शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

जैसलमेर युवा कॉंग्रेस ने दिया स्वर्णकार एवं सर्रफा व्यापारियों को समर्थन



जैसलमेर युवा कॉंग्रेस ने दिया स्वर्णकार एवं सर्रफा व्यापारियों को समर्थन
जैसलमेर जिले मे लगातार जारी सर्रफा व्यापारियों को युवा कॉंग्रेस जैसलमेर द्वारा समर्थन दिया गया !जैसलमेर विधानसभा कॉंग्रेस यूथ अध्यक्ष विकास व्यास ने बताया की यूथ कॉंग्रेस प्रदेश सचिव अमर्दीन फकीर के नेतृत्व मे युवा कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुँचे !प्रधान अमर्दीन फकीर ने सर्रफा व्यापारियों की मांगो को सही ठहराते हुए यूथ कॉंग्रेस द्वारा हर सम्भव समर्थन का भरोसा दिलाया !इस अवसर पर यूथ कॉंग्रेस उपाध्याय दिनेश पाल सिंह ने भी केन्द सरकार पर प्रहार करते हुए सर्रफा व्यापारियों को सहयोग का भरोसा दिलाया उन्होने कहाँ की केन्द सरकर को इस गम्भीर विषय पर चिंतन करना चहिये !इस दौरान सेवादल मुख्य खटन खाँ,अमृत सोनी,प :स :सदस्य गेमर सिंह ,जितेंद्र केवलीया ,अरुण पुरोहित ,मनोज किराडू ,बख्श खाँ ,ईधन खान ,नीतिन ,विराट ,समुन्द्र खाँ ,शेषपाल सिंह ,आदि सेकडों यूथ कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की ख़बरें

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की  ख़बरें 
 

मतदाता सूचियांे के शुद्धिकरण के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 1 अपे्रल - निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान-2016 के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया जिसमें मास्टर ट्रेनरों ने तकनीकी जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामेदव ने बताया कि ई.आर.एम.एस. साॅफ्टवेयर के माध्यम से निर्वाचक नामावली में शुद्धिकरण की प्रक्रिया आॅनलाईन की जा सकेगी। उन्होंने सहायक सहायक व कम्प्यूटर आॅपरेटर्स को तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अभियान की गंभीरता को देखते हुए आॅनलाईन शुद्धिकरण का कार्य दक्षता के साथ करें ताकि शत-प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं की त्राुटिरहित फोटो निर्वाचक नामावली एवं ईपीक फोटो निर्वाचक पहचान पत्रा प्राप्त हो सके।

कार्यशाला में अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा ने ई.आर.एम.एस. साॅफ्टवेयर की जानकारी देते हुए साॅफ्टवेयर के तकनीकी पहलुओं को बारीकी से समझाया। इसके पश्चात् मास्टर ट्रेनर मुकेश सोलंकी ने निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान 2016 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अभियान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले की पाॅचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सम्बन्धित चुनाव लिपिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं सूचना सहायक आदि उपस्थित हुए।

----000---

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 1 अप्रैल - निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण के लिए आयोजित राष्ट्रीय अभियान-2016 के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण के राष्ट्रीय अभियान के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं वही विधानसभा क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ई.आर.ओ.) तथा तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ए.ई.आर.ओ.) के रूप में कार्य करेंगे।

----000----

निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण के लिए घर-घर जायेगे बीएलओं
जालोर 1 अप्रैल - निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण के लिए चलाये जाने वाले राष्ट्रीय अभियान के तहत जारी निर्देशों के अनुरूप बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर जानकारियाॅं संकलित की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत मतदाता जनसंख्या अनुपात एंव लिंगानुपात में अन्तर कम करने के लिए 18-19 आयु वर्ग के योग्य मतदाताओं को मिशन के रूप में जोडा जायेगा। बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदाता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से घर-घर सम्पर्क कर फोटो निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायेंगे जिसके तहत मृत, स्थानान्तरित, अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया आदि सम्पन्न की जायेगी। जिन मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रा में त्राुटिया हैं उनसे फाॅर्म नं. 8 भरवाकर सही फोटो पहचान पत्रा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। दोहरी प्रविष्ठियों वाले मतदाताओं का नाम निवास करने वाले क्षेत्रा में ही रखा जाकर अन्यत्रा स्थान से हटाने की कार्यवाही की जायेगी। 1 जनवरी, 2016 को 18-19 वर्ष आयु वर्ग के योग्य मतदाता जो अपंजीकृत हैं उनसे फाॅर्म नं. -6 भरवाकर निर्वाचक नामावली में जोडा जायेगा। ऐसे मतदाता सम्बन्धित बी.एल.ओ. से फाॅर्म नं. 6 प्राप्त कर बी.एल.ओ. के पास फाॅर्म जमा करवाकर नाम जुडवा सकेंगे। इसी प्रकार मृत, स्थानान्तरित व अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सम्बन्धित क्षेत्रा का मतदाता फाॅर्म 7 भरकर हटवा सकेगा। इस अभियान के तहत 31 अगस्त तक समस्त डाटा प्रविष्ठियों का अपडेशन कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

