शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

जयपुर।फर्जी आईपीएस बन युवती से किया दुष्कर्म

जयपुर।फर्जी आईपीएस बन युवती से किया दुष्कर्म

फर्जी आईपाीएस बनकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला प्रताप नगर थाना इलाके का है। पीडित की शिकायत के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फर्जी आईपीएस को बापर्दा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी लगाने के नाम पर किया दुष्कर्म
प्रताप नगर थाना के थाना अधि​कारी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर आठ में रहने वाली पीडिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि उसके पास 6 अक्टूबर को संदीप शर्मा नाम के युवक का एक फोन आया।फोन पर संदीप शर्मा ने खुद को प्रताप नगर थाने का आईपीएस बताते हुए कहा कि उसके पास महिला के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो का एक मामला सामने आया है। इस पर पीडित ने थाने आने की बात कही। इस पर आरोपी ने महिला को थाने आने पर उसे गिरफ्तार करने की बात कह कर डराया।
आरोपी ने मामले को रफा दफा करने के लिए पीडिता को सिधी कैंप बुलाया और 40 हजार रूपये भी मांगे। पीडिता ने डर के चलते ये राशि दे दी। बाद में आरोपी पीडिता को नौकरी लगाने और अधिकारियों से मिलाने का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गया। यहां आरोपी ने पीडिता को शादी को झांसा एक होटल में दुष्कर्म किया।पुलिस के मुताबिक आरोपी बाद में पीडिता को लेकर अजमेर पहुंचा,जहां पीडिता और उसके पति के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। तलाक होने के बाद पीडिता को अपने पति से एक लाख रूपये और जेवर मिले।

लेकिन आरोपी ने झांसा देकर सभी रूपये और जेवर ले लिए और उसे प्रताप नगर अपने घर छोड दिया। अगले दिन जब पीडिता ने आरोपी को फोन मिलाया तो वह बंद मिला। बाद में शक होने पर जांच पडताल की तो सामने आया कि आरोपी आईपीएस नहीं है और ना ही उसका नाम संदीप है। इस पर पीडिता ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया।पुलिस ने काॅल ट्रेस कर आरोपी को सीकर के लक्ष्मणगढ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का असली नाम सुनील बलाई है जो कि आदतन शराबी है। आरोपी सीकर के लक्ष्मणगढ का रहने वाला है।आरोपी अपने घर से गहने चुरा चुका है।
वही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मंहगा फोन और एटीएम भी बरामद किया है। आरोपी ने ये एटीएम पीडिता से झांसा देकर ले लिया था। आरोपी की आदतों के चलते उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे उसे छोड चुके है।

बड़ी खबर : कोटा थर्मल में डिप्टी चीफ इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बड़ी खबर : कोटा थर्मल में डिप्टी चीफ इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा. कोटा थर्मल में शुक्रवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी चीफ इंजीनियर एल.के. नन्दवाना को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, दो सहायक अभियंता व सहायक लेखाधिकारी को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक एसीबी अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी नाथूलाल नागर की फर्म टेक्नोमेक का कोल हैण्डलिंग प्लांट में ठेका था। पुराने काम का 15 लाख से अधिक बकाया था। इसमें सिक्योरिटी राशि भी शामिल थी।

इसके अलावा नए काम का वर्कऑर्डर भी जारी होना था। बिल पास करने और नया काम देने की एवज में अभियंताओं ने ठेकेदार से रिश्वत की मांग की। डिप्टी चीफ इंजीनियर एल.के. नन्दवाना ने एक लाख की रिश्वत मांगी थी।

इस पर नागर ने एसीबी में शिकायत की। कार्रवाई में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले में अधीक्षण अभियंता आर.के. छाबर, सहायक अभियंता चन्द्रशेखर शर्मा व राजीव लोहमी तथा सहायक लेखाधिकारी कैलाश शर्मा की भी शिकायत थी। ऐसे में उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कपूर ने बताया कि कार्रवाई में कोटा और भीलवाड़ा समेत बूंदी, बारां व झालावाड़ की टीमों के सदस्य शामिल थे। ऑफिस के साथ-साथ इन अधिकारियों के घरों पर भी एसीबी की टीमों ने दस्तावेज की जांच शुरू की है।

अलवर.अलवर जिला के एक दम्पति ने किया दावा, पाकिस्तान से आई गीता हमारी हंसीरा



अलवर.अलवर जिला के एक दम्पति ने किया दावा, पाकिस्तान से आई गीता हमारी हंसीरा


कराची से भारत लाई गई गीता को अलवर जिले के एक परिवार ने अपनी बेटी बताया है।

गोविन्दगढ़ के सैमलाखुर्द निवासी मोहम्मद खान हमीदी का कहना है कि गीता की हमउम्र उनकी छोटी बेटी हंसिरा 11 जून 2003 को गांव से लापता हो गई थी। गीता की तरह उनकी बेटी भी मूक बघिर थी। गीता और उनकी बेटी की सूरत बहुत हद तक मिलती है।

