गुरुवार, 31 मार्च 2016

जालोर सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ



सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ
जालोर 31 मार्च - राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित वीरम मंच पर बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी ने राजस्थान की संस्कृति पर आधारित विभिन्न गीत एवं नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने वीरम मंच पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, की मौजूदगी में आयोजित सांस्कृतिक का विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारभ्भ किया तत्पश्चात उदयपुर से आए लोक कलाकार राधेश्याम भाट ने धरती धोरा री.........कान्हा कांकरिया मत मार .........केसरिया हंजारी गुल रो फूल........आदि गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी वही पानी की भरी हुई मटकी लेकर बेहत्तर व मनमोहक नृत्य किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रा मुग्ध हो गए।

इस अवसर पर जालोर की भजन गायिका श्रीमती मधु शर्मा ने भी गीत सुनायें जबकि सुश्री पूजा बालोत ने राजस्थानी गीत पर आकर्षक नृत्य किया। संास्कृतिक संख्या का संचालन रंगकर्मी अनिल शर्मा एवं नूर मोहम्मद ने किया । समारोह के अन्त में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, नगर परिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा, पीएमओं पी.आर. चूंडावत, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी एवं सैयद अली सैयद, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ,जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद श्रीमती रेखा माली, साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित 6 तक जिले के दौरे पर
जालोर 31 मार्च -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 1 से 6 अप्रेल तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकस्त करने के साथ ही विशेष योग्यजनों की समस्याओं को भी सुनेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्यमंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 1 अप्रेल शुक्रवार को सायं 5 बजे जयपुर से प्रस्थान कर वाया ब्यावर, पाली होते हुए जालोर पहुंचेंगे तथा 2 अप्रेल को जालोर में ज्योतिबा फुले उ.मा.वि.के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे वही 3 अप्रेल को बागोडा तहसील के धुम्बडिया ग्राम में आयोजित नेत्रा शिविर में भाग लेंगे तथा विशेष योग्यजनों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण व चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित 4 अप्रेल को भीनमाल में क्षेत्राीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 5 अप्रेल को सिद्धेश्वर सांचैर में विद्यालय का लोकार्पण करेंगे एवं विशेष योग्यजन के लिए शिविर आयोजन की तैयारियों पर चर्चा करेंगे वही सांचैर पंचायत समिति में आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा व उपकरण वितरण शिविर में भाग लेंगे। पुरोहित 6 अप्रेल को जालोर जिले में विभिन्न क्षेत्राीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाउस मंे करंेगे। आयुक्त 7 अप्रेल को प्रातः जालोर से प्रस्थान करेंगे।

---000----

ऋण व अन्य दावें आॅनलाईन प्रस्तुत करने होंगे
जालोर 31 मार्च - मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में 1 अप्रेल से समस्त प्रकार के बीमा, जीपीएफ व अन्य योजनाओं के स्वत्व, ऋण एवं अन्य दावा आवेदन आॅनलाईन प्रस्तुत करने पर ही स्वीकार किये जायेंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा एवं विभाग के निर्देशानुसार 1 अप्रेल, 2016 से समस्त प्रकार के बीमा, जीपीएफ व अन्य योजनाओ के स्वत्व, ऋण एवं अन्य दावा आवेदन विभाग के पोर्टल ूूूण्ेपचचिवतजंसण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आॅनलाईन प्रस्तुत करने पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कार्मिक द्वारा अपने यूजर आई.डी. के माध्मय से आॅनलाईन आवेदन सबमिट करने के पश्चात् सम्बन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा भी आॅनलाईन अप्रेषित करते हुए आवेदन की हार्ड काॅपी कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।

उन्होंने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी मार्च माह के वेतन बिलों में राज्य बीमा की प्रथम एवं अधिक कटौती के घोषणा पत्रा भी आॅनलाईन प्रस्तुत कर हार्ड काॅपी वेतन बिलो के साथ संलग्न करें।

---000---

सफल पात्रा अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए विकल्प आमन्त्रिात

