गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

बाड़मेर.दुष्कर्मी के पिता ने धमकाया तो पीडि़ता के पिता ने कर ली आत्महत्या

बाड़मेर.दुष्कर्मी के पिता ने धमकाया तो पीडि़ता के पिता ने कर ली आत्महत्या
बाड़मेर. उपखण्ड क्षेत्र की बीसू कला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पुषड़ निवासी एक शख्स के पुत्री के अपहरण के बाद दुष्कर्म करने तथा आरोपित के पिता की ओर से बार-बार धमकियां देने के बाद आत्महत्या के मामले में मंगलवार रातभर शव पुलिस के पहरे में रहा। बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव उठा लिया। इधर, पुलिस ने आत्महत्या की जांच ग्रामीण थानाधिकारी को सौंपते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी अनुसार पुषड़ निवासी एक जने ने मंगलवार रात दस बजे अपने खेत में बेर के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने फ ोन से घर पर बताया था कि उसे दुष्कर्म के आरोपित का पिता मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। इस पर परिजन खेत की ओर भागे, लेकिन उनके पहुंचने तक वह फंदे पर झूल चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी।स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। इस पर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाश दान मय जाब्ता मंगलवार देर रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया। पूरी रात पुलिस का पहरा रहा। बुधवार सुबह शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।
यह है मामला
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में एक नाबालिग ने मृतक की पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म किया था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, लेकिन उसके पिता व माता को गिरफ्तार नहीं किया। इस पर पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक, महिला आयोग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय मानवाधिकार को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आरोपित का पिता मृतक को बार-बार परेशान कर रहा था तथा लगातार उस पर राजीनामे का दबाव डाला जा रहा था। इससे परेशान होकर मंगलवार रात उसने आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल मय जाब्ता शिव पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज मामले में आरोपित के माता-पिता को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया जाए तथा जांच अधिकारी बदला जाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने निष्पक्षता से जांच नहीं की। उनके खिलाफ  भी कार्रवाई की जाए।
धमकाने का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के परिजनों ने आरोपित के माता-पिता के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें उन्होंने दुष्कर्म के मामले का हवाला देते हुए आरोपित के माता-पिता की ओर से लगातार दबाव बनाने और धमकाने के आरोप लगाए। साथ ही बताया कि सोमवार को नाबालिग के माता-पिता उसके घर आए थे और उन्हें धमकियां दी। मामले की जांच बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाशदान चारण कर रहे है।

अजमेर खाना बनाते विवाहिता झुलसी



अजमेर खाना बनाते विवाहिता झुलसी





वैशालीनगर क्षेत्र में बुधवार रात घर पर खाना बनाने के दौरान एक विवाहिता झुलस गई। उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार ईदगाह कॉलोनी निवासी भूपेन्द्र सिंह की पत्नी स्वरूप कंवर बुधवार शाम घर पर खाना बनाते समय झुलस गई।

घर से लापता चार बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिली

घर से लापता चार बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिली

कोटा. रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र से बुधवार को घर के बाहर खेल रही चार बालिकाएं एक साथ लापता हो गई। सूचना पर पुलिस हरकत में आई तो देर रात चारों बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिल गई। पुलिस परिजनों के साथ उन्हें लेने के लिए रवाना हो गई।

फतेहगढ़ी निवासी लोगों ने बताया कि एक ही मोहल्ले की दो बहनों समेत चारों बालिकाएं 12 से 13 साल की हैं। शाम 4 बजे तक वे घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चला। शाम 7 बजे एक बालिका के घर पर फोन आया था।

इसमें बालिका ने अपनी मां को ट्रेन से निवाई जाने की जानकारी दी। इससे महिला घबरा गई और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने रामपुरा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलते ही उपअधीक्षक छगन सिंह थाने पहुंचे और तुरंत बालिकाओं की तलाश शुरू की। बालिकाओं के लापता होने से परिजन और मोहल्लेवासी सकते में आ गए। कोतवाली के बाहर भीड़ लग गई। सूचना पर विधायक प्रहलाद गुंजल भी थाने पहुंच गए।

पुलिस ने सवाईमाधोपुर से लेकर निवाई तक पूरी ट्रेन व स्टेशन की जांच करवाई तो बालिकाएं सवाईमाधोपुर में मिल गई। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र आड़ा ने बताया कि सूचना सभी जगहों पर की गई थी। सवाईमाधोपुर में महिला उप निरीक्षक की नजर चार बालिकाओं पर पड़ी तो वह उन्हें आरपीएफ थाने ले आई। वहां पुलिस ने उन्हें संरक्षण में ले लिया।

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी की जा रही है कि बालिकाएं स्वयं गई या उन्हें कोई बहला-फुसलाकर ले गया। बालिकाओं से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

महिला के फोन से आया फोन

थानाधिकारी आड़ा ने बताया कि जिस बालिका ने अपने घर फोन किया, उस मोबाइल पर दोबारा फोन कर जानकारी ली तो उस महिला ने बताया कि वह सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। रास्ते में बालिकाओं ने उसका फोन लेकर घरवालों से बात कराने को कहा था। बात करवाने के बाद वह सवाईमाधोपुर में उतर गई। इसके बाद उसे जानकारी नहीं है कि बालिकाएं कहां गई।

मलसीसर।दुष्कर्म का मामला दर्ज



मलसीसर।दुष्कर्म का मामला दर्ज


थाने में बुधवार को एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती झुंझुनूं में पढ़ती है। वह 26 दिसम्बर को झुंझुनूं आने के लिए रामपुरा बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान कार में रामपुरा निवासी नंदकिशोर ने उसे झुंझुनूं तक छोडऩे की बात कही। इस पर युवती कार में बैठ गई।

आरोपित उसे झुंझुनूं छोडऩे के बजाए बगड़ स्थित मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को नहीं बताने की धमकी दी। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला बुधवार को दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतनगढ़/राजलदेसर।लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या, गांव की रोही में मिला शव



रतनगढ़/राजलदेसर।लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या, गांव की रोही में मिला शव

रुपयों के लेन-देन के विवाद को लेकर मंगलवार रात कुछ लोगों ने गांव बलरामपुरा की रोही मेंं दाउदसर निवासी एक युवक की हत्या कर दी। देर रात पुलिस को बलरामपुरा की रोही में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। इधर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के आगे एवं अस्पताल में करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के बाद पुलिस ने इस मामले में नामजद राकेश और लूणाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उपयोग ली गई गाड़ी भी जब्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार दाउदसर निवासी राजकुमार ने बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी कि उसके भाई भींवाराम ने दो वर्ष पहले बलरामपुरा निवासी राकेश से एक गाड़ी खरीदी थी। लेनदेन को लेकर राकेश व भींवाराम के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम राकेश व एक अन्य गाड़ी में भींवाराम के घर आए।

विवाद निपटाने के लिए उसे साथ ले गए। कुछ देर बाद राकेश ने भींवाराम के मोबाइल से उसके घर पर फोन किया कि वो बलरामपुरा की रोही में है। रुपए लेकर नहीं पहुंचे तो वे भींवाराम की हत्या कर देंगे। भींवाराम ने भी फोन पर कहा कि उसने राकेश व उसके साथियों को 50 हजार रुपए दे दिए हंै। ये दो लाख रुपए और मांग रहे हैं अन्यथा राकेश, बलरामपुरा निवासी लूणाराम, हामूसर निवासी भागीरथ भांभू व दो तीन अन्य उसे जान से मार देंगे। फोन पर मारपीट की आवाज भी आ रही थी।

घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार रात राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बलरामपुरा की रोही में सड़क किनारे भींवाराम का शव पड़ा मिला। इस दौरान रतनगढ़ पुलिस उप अधीक्षक तुलसीदास पुरोहित भी मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को रतनगढ़ राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। भाई राजकुमार की रिपोर्ट पर तीन नामजद सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या एवं एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

पुलिस की ओर से बरती गई लापरवाही एवं आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर परिजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के आगे प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। डेढ़ घंटे तक पुलिस चौकी के आगे आग जलाकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस को रात 10.30 बजे समस्त जानकारी देने के बावजूद पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।

पूर्व प्रधान संतोष तालणियां ने भी रात को रतनगढ़ डीएसपी तुलसीदास पुरोहित व थानाधिकारी सीएस सोढ़ा को घटना की जानकारी दी। पुलिस समय पर पहुंच जाती तो भींवाराम को आरोपितों के कब्जे से मुक्त करा उसकी जान बचाई जा सकती थी।

वार्ता में बनी सहमति

चौकी के आगे प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार, एसडीएम अशोक असीजा, पुलिस उप अधीक्षक तुलसीदास पुरोहित, थानाधिकारी सीएस सोढ़ा की चौकी में जिला परिषद सदस्य नरेश गोदारा, प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, संतोष तालणिया, अर्जुन सिंह फ्रांसा से वार्ता हुई। इसमें आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा सरकार की ओर से मिलने वाली मदद दिलाने के आश्वासन दिया इस पर सभी ने सहमति जता दी।

तीन संतान का पिता था भींवाराम

दाउदसर निवासी भींवाराम का ससुराल चूरू के गांव सहनाली में है। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा बेटा कक्षा 11 वीं में, छोटा बेटा कक्षा 8 वीं में अध्यनरत है। बेटी कक्षा 10 वीं की छात्रा है।

मोर्चरी के आगे फिर प्रदर्शन

शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मेघवाल समाज के नेता कानीराम कांटीवाल ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वे शव की सुपुर्दगी नहीं लेंगे। आंदोलन जारी रहेगा। मोर्चरी के आगे पुलिस अधीक्षक पुरोहित ने मृतक के परिजन, समाज के नेता कांटीवाल व प्रदर्शन कर रहे लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी। शाम तीन बजे परिजन प्रदर्शन समाप्त कर शव लेने पर राजी हो गए। पुलिस ने बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।