बुधवार, 4 मई 2016

बीकानेर भाई ने भाई की हत्या



बीकानेर भाई ने भाई की हत्या
 भाई ने भाई की हत्या

पूगल उपखण्ड क्षैत्र के गांव फलावाली के पास चक 10 डीडी मे काफी वर्षो से से चले आ रहे खेत ढाणी रास्ते के विवाद को लेकर भाई ने अपने सगे भाई की लाठीयो व जइयो से पीटकर हत्या कर दी पूगल पुलिस थाना अनुसार बताया गया की दोनो भाईयो की आमने सामने भूमि है वहां पर ढाणी बनाकर निवास करते है काफी वर्षो से ढाणी मे आने जाने के रास्ते का विवाद चला आ रहा था!

3 मई को राञी साढे बारह बजे केसुराम पुत्र हरिराम व इसके लडके रामस्वरूप , रामपाल , मदनलाल पुत्र केसुराम जाट निवासी 10 डीडी खेत ढाणी के रास्ते को रोकने का प्रयास कर रहे थे तब पतराम , लालचन्द पुत्र हरिराम जाट व सोहनराम मौके पर गये तब उन्होने लाठियो व जईयो से पीटना शुरू कर दिया!




इन्होने हल्ला मचाया तब आस पडोस ढाणी के लोग दौड कर आये ओर इन्हे छुडाकर पुलिस थाना पूगल को सुचना की पुलिस मौके पर पहूंची काफी ज्यादा चौटे होने से बीकानेर ईलाज कै लिए भेजा गया रास्ते मे पतराम पुत्र हरिराम 46 वर्ष निवासी 10 डीडी ने दम तोड दिया तथा लालचन्द पुत्र हरिराम जाट व मरतक का साला सोहनराम का बीकानेर पीबीएम मे ईलाज करवाया गया शव को बीकानेर पीबीएम मोर्चरी मे रखवाया गया लालचन्द ने पूगल पुलिस थाना मे मामला दर्ज करवाया गया

बोर्ड ने निरस्त की पटवारी परीक्षा

बोर्ड ने निरस्त की पटवारी परीक्षा
बोर्ड ने निरस्त की पटवारी परीक्षा

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 7 मई को आयोजित होने वाली पटवार भर्ती मुख्य परीक्षा को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने निर्देश के बाद बोर्ड अध्यक्ष आरके मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि बैठक में अभी परीक्षा की नई तिथि तय नहीं की गई है।

बोर्ड ने पटवारी के 4400 पदों पर भर्ती के लिए 13 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 6,44,863 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम के बाद बोर्ड ने हर केटेगरी के 15 गुना परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना था। कुल 66120 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 7 मई को प्रस्तावित थी। प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ को कुछ परीक्षार्थियों ने कोर्ट में चुनौती दी थीं। बोर्ड के सदस्य नंदसिंह नरूका ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार फिलहाल 7 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी

जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 48 घण्टो में पेयजल सप्लाय के लिए निर्देश दिए सभापति ने।



जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 48 घण्टो में पेयजल सप्लाय के लिए निर्देश दिए सभापति ने।

गजरूप सागर फ़िल्टर प्लांट का किया निरीक्षण।अभियंताओ को लताड़ लगाई।


जैसलमेर नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री ने शहर के कई इलाको में पेयजल की समस्याओ के निराकरण के लिए गजरूप सागर फ़िल्टर प्लांट का दौरा कर अभियंताओ को शहर में समय पर जलापूर्ति नही होने पर जवाब तालाब किया।तथा 48 घण्टो के अंतराल में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।।

सभापति कविता खत्री पार्षद मगन सेन ,आयुक्त के साथ अचानक गजरूप सागर फ़िल्टर प्लांट पहुंची।जंहा उन्होंने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओ को तालाब कर शहर में पेयजल समस्या विकराल होने और जलापूर्ति में लापरवाही बरतने पे फटकार लगाई।उन्होंने कहा की विभागीय लापरवाही और मॉनिटरिंग के आभाव में शहर की जनता पेयजल की समस्या का सामना कर रही हैं उन्होंने रामनगर ,दर्जियो का पाडा का उदाहरण देते हुए कहा की बेहतर घण्टे बाद भी सप्लायर नही होती।।इस व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कर 48 घण्टे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।उन्होंने विभागीय दस्तावेजो और सप्लाई का रजिस्टर भी जांच किया।उन्होंने विभाग को व्यवस्था पर नाराजगी जताई।।उन्होंने स्पष्ठ निर्देश दिए की पेयजल व्यवस्था सुचारू करे और सही मोनिटरिंग करे शहरी क्षेत्र के इलाको का।।