जालोर 31 मार्च - शिक्षा विभाग ने शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक-ग्रेड थर्ड के पदों पर सफल पात्रा अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए आगामी 5 अप्रैल तक विकल्प आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला शिक्षाअधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक -ग्रेड ।।। वर्ष 2013 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयेाग अजमेर द्वारा चयनित आशार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिकाओं के अन्तिम निर्णय के अध्यधीन की जानी है जिसके अनुसरण में जिला आवंटन के लिए सफल पात्रा अभ्यर्थियों से 31 मार्च से 5 अप्रेल, 2016 तक अवकाश दिवस सहित प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से कार्यालय समय तक विकल्प आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि विकल्प पत्रा में अपनी प्राथमिकतानुसार 33 जिलों को वरियताक्रमानुसार अंकित कर विकल्प पत्रा शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। राज्य से बाहर के चयनित पात्रा अभ्यर्थी राजस्थान के किसी एक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) प्रथम कार्यालय में अपना विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक चयनित पात्रा अभ्यर्थी 33 जिलों के लिए अपनी प्राथमिकता के जिलों को वरियता क्रमानुसार विकल्प में प्रस्तुत कर सकेंगे तथा टी.एस.पी. क्षेत्रा के लिए चयनित आशार्थी केवल टी.एस.पी. क्षेत्रा के पदों एवं अन्य अभ्यर्थी सामान्य क्षेत्रा के पदों के लए ही विकल्प प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि जिले का आवंटन जिले में विज्ञापित संवर्गवार पदों तथा पात्रा अभ्यर्थी के चयन संवर्ग अनुरूप किया जायेगा। विकल्प पत्रा प्रस्तुत नहीं करने अथवा समस्त जिलों के लिए वरियता का विकल्प प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आवंटन से शेष रहे उनके चयन वर्ग के पदों के लिए जिला आवंटन किया जायेगा। विकल्प पत्रा का प्रारूप स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।

---000---

राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वाक्पीठ 1 से
जालोर 31 मार्च -जिले के समस्त राजकीय एवं मान्य प्राप्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रान्त वाक्पीठ 1 अप्रेल से 2 अप्रेल तक हरजी व अरणाय में आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि वाक्पीठ ब्लाॅक अनुसार रखी गई हैं जिसके तहत जसवन्तपुरा, आहोर, सायला व जालोर ब्लाॅक की वाक्पीठ आदर्श राजकीय उ.मा.वि. हरजी (आहोर) में तथा भीनमाल, सांचैर, रानीवाडा व सांचैर ब्लाॅक के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ आदर्श राजकीय उ.मा.वि. अरणाय (सांचैर) में आयोजित की जायेगी। वाक्पीठ में संस्था प्रधान को भाग लेना अनिवार्य हैं।

उन्होंने बताया कि वाक्पीठ में मान्यता प्राप्त विद्यालय के लिए 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश, गत पांच वर्षीय का बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 व 12 में अलग-अलग संकायवार सूचना, साईकिल सम्बन्धी सूचना, समस्त प्रकार की छात्रावृति सूचना, चाईल्ड राईट क्लब की सूचवना, राजपत्रित अधिकारियों का अचल सम्पति ब्यौरा 2015-16 (1 जनवरी 2016) नये प्रारूप में सूचना, विद्यालय भवन की आधारभूत सुविधा व खेल सम्बन्धी सूचना लेकर संस्था प्रधान उपस्थित होंगे।

---000----

दवे/310316

जैसलमेर अतिवृष्टि प्रभावित और दुर्घटना प्रभावित आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वकृत

जैसलमेर अतिवृष्टि प्रभावित और दुर्घटना प्रभावित आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वकृत 
जैसलमेर पात्र निर्माण श्रमिको का पंजीयन कर योजनाओं से लाभान्वित करावे


जैसलमेर, 31 मार्च/जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि जो भी पात्र निर्माण श्रमिक है। उनका पंजीयन कर श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा प्रदत योजनाओं से लाभान्वित करे। उन्होंने तीनों पंचायत समितियों के विभागों व इंजनियरिंग विभागों से कहा कि प्रचार - प्रसार कर श्रमिको का शत प्रतिषत पंजीयन सुनिष्चित करें तथा उन्हें योजनाओं से लाभ दिलावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ये भी निर्देष दिये कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में जहां कार्य चल रहा है नाडी खुदाई, तालाब खुदाई, व टांका निर्माण का कार्य चल रहा है वहां पर भी पात्र श्रमिकों का पंजीयन करें।

