शनिवार, 30 अप्रैल 2016

बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित


बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित



बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्राम मालियों की धाणी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड जो की केयर्न इंडिया में कार्यरत है उनका स्वास्थ्य परिक्षण कर नि: शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ! शिविर में कुल ६० भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड की नेत्र जाँच ए ब्लड शुगर व हाइपरटेंशन जाँच तथा सामान्य रोग जाँच की गयी ! जिसमे सामान्य जाँच डॉण् अनूप सिंह व नेत्र जाँच श्री छगन लाल द्वारा की गयी ! तथा इसके साथ ही मरीजो को स्वस्थ रहने के लिए देनिक जीवन में नियमित आहार.विहार की जानकारी भी प्रदान की गयी ! शिविर मै केयर्न इंडिया से श्री मंदीप सिंह दाहिया ए श्री प्रथ्वीराज चोहान व हेल्पेज इंडिया से बिजेंद्र कुमार चोबे व उमेश सोलंकी उपस्थित थे।

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। राप्रावि सियोलों की ढाणी, खुडासा में शनिवार को को वार्षिकोत्सव एवं कक्षा पंचम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा व वंदना के साथ हुई। विदा होने वाले वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा कर माल्यार्पण कर उतरोतर प्रगति का आर्षीवाद दिया। कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला अपजाई किया गया। कार्यक्रम मंे सवाईराम, राणाराम, गुमनाराम, वालाराम, सोनाराम सहित कई गा्रमीणों ने षिरकत की। पुरस्कार भामाषाह वालाराम व राणाराम सियोल द्वारा दिया गया। संस्था प्रधान भगाराम चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालयी षिक्षा से जोड़ने की अपील की गई।


Displaying 13.jpg