शनिवार, 28 नवंबर 2015

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव, तनावपूर्ण माहौल

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव,तनावपूर्ण माहौल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। स्थानीय हाई स्कूल के पीछे मैदान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। हाई स्कूल के पीछे निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में सो रहे मजदूर सुबह उठे तो उन्होंने वहां एक युवक को सोते हुए देखा। वे पास गए तो उसका मुंह पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देखा तो उसके हाथ पर अजय नाम लिखा हुआ मिला। इसके बाद पता लगाने पर उसकी पहचान अजय पुत्र बसंत नगर परिषद जमादार के रूप में हुई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, कोतवाल बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां भारी पुलिस बर तैनात रहा। बड़ी संख्या में हरिजन समाज की महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंच गए। 

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप


जयपुर। राजधानी में नगर निगम की पूर्व महापौर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान बोर्ड और महापौर पर काम न करने का आरोप लगाया। जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने प्रेसवार्ता में वर्तमान भाजपा बोर्ड व महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आड़े हाथों लिया।

press-conference-of-ex-mayor-jyoti-khandelwal-of-jaipur-85698

ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर वर्तमान भाजपा बोर्ड और महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आडें हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए। खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर निर्मल नाहटा ने जो उपलब्धियां बताई हैं वो सभी पिछले कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्य हैं। वर्तमान महापौर उन्हें गिनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान बोर्ड की उपलब्धियां शून्य है।



पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा ने कड़ी से कड़ी जोडने पर विकास का सपना दिखाया था। लेकिन देश में तो क्या जयपुर में ही विकास कार्य ठप पड़ा है। खण्डेलवाल ने महापौर सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए।

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर


जयपुर| राजस्थान में सर्दी ने अब रंग जमाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जयपुर समेत राजस्थान में सर्द हवाओं ने जहां ठिठुरन को बढ़ा दिया था। आज भी गुलाबीनगरी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के तीखे तेवर बरकरार है।

rajasthan-sharp-tone-of-the-winter-temperatures-drop-to-7-degrees-32156

सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे का आलम नजर आ रहा है। सूर्य के दर्शन नहीं हुए है ऐसे में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है|| प्रदेश में एक ही दिन में 7 डिग्री तापमान गिर गया है| प्रदेश का सीकर शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा| सीकर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा| जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा|राजधानी जयपुर की बात की जाये तो जयपुर में भी रात को तापमान गिरा| जयपुर का रात को पारा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया|

बाड़मेर। सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया नापाक पैंतरा

बाड़मेर। सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया नापाक पैंतरा

रिपोर्ट :- दिनेश बोहरा / बाड़मेर 
बाड़मेर। भारत के खिलाफ आग उगलना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है लेकिन वर्तमान में एक के बाद एक पाकिस्तानी पीर का ऑडियो लगातार राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवो में माहौल ख़राब करने के लिए सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। सोशल साइट पर वायरल हुए ऐसे ही एक ऑडियो ने सुरक्षा एंजेसियों की नींद उड़ा दी है।

pakistan-based-peer-made-threatening-audio-to-disturb-communal-peace-in-barmer-26611
                                                                  (प्रतिकात्मक चित्र)


दरअसल राजस्थान के बाड़मेर में अजरी और अकदरी मुस्लिम वर्ग में घमासान मचा हुआ हैं और अपनी अपनी धार्मिक ताकत को दिखाने के लिए अब सीमा पार से एक गुट को धमकियाँ भी मिल रही हैं। इस बार आए ऑडियो में भी ऐसी ही धमकी आई हैं। करीब एक माह पहले भी अली हुसैन जिलानी ने एक ऑडियो भेजी थी। इस बार की ऑडियो में पाकिस्तानी पीर ने कहा है की 'मेरा राजस्थान में इतना नेटवर्क मजबूत है और मेरे बन्दे राजस्थान में तैयार है अगर मै उनको इशारा दे दूं की सभी की गर्दन उड़ा दो तो उड़ा देंगे और भारत के अंदर इसका रिजल्ट भी मिलेगा'। और भारत की सुरक्षा एजेंसियों को चैलेंज करते हुए कहा कि 'ये मेरा ऑडियो भी सबूत के तौर पर रखा ले वो मेरा कुछ नही कर सकती' बताई गई बातों पर गौर करें तो अली हुसैन जिलानी ने अपनी ताकत को दर्शाते हुए कहा हैं कि उसकी तरफ जिसने उंगली उठाई वो उसे काट देगा।



उसने पाकिस्तान में कई लोगो पर हमला करने की बात कही हैं और बताया हैं कि कई लोगो को घर से निकाल कर उसने उन पर फायर किया है। उसने कहा 2016 में जोधपुर आऊंगा और बाड़मेर भी आऊंगा। इस तरह की धमकी भरे ऑडियो के सीमावर्ती क्षेत्र सहित कई इलाको में सोसियल साइट पर वायरल होने की बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा की इस ऑडियो के वायरल होने की बात सामने आते ही संबधित अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी कर दिए और वृताधिकारी चौहटन के नेतृव टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है।

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत


बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के खेतसिंह की प्याऊ के पास ट्रक और स्विफ्ट कार में हुई भिड़ंत। भिड़ंत में स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग हुये घायल। घटना की सुचना पाकर सदर पुलिस पहुंची मौके पर। घायलो की किया चिकित्सालय में भर्ती। एक को गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर। accident के लिए चित्र परिणामaccident के लिए चित्र परिणाम