श्रम कल्याणा अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अब तक की प्रगति से अवगत कराया कि इस वितीय वर्ष 2015-16 में उपकर शेष लक्ष्य 2 करोड था। इसके उपरांत इस वितीय वर्ष माह अपे्रल 2015 से मार्च 2016 तक 3 करोड 22 लाख 48 हजार 235 की राषि वसूल कर ली गई है और विभिन्न विभागांे द्वारा ठेकेदारो से उपकर की राषि वसूली जा रही है। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, आई.टी.आई अधीक्षक आई.आर.गेंवा, अधिषाषी अभियंता पी.एच.डी. श्रम विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टांक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।

---000---

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभर्थियो को देय राषि का वितरण पीओएस मषीन से किये जाने का कलेक्ट्रेट परिसर में दिया गया प्रषिक्षण


जैसलमेर, 31 मार्च/जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को देय सामग्री का वितरण पीओएस मषीन से किये जाने के संबंध में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारांे को कलेक्ट्रेट परिसर में वितरण एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रषिक्षण के दौरान उपस्थित हुए जिले के उचित मूल्य विक्रेताओं को भी पीओएस मषीन का वितरण किया गया एवं उन्हें प्रषिक्षण में इन मषीनों को आॅपरेट करने का प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया। जिला रसद अधिकारी कविया ने उपभोक्ताओं से अपील की कि चूंकि अब पीओएस मषीनों से सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस स्थिति में जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनाए है वे तत्काल अपना आधार कार्ड बना लेवे एवं उसकी सीडिंग के लिए आधार नंबर अपना आधार पंजीयन नम्बर अपने ग्राम सेवक एवं उचित मूल्य दुकानदार को देवे जिससे उन्हें राषन सामग्री निर्बाध रुप से मिलती रहे।

---000---

ग्राम पंचायत तनोट के 9 ग्रामों में हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए

लोगो को स्वीकृत की गई आर्थिक सहायता



जैसलमेर, 31 मार्च/सांसद सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार उपखंड अधिकारी जैसलमेर द्वारा की गई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर माह जूलाई 2015 के अंतिम सप्ताह के तहत 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ग्राम पंचायत तनोट के 9 ग्रामों तनोट, रणाऊ, घंटियाली, किषनगढ, गिरदूवाला, नत्थूवाला, साधेवाला, ईसावल, कुरिया गांवों में हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित लोगो को आवासीय कच्चे मकान पूर्ण एवं आंषिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए मकानो को आवष्यम मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहायता पेष की है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेष के अनुसार तनोट ग्राम पंचायत के 72 लोगो के लिए कुल राषि रुपये 68 लाख 45 हजार 200 रुपये की भुगतान राषि स्वीकृत की गई। इस प्रकार प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को कच्चा मकान पूर्ण क्षतिपूर्ति के पेटे 95 हजार 100 रुपये की दर से आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आंषिक कच्चा मकान क्षतिपूर्ति के पेटे इसी ग्राम पंचायत के 185 व्यक्तियों के लिए 5 लाख 92 हजार रुपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसमें प्रत्येक आंषिक रुप से प्रभावित हुए व्यक्ति को 3200 - 3200 रुपये की दर से राषि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि इन प्रभावित लोगो को आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत कराये जाने बाबत तनोट गांव के सरपंच डाॅ अषोक कुमार का विषेष योगदान रहा।

-जिले में हुई अग्नि दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों के लिए 34 हजार 400 रुपये की गई स्वीकृत राषि
जैसलमेर, 31 मार्च/जिले में हुई अग्नि दुर्घटनाओं में जैसलमेर तहसील के तीन एवं भणियाना तहसील के एक इस प्रकार कुल चार परिवारों के लिए मानदण्डानुसार संबंधित तहसीलदार के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के जारी किये गये आदेष के अनुसार जैसलमेर तहसील के अग्नि दुर्घटना प्रभावित बडोडा गांव निवासी किषनाराम पुत्र चंद्रणा राम जाति मेघवाल को 5200 रुपये, जेठवाई निवासी चांदाराम पुत्र बुटाराम भील को 4100 रुपये, जामीन खां पुत्र बच्चु खां निवासी हासवा, भू को 4100 रुपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। आदेषानुसार भणियाणा तहसील के चतुरसिंह पुत्र दुर्गसिंह राजपूत निवासी मसूरिया, राजमथाई को 21000 रुपये इस प्रकार कुल 34 हजार 400 रुपये की राषि की भूगतान करनी की स्वीकृति प्रदान की गई है।

