शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार



थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को थानागाजी पुलिस थाने के एएसआई रोशनलाल व दलाल बंशीधर को 10 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के उप अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि काबलीगढ़ निवासी मंगलराम मीणा ने गुरुवार को एसीबी में शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि पेड़ काटने को लेकर बोदन व मंगलराम के बीच थानागाजी पुलिस थाने में मामला चल रहा है। मामले में एफआर देने की एवज में एएसआई रोशनलाल ने दस हजार रुपए देने के लिए कहा।







एसीबी की योजना के अनुसार मंगलराम ने थानागाजी थाने पहुंचकर रोशनलाल के चेम्बर में 10 हजार रुपए दिए। एएसआई ने इन रुपयों को बंशीधर को देने की बात कही। इस पर मंगलराम ने यह राशि थाने में बैठे दलाल बंशीधर को दी।


मंगलराम की ओर से एसीबी को इशारा करते देख बंशीधर भागने लगा। एसीबी दल ने बंशीधर को थाने के गेट पर ही पकड़ लिया तथा एएसआई रोशनलाल को भी गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?

प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?
प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?

कहते हैं कि प्यार खुशी पाने का रास्ता है और प्यार में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र ऐसी घटनाओं की एक बानगी भर है।

घटना देहरादून जिले के सेलाकुई कस्बे की है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद अपनी हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की।

आरोपी पंकज अल्मोड़ा का रहने वाला है और सेलाकुई में नौकरी करता है। मृतका प्रियंका उत्तरकाशी की रहने वाली है। वह सेलाकुई में मधु जोशी के मकान पर किराये पर रहती थी। सु‌बह मृतका के रिश्तेदार सचिन राणा ने उसके घर में दोनों को बुरी तरह जख्मी हालत में देखा। दोनों को प्रेमनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित किया। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है।

वाशिंगटन।टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को F-16 जेट नहीं देगा अमरीका

वाशिंगटन।टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को F-16 जेट नहीं देगा अमरीका
टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को  F-16 जेट नहीं देगा अमरीका
अमरीकी प्रशासन ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 जेट विमानों की खरीद के लिए धन की स्वीकृति रोक ली है। यह खबर बीबीसी की उर्दू सेवा ने अमरीकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के हवाले से दी है। 


अमरीकी विदेश विभाग के अधिकारी ने अपना नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बीबीसी से कहा कि ओबामा प्रशासन अब भी पाकिस्तान को जेट बिमान बेचना चाहता है किन्तु वह इस सौदे के लिए अमरीकी कोष से धन नहीं देगा। 


अमरीकी प्रशासन ने यह कदम सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बाब कोरकर के निर्देश पर उठाया है। विमानों की खरीद के लिए अमरीकी कोष से धन देने की स्वीकृति देने या उसे रोकने का अधिकार इस समिति का है। 


समिति के इस निर्देश के बाद अब पाकिस्तान को आठ विमानों की खरीद के लिए 70 करोड़ डालर की रकम स्वयं देनी पड़ेगी। पहले की व्यवस्था के अनुसार पाकिस्तान को 27 करोड़ डालर की रकम देनी थी और शेष 43 करोड़ डालर की रकम अमरीका देता।

पाकिस्तान को सैन्य सहायता के लिए अमरीका से 2016-2017 में दी जाने वाली 74 करोड़ 20 लाख डालर की राशि भी रोक ली गई है। अमरीकी कांग्रेस अगर इस संबंध में अपना निर्णय बदलती है तो पाकिस्तान को यह रकम जारी कर दी जाएगी। ओबामा प्रशासन इस संबंध में कांग्रेस से बात कर रहा है। 


पाकिस्तान को एफ-16 विमान देने का इस वर्ष अमरीकी कांग्रेस में कड़ा विरोध हुआ। कांग्रेस के दोनों सदनों में सदस्यों ने इसे रोकने के लिए प्रस्ताव पेश किए। अमरीकी सीनेट ने इस वर्ष मार्च में इन विमानों की बिक्री की छूट दे दी थी किन्तु विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बॉब कोरकर ने साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान के साथ किए गए इस सौदे के लिए अमरीकी कोष से धन देने की मंजूरी नहीं देंगे। 


कोरकर तथा अन्य सदस्यों ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर चिन्ता व्यक्त की थी। उन्होंने आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए थे। 2016 के फरवरी में अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि पाकिस्तान खैबर एजेन्सी में आतंकवादियों के विरूद्ध एफ-16 विमानों का उपयोग कर रहा है किन्तु भारत तथा अमरीका के कुछ सांसदों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। अमरीकी सांसदों का कहना था कि पाकिस्तान इनका उपयोग भारत के विरूद्ध कर सकता है।

कोटा. घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर

कोटा. घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर
घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

एएसआई हजारीलाल ने बताया कि बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र स्थित अखेड़ी गांव निवासी दिनेश बैरवा (22) विज्ञान नगर रोड नम्बर 3 स्थित कैमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गुरुवार को ही वह गांव से आया था।

शुक्रवार सुबह जब मजदूर फैक्ट्री पहुंचे तो दिनेश नजर नहीं आया। एक कमरा अंदर से बंद था, जिसकी खिड़की से देखा तो वह पंखे से फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे उतारा और एमबीएस मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि युवक बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई भी कर रहा था। खुदकुशी का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक लगता है।

डूंगरपुर.बेटे के एक झूठ ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग



डूंगरपुर.बेटे के एक झूठ ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग
बेटे के एक झूठ ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग

रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गैंजी गांव में छह दिन पूर्व कुएं में प्रौढ़ का शव मिलने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का बेटा एक जेसीबी पर हेल्पर था। जेसीबी चालक ने उसे मजदूरी का भुगतान भी कर दिया, लेकिन बेटे ने पिता व घर वालों को नहीं बताया। पिता मजदूरी उगाहने जेसीबी चालक से झगड़ा कर बैठा। इस पर चालक ने साथी के साथ मिलकर प्रौढ़ की हत्या कर लाश कुएं में डाल दी थी।




गैंजी गांव में 24 अप्रेल को रंगेला निवासी गटूलाल (55) पुत्र हांजा आमलिया का शव कुएं में मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपाधीक्षक माधोसिंह सोढा और रामसागड़ा थानाधिकारी रूपलाल मीणा की अगुवाई में पुलिस ने जांच शुरू की। परिजनों ने जेसीबी चालक चंदूलाल पुत्र लाला आमलिया पर शक जताया। चंदूलाल अहमदाबाद चला गया था। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान साक्ष्यों की पड़ताल कर चंदूलाल को बुलवाया। बाद में सीमलवाड़ा से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया।




यह हुआ था घटनास्थल पर




चंदूलाल ने पूछताछ में बताया कि 22 अप्रेल की रात्रि उसने हरीश पुत्र जीवा खराड़ी तथा गटूलाल के साथ गैंजी सीएचसी के सामने कच्चे रास्ते पर बैठकर शराब पी। इस दौरान गटूलाल अपने पुत्र सुरेश की मजदूरी नहीं देने की बात को लेकर झगड़ा करने लगा। चंदूलाल के अनुसार उसने सुरेश को मजदूरी दे दी थी, लेकिन उसने परिजनों को नहीं बताया।




समझाने के बाद भी गटूलाल नहीं माना तो आवेश में आकर चंदू ने हरीश के साथ मिलकर गटूलाल को पत्थर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सबूत मिटाने लाश को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह अहमदाबाद चला गया। पुलिस ने चंदूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी हरीश की तलाश जारी है।