सभापति के आकस्मिक निरिक्षण से एक बारगी जलदाय विभाग में हड़कम्प मच गया।सभापति ने मौके पर ही रामनगर में टेकर से जलापूर्ति भिजवाने की व्यवस्था की।।प्लांट का पेयजल स्टोरेज भी चेक किया।।

बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त



बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए अधिकारी नियुक्त
जालोर 4 मई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में 8 मई को आयोजित होने वाली बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा 2016 के आयोजन में आवश्यक सहयोग, समन्वय एवं सफल संचालन के अधिकारियों की नियुक्ति की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के बी.एस.टी.सी. (सामान्य/संस्कृत) समन्वयक के निर्देशानुसार 8 मई रविवार को मध्यान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक बी.एस.टी.सी. प्रवेश पूर्व परीक्षा 2016 आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन में आवश्यक सहयोग, समन्वय एवं सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं वही कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को भी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारी परीक्षा कार्य में सहयोग के लिए अपने स्तर पर कार्मिकों की नियुक्ति करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के जिले में अधिकारी नियुक्त किये गये हैं जिनमें राजकीय महाविद्यालय जालोर प्राचार्य डाॅ. पाताराम चैधरी को जिला पर्यवेक्षक व डाॅ. एम.एल.जांगिड कोि विशेष जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त अधिकारी कोषागार मंे प्रश्न पत्रा रखवाने एवं परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रा भेजने के लिए अधिकृत होंगे।

---000---

4 वाहन चालकों के लाइसेंस निलम्बित
जालोर 4 मई- जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने 4 वाहन चालकों के लाईसेंस निलम्बित किये हैं।

जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि अन्य राज्यों के ट्रेफिक पुलिस इन्सपेक्टर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर वाहन चालकों को परिवहन कार्यालय द्वारा नोटिस देकर सुनवाई का मौका दिया गया किन्तु वाहन चालकों द्वारा निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण एकतरफा कार्यवाही की जाकर मोटर वाहन अधिनियम 1888 की धारा 21 (1) ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 4 वाहन चालकों के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि लाईसेन्स निलम्बन के तहत आहोर तहसील क्षेत्रा के भैंसवाडा निवासी गोपाराम पुत्रा वागाजी, जालोर तहसील के डकातरा निवासी विजय सिंह पुत्रा अभयसिंह, जालोर नगर के गोडीजी निवासी चुन्नीलाल पुत्रा कालूराम व नरसाणा निवासी विजय भारती पुत्रा फूला भारती का लाईसेन्स आगामीी 24 जुलाई, 2016 तक की अवधि के लिए निलम्बित किये गये हैं। निलम्बन काल में इन वाहन चालकों द्वारा वाहन का संचालन करने पर इनके लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे।

---000---

राजस्व लोक अदालत के लिए बैंच व सलाहकार समिति के सदस्यों का गठन
जालोर 4 मई - राजस्व लोक अदालत -न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर न्यायालय में प्रकरणों के निस्तारण के लिए बैंच व सलाहकार समिति सदस्यों का गठन किया गया हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालय में 9 मई से 1 जुलाई तक राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के तहत प्रकरणों के निस्तारण के लिए बैंच व सलाहकार समिति सदस्य का गठन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि बैंच के सदस्यों मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर, सेवानिवृत तहसीलदार माधाराम सोलंकी व अभिभाषक पारसमल बाराडा को वही सलाहकार समिति के सदस्यों में सेवानिवृत तहसीलदार माधाराम सोलंकी व अभिभाषक पारसमल बाराडा को नियुक्त किया गया हैं । उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालय में 9 मई से 1 जुलाई तक कार्यालय समय मेें प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