गीता को अपनी बेटी बताने वाला परिवार शुक्रवार को अलवर में चाइल्ड लाइन के जरिए जिला प्रशासन से मिला। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी बेटी की गुमशुदगी सहित अन्य तथ्यों से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर मामला सक्षम स्तर पर भेजने की बात कही।

2003 में हुई थी लापता

मोहम्मद खान हमीदी ने गुरुवार को एक समाचार पत्र में गीता की प्रकाशित फोटो को देखा तो उन्हें वह अपनी बेटी की तरह लगी। जब उन्होंने उस फोटो को गौर से देखा तो वह उनकी बड़ी बेटी से बहुत हद तक मिलता जुलता लगा।

इस पर वह अपनी छोटी बेटी का पुराना क्षत-विक्षत फोटो लेकर अलवर चाइल्ड लाइन पहुंचे। चाइल्ड लाइन के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आई गीता उनकी बेटी है।

इस पर चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने कहा कि बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज लेकर शुक्रवार को आओ। फोटो के आधार पर गीता को बेटी नहीं माना जा सकता।

11 जून 2003 को हुई लापता

हमीदी दम्पति ने बताया कि 11 जून 2003 को उनकी छोटी बेटी (गीता से मिलता जुलता चेहरा) अपने ताऊ के ट्रैक्टर के पीछे-पीछे खेत पर चली गई। जब उसे प्यास लगी तो वह इधर-उधर हो गई और उसके बाद मूक बधिर बेटी रास्ता भटक गई। जब वह नहीं मिली तो जांच पड़ताल की।

इस पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़की को रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए देखा है। उन्होंने बताया कि जब वह स्टेशन पर भी नहीं मिली तो पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

बाली/नई दिल्ली।छोटा राजन की दिखी दबंगई: जेल में दूसरे कैदियों से लड़ा, दी धमकी



बाली/नई दिल्ली।छोटा राजन की दिखी दबंगई: जेल में दूसरे कैदियों से लड़ा, दी धमकी


इंडोनेशिया के बाली में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने जेल में अपना असली रंग दिखा दिया। छोटा राजन को जिस सेल में बंद किया गया था, उसने वहां कुछ कैदियों से बदसलूकी की और उन्हें धमकाया भी। राजन को भारी सुरक्षा के बीच बाली जेल में रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को छोटा राजन की किसी बात पर दूसरे कैदियों से बहस हो गई। आरोप है कि छोटा राजन ने उस सभी कैदियों से बदसलूकी की। नौबत हाथापाई तक आ गई। दूसरे कैदियों ने इसकी पुलिस से शिकायत की।

दूसरे सेल में शिफ्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाली पुलिस ने झगड़े के बाद छोटा राजन को दूसरी सेल में शिफ्ट कर दिया। पुलिस उस पर कड़ी निगाह रख रही है। जिस सेल में राजन को रखा है, वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

कसाब वाली जेल में रहेगा छोटा राजन

इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार हुए छोटा राजन को उन्ही सलाखों के पीछे रखा जाएगा जिसमे मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार अजमल कसाब को रखा गया था। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक़ अगर छोटा राजन को भारत लाया जाता है तो संभावना है की उसे सबसे पहले मुंबई मुख्यालय में क्राइम ब्रांच की जेल में रखा जाएगा। इस जेल में कसाब को मुंबई में आतंकी हमले के आरोप में 2008 में गिरफ्तारी के बाद से रखा गया था।

गौरतलब है कि बीते रविवार को इंडोनेशिया पुलिस ने बाली में एक रिसॉर्ट से छोटा राजन को अरेस्ट किया था। छोटा राजन 20 से अधिक हत्या के मामलों में वांछित है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि राजन ने खुद अपनी गिरफ्तारी करवाई है।

बाड़मेर सुधीर कुमार शर्मा नए कलेक्टर ,

बाड़मेर सुधीर कुमार शर्मा नए कलेक्टर ,


बाडमेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा का तबादला कर दिया गया है.उनके स्थान पर सुधीर कुमार शर्मा को लगाया गया है.सुधीर शर्मा,प्रबंध निदेशक,राजस्थान,चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड से तबादला होकर बाड़मेर पहुंचे है,जबकि मधुसूदन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक(||)(निरीक्षण)प्रशासनिक सुधार विभाग के पद पर लगाया गया है.दरअसल यह बदलाव हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा दौरान उनकी नाराजगी के नतीजे के रुप में हुआ है.