भाग, अनुभाग एवं मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण
राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थितकरण का कार्य करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रा में 1200 से अधिक एवं शहरी क्षेत्रा में 1400 से अधिक मतदाता होने पर नये मतदान केन्द्रों का गठन किया जा सकेगा। इस अभियान के दौरान मतदान क्षेत्रा में भाग और अनुभाग का स्पष्ट निर्धारण कर उनकी सीमाएं तैयार कर नजरी नक्शा में अंकित की जायेगी। इस दौरान वैकल्पिक भवन, मतदान केन्द्रों की पहचान कर उनके भौतिक सत्यापन के उपरान्त मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्य कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में किया जायेगा।

इस अभियान के तहत मतदान केन्द्र का माॅडल ले आऊट न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं का अंकन, गूगल मेप और मतदान केन्द्र तक पहुंचने का रास्ता दिखाने वाला मेप और नजरी नक्शा तैयार किया जायेगा। मतदान केन्द्र के निर्धारण में उस केन्द्र पर उपस्थित न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं बिजली, पानी, छाया, फर्नीचर आदि का ध्यान रखा जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आग्रह

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने राजनीतिक दलों, सम्बन्धित बी.एल.ए., एनजीओ एवं मतदाताओं से आग्रह किया हैं कि इस अभियान के तहत सम्बन्धित बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सहयोग कर अधिक से अधिक योग्य मतदातओं का नाम जुडवाने तथा मृत, स्थानान्तरित एंव अनुपस्थित मतदाताओं का नाम हटवाकर त्राुटिरहित व गुणवत्ता युक्त फोटो निर्वाचक नामावली बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

विधानसभा क्षेत्रावार बी.एल.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने बताया कि अप्रेल माह में विधानसभा क्षेत्रावार बी.एल.ओ. को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आयोजित किये जायेंगे तत्पश्चात् बीएलओ द्वारा घर-घर सम्पर्क कर जानकारी एकत्रित की जाकर मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण कार्य किया जायेगा।

---000---

जन सम्पर्क अधिकारी का कार्यभार सभ्भाला सोलंकी ने
जालोर 1 अप्रैल - जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार आज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने ग्रहण किया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभ्भिक ) मुकेश सोलंकी ने शुक्रवार को जालोर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया । उल्लेखनीय है कि जालोर के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार सिरोही के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी मुकल मोहन मिश्रा के पास था तथा वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए है।

----000----

 

बाड़मेर डेल्टा प्रकरण मंे सीबीआई जांच की मांग को लेकर गडरारोड शनिवार को बंद



बाड़मेर डेल्टा प्रकरण मंे सीबीआई जांच की मांग को  लेकर गडरारोड शनिवार को  बंद
-डेल्टा प्रकरण मंे न्याय दिलाने के लिए छतीस कौम के लोग करेंगे विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर, 01 अप्रेल। बीकानेर के श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान नोखा मंे हुई डेल्टा की हत्या के मामले मंे सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शनिवार को गडरारोड़ कस्बा बंद रहेगा। इस दौरान डेल्टा को श्रद्वाजंलि अर्पित करने के बाद विरोध प्रदर्शन एवं धरना देकर सीबीआई जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इधर, त्रिमोही गांव मंे शुक्रवार को गमगीन माहौल मंे डेल्टा का अंतिम संस्कार किया। इसमंे जिले एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानांे से आए सैकड़ांे लोग शामिल हुए।

शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने बताया कि डेल्टा मेघवाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि मृतका के फेफड़ों में पानी नहीं मिला जो यह साबित करता है कि उसने टंकी में कूदकर आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे मारकर अंदर फेंका गया। उन्हांेने बताया कि इससे जाहिर है कि उसके साथ जबरन बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। सबूतांे के साथ छेड़छाड़ करते हुए षड़यंत्रपूर्वक इसको आत्महत्या का रूप देने के लिए पानी की टंकी मंे फैंका गया। यह मामला नोखा पुलिस थाने में धारा 302, 376(ग), 201, 34 भादस, 3(1)(12) अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम और धारा 5, 6 पोस्को एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। उन्हांेने बताया कि बालिकाआंे के लिए छात्रावास होने के बावजूद पुरूष शारीरिक शिक्षक जो कि इस संस्थान से कोई ताल्लुकात नहीं रखता था को उसके समीप आवास आवंटित किया जाना कई सवाल खड़े करता है। इसके अलावा जब भी डेल्टा के परिजन उसको छात्रावास छोड़ने के लिए जाते थे तो उनको अंदर तक प्रवेश नहीं करने दिया जाता था। घटना के उपरांत भी परिजनांे को मौका मुआयना तक नहीं करने दिया गया। होनहार छात्रा की मौत के बाद भी कालेज प्रशासन की ओर से श्रद्वाजंलि देने अथवा अवकाश की घोषणा तक नहीं की गई। उन्हांेने बताया कि डेल्टा प्रकरण मंे सीबीआई जांच की मांग को लेकर शनिवार को गडरारोड़ कस्बा बंद रहेगा। इस दौरान धरना देने के साथ डेल्टा को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसमंे छतीस कौमांे के लोग शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सीबीआई जांच की मांग, नामजद आरोपियांे की तत्काल गिरफतारी के साथ डेल्टा की हत्या के बाद बिना वीडियोग्राफी कराने एवं परिजनों को सूचित किये बिना बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेने और मृत पशुओं को ढोने वाले ट्रैक्टर से बच्ची के शव को अस्पताल लाने का निर्देश देने वाली थानाधिकारी पूजा यादव को निलंबित किये जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर कम से कम 25 लाख रूपए देने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी। इधर, त्रिमोही गांव मंे डेल्टा का गमगीन माहौल मंे अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बीकानेर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गेहलोत, मगनाराम मेघवाल पूर्व महासचिव डूंगर कॉलेज बीकानेर, सीताराम नायक महासचिव कॉग्रेस , खीयाराम नायक सरपंच सरूपसर, मुरली गौदारा महासचिव युथ कॉग्रेस, अमीचंद महासचिव लोकसभा क्षैत्र युथ कॉग्रेस बीकानेर,पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेहखाँ, राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, हाजी शेर मोहम्मद नोहड़ी, दशरथ मेघवाल, ईश्वरसिह सोढा सरपंच गडरा, रमेश चंडक पूर्व सरपंच, देवराज कालूड़ी, नंदकिशोर लहुआ, भारथाराम लहुआ, मूलाराम पूनड़, वीराराम परिहार, राकेश कटारिया, ईश्वर मेघवाल, गणेशराज, तिलाराम पन्नू, भीख भारती,पूर्व प्रिसीपल राणूमल कल्ला, जेठाराम राठोड़ पूर्व सरपंच गागरिया, पूर्व सरपंच नगाराम, कृष्णराम, दूराराम, लालूराम, जोगराजसिंह सहित गडरा, त्रिमोही और आसपास के गांवांे के सैकड़ांे लोग शामिल हुए। मेघवाल ने बताया कि डेल्टा मेघवाल बेहद प्रतिभा की धनी थी, उसे साल 2006 में तत्कालीन और वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा उसकी बनाई पेंटिंग के लिए सराहना पत्र भी मिला था। जब वह सातवीं कक्षा में थी। उसकी पेंटिंग आर्ट एट दी सचिवालय राजस्थान में प्रकाशित भी हुई और बाद में मुख्यमंत्री के कार्यालय में लगी। तत्कालीन गृहमंत्री के हाथों सम्मानित इस बच्ची को न्याय दिलवाने के लिए प्रदेश भर में मानवतावादी लोग संघर्षरत है। अगर न्याय मिलने में देरी होती है तब यह संघर्ष उग्र रूप धारण करेगा। उन्हांेने डेल्टा को न्याय दिलाने के लिए गडरारोड मंे होने वाले आंदोलन मंे अधिकाधिक लोगांे से भागीदारी की अपील की है।

बाड़मेर,प्रभारी जिला सचिव रविवार को समीक्षा बैठक लेंगे



बाड़मेर,प्रभारी जिला सचिव रविवार को समीक्षा बैठक लेंगे
बाड़मेर, 01 अप्रेल। बाड़मेर जिले के प्रभारी जिला सचिव कुंजीलाल मीणा रविवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अधिकारियांे की बैठक लेकर मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे एवं विभागीय गतिविधियांे तथा कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री के 23 से 25 अक्टूबर तक बाड़मेर भ्रमण एवं प्रभारी सचिव की ओर से 14 अक्टूबर एवं 1 दिसंबर को आयोजित बैठक मंे दिए निर्देशांे की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को पालना रिपोर्ट तथा विभागीय सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को इस बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश उपस्थित नहीं होने की स्थिति मंे संबंधित अधिकारी को जिला कलक्टर से अनुमति लेनी होगी।

समदड़ी।।जैन मन्दिर के पास वाली गली में ठेकेदार ने बगैर टेंडर के खोद डाली सड़क।



समदड़ी।।जैन मन्दिर के पास वाली गली में ठेकेदार ने बगैर टेंडर के खोद डाली सड़क।

सुनील दवे बाड़मेर समदड़ी जैन मन्दिर के पास वाली गली में ठेकेदार ने बगैर टेंडर के खोद डाली सड़क।

निजी फायदे के लिए आनन फानन में पुरानी सड़क को खोद डाला,सूत्रो से मिली जानकारी से जब ग्राम पंचायत ने ठेकेदार को बजट पास नही होने की बात की तो ठेकेदार ने आधा अधूरा ही काम छोड़ दिया। मोहलेवासियो को करना पड़ रहा हैं परेशानियो का सामना ठेकेदार द्वारा कार्य के दौरान तोड़ी गयी पाइप लाइन से रोज व्यर्थ मे बह रहा हजारो लीटर पानी, गन्दगी में रहने को मजबूर मोहलेवासी, ना ही ग्राम पंचायत जवाब दे रही हे ना ही ठेकेदार।सन्देह के घेरे में ग्राम पंचायत भी अगर कोई सड़क का बजट पास नही हुआ फिर ठेकेदार ने पुरानी सड़क की बजाय नई सड़क के लिए निर्माण कार्य शुरू कैसे किया