---000--

गर्मी की अधिकता को देखते हुए विद्यालयों का समय परिवर्तन
जालोर 4 मई - जिले में गर्मी को अधिकता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जिले में गर्मी को अधिकता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधीन समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए 4 मई बुधवार से 10 मई तक विद्यालयों का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापकों व अन्य स्टाफ का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

---000----

स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधियों के चयन के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 4 मई - जालोर नगरपरिषद ने निकाय क्षेत्रा में सिटी वेंडिग कमेटी के तहत स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधियों के चयन के लिए आवेदन आमन्त्रिात किये हैं।

जालोर नगरपरिषद के आयुक्त ने बताया कि जालोर नगर क्षेत्रा में पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर्स) के लिए सिटी वंेडिग प्लान तैयार किये जाने की योजना हैं। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए टाऊन वेंडिग कमेटी (टी.वी.सी.) का गठन किया जाना हैं। कमेटी में पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर्स) के निर्वाचित 3 प्रतिनिधियों (जिनमे कम से कम 1 महिला प्रतिनिधि अनिवार्य हैं) को शामिल किया जाना हैं। इन 3 स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधियों को चयनित करने के लिए 12 मई को निर्वाचन द्वारा चयन किया जायेगा । इस निर्वाचन के संपादन के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि जो पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर उक्त प्रतिनिधि पद की उम्मीदवारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निर्धारित शैड्यूल के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 12 मई को नगरपरिषद सभा कक्ष मंे प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक प्रतिनिधि की उम्मीवारी के लिए आवेदन प्राप्ति, प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्राप्त आवेदनों की जांच, प्रातः 11.30 बजे से प्रातः 12 बजे तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन, दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया व सायं 6 बजे परिणाम की घोषणा की जायेगी। सभी पंजीकृत पथविक्रेता ही मत देने के लिए अधिकृत होंगे।उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत पथ विक्रेताओं को मतदान के लिए स्वयं का पहचान पत्रा यथा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड व ड्राईविंग लाईसेंस आदि साथ लेकर आना अनिवार्य हैं।

---000---

भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 कि0मी0 में रहने वाले निवासियों की सुविधा के लिए रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध



जैसलमेर  ग्राम भोपा, ग्राम पंचायत कीता में अब रात्रि चैपाल आगामी 20 मई को आयोजित होगी

जैसलमेर 4 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजनों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही किये जाने के लिए ग्र्रामीण क्षेत्र में भम्रण , निरीक्षण एवं जन सुनवाई किये जाने को लेकर जिला कलक्टर द्वारा पूर्व में जारी आंषिक संषोधन किया गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन द्वारा जारी आदेष के अनुसार आगामी 21 मई को जो ग्राम भोपा , ग्राम पंचायत कीता में आयोजित होनी वाली रात्रि चैपाल अब 20 मई शक्रवार को रखी गई है।

---000---

ग्राम पंचायत के गोद लेने के लिए एडोप्टर लगाए गए


जैसलमेर 4 मई/प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले के दो अधिकारियों को उन्हें आवंटित ग्राम पंचायत के गोद लेने के लिए तत्काल एडोप्टस अधिकृत कर दिया गया है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा किये गये आंषिक संषोधन आदेष के अनुसार ग्राम पंचायत बासनपीर, हमीरा, डाबला के लिए सांख्यिकी विभाग जैसलमेर के सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा प्रभारी अधिकारी लगाए गए है।

जारी आदेषानुसार काणोद, मोहनगढ, बांकलसर तथा जवाहरनगर ग्राम पंचायत के लिए तहसीलदार उपनिवेषन मोहनगढ नं. 2 डलाराम पंवार को लगाया गया है।

---000---



भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 कि0मी0 में रहने वाले

निवासियों की सुविधा के लिए

रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध



जैसलमेर 04 मई/जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट विष्व मोहन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्रा में विगत 28 मार्च 2016 से आगामी 27 मई 2016 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।



जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली ( सरकारी ) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 28 मार्च 2016 से 27 मई तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्रा ( जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है ) के इस क्षेत्रों में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।



आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्रा की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्रा में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्रा में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 27 मई 2016 तक की अवधि तक के लिये प्रभावी रहेगा।

--000--


मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में सामाजिक कुरीति बाल विवाह की रोकथाम

को लेकर सभी अधिकारीगण कारगर प्रयास करें - जिला कलक्टर

जैसलमेर 04 मई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में बाल विवाह की आवष्यक रोकथाम को लेकर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण को अलग-अलग व्यवस्थाओं संबंधी सौंपे गए दायित्वों/कार्यो का निर्वहन निर्धारित समय सीमा में गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देष दिए गऐ हैं।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार हाल ही में बाल विवाहों की रोकथाम के संबंध में माननीय राज्यमंत्री,महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में सुसपन्न हुई विडियो कांॅॅफ्रंेस में दिए गए निर्देषों की अनुपालना को सभी संबंधित अधिकारीगण इसे अत्यंता गंभीरता से लेते हुए इस दिषा मंे सामाजिक बुराई को जड मूल से समाप्त करनें के लिए सार्थक प्रयास करं।

आदेषानुसार जिले में जिला कार्यालय द्वारा नियुक्त पंचायत एडोप्टर्स अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में ग्रामपंचायतों के सैक्टर अधिकारी रहेगें और वे संवेदनषील क्षेत्रों में आवष्यक रुप से 1 व 2 मई को सपंन्न हुए प्रथम चरण तथा आगामी 5 तथा 6 मई द्वितीय चरण तथा 8 और .9 मई को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ सघन भ्रमण करेगें। इसी क्रम में वे उस क्षेत्र में कार्यरत पटचार ,ग्रामसेवक ,अध्यापकों ,महिला पर्यवेक्षक तथा वहां के मौजीज व प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक लेकर स्थिति का जायजा लेगें। इसी प्रकार आगामी 16 और 21 मई को भी इसी तरह से भ्रमण करना सुनिष्चित करेगें तथा इनके इस भ्रमण के दौरान उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी साथ में रहेगें।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार जिला मुख्यालय पर संबंधित अधिकारीगण ,अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय और उपखण्ड मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर भी 01 मई से राउण्ड दी क्लाॅक चैबीस घंटे कंट्रोल रुम संचालन किया जाएगा। जिसमें एक षिकायत पंजिका बेहतरीन ढंग से संधारित करने के निर्देष प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर का जन-जन में प्रचार-प्रसार किया जावें।

जारी आदेष के अनुसार बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपखण्ड अधिकारीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्रिंटिंग प्रेस का डाटा तैयार करवा कर एक कार्यषाला का आयोजन करना सुनिष्चित करेगें एवं उनको बाल विवाह निषेद्य अधिनियम,2006 के दण्डात्मक प्रावधानों से अवगत कराया जाकर पालना कराई जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों ,ग्राम पंचायत मुख्यालय और कार्यालयों में षिकायत सूचना बाॅक्स आवष्यक रुप से रखवाया जाना सुनिष्चित करवाएगें।

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर वातावरण तैयार करने के लिए उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सामाजिक संगठनों ,धार्मिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक लेकर उनसे चर्चा करवाएगें एवं सामुहिक विवाह को प्रोत्साहन के बारे में अवगत कराया जावेगा। ग्राम स्तर पर प्रभातफेरियां /रैली इत्यादि निकाल का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर ने बताया कि जो कोई 18 वर्ष से अधिक आयु का पुरुष व्यस्क होते हुए बाल विवाह करेगा, वह कठौर कारावास से जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से जो एक लाख रुपए तक का हो सकेगा अथवा दोनों से दंडनीय होगा। उल्लेखनीय हैं कि जिले में कहीं पर भी बाल विवाह होने के संबंध में सूचना मिले तो नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 02992-251621 पर तत्काल सूचना देकर प्रषासन को सहयोग प्रदान करें। आदेषानुसार संबंधित अधिकारी/पंचायत सैक्टर एडोप्टर इन निर्देषों की अक्षरषः पालना कर इस संबंध में हुई प्रगति से शीघ्र अवगत कराना सुनिष्चित करेगें।

---000---

जिले के आम नागरिकों को राहत पंहुचाने के लिए राजस्व लोक अदालत

अभियान 2016 - न्याय आपके द्वार 9 मई से 1 जूलाई तक कार्यक्रम निर्धारित



जैसलमेर 04 मई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर पर राहत पहुचाने के लिए अदालतो के माध्यक से निस्तारण किये जाने को लेकर 9 मई से आगामी 1जुलाई तक राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय किया जाना सुनिष्चित किया गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किये गये एक आदेष के अनुसार इस अभियान के सफल आयोजन को लेकर दल का गठन किया गया है। इन दलो में पंचायत समितिवार षिविर एवं सहायक प्रभारी लगाए गए है। जैसलमेर पंचायत समिति के लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर को षिविर प्रभारी लगाया गया है तथा जैसलमेर पोकरण एवं सबंधित नायब तहसीलदार को सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायत समिति सम मुख्यालय के लिए उपखंड अधिकारी फतेहगढ को षिविर प्रभारी अधिकारी तथा तहसलीदार फतेहगढ तथा संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक षिविर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के लिए उपंखड अधिकारी पोकरण, भणियाणा को षिविर प्रभारी लगाया गया है एवं तहसीलदार पोकरण भणियाणा व संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

जारी आदेष के अनुसार राजस्व लोक अदालत ª‘‘न्याय आपके द्वार’’ - 2016 के लिए निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार जिले के तीनो उपखंड , क्षेत्र के पंचायत मुख्यालयों पर षिविर लगाए जाऐंगे। षिविर कार्यक्रमानुसार 9 मई को भू , रामदेवरा तथा रिवडी में , 10 मई को अमरसागर, छायण, फतेहगढ पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व षिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 11 मई को खुईयाला, 13 मई को सोनू, डिडाणिया, 16 मई को चांधन, देवीकोट, 17 मई को धायसर, 18 मई को झलारिया, 19 मई को केलावा, कीता, 20 मई को पिथला, 23 मई को मोहनगढ, लोहारकी, अडबाला, 24 मई को सूलताना, कोटडी में, 25 मई को सांकडा, चेलक, 26 मई को बाहला, चैक, 27 मई को रामा, 30 मई को खींया, लाठी, सीतोडाई में, 31 मई को पारेवर तथा 1 जून को देवा, भणियाणा, देवडा में, 2 जून को रामगढ, 3 जून को भैंसडा, झिनझिनायानी, 4 जून को मोढा में, 6 जून को तेजपाला, कुण्डा, 8 जून को छत्रैल, राजमथाई षिविर लगाए जाऐंगे।

इसी तरह से 9 जून को रुपसी, लखा में, 10 जून को शाहगढ, 13 जून को सम व भीखोडाई, 14 जून को हरनाउ व फलसूंड में, 15 जून का सांगड में, 16 जून का लूणार, खेतोडाई, 17 जून को खुहडी, 19 जून को डांगरी व 20 जून को माडवा मे षिविर लगाए जाऐंगे। 21 जून को सिपला, 22 जून को रातडिया, 23 जून को मूलाना, 24 जून को दव व नोख में, 27 जून को म्याजलार , भणियाणा मंे षिविर लगाए जाऐगे। उन्होेंने इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनों को इन षिविरो का पूरा - पूरा लाभ उठाने का आहवान किया है।

---000---

जैसलमेर पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव



जैसलमेर पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव
के लिए निर्वाचक नामालियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर 04 मई/यतः राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार पंचायती राज संस्थाओं में दिनांक 31.03.2016 तक रिक्त हुये पदों पर उपचुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किये जाने के निर्देषो की अनुपालना में विगत 02 मई 2016 को संबंधित वार्डो की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन किया जा चुका है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर जयसिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर के अधीन ग्राम पंचायत हमीरा के वार्ड संख्या 7 व नेहड़ाई के वार्ड संख्या 7 तथा उप सरपंच एवं पंचायत समिति सम के अधीन ग्रामपंचायत सियाम्बर के वार्ड संख्या 4 व खुईयाला के वार्ड संख्या 3 में रिक्त वार्ड पंचो के पदो को भरने हेतु निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।

उन्होनंे बताया कि निर्वाचिक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर निर्धारित किए गये कार्यक्रमानुसार इस संबंध में निर्वाचक नामावलियों का प्रारुप प्रकाषन हाल ही में 2 मई को हो चुका हैं। उल्लेखनीय हैं कि आगामी 11 मई को दावे व आपतियां प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख सुनिष्चित की गई। इसी क्रम में 18 मई को दावे और आपतियों का निस्तारण होगा व 23 मई को पूरक सूचियां तैयार करने का कार्य किया जाएगा तथा 26 मई को निर्वाचक नामालियों का अंतिम प्रकाषन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

लोकायुक्त 6 मई को झालावाड़ जिले के दौरे पर पंचायत समिति सुनेल मंे जनसाधारण से प्राप्त करेंगे शिकायतें



लोकायुक्त 6 मई को झालावाड़ जिले के दौरे पर

पंचायत समिति सुनेल मंे जनसाधारण से प्राप्त करेंगे शिकायतें

झालावाड़ 4 मई। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी 6 मई को दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस झालावाड़ पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे झालावाड़ से सुनेल के लिये प्रस्थान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 से 4 बजे पंचायत समिति सुनेल के मीटिंग हॉल मंे लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना व शिकायत के समर्थन मंे नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा प्रस्तुत करना आवश्यक है। तत्पश्चात लोकायुक्त सायं 4 से 5 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

बाड़मेर,एनीकट निर्माण से बारिश का पानी होगा संग्रहित



बाड़मेर,एनीकट निर्माण से बारिश का पानी होगा संग्रहित
बाड़मेर, 04 मई। सिवाना क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर एनीकट निर्माण होने से बारिश के पानी के संग्रहण के साथ गिरते भू-जल स्तर पर अंकुश लगने की संभावना है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले की सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र मंे 32 एनिकट एवं 09 पेकोलेशन टैंक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इसमें से 30 एनिकट एवं 09 परकोलेशन टेंक की स्वीकृति जारी हो चुकी है। मौजूदा समय मंे 15 एनिकट एवं 09 परकोलेशन टेंक का कार्य प्रगतिरत हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक इन जलग्रहण संरचनाओ का निर्माण होने से गिरते भू-जल स्तर में बढोतरी होगी एवं हर साल व्यर्थ मंे बहकर जाने वाला पानी एकत्रित होगा। इससे पेयजल समस्या के समाधान के साथ पानी के तेज बहाव के कारण होने वाले उपजाऊ मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा। उनके मुताबिक एनिकट के निर्माण से केचमेन्ट क्षेत्र के कृषक भी लाभान्वित होगंे। उन्हांेने बताया कि सेला ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 11.14 लाख की लागत से एनीकट का निर्माण कराया गया है। इसमंे 10 टीसीएम पानी एकत्रित हो सकेगा।

बाड़मेर ग्रुप सदस्यों ने तीन यूनिट रक्तदान कर महिला जान बचाई

बाड़मेर ग्रुप सदस्यों ने तीन यूनिट रक्तदान कर महिला जान बचाई 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के सदस्यों ने सामजिक सरोकार निभाते हुए मंगलवार को जीवन से जूझ रही भद्रेश गांव की एक महिला को तत्काल तीन यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचा अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की थार हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती भद्रेश गांव की एक विवाहिता की हालत नाजुक थी ,उसका जीवन बचाने के लिए ab प्लस रक्त की तीन यूनिट की तत्काल आवश्यकता थी ,सोसल मिडिया पर सूचना वायरल होते ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा ,अशोक सेजजु और कैलाश भाई द्वारा थार हॉस्पिटल पहुँच रक्तदान की इच्छा जताई ,तीनो सदस्यों ने महिला को रक्दान कर जीवन बचाया ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदां बारहट,बाबू भाई शेख ,इंद्र प्रकश पुरोहित  ने तीनो सदस्यों का सामाजिक सरोकार निभाने पर आभार व्यक्त किया ,