---000---



बाड़मेर आंगनबाड़ियांे का समय आज से बदलेगा, प्रातः 8 से दोपहर 12 तक खुलेगी



बाड़मेर आंगनबाड़ियांे का समय आज से बदलेगा, प्रातः 8 से दोपहर 12 तक खुलेगी
बाड़मेर, 31 मार्च। ग्रीष्मकाल को देखते हुए एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केन्द्रांे को खोलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे कर दिया गया है। इसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनियांे को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि आंगनबाडी सहायिका को प्रातः 7.30 से उपस्थित होकर केन्द्र खोलना होगा। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रातः 7.45 बजे एवं आशा सहयोगिनी को प्रातः 8 बजे उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को समस्त सुपरवाईजर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे एवं सहयोगिनियांे तथा पंजीकृत लाभार्थियांे को निर्धारित समय के अनुरूप केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिए गए है।

-0-






झालावाड़ सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ करें कार्यवाही - जिला कलक्टर



राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित
झालावाड़ 31 मार्च। जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर 31 मार्च को खेल संकुल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कला जत्थों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।

खुले मंच एवं खुले पाण्डाल में दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के साथ आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिंह, कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मोजावात, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

--00--

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ करें कार्यवाही - जिला कलक्टर
झालावाड़ 31 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित ऐजेन्सियों को पाबंद किया है कि वे सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना करें।

जिला कलक्टर ने अपने आदेश मंे कहा है कि तम्बाकू उत्पाद यथा सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, गुटखा, जर्दा, खेनी का विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार करने वालों के विरुद्ध सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनिमय) अधिनियम 2003 की धारा 5 मंे 2 वर्ष का कारावास और 1 हजार रुपये अथवा दोनों के दण्ड का प्रावधान किया गया है। यदि यह अपराध दूसरी, तीसरी अथवा अधिक बार दोहराया जाता है तो दोष सिद्धी पर अधिकतम पांच वर्ष का कारावास और 5 हजार रुपये का जुर्माना करने का प्रावधान है। अतः सभी अधिकारी इस कानून की पालना करवायें।

जिला कलक्टर ने अपने आदेश मंे कहा है कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनिमय) अधिनियम 2003 की धारा 4 के प्रावधाननुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित किया गया है। धारा 4 के उल्लघंनकर्ता पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। सार्वजनिक स्थलों से तात्पर्य ऐसे स्थान से हैं, जहां जनता की पहुंच हो, चाहे अधिकार के रूप मंे हो अथवा नहीं एवं इसमंे ऑडिटोरियम, अस्पताल, रेलवे प्रतीक्षा कक्ष, मनोरंजन के केन्द्र, रेस्टोरेंट, राजकीय कार्यालय, न्यायालय भवन, शैक्षिक संस्थायें, वाचनालय, सार्वजनिक वाहन एवं इसी तरह के अन्य, जो सामान्य जनता द्वारा विजिट किये जा सकते हों, सम्मिलित हैं। अतः समस्त अधिकारी अपने अधीन कार्यक्षेत्रों मंे धूम्रपान रहित क्षेत्र का बोर्ड लगायें तथा कानून का उल्लंघन करने वालों को 200 रुपये जुर्माने से दण्डित करें।

शिक्षण संस्था के निकट नहीं बेच सकते तम्बाकू
जिला कलक्टर ने अपने आदेशों मंे कहा है कि समस्त अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र मंे देखें कि कोई व्यक्ति शिक्षण संस्था के 100 गज के दायरे मंे सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचें। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो 200 रुपये का जुर्माना लगायें। प्रत्येक शैक्षिक संस्था अपने परिसर के बाहर मुख्य स्थान पर इस कानून की सूचना भी लिख कर प्रदर्शित करें तथा तम्बाकू अथवा उसके उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें।

