शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की ख़बरें

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की आज की  ख़बरें 
 

मतदाता सूचियांे के शुद्धिकरण के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 1 अपे्रल - निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान-2016 के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया जिसमें मास्टर ट्रेनरों ने तकनीकी जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामेदव ने बताया कि ई.आर.एम.एस. साॅफ्टवेयर के माध्यम से निर्वाचक नामावली में शुद्धिकरण की प्रक्रिया आॅनलाईन की जा सकेगी। उन्होंने सहायक सहायक व कम्प्यूटर आॅपरेटर्स को तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अभियान की गंभीरता को देखते हुए आॅनलाईन शुद्धिकरण का कार्य दक्षता के साथ करें ताकि शत-प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं की त्राुटिरहित फोटो निर्वाचक नामावली एवं ईपीक फोटो निर्वाचक पहचान पत्रा प्राप्त हो सके।

कार्यशाला में अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा ने ई.आर.एम.एस. साॅफ्टवेयर की जानकारी देते हुए साॅफ्टवेयर के तकनीकी पहलुओं को बारीकी से समझाया। इसके पश्चात् मास्टर ट्रेनर मुकेश सोलंकी ने निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान 2016 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अभियान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले की पाॅचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सम्बन्धित चुनाव लिपिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं सूचना सहायक आदि उपस्थित हुए।

----000---

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 1 अप्रैल - निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण के लिए आयोजित राष्ट्रीय अभियान-2016 के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण के राष्ट्रीय अभियान के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं वही विधानसभा क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ई.आर.ओ.) तथा तहसीलदार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ए.ई.आर.ओ.) के रूप में कार्य करेंगे।

----000----

निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण के लिए घर-घर जायेगे बीएलओं
जालोर 1 अप्रैल - निर्वाचक नामावलियों के शुद्विकरण के लिए चलाये जाने वाले राष्ट्रीय अभियान के तहत जारी निर्देशों के अनुरूप बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर जानकारियाॅं संकलित की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत मतदाता जनसंख्या अनुपात एंव लिंगानुपात में अन्तर कम करने के लिए 18-19 आयु वर्ग के योग्य मतदाताओं को मिशन के रूप में जोडा जायेगा। बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदाता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से घर-घर सम्पर्क कर फोटो निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायेंगे जिसके तहत मृत, स्थानान्तरित, अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया आदि सम्पन्न की जायेगी। जिन मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रा में त्राुटिया हैं उनसे फाॅर्म नं. 8 भरवाकर सही फोटो पहचान पत्रा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। दोहरी प्रविष्ठियों वाले मतदाताओं का नाम निवास करने वाले क्षेत्रा में ही रखा जाकर अन्यत्रा स्थान से हटाने की कार्यवाही की जायेगी। 1 जनवरी, 2016 को 18-19 वर्ष आयु वर्ग के योग्य मतदाता जो अपंजीकृत हैं उनसे फाॅर्म नं. -6 भरवाकर निर्वाचक नामावली में जोडा जायेगा। ऐसे मतदाता सम्बन्धित बी.एल.ओ. से फाॅर्म नं. 6 प्राप्त कर बी.एल.ओ. के पास फाॅर्म जमा करवाकर नाम जुडवा सकेंगे। इसी प्रकार मृत, स्थानान्तरित व अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सम्बन्धित क्षेत्रा का मतदाता फाॅर्म 7 भरकर हटवा सकेगा। इस अभियान के तहत 31 अगस्त तक समस्त डाटा प्रविष्ठियों का अपडेशन कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

भाग, अनुभाग एवं मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण
राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थितकरण का कार्य करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रा में 1200 से अधिक एवं शहरी क्षेत्रा में 1400 से अधिक मतदाता होने पर नये मतदान केन्द्रों का गठन किया जा सकेगा। इस अभियान के दौरान मतदान क्षेत्रा में भाग और अनुभाग का स्पष्ट निर्धारण कर उनकी सीमाएं तैयार कर नजरी नक्शा में अंकित की जायेगी। इस दौरान वैकल्पिक भवन, मतदान केन्द्रों की पहचान कर उनके भौतिक सत्यापन के उपरान्त मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्य कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में किया जायेगा।

इस अभियान के तहत मतदान केन्द्र का माॅडल ले आऊट न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं का अंकन, गूगल मेप और मतदान केन्द्र तक पहुंचने का रास्ता दिखाने वाला मेप और नजरी नक्शा तैयार किया जायेगा। मतदान केन्द्र के निर्धारण में उस केन्द्र पर उपस्थित न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं बिजली, पानी, छाया, फर्नीचर आदि का ध्यान रखा जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आग्रह

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने राजनीतिक दलों, सम्बन्धित बी.एल.ए., एनजीओ एवं मतदाताओं से आग्रह किया हैं कि इस अभियान के तहत सम्बन्धित बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सहयोग कर अधिक से अधिक योग्य मतदातओं का नाम जुडवाने तथा मृत, स्थानान्तरित एंव अनुपस्थित मतदाताओं का नाम हटवाकर त्राुटिरहित व गुणवत्ता युक्त फोटो निर्वाचक नामावली बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

विधानसभा क्षेत्रावार बी.एल.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने बताया कि अप्रेल माह में विधानसभा क्षेत्रावार बी.एल.ओ. को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आयोजित किये जायेंगे तत्पश्चात् बीएलओ द्वारा घर-घर सम्पर्क कर जानकारी एकत्रित की जाकर मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण कार्य किया जायेगा।

---000---

जन सम्पर्क अधिकारी का कार्यभार सभ्भाला सोलंकी ने
जालोर 1 अप्रैल - जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार आज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने ग्रहण किया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभ्भिक ) मुकेश सोलंकी ने शुक्रवार को जालोर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया । उल्लेखनीय है कि जालोर के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार सिरोही के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी मुकल मोहन मिश्रा के पास था तथा वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए है।

----000----

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें