपूर्ण व गलत भरा हुआ मिला। इस पर चिकित्सा प्रभारी को आवष्यक निर्देष दिये गये। इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र हेमपुरा,धनवा, बोरावास, कीटपाला, टापरा, जागसा का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र धनवा में बिजली नहीं होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी। इस पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिये सोलर लाईट सिस्टम खरीदने के निर्देष दिये।

बांसवाड़ा.पुलिसगिरी : बरामद किया सीमेंट और उसी से बना दी थाने की इमारत!



बांसवाड़ा.पुलिसगिरी : बरामद किया सीमेंट और उसी से बना दी थाने की इमारत!
पुलिसगिरी : बरामद किया सीमेंट और उसी से बना दी थाने की इमारत!

गढ़ी थाना पुलिस के खिलाफ एक ट्रक से चोरी गए करीब 195 बैग सीमेंट को जब्त नहीं कर उसे थाना भवन के जीर्णोद्धार करने की शिकायत ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक मैनेजर ने आईजी से कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।




पाली हाल निवासी तलवाड़ा के अशोक पुत्र भाणाराम पनुसा ने आईजी को दी शिकायत में बताया कि वो सिद्धि विनायक लोजिस्टिक लिमिटेड कंपनी चलाता है। कंपनी का ट्रक 28 जून 2015 को वजवाना स्थित सीमेंट कंपनी से 420 बैग सीमेंट के लेकर सूरत के लिए रवाना हुआ। लेकिन ट्रक वहां नहीं पहुंच कर रास्ते से ही चोरी हो गया। इस पर ड्राइवर के खिलाफ 15 जुलाई 2015 को ट्रक और सीमेन्ट चोरी का मुकदमा गढ़ी थाने में दर्ज करवाया।




इसके कुछ दिनों बाद चालक का कॉन्टेक्ट नंबर और पता पुलिस को बताया। अनुसंधान अधिकारी ट्रक बरामद कर थाने ले आया लेकिन उसमें कोई माल नहीं होना बताया।
जीपीएस से जुटाई लोकेशन

ट्रक बरामदगी के बाद फरियादी ने जीपीएस सिस्टम से जानकारी जुटाई। जिसमें पता चला कि ट्रक कलिंजरा और बागीदौरा में खाली हुआ। प्रार्थी अशोक इसके बाद मौके पर भी देखने गया तो वहां सीमेंट के बैग दुकानों के बाहर ही पड़े हुए थे। इसकी सूचना थाने में दी तो गढ़ी थाना पुलिस माल बरामद कर थाने लाई। माल जब्ती को ऑन रिकॉर्ड नहीं कर 195 बैग सीमेंट थाने में चल रहे निर्माण कार्य में लगा दिए।

पुलिस पर धमकाने का आरोप

फरियादी ने माल बरामदगी का पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि जब तक आरोपित नहीं मिलेगा, तब तक माल नहीं मिल सकता। साथ ही पुलिस ने फरियादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली।

एसपी ने भी नहीं की कार्रवाई

अशोक ने 14 मार्च को पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आगे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

आरोप बेबुनियाद

जीपीएस लॉकेशन से ट्रक को जब जब्त किया, तब फरियादी स्वयं जांच अधिकारी के साथ मौजूद था। इस पूरे मामले में फरियादी की भूमिका भी संदिग्ध है। उसके आरोप निराधार हैं। ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी है, जिसके बाद सब सच्चाई सामने आ जाएगी।
गोपाललाल चंदेल, पुलिस निरीक्षक, गढ़ी थाना

उच्चाधिकारी को सौपेंगे जांच

मामला ध्यान में नहीं आ रहा है। सोमवार को जानकारी ली जाएगी। जरुरत हुई तो इस पूरे प्रकरण की जांच उच्चाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा।