शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

बाड़मेर डेल्टा प्रकरण मंे सीबीआई जांच की मांग को लेकर गडरारोड शनिवार को बंद



बाड़मेर डेल्टा प्रकरण मंे सीबीआई जांच की मांग को  लेकर गडरारोड शनिवार को  बंद
-डेल्टा प्रकरण मंे न्याय दिलाने के लिए छतीस कौम के लोग करेंगे विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर, 01 अप्रेल। बीकानेर के श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान नोखा मंे हुई डेल्टा की हत्या के मामले मंे सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शनिवार को गडरारोड़ कस्बा बंद रहेगा। इस दौरान डेल्टा को श्रद्वाजंलि अर्पित करने के बाद विरोध प्रदर्शन एवं धरना देकर सीबीआई जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इधर, त्रिमोही गांव मंे शुक्रवार को गमगीन माहौल मंे डेल्टा का अंतिम संस्कार किया। इसमंे जिले एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानांे से आए सैकड़ांे लोग शामिल हुए।

शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने बताया कि डेल्टा मेघवाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि मृतका के फेफड़ों में पानी नहीं मिला जो यह साबित करता है कि उसने टंकी में कूदकर आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे मारकर अंदर फेंका गया। उन्हांेने बताया कि इससे जाहिर है कि उसके साथ जबरन बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। सबूतांे के साथ छेड़छाड़ करते हुए षड़यंत्रपूर्वक इसको आत्महत्या का रूप देने के लिए पानी की टंकी मंे फैंका गया। यह मामला नोखा पुलिस थाने में धारा 302, 376(ग), 201, 34 भादस, 3(1)(12) अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम और धारा 5, 6 पोस्को एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। उन्हांेने बताया कि बालिकाआंे के लिए छात्रावास होने के बावजूद पुरूष शारीरिक शिक्षक जो कि इस संस्थान से कोई ताल्लुकात नहीं रखता था को उसके समीप आवास आवंटित किया जाना कई सवाल खड़े करता है। इसके अलावा जब भी डेल्टा के परिजन उसको छात्रावास छोड़ने के लिए जाते थे तो उनको अंदर तक प्रवेश नहीं करने दिया जाता था। घटना के उपरांत भी परिजनांे को मौका मुआयना तक नहीं करने दिया गया। होनहार छात्रा की मौत के बाद भी कालेज प्रशासन की ओर से श्रद्वाजंलि देने अथवा अवकाश की घोषणा तक नहीं की गई। उन्हांेने बताया कि डेल्टा प्रकरण मंे सीबीआई जांच की मांग को लेकर शनिवार को गडरारोड़ कस्बा बंद रहेगा। इस दौरान धरना देने के साथ डेल्टा को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसमंे छतीस कौमांे के लोग शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सीबीआई जांच की मांग, नामजद आरोपियांे की तत्काल गिरफतारी के साथ डेल्टा की हत्या के बाद बिना वीडियोग्राफी कराने एवं परिजनों को सूचित किये बिना बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेने और मृत पशुओं को ढोने वाले ट्रैक्टर से बच्ची के शव को अस्पताल लाने का निर्देश देने वाली थानाधिकारी पूजा यादव को निलंबित किये जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर कम से कम 25 लाख रूपए देने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी। इधर, त्रिमोही गांव मंे डेल्टा का गमगीन माहौल मंे अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बीकानेर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गेहलोत, मगनाराम मेघवाल पूर्व महासचिव डूंगर कॉलेज बीकानेर, सीताराम नायक महासचिव कॉग्रेस , खीयाराम नायक सरपंच सरूपसर, मुरली गौदारा महासचिव युथ कॉग्रेस, अमीचंद महासचिव लोकसभा क्षैत्र युथ कॉग्रेस बीकानेर,पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेहखाँ, राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, हाजी शेर मोहम्मद नोहड़ी, दशरथ मेघवाल, ईश्वरसिह सोढा सरपंच गडरा, रमेश चंडक पूर्व सरपंच, देवराज कालूड़ी, नंदकिशोर लहुआ, भारथाराम लहुआ, मूलाराम पूनड़, वीराराम परिहार, राकेश कटारिया, ईश्वर मेघवाल, गणेशराज, तिलाराम पन्नू, भीख भारती,पूर्व प्रिसीपल राणूमल कल्ला, जेठाराम राठोड़ पूर्व सरपंच गागरिया, पूर्व सरपंच नगाराम, कृष्णराम, दूराराम, लालूराम, जोगराजसिंह सहित गडरा, त्रिमोही और आसपास के गांवांे के सैकड़ांे लोग शामिल हुए। मेघवाल ने बताया कि डेल्टा मेघवाल बेहद प्रतिभा की धनी थी, उसे साल 2006 में तत्कालीन और वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा उसकी बनाई पेंटिंग के लिए सराहना पत्र भी मिला था। जब वह सातवीं कक्षा में थी। उसकी पेंटिंग आर्ट एट दी सचिवालय राजस्थान में प्रकाशित भी हुई और बाद में मुख्यमंत्री के कार्यालय में लगी। तत्कालीन गृहमंत्री के हाथों सम्मानित इस बच्ची को न्याय दिलवाने के लिए प्रदेश भर में मानवतावादी लोग संघर्षरत है। अगर न्याय मिलने में देरी होती है तब यह संघर्ष उग्र रूप धारण करेगा। उन्हांेने डेल्टा को न्याय दिलाने के लिए गडरारोड मंे होने वाले आंदोलन मंे अधिकाधिक लोगांे से भागीदारी की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें