रविवार, 1 मई 2016

ब्यावर/अजीबोगरीब रहस्य- रजिस्ट्री कराते ही रिश्तेदार की हुई मौत, नही सुलझ रही गुत्थी



ब्यावर/अजीबोगरीब रहस्य- रजिस्ट्री कराते ही रिश्तेदार की हुई मौत, नही सुलझ रही गुत्थी
अजीबोगरीब रहस्य- रजिस्ट्री कराते ही रिश्तेदार की हुई मौत, नही सुलझ रही गुत्थी

सदर थाने में तैनात एएसआई ने गत दिनों दूर के रिश्तेदार की सम्पत्ति की रजिस्ट्री फर्जी तौर पर अपने नाम करा ली। इसके कुछ दिन बाद रहस्यमय तरीके से रिश्तेदार की मौत हो गई। मृतका के परिजन को जानकारी दिए बिना गुपचुप तरीके से एएसआई ने पोस्टमार्टम करा दिया।

बाद में शव को घर पर छोड़ वह भूमिगत हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों पांच दिन तक गांव के चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मामले में नागौर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

सदर थाने में तैनात एएसआई लालाराम के दूर की रिश्तेदार चुंदरी देवी मेड़ता के चुंदरी गांव में रहती थी। थाने से 10 दिन की छुट्टी लेकर एएसआई उनसे मिलने गांव पहुंचा। मेड़ता थानाधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि एएसआई लालाराम चुंदरी देवी को लेकर कहीं चला गया।

उसने 18 अप्रेल को चुंदरी देवी की प्रोपर्टी की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। थानाधिकारी ने बताया कि लालाराम जब चुंदरी देवी को साथ लेकर गया उस समय वह स्वस्थ्य थी। आरोप है कि उसने चुंदरी देवी को धीमा जहर दिया। इस कारण प्रोपर्टी अपने नाम कराने के महज छह दिन बाद 25 अप्रेल को उसकी मौत हो गई।

लालाराम ने गुपचुप तरीके से मेड़ता के राजकीय चिकित्सालय में उसका पोस्टमार्टम भी करा दिया। शव को चुंदरी देवी के घर छोड़कर वह मौके से भाग गया। चुंदरी के परिजन ने जब शव को देखा तो उसके हाथों पर स्टाम्प स्याई के निशान थे। परिजन ने ग्रामीणों के साथ विरोध शुरू कर दिया।

मेड़ता थाने से पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि 18 अप्रेल को चुंदरी देवी की प्रोपर्टी एएसआई लालाराम के नाम हो गई है। परिजन ने आरोप लगाया कि लालाराम ने चुंदरी देवी से प्रोपर्टी धोखे से अपने नाम करा ली। वह इसकी जानकारी किसी को नहीं दे। इसलिए उसे धीमा जहर देकर मार दिया। गुपचुप तरीके से उसका पोस्टमार्टम भी करा दिया।

ग्रामीणों के विरोध व मामले की गंभीरता को देखते हुए मेड़ता पुलिस को दोबारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराना पड़ा। ग्रामीण आरोपित एएसआई को पकड़े बिना पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए। पांच दिन तक ग्रामीण चौराहा पर शव को रखकर प्रदर्शन करते रहे। मामले में नागौर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करना पड़ा। 30 अप्रेल की शाम तक वार्ता का दौर चला। जिला कलक्टर ने आरोपित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद ग्रामीण शव का दाह संस्कार करने पर राजी हुए।

शव को लेकर किया प्रदर्शन

आरोपित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण पांच दिन तक चौराहे पर शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे। आखिर पांच दिन बाद प्रशासन ने इस मामले की सुध ली।

पहले भी विवादों में रहा है एएसआई

आरोपित एएसआई लालाराम पहले भी विवादों में रहा है। गत दिनों हिन्दू क्रांति सेना के पदाधिकारी को प्रोपर्टी के मामले में थाने में बंद किए जाने का प्रकरण तूल पकड़ गया। आखिर रात 12 बजे विरोध को देखते हुए उपखंड अधिकारी के आवास पर पेश कर जमानत कराई गई। इसके बाद मामला शांत हुआ।

इनका कहना है...

एएसआई लालाराम के खिलाफ इस प्रकरण की शिकायत मिली थी। वह दस दिन से थाने से भी गायब है। इस प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए कहा है।

-मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज

नारायणपुर. अलवर.घर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगी



नारायणपुर. अलवर.घर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगीघर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगी
क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलाहेड़ा में शनिवार दोपहर एक कच्चे मकान में आग लग गई। उस समय घर में तीन बच्चियां सो रही थीं और उनके माता-पिता बाहर गए थे। पड़ोसी दंपती को जब इसका पता चला तो दोनों ने जान पर खेलकर तीनों बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

कोलाहेड़ा गांव निवासी छाजूराम शनिवार को किसी काम से बाहर गया था। उसकी पत्नी संतरा देवी तीन बेटियों कोमल (4) व उससे छोटी मोनिका व दया को घर में सुलाकर मनरेगा में मजदूरी करने चली गईं। दोपहर में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लग गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े।

इसी दौरान किसी ने बताया कि छाजूराम की तीनों बेटियां घर के अंदर सो रही हैं। इस पर पड़ोसी कमलेश और उसकी पत्नी गोमती साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए गीला कपड़ा लेकर अंदर घुस गए। उन्होंने तीनों बच्चियों को गीले कपड़े से ढककर सकुशल बाहर निकाल लिया।

छोटीसादड़ी।दस दिन से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शव



छोटीसादड़ी।दस दिन से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शवदस दिन से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शव
छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के करजू गांव में करीब 10 दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पीपलीखेड़ा गांव निवासी खेमसिंह (60) पुत्र मोड़सिंह राजपूत की आंखों की रोशनी भी कम थी। वह पिछले कई दिनों से गायब था। इस संबंध में उसके चचेरे भाई नेपालसिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी।


रविवार सुबह करजू गांव के नानोसिंह रावत के बिना मुंडेर के कुएं में बदबू आने पर कुएं में झांककर देखा तो उसमें वृद्ध का शव पड़ा था। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जहां पानी कम था। कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा था।


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव बाहर निकलवाया गया। शव काफी दिनों पुराना होने से बदबू आ रही थी। मृतक की पहचान खेमसिंह के रूप में की गई। इस पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया। मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

जयपुर धरा गया फर्जी IPS, रौब दिखाकर रुपए ऐंठता था रुपए



जयपुर धरा गया फर्जी IPS, रौब दिखाकर रुपए ऐंठता था रुपए
धरा गया फर्जी IPS, रौब दिखाकर रुपए ऐंठता था रुपए

राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया फर्जी आईपीएस लो्गों को रौब दिखाकर रुपए ऐठने की काम करता था। पुलिस ने आरोपी को होटल तीज से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक सी स्‍कीम निवासी अंशुल जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि करीब 6 माह पूर्व यूपी निवासी नवनीत चौधरी उसके संपर्क में आया था। आरोपी स्‍वयं को यूपी कैडर का आईपीएस बताता था।

इस दौरान आरोपी ने एक बार 50 हजार रुपए भी उधार लिए थे। जिसे बाद में मांगने पर वे आईपीएस होने का रौब दिखाता था। पीडित ने बताया कि इसी दौरान आरोपी ने पीडित के चेचेरे भाई से भी करीब 1 लाख रुपए उधार ले लिए।

इस तरह आरोपी ने उनसे करीब 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में जब पीडित को उसके फर्जी आईपीएस होने को शक हुआ तो उसने अशोक नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

पीडित ने बताया कि आरोपी जयपुर आकर होटल तीज में ठहरता था। जैसे ही आरोपी के होटल में आकर रुकने की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस ने होटल जाकर आरोपी से पूछताछ की। जिस पर आरोपी ने स्‍वयं को फर्जी आईपीएस बताने वाली बात स्‍वीकार करली। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जोधपुर यात्रियों को कुचलता चला गया टैंकर, तीन की मौत



जोधपुर यात्रियों को कुचलता चला गया टैंकर, तीन की मौत
यात्रियों को कुचलता चला गया टैंकर, तीन की मौत

नागौर रोड पर सोयला गांव में शनिवार मध्यरात्रि में एक तेज रफ्तार से गुजर रहे टैंकर ने बस की पीछे खड़े यात्रियों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई व अन्य चार यात्री घायल हो गए।

टैंकर व कार की टक्कर में दो महिला सहित पांच घायल

खेड़ापा थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सालासर बालाजी में आयोजित सवामणि में भाग लेने के लिए जोधपुर से कुछ यात्री बस से शनिवार देर रात सालासर को रवाना हुए। करीब दो घंटे बाद बस सोयला गांव पहुंची। यहां एक होटल के बाहर चाय पानी के लिए बस चालक ने बस रोकी। आधी रोड पर थी। कुछ यात्री घूम रहे थे और कुछ बस के पीछे के खड़े थे।

दो की मौके पर मृत्यु

इस दौरान जोधपुर से आ रहे एक टैंकर ने यात्रियों को चपेट में ले लिया। और बस के पीछे जा भिड़ा। इस हादसे में घोड़ों का चौक स्थित आमली का बास निवासी सुरेश सोनी पुत्र फूलचंद, जालोरी बारी के अंदर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राठौड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

दुष्कर्म करने में नहीं हुआ सफल तो उठाया ये खौफनाक कदम

अस्पताल में एक की मौत

घायल मसूरिया निवासी राजेश बोराणा पुत्र छंवर लाल, कबूतरों का चौक वरुण 8 पुत्र राजू भाटी, किशनलाल पुत्र मंगलाराम भाटी बस का कंडक्टर बंशी, ड्राईवर बाबूसिंह को 108 एंबुलेंस की मदद से एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान राजेश बोराणा की मृत्यु हो गई। ड्राईवर का इलाज चल रहा है बाकी के घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने कार्यवाही के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंपा।