बुधवार, 30 सितंबर 2015

गुड़गांव: रेप केस के सिलसिले में दो IPS अफसरों में तकरार

गुड़गांव: रेप केस के सिलसिले में दो IPS अफसरों में तकरार



गुड़गांव में दो आईपीएस अफसर एक दूसरे के खिलाफ तलवार खींचकर आमने सामने आ गए हैं. एक रेप केस के तफ्तीश को लेकर मामला शुरू हुआ, इस मामले में पूर्व डिप्टी कमिश्नर के बेट पर उनकी ही पत्नी ने रेप का संगीन आरोप लगाया था.

बात पुलिस के आला अफसरों तक जा पहुंची और तफ्तीश भी शुरू हो गई, लेकिन बात तब उलझ गई जब ज्वाइंट कमिश्नर इस आरोप के साथ सामने आ गईं कि कमिश्नर साहब मामले में जरूरत से ज्यादा दखल और दिलचस्पी दिखा रहे हैं.




नवदीप सिंह विर्क पर उन्हीं की साथी यानी ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोड़ा ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. ज्वाइंट कमिश्नर का दावा है कि लड़की के लगाए गए इल्जामों की तफ्तीश का जो जिम्मा डीजीपी ऑफिस की तरफ से मिला था, उसमें कमिश्नर साहब खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं.




ज्वाइंट कमिश्नर भारती ने कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि नवदीप सिंह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, निर्दोष के खिलाफ केस बनाने को कह रहे हैं और उनकी जासूसी तक करवा रहे हैं.









मंगलवार, 29 सितंबर 2015

जयपुर कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसले लिया

जयपुर कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसले लिया 

जयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्टअप मिशन को अब राजस्थान की सरकार भी आगे बढाएगी। कैबिनेट में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने का फैसले लिया गया।



इस पॉलिसी के लागू होने के बाद राजस्थान में उद्योग लगाने और भी आसान होगा। वहीं स्टार्ट अप पॉलिसी के जरिए स्टूडेंट्स भी उद्योग से जुडे अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेंगे।



उद्योग लगाने के लिए प्रदेश में होगा निवेश,5 हजाार लोगों को मिलेगा रोजगार

राजस्थान सिक माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज-रिवाइवल एंड रिहेबिलिटेशन के तहत प्रदेश की बीमारू यूनिट्स को फिर से खड़ा करने का काम किया जाएगा। इसमें रीको सहित विभिन्न एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। वहीं राजस्थान में बायोटेक्निकल पॉलिसी भी गई। जिसमें जैव विज्ञान, पर्यावरण, उर्जा, जलसंसाधन सहित प्राकृतिक उर्जा के स्त्रों पर अध्ययन किया जाएगा। राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश होगा जहां बायोटे​क्नोलॉजी क्लीनिक पॉलिसी लागू हुई है।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

कैबिनेट की बैठक में राजस्थान में जल ग्रहण अभियान चालने की योजना भी बनाई गई। जिसे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान नाम दिया गया है। इसके तहत राजस्थान के 21 हजार गांवों में जल संग्रहण का काम किया जाएगा। 2016 तक 3 हजार गांवों में इस योजना के तहत कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में हर साल 6—6 हजार गांवों को इस योजना से जोडा जाएगा। इस योजना के बोर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में बारिश की अलग अलग स्थित पाई जाती है। ऐसे में ज्यादा बारिश होने वाले क्षेत्र से जल संग्रहण करके अकाल ग्रसित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाएगी।



दो दिन होगी कैबिनेट

बैठक के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने कैबिनेट की जानकारी दी कि अब दूसरे और चौथे मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक होगी। अब तक यह प्रत्येक मंगलवार को होती रही है।



पीडब्लूडी के सभी इंजीनियरों को मिलेगा प्रमोशन

पीडब्लूडी में अब तक चीफ इंजीनियर केवल सिविल इंजीनियर ही बन सकते थे। कैबिनेट ने पीडब्लूडी की नीति में बदलाव कर अब संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब सिविल इंजीनियरों के अलावा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पदोन्नत होकर चीफ इंजीनियर के पद तक पहुंच सकेंगे।



नई एमएसएमई नीति को मंजूरी

कैबिनेट में नई एमएसएमई नीति को मंजूरी दे दी गई है। इस नीति के तहत नए रोजगार सृजन की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है। मंत्री चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में भाजपा की ही सरकार ने 2008 में एक एमएसएमई नीति बनाई थी, लेकिन उसके बाद अब तक कई तरह की नई बातें हो चुकी हैं। बदलाव हुए हैं, ऐसे में अब फिर से नई नीति-2015 तैयार की गई है।



आरोग्य अभियान होगा शुरू

बैठक में 13 दिसंबर से प्रदेश में आरोग्य अभियान चलाए जाने का भी फैसला किया गया है। इस फैसले के अनुसार प्रत्येक जिलों में इस तरह के अभियान के चलते इस पर विस्तार से रणनीति बनाई गई। इसमें मेडिकल कार्ड के लिए आशा घर-घर जाएंगी। फिर मेडिकल कार्ड बनेंगे। फाइन ट्यूनिंग के लिए रिलीज करने का अधिकार सीएम को दिया गया है।



बारां में होगा 363 करोड़ का निवेश

कार्या केमिकल एंड फर्टीलाइजर्स कंपनी की ओर से बारां में 363 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। यह इन्वेस्टमेंट प्रारंभिक है, जो बाद में बढ़कर 1200 करोड़ रुपए होगा। इस यूनिट से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह यूनिट डिसलरी प्लांट की होगी।

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए चीन की तर्ज पर चलेगा अभियान,स्थानीय विधायक—सांसद बांटेंगे किट

प्रदेश में सडक दुर्घटनाऐं रोने के लिए कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बताया कि पूरे राजस्थान में औसतन 25000 दुर्घटनाएं होती हैं। 10,289 लोगों की 2014 में मौत हुई। इनकी रोकथाम के लिए चीन की तर्ज पर अभियान चलाया जाएगा। उसी कड़ी में सभी ग्राम पंचायत स्तर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के लिए कैंपेन शुरू किया है। अब 2 अक्टबर को 9900 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाएं होंगी। इसके लिए सभी ग्रामीणों को सीएम ने पत्र लिखे हैं। सरपंचों, मंत्री, विधायक, जिला प्रमुख और प्रधानों को भी पत्र लिखा है। ऐसे में ग्रामसभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

जोधपुर चोरी का आरोपी थाने से फरार

जोधपुर चोरी का आरोपी थाने से फरार

कार चोरी के एक मामले में सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सरदारपुरा थाने लाया आरोपी करीब ढाई-तीन घंटे बाद ही मंगलवार शाम पुलिस की लापरवाही से भाग निकला। आरोपी युवक की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की गई है, लेकिन रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

पुलिस के अनुसार बापू कॉलोनी निवासी सद्दीक उर्फ सेणिया (19) पुत्र मोहम्मद रमजान चोरी के मामले में जेल में बंद था। कार चोरी के एक मामले में पुलिस ने उसे दोपहर में ही जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।

जांच अधिकारी एएसआई भंवरलाल उसे लेकर सरदारपुरा थाने पहुंचे, जहां वे अनुसंधान कक्ष में उससे पूछताछ कर रहे थे। शाम करीब पौने पांच बजे जांच अधिकारी की लापरवाही का फायदा उठाकर सद्दीक अनुसंधान कक्ष से गायब हो गया।

कुछ ही देर में उसे गायब देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। थाना परिसर में तलाशी के बावजूद उसके न मिलने पर पुलिस जवान आनन-फानन में उसके पीछे भागे, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं लग पाया।

बाद में पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचित कर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। आरोपी के घर व अन्य जगहों पर तलाशी के प्रयास किए जा रहे थे।

बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज



बाड़मेर, अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, 29 सितम्बर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक

की आम सभा आज


बाड़मेर, 29 सितम्बर। दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. की 55वीं वार्षिक आम सभा बुधवार 30 सितम्बर को दोपहर 1.00 बजे को बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक प्रशासक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जावेंगी, जिसमें बाड़मेर जिले की सहकारी समितियां के अध्यक्षगण भाग लेगें।

-0-












शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह सात दिवसीय दौरा एक से



शिव विधायक  मानवेन्द्रसिंह सात दिवसीय दौरा एक से

कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणो की सुनेगे जन समस्याएं, जिला मुख्यालय में जनसुनवाई सहित अन्य कार्यक्रमों मंे लेगे भाग

बाड़मेर, 29 सितंबर।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह एक अक्टूंबर से जिले के दौरे पर रहेगे। करीब सप्ताह भर के इस दौरे में वह विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेने के अलावा ग्रामीणो, कार्यकर्ताओ से रूबरू होगे एवं जन समस्याएं सुनेगे। इसके अलावा वह जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई मंे भाग लेगे।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक एक अक्टूंबर गुरूवार को खड़ीन, सेतराउ एवं चाडार गांव का दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे। इसके बाद 2 अक्टूंबर को शिव उपखण्ड मुख्यालय पर 11.30 बजे आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम मंे भाग लेगे। इसी दिन वह दोपहर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियो की बैठक लेगे।

इसी क्रम में विधायक 3 अक्टूंबर को धारासर, जाट बस्ती सेलाउ, रतासर, जैसार गांव का दौरा करेगे एवं वहां पार्टी कार्यकर्ताओ एवं आम ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेगे। इसी क्रम में 4 अक्टूंबर को सिंह जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम मंे भाग लेगे। इसके बाद 5 अक्टूंबर को सुबह 11 बजे सिंह जैसलमेर में अम्बेडकर शिक्षक संघ के सम्मेलन में भाग लेगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे सिंह हरसाणी में आयोजित होने वाले शिक्षक संघ के सम्मेलन में मुख्य अतिथी के रूप में भाग लेगे। वहीं 6 अक्टूंबर को सिंह बाड़मेर मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेगे।

’’मुद्रा लोन मेगा केम्प’’ टाउन हाॅल बाडमेर सफलता पूर्वक सम्पन्न 233 लाभार्थीयों को हाथोहाथ 1 करोड़ 25 लाख के चैक वितरित



’’मुद्रा लोन मेगा केम्प’’ टाउन हाॅल बाडमेर सफलता पूर्वक सम्पन्न 233 लाभार्थीयों को हाथोहाथ 1 करोड़ 25 लाख के चैक वितरित
बाड़मेर। आज   टाउन हाॅल बाड़मेर मे राजस्व मंत्री श्री अमराराम चैधरी के कर कमलों द्वारा विधिवत उदघाटन के बाद सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री मधुसुदन शर्मा ने की, षिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिह जसोल, सिवाणा विधायक श्री हमीरसिह भायल और एस.बी.बी.जे. बैंक के उप महाप्रबन्धक श्री मनदीपसिह ने उपस्थित तमाम जन समुदाय एवं विभिन्न वर्गो के ऋणियों को मुद्रा लाॅन योजना की विस्तृत जानकारीयां प्रदान की।

षिव विधायक श्री मानवेन्द्र सिह जसोल ने सम्बोधित करते हुए हाॅल मे भारी भीड़ को देखते हुए विचा व्यक्त किया कि इस विषाल आम समुदाय को देखने से ही इन योजनाओं की लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है मार्गदर्षी बैंक द्वारा आयोजिमत इस मेगा केम्प का लाभ हमारे बाड़मेर जिले के तमाम तबको को मिलेगा औरयह जिले के लोगो के आर्थिक उत्थान व आर्थिक व प्रगति का बेहतर सौपान होगा।

सिवाणा विधायक श्री हमीरसिह भायल ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई इन योजनाओं की प्रसंषा करते हुए इसे सीममान्त बाड़मेर जिले की ग्रामीण जनता को इन सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर अपना जीवन बेहतर बनाने की अपील की।

जिला कलक्टर बाड़मेर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, लघु व्यवसाय और व्यापार के अन्तर्गत, छोटी व्यवसायिक गतिविधियों हेतु ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योेजना का दिनांक 08.04.2015 को उद्घाटन किये जाने वाले इन ऋणों की तीनों श्रेणीयों जिसमें षिषु 50,000 तक किषोर हेतु 50,000 से 5,00,000 लाख तक एवं तरूण हेतु 5,00,000 लाख से 10,00,000 तक के लोन इनकी विषिष्ठताओं और मुद्रा कार्ड, बीमा योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से प्रकाष डालते हुए विभिन्न तबकों से इनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया और योजना के अभाव मे बाड़मेर जिले से बाहर गुजरात, पंजाब आदि दुरस्थ प्रदेषो मे रोजगार हेतु जाने से रोक लगेगी ऐसी बात कही।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने संबोधित करते हुए जिले की सहभागी समस्त बैंको की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए इनकी उपयोगिता, महता, रोजगार सृर्जन की प्रसंषा करते हुए सफलता पूर्वक क्रियान्वन हेतु और मनोयोग से लागू कराने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर एस.बी.बी.जे के उपमहाप्रबन्धक श्री मनजीत सिह ने एस.बी.बी.जे. की स्थानीय तीनों शाखाओं द्वारा लक्ष्यों से अधिक ऋण प्रदान करने पर खुषी जाहिर करते हुए जिला अग्रणी बैक द्वारा अल्प समय मे ऐसे भव्य आयोजन पर समस्त लीड बैंक स्टाफ के द्वारा किये गए बेहतर प्रदर्षन पर भूरी भूरी प्रषंसा की।

इस अवसर पर श्री रमेष कुमार नायक सहायक महाप्रबंधक ने इस आयोजन मे पधारने पर समस्त जनप्रतिनिधियों , विभिन्न बैंको एव उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त करते हुुए जिला अग्रणी बैक अधिकारी श्री विषनाराम बाकोलिया की कर्तव्य परायणता, बेहतर कार्यषैली और अल्प समय मे विभिन्न बैंको से कुषलता पूर्वक आवंटित लक्ष्यों से अधिक ऋण वितरण, बैकिग योजनाओं का श्रेष्ठतम प्रचार प्रसार एवं कियान्वन करने हेतु सजगता से कार्य करवाने पर अतिप्रसंन्नता व पूर्ण संतोष करते हुए पूरे बाड़मेर जिले मे ग्राहक वर्ग, ऋणियों एवं जनप्रतिनिधियों व प्रषासन से सामंजस्य पूर्ण कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

जैसलमेर नौ माह से फरार एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार



जैसलमेर नौ माह से फरार एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा भैसडा गाॅव में शराब ठेके में चोरी करना भी स्वीकारा


 जैसलमेर सांकड़ा थाना हल्का क्षैत्र में पवन उर्जा संयत्रों में केबल वायर चोरी के करीब नौ माह से फरार आरोपी करणसिंह पुत्र सवाईसिंह, करणसिंह पुत्र दौलतसिंह निवासीयान सोलकिया तला शेरगढ व बाल अपचारी को थानाधिकारी भाखरराम के नेतृत्व में हैड कानि0 नीम्बदान, कानि0 गणपतंिसह, फतेहसिंह, डूंगरंिसंह, देवाराम की टीम द्वारा अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफतार आरोपियों द्वारा पूछताछ में भैसड़ा शराब ठेके का ताला तोड़कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शराब चोरी करना भी स्वीकार किया ,जिस पर उन्हे गिरफ्तार किया जाकर आज श्रीमान जिला एंव सैषन न्यायालय जैसलमेर में पीसी रिमाण्ड हेतु पेष किया जावेगा। ये आरोपी पवन उर्जा संयत्र में केबल चोरी के तीन प्रकरणों व भैसड़ा स्थित शराब ठेके में शराब चोरी में वांटेड हैे। शेष अन्य शरीक मुल्जिमानों की गिरफ्तारी प्रयास जारी है।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे 2

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे 2 

जैसलमेर जिले की सीमा में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्गाे एवं

जैसलमेर एवं पोकरण शहर में वाहनों की गति सीमा का निर्धारण

जिला कलक्टर शर्मा ने जारी किए आदेष

जैसलमेर, 29 सितंबर/ कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में आमजन की सुविधा एवं सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 (2) एवं सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयुक्त करते हुए जैसलमेर जिले की सीमा में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्गों एवं जैसलमेर व पोकरण शहर में वाहनो की गति सीमा का निर्धारण किया है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए गति सीमा भारी वाहनो के लिए 50 किमी. प्रति घंटा, कार/जीप के लिए 60 किमी. प्रति घंटा तथा मोटरसाईकिल के लिए 55 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र मार्ग पर जैसलमेर व पोकरण शहर के लिए गति सीमा भारी वाहनो के लिए 30 किमी. प्रति घंटा, कार/जीप आदि हल्के वाहन के लिए 40 किमी. प्रति घंटा, मोटरसाईकिल के लिए 30 किमी. प्रति घंटा तथा स्कूल बस के लिए 25 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि यह आदेष तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

---000---

जिला स्तरीय समिति में जमीन एवं संपदाओं की नई बाजार दरों का निर्धारण

जैसलमेर, 29 सितंबर/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टैªट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उप महानिरीक्षक स्टांप जोधपुर मगाराम के साथ ही जिले के उप पंजीयक उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान दरों एवं बढाई जाने वाली प्रस्तावित दरों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में नई दरों को निर्धारित किया गया। इसमें शहरी आवासीय एवं वाणिज्य के साथ ही सिंचित एवं असिंचित कृषि भूमि एवं उपनिवेषन भूमि की नई दरें निर्धारित की गई। इसमें 10 से 20 प्रतिषत तक दरो में बढोतरी का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप पंजीयक रामरख विष्नोई, तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम, नायब तहसीलदार पोकरण रामसिंह, भणियाणा आईदानसिंह भी उपस्थित थे।,

---000---

जग विख्यात 631 वां भादवा बाबा रामदेवरा मेला- 2015 का समापन समारोह

पुरस्कार वितरण के साथ सुसंपन्न हुआ

जैसलमेर, 29 सितंबर/ सुविख्यात अंर्तप्रांतीय 631वां बाबा रामदेवरा मेला-2015 का समापन समारोह पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत के रंगमंच पर स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथ विधायक राठौड एवं अन्य मंचासीन अतिथिगणो द्वारा बाबा रामसा पीर के मेले को बेहतरीन ढंग से सफल आयोजन के लिए की गई उत्कृष्ट सेवाओं और सराहनीय कार्यों के लिए मेला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, ग्राम पंचायत रामदेवरा और ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों, कुषल तैराको, चिकित्सा, पेयजल, विधुत एवं मेला व्यवस्थाओं से जुडे विभिन्न पदाधिकारियों, कार्मिको एवं मीडियाकर्मियों स्वयं सेवी गठनों के कर्मठ कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय सेवाओं उत्कृष्ठ कार्यो के लिए 95 लोगो को स्मृति चिन्ह और प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की तथा प्रधान पंचायत समिति सांकडा अमतुल्ला मेहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखंड अधिकारी एवं मेला अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, बाबा रामदेव मंदिर समिति के मुख्य गादीपति राव भोमसिंह तंवर, रामदेवरा के उपसरपंच चतुर सिंह तंवर, उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई, डिप्टी पुलिस नाचना के.पी. सिंह, सांकडा भाजपा मंडल के अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, तहसीलदार पोकरण एवं सहायक मेलाधिकारी नारायणगिरी, तहसीलदार भणियाणा एवं सहायक मेलाधिकारी पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ही सहायक मेलाधिकारी रामसिंह, आईदानसिंह पंवार तथा पदमाराम के साथ ही बाबो भली करें के संस्थापक ओमप्रकाष गुंसाई विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समापन समारोह के प्रारंभ में मेला प्रषासन एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारीगण द्वारा गादीपति राव भोमसिंह तंवर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा और सभी आगन्तुक अतिथिगणो का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर उपसरपंच रामदेवरा चतुरसिंह तंवर ने ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से मुख्य अतिथि विधायक राठौड का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया।