सार्वजनिक स्थानों के मालिक एवं प्रबंधक की जिम्मेदारी है धूम्रपान रोकना
जिला कलक्टर ने अपने आदेश मंे कहा है कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनिमय) अधिनियम 2003 की प्रतिषेध नियमावली 2008 के नियम 3 के अनुसार सार्वजनिक स्थान के मालिक, प्रबंधक, प्रोपराईटर, प्रभारी या परिवेक्षक पर तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सेवन तथा धूम्रपान रोकने की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। अतः सार्वजनिक स्थान पर स्थित समस्त भवनों के मालिक भी धूम्रपान रहित क्षेत्र की सूचना का बोर्ड लगायें। यदि ये व्यक्ति धूम्रपान रोकने मंे असफल रहते हैं तो उन पर भी वही कार्यवाही होगी जो तम्बाकू एवं धूम्रपान का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होती है।

--00--

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग मंगलवार को विशेष योग्यजन की समस्याएं सुनेगा
झालावाड़ 31 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक झालावाड़ को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक अटल सेवा केन्द्र झालावाड़ मंे उपस्थित रहकर विशेष योग्यजन की समस्याएं सुनेंगे तथा उनका निराकरण करेंगे।

डॉ. सोनी ने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा जिले मंे विशेष योग्यजन की समस्याओं के निराकरण हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जनसुनवाई मंे प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अलग से एक रजिस्टर मंे अंकित किया जायेगा। इस जनसुनवाई मंे एक चिकित्सक भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा।

--00--


धौलपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के लिए इस वार अधिक सक्रियता दिखाई है जिसके चलते लगातार चार दिनों से जिलेभर के निजी कॉलेजों में नकल रोको धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज विश्वविद्यालय के धौलपुर सेंटर से बनाए दो उड़न दस्तों ने कार्यवाही कर बाड़ी कस्बे के दो निजी कॉलेजों में चल रहे सेंटरों पर छापा मारा और नकल करते हुए एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को दबोचा गया।

dozens-of-munnabhai-caught-red-handed-in-dholpur-37812

इन नकलचियों से नकल की सामग्री भी बरामद की गई है साथ में उड़न दस्ते की टीम ने परीक्षा केंद्र से नकल की भारी सामग्री बरामद की है। फ्लाइंग स्कवॉयड टीम की कार्यवाही अभी भी जारी है और नकलचियों के खिलाफ केस बनाकर यूनिवर्सिटी भिजवाए जा रहे है। कॉलेज फ्लाइंग स्कवॉयड टीम के धौलपुर संयोजक डॉ.मनरूप सिंह मीणा ने बताया की जिले में विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए बाड़ी के दो निजी कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों पर आज कार्यवाही की और दोनों सेंटरों से 14 मुन्नाभाईयों को दबोचा है जिनमेंं 8 लड़कियां शामिल है।



फ्लाइंग टीम नं.1 ने बाड़ी कस्बे के सरिता कॉलेज पर डॉ एसके जैन के नेतृत्व में छापा मारा जहां से 6 लड़कियों सहित 11 नकलचियों को धर-दबोचा गया है। इसके अलावा दूसरी टीम ने डॉ.मनरूप सिंह मीणा के नेतृत्व में तुल्सीवन रोड स्थित राजे महाविद्यालय के सेंटर पर कार्यवाही करते हुए 3 नकलचियों को दबोचा गया जिनमें दो लड़कियां शामिल थी।



कुल मिलाकर आज की कार्यवाही में 14 मुन्नाभाई पकड़े गए है जिनमें 8 लड़कियां शामिल है जिनके खिलाफ विश्वविद्यालय की फ्लाइंग टीम कार्यवाही कर रही है और परीक्षा सेंटरों की जांच भी की जा रही है नकल की भारी सामग्री को जप्त कर टीम ने अपने कब्जे में लिया है फ्लाइंग टीम में डॉ.श्याम कुमार मीणा,विनोद गर्ग,पंकज मिश्रा और मनोज मीणा शामिल है।