सोमवार, 30 नवंबर 2015

अशोकनगर, मध्यप्रदेश इंसानियत शर्मसार, ज़िंदा जलाने के बाद विवाहिता को 10 दिन तक बनाए रखा बंधक



अशोकनगर, मध्यप्रदेश इंसानियत शर्मसार, ज़िंदा जलाने के बाद विवाहिता को 10 दिन तक बनाए रखा बंधक


दहेज़ लोभी इंसान किस कदर इंसानियत को शर्मसार कर डालने में गुरेज़ नहीं करते ये तो अक्सर देखा जाता रहा है। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला फिर सामने आया है। इस ताज़ा मामले में ससुराल पक्ष के दहेज़ के लोभ में विवाहिता को इतना प्रताड़ित करने का खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप उठ रही है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर अपनी बहू को न सिर्फ ज़िंदा जलाने की कोशिश करने बल्कि उसे बुरी तरह जली हुई हालत में 10 दिन तक घर में कैद करके रखने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक़ ग्राम मलावनी में एक परिवार ने अपनी बहू को ज़िंदा जलाकर 10 दिन तक कमरे मे बंद रखकर यातनाएं दीं। बहू लगभग 80 प्रतिशत जली हुई हालत में 10 दिन तक कमरे में बंद रही। अब उसे भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रही है।

पुलिस ने पीडित महिला कीर्ति रघुवंशी (26) के हवाले से बताया कि उसे 12 नवंबर की दोपहर ससुर सतेंद्र, सास भुरियाबाई, पति सोनू और अन्य परिजनों ने घर में खाना बनाने के दौरान केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने बुरी तरह जली हालत में उसे 10 दिन तक कमरे में कैद करके रखा। पुलिस ने बताया कि पडोसियों और मायके वालों के हस्तक्षेप के बाद 21 नवंबर को उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

आरोपियों पर दहेज संबंधित अधिनियम और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

जयपुर 18 आईएएस और 7 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया



जयपुर 18 आईएएस और 7 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया  
राजस्थान सरकार में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल को मंज़ूरी दी गई है। सोमवार को जारी ताज़ा तबादला सूची में 18 आईएएस और 7 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।



राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुई 18 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची इस तरह से है।















इसी तरह से 7 आरएएस अधिकारियों के भी तबादलों को हरी झंडी दी गई है। तबादला सूची इस प्रकार है।













बड़ी खबर : कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश

बड़ी खबर : कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक की सम्पत्ति कुर्क  करने का आदेश

कोटा नि:शक्त महिला प्रबोधक के पक्ष में एडीजे क्रम 3 अदालत द्वारा दिए आदेश की 11 साल में भी पालना नहीं करने पर एक दक्षिण अदालत ने जिला कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। इस मामले में अब 20 जनवरी को सुनवाई होगी।
अदालत ने यह आदेश शास्त्रीनगर दादाबाड़ी निवासी ज्योति शर्मा के पक्ष में दी गई डिक्री की पालना नहीं करने पर पेश की गई इजराय को स्वीकार करते हुए दिया है। अधिवक्ता ललित नागर ने बताया कि ज्योति शर्मा शिक्षा विभाग में प्रबोधक के पद पर कार्यरत है।
वर्ष 1999 में शिक्षा विभाग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक जीव विज्ञान के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें आवेदन करने पर ज्योति का नि:शक्त कोटे में चयन हो गया, लेकिन विभाग ने उसे नियुक्ति न देकर अन्य महिला को नियुक्त दे दी।
इसके खिलाफ ज्योति ने अदालत में शिक्षा विभाग पर केस किया। सुनवाई के बाद एडीजे क्रम 3 अदालत ने 28 मई 2004 को उसे नियमानुसार नियुक्ति देने की डिक्री पारित की, लेकिन विभाग ने उसे नियुक्ति देने के बजाय इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर दी। उनकी अपील हाईकोर्ट से भी खारिज हो गई।
इसके बाद उन्होंने वर्ष 2004 में पारित डिक्री की पालना करवाने के लिए राज्य सरकार जरिये जिला कलक्टर व शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक के खिलाफ अदालत में इजराय पेश की, लेकिन यहां भी शिक्षा विभाग मामले को टालता रहा। विभाग की ओर से बार-बार अदालत में उन्हें अवसर देने की प्रार्थना की जा रही है, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

बाड़मेर धोरीमन्ना में एक सौ तेईस नसबंदी। लगातार तीसरे दिन सौ से अधिक नशबंदी

 बाड़मेर धोरीमन्ना में एक सौ तेईस नसबंदी। लगातार तीसरे दिन सौ से अधिक नशबंदी 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार को धोरीमन्ना  कल्याण नशबंदी  जगराम मीणा ने एक सौ तेईस नशबंदी कर अनुकरणीय उदहारण पेश किया इससे पहले पिछले दो दिनों में सिणधरी और गुड़ा शिविरो में भी  ऑपरेशन किये गए थे ,बिष्ट ने बताया की जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति लोगो में खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने बताया की अधिकांस शिविरो में नब्बे से सौ के बीच काफी नशबंदी की गयी मगर पिछले तीन दिनों के परिणाम उत्साहजनक हैं ,इसी तरह कल्याण पर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में डॉ एस एम नागल और डॉ डॉ डी पी शर्मा ने रजिस्टर्ड ६३ केश के मुकाबले 56 ऑपरेशन किये ,परिवार कल्याण  ने एक बार फिर जागरूकता देखने को मिल रही हैं ,परिवार कल्याण कार्यक्रम में पिछले कई सालो से पिछड़ रहे जिले में आसा की किरण जगी  हैं 

पणजी।रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर लेंगे राजनीति से सन्यास, दिए संकेत



पणजी।रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर लेंगे राजनीति से सन्यास, दिए संकेत


पणजी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि लोगोंं को 60 साल का होने के बाद अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए।

गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए।

13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था। बड़ी जिम्मेदारी निभाने के प्रति मेरे मन में कोई दिलचस्पी नहीं है।