इसी कडी में ग्राम पंचायत रामदेवरा के वार्ड पंच सुवादेवी ने जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल का साल ओढाकर और प्रधान अमतुल्ला मेहर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। एका के उम्मेदसिंह द्वारा गादीपति राव भोमसिंह तंवर का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा का वार्ड पंच रामदेवरा नाथूसिंह ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया। विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी का अल्फुराम ने साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य सभी मंचासीन अतिथिगणो का रामदेवरा के वार्डपंचो द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संपूर्ण मेला अवधि में मेला कार्यालय के मेलाधिकारी/सहायक मेलाअधिकारियों तथा उनकी टीम ने पूर्ण जिम्मेदारी के पैदल यात्रियों को दर्षन करवाने की व्यवस्था के लिए प्रवेष पास तैयार करने एवं अन्य व्यवस्था जुटाने में अहम् भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेला व्यवस्थाओं को इस बार बेहतर ढंग सुसम्पादित कर सराहनीय कार्य किए गए।

उपस्थित मंचासीन सभी अतिथिगणो ने अपने-अपने उद्बोधन में मेले के सफल आयोजन में सुव्यवस्थित ढंग से सुसंपन्न करवाने के लिए अहम् भूमिका मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी पदाधिकारीगणो का तहे दिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वे सभी पदाधिकारीगण/कार्मिक बधाई के पात्र है जिन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मेले को सफल बनाने में सार्थक प्रयास किए। इस मेले में कड़े पुलिस प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्थाा सुचारु ढंग से बनी रही तथा ग्रामपंचायत एवं जन जागृति सेवा संस्था की ओर से संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया गया जो नि‘संदेह प्रषंसनीय सेवाएं रही हैं। सभी के समन्वित प्रयासों एवं सहयोग व टीम की भावना से बाबा रामसा पीर की असीम अनुकम्पा से मेला सफल रहा यह अपने आप में एक बहुत बड़ी अहम् बात हैं। अतिथियों ने इसी तरह से अगले मेलों में भी इसी मेले के अनुरुप भविष्य में भी अपनी-अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने पर विषेष जोर दिया।

---000---

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 अक्टूबर से,

दूरस्थ गांव व ढाणियों में होगा बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण

जैसलमेर, 29 सितंबर/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 अक्टूबर 2015 से प्रारम्भ किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का द्वितीय चरण माह अक्टूबर 2015 से जनवरी 2016 तक प्रतिमाह की 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करने व जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कर लाभांवित करना है। जैसलमेर जिले की कच्ची बस्तियों, टीकाकरण से वंचित बच्चों के चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।

डाॅ. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।

---000---

सेहथ मोबाईल मैडिकल यूनिट के तहत ग्राम पंचायत छत्रैल में मेघा स्वास्थ्य कैम्प सोमवार को हुआ सम्पन्न
जैसलमेर, 29 सितंबर/ हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोषन ट्रस्ट ;भ्स्थ्च्च्ज्द्ध जैसलमेर के द्वारा सुजलोन फाउण्डेषन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम सेहथ मोबाईल मैडिकल यूनिट के तहत् गांव छत्रैल में सोमवार, 28 सितंबर को मेघा स्वास्थ्य केम्प एवं सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. आर.के. मेहता (षिषु रोग विषेषज