शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

नीमकाथाना.दरिंगदी: कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, खौल उठा ग्रामीणों का खून



नीमकाथाना.दरिंगदी: कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, खौल उठा ग्रामीणों का खून


सीकर जिले के गावं भूदोली में शनिवार दोपहर किसी ने दरिंदगी दिखा दी। इस दरिंदे ने कक्षा एक में अध्ययनरत चार साल की मासूम को अपनी हवश का शिकार बनाया है। वारदात को अंजाम देने वाले का पता नहीं चल पाया है। इधर, मासूम से ज्यादती की जानकारी लगते ही ग्रामीणों व परिजनों का खून खौल उठा। गुस्साए लोग आरोपित की गिरफ्तारी भूदोली में जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि भूदोली में एक निजी स्कूल में चार साल की यह बच्ची भी पढ़ती है। दोपहर को इंटरवल में वह घर से खाना खाकर स्कूल लौट रही थी। तब रास्ते में इसे एक युवक मिला, जो इसे स्कूल के पीछे नदी क्षेत्र में ले गया, जहां इसके साथ दुष्कर्म किया। इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। वह जैसे-तैसे स्कूल पहुंची और शिक्षकों को आपबीती बताई।

स्कूल प्रबंधन की सूचना पर छात्रा के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे। छात्रा को तुरंत नीमकाथाना के कपिल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपर के जेके लॉन अस्पताल में रैफर किया गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने बस स्टैण्ड पर जाम लगा दिया और मामले के खुलासे की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर एएसपी सुरेन्द्र दीक्षित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

लखनऊ।क्या PM मोदी को खुश करने के लिए यूपी के गवर्नर ने किया यह काम? अचानक रुकवाया राष्ट्रगान



लखनऊ।क्या PM मोदी को खुश करने के लिए यूपी के गवर्नर ने किया यह काम? अचानक रुकवाया राष्ट्रगान

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। यह मामला शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान हुआ। दरअसल राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान यह मामला सामने आया।

आरोप है कि राज्यपाल ने राष्ट्रगान की धुन शुरू होने के तुरंत बाद इसे बीच में ही रुकवा दिया, क्योंकि वह सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर समारोह में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाना चाहते थे।

अचानक राष्ट्रगान रोकने के दिए आदेश

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आयोजित समारोह में सभी 21 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के बाद सभी लोग राष्ट्रगान के सम्मान में उठकर खड़े हो गए। लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान की धुन बजनी शुरू हुई, नाईक ने अचानक ही राष्ट्रगान को रोकने का आदेश दे दिया और इसके बाद राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

राजभवन की ओर से दी गई सफाई

राजभवन की ओर इस मामले में दी गई सफाई में कहा गया कि किसी गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है। नाईक की राष्ट्रगान के अपमान की कोई मंशा नहीं थी।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी नाईक के बचाव में उतर आई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, 'राज्यपाल की राष्ट्रगान का अपमान करने की कोई मंशा नहीं थी। गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ और इसे ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।'

कांग्रेस ने साधा निशाना

हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर नाईक पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता सिराज मेहंदी ने कहा, 'राज्यपाल ने ऐसा कर राष्ट्रगान का अपमान किया है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए राज्यपाल ने ऐसा किया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।'

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक


पाकिस्तान की वेबसाइट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विज्ञापन को लेकर हमला करने वाली बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी और सुशील कुमार मोदी ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'द डॉन' पर नीतीश कुमार के चुनावी विज्ञापन पर स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। फोटो शेयर करने के साथ रुडी ने नीतीश पर सवाल दागते हुए पूछा- आखिर कौन-से वोटरों को लुभाने के लिए नीतीश अपना यह एड पाकिस्तानी वेबसाइट पर दे रहे हैं?
रुडी के इस पोस्ट पर और उनके इंटरनेट ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया। जिसके बाद रुडी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक यह स्क्रीनशॉट लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका था। यूजर्स अब इसको लेकर रुडी पर निशाना साधा रहे हैं। साथ ही उन्होंने रुडी को इस बात का जवाब भी दिया कि क्यों ये एड डॉन पर शो हो रहे हैं?इस तरह के विज्ञापन गूगल की ओर से दिए (प्लेस किए) जाते हैं। दरअसल नीतीश का डॉन में आ रहा एड कुछ नहीं सिर्फ एक पॉपिंग गूगल एड है, जो कि सेम रीजन होने के कारण शो हो रहा है। इनका प्लेसमेंट यूजर की लोकेशन, आईपी ऐड्रेस और सर्च हैबिट्स पर डिपेंड करता है। इस वजह से इंडिया से 'द डॉन' की साइट खोलने पर यह विज्ञापन नजर आ रहा है।

रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ



रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
जयपुर।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार प्रात: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर जनपथ से रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राजे ने लौह पुरूष सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर हम देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने तथा अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का संकल्प लें। यही सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्घांजलि होगी।

रन फॉर यूनिटी में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्घन सिंह राठौड़, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, सुरेन्द्र पारीक, मुख्य सचिव सी एस राजन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। राजे रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गईं तथा उनसे संवाद किया। राजे ने बच्चों से उनके नाम पूछे तथा उनका उत्साहवद्र्घन भी किया।

मुख्यमंत्री ने यह दिलाई शपथ

मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा/करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं/रही हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याें द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं/करती हूं।

बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश



बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश

बाड़मेर।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140 वें जन्म दिवस के उललक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एकता के लिए दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियांे, युवाआंे एवं आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश को राष्ट्रीय एकता में बांधने का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनके त्याग,बलिदान और संघर्ष को स्मृति के रूप में उनकी जयंती के अवसर पर यह राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाकर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। उन्हांेने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता के लिए आगे आकर कार्य करें। उन्होंने उपस्थित छात्रा-छात्राओं व जन समुदाय का देश की एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने में योगदान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड को जिला कलक्टर शर्मा ने गांधी चैक से रवाना हुआ। यह दौड़ स्टेशन रोड़ से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल के पास संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, पंचायत समिति बाड़मेर के सहायक अभियंता रामलाल जैन, हितेश मुदड़ा, ललित छाजेड़ के अलावा नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लायंस क्लब, शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न संगठनांे से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे मंे जानकारी दी गई। दौड़ के समापन अवसर पर लायंस क्लब की ओर से प्रतिभागियांे के लिए अल्पाहार वितरित किया गया।