मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

जालोर अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत



जालोर नर्बदेश्वरधाम परियोजना के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति
जालोर 1 दिसम्बर- राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वरधाम परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वर परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना नर्बदेश्वरधाम परियोजना में किये जाने वाले निर्माण कार्य अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर द्वारा सम्पादित किये जायेंगे।

---000---

अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत
जालोर 1 दिसम्बर - जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर तहसील क्षेत्रों में हुए अग्निकाण्ड प्रकरणों में प्रभावित 6 व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए 40 हजार 700 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि अग्निकाण्ड प्रकरणों से प्रभावित व्यक्तियों में सायला तहसील क्षेत्रा के बावतरा निवासी गोपाराम पुत्रा वालाराम मेघवाल को 3 हजार 900 रूपयों व आकवा ग्राम के वेलाराम पुत्रा छोगाराम मेघवंशी को 7 हजार 900 रूपयों, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के भागलसेफ्टा निवासी त्रिकमाराम पुत्रा भेराराम जोगी को 7 हजार 900 रूपयों व जसवन्तपुरा निवासी बसराराम पुत्रा मोनाराम भील को 5 हजार 200 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। इसी प्रकार रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी सोमाराम पुत्रा वेलाराम भील को 7 हजार 900 रूपयों व सांचैर तहसील के बलाना ग्राम के बलवन्ताराम पुत्रा जयकिशन विश्नोई को 7 हजार 900 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर प्राकृतिक विपत्ति मद से स्वीकृत की गई हैं।

---000---

शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया
जालोर 1 दिसम्बर - जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत सोमवार को आयोजित कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि 30 नवम्बर को जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर स्टेडियम में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा भरवाये गये तथा सिक्युरिटी कम्पनी जी 45 अहमदाबाद, डायनेमिक सिक्युरिटीन उदयपुर एवं रिलायन्स व वोडाफोन के नियोजकों द्वारा 33 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में कुल 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा प्रशिक्षण के 225 आवेदन, स्वरोजगार के 11 आवेदन व बेरोजगारी भत्ते के 65 आवेदन पत्रा भरवाये गये।

---000---

बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा



बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा
बाड़मेर, 01 दिसंबर। आरोग्य राजस्थान अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान आमजन के स्वास्थ्य की जांच करवाने के साथ अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 21 हजार परिवारांे का सर्वे किया जाना है। इसमंे से 2 लाख 68 हजार 371 परिवारांे का सर्वे कर लिया गया है। आगामी 13 दिसंबर तक समस्त परिवारांे का सर्वे पूरा करवा लिया जाएगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मिशन संबंधित अनियमितताआंे के मामले की जांच 15 दिसंबर तक पूर्ण करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्वयंसेवी संस्था की ओर से लगाए गए आर ओ प्लांट के मामले मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ स्वयंसेवी संस्थाआंे की ओर से करवाए जा रहे कार्याें की मोनेटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान आमजन की ओर से पेश की गई शिकायतांे का 15 दिसंबर तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महाविद्यालयी छात्रांे के छात्रवृति संबंधित आवेदन आन लाइन नहीं होने के मामले मंे उच्चाधिकारियांे से संपर्क कर निस्तारण करवाने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को दिए।




बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे



बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे
बाड़मेर, 01 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे पेयजल लाइनांे मंे लगे अवैध कनेक्शनांे की जलदाय विभाग के हेल्परांे के सहयोग से सूचियां बनाई जाएगी। अवैध कनेक्शनांे को हटाते समय वीडियोग्राफी करने के साथ संबंधित व्यक्ति को पाबंद किया जाएगा कि वह भविष्य मंे अवैध कनेक्शन नहीं करेगा। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस थानांे मंे मामले दर्ज करवाएं जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए।

इस दौरान मीणा ने कहा कि जलदाय विभाग के हैल्परांे को पाबंद किया जाए कि वे आगामी सात दिनांे मंे उनके क्षेत्र मंे मुख्य पाइप लाइनांे पर किए गए अवैध कनेक्शनांे संबंधित ब्यौरा उपलब्ध कराए। अवैध कनेक्शनांे की यह सूची संबंधित उपखंड अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद संबंधित उपखंड अधिकारी, ग्राम सेवक, पटवारी एवं अन्य कार्मिक अवैध कनेक्शनांे को वेरीफाई करवाने के साथ वीडियोग्राफी करवाते हुए इसको हटवाएंगे। प्रभारी सचिव मीणा ने इस दौरान अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को पाबंद करने एवं इसके उपरांत भी अवैध कनेक्शन करने पर नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जलदाय विभाग के हैल्पर की अवैध कनेक्शन करवाने मंे मिलीभगत पाई जाती है तो उसका जिले के दूसरे स्थान पर तबादला किया जाए।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री के निर्देशांे की होगी पालना,तीन किमी नाला होगा ध्वस्त



बाड़मेर,मुख्यमंत्री के निर्देशांे की होगी पालना,तीन किमी नाला होगा ध्वस्त
बाड़मेर, 01 दिसंबर। उतरलाई रोड़ पर नेशनल हाइवे अथारिटी की ओर से बनाए गए नाले की गुणवत्ता सही नहीं होनेे के कारण इसको ध्वस्त किया जाएगा। नाले को तोड़ने का कार्य आगामी 15 दिन मंे पूर्ण होगा। इस संबंध मंे बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उत्तरलाई रोड़ पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने के साथ इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको तोड़ने के निर्देश दिए थे।

जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने इस नाले निर्माण के मामले में अब तक की गई कार्यवाही के बारे मंे जानकारी ली। विभागीय अधिकारियांे ने बताया कि करीब 100 मीटर नाले को तोड़ा गया है। इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे नाले को डिसमेंटल करने के निर्देश दिए थे। उन्हांेने नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियांे एवं संबंधित ठेकेदार से बात करके पूरे नाले को ध्वस्त करके नए सिरे से नाला निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस नाले के निर्माण मंे आरसीसी के बजाय पत्थरांे का इस्तेमाल किया गया। इधर, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान भी इस नाले के मामले मंे अब तक हुई कार्यवाही से उनको अवगत कराने के निर्देश प्रभारी सचिव को दिए गए थे।

-0-

बाड़मेर, ग्रामीणांे की सहमति से बनेगी सड़कें, नियमित मोनेटरिंग के निर्देश



बाड़मेर, ग्रामीणांे की सहमति से बनेगी सड़कें, नियमित मोनेटरिंग के निर्देश

बाड़मेर, 01 दिसंबर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भूमि विवाद के कारण रूकी हुई सड़कांे का निर्माण ग्रामीणों की सहमति से होगा। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे उपखंड अधिकारियांे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी सचिव ने विभागवार निर्देशांे की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वर्ष 2013-14 के 11 सड़कांे के कार्य भूमि विवाद के कारण रूके हुए है। इस पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन सड़कांे का निर्माण ग्रामीणांे एवं जन प्रतिनिधियांे से समन्वय स्थापित करके करवाने के निर्देश दिए थे। उन्हांेने इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे तथा ग्रामीणांे से बातचीत के बाद आपसी सहमति से सड़क निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने 4 करोड़ के सड़क निर्माण कार्याें को किसी भी स्थिति मंे निरस्त नहीं करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर संबंधित गांव मंे पहुंचकर ग्रामीणांे से समझाइश करवाकर सड़क निर्माण के लिए जमीन सरेंडर करवाएं। प्रभारी सचिव ने सड़क निर्माण के कार्याें मंे वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के मामले मंे प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पाटोदी-पचपदरा सड़क के पास मेगा हाइवे होने के कारण यह कार्य निरस्त कर दिया गया है। बैठक मंे समदड़ी मंे तहसील भवन निर्माण के लिए कृषि विश्व विद्यालय प्रशासन से संपर्क करके जमीन आवंटन संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को करवाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले मंे निर्माणाधीन सरकारी भवनांे के बारे मंे जानकारी लेेने के साथ उनको द्रुतगति से करवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर तहसील भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आगामी समीक्षा बैठक से पहले निर्णय करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही से अवगत कराया।

प्रभारी सचिव स्तर तक होंगे प्रयास: प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर बेहद गंभीर नजर आए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे को कहा कि वे जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इसके लिए प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि अगर इसके उपरांत भी कोई परिणाम नहीं निकलता है तो जिला कलक्टर और प्रभारी सचिव भी ग्रामीणांे से बातचीत कर सड़क निर्माण करवाने के प्रयास करेंगे। उन्हांेने जमीन संबंधित मामलांे का 5 जनवरी तक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करें: समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी सचिव मीणा ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे निर्मित गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच करवाने के उपखंड अधिकारियांे को दिइ। अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण करने के निर्देश: प्रभारी सचिव मीणा ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को अनुपयोगी सामग्री एवं मशीनरी का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि अनुपयोगी सामान की सूची बनाई जा रही है। आगामी एक माह मंे निर्धारित प्रक्रिया के तहत इसका निस्तारण कर दिया जाएगा।

मेगा हाइवे की मरम्मत करवाएं: मेगा स्टेट हाइवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव मीणा ने रिडकोर के अधिकारियांे को इसकी मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी बैठक मंे रिडकोर के अधिकारी को उपस्थित होने के निर्देशित किया जाए।

पानी के टैंकरांे पर होगा विशेष रंग: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना मंे जलदाय विभाग के टैंकरांे की अलग पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रकार का रंग करवाने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल परिवहन करने वाले टैंकरांे मंे से सरकारी टैंकरांे की पहचान सुनिश्चित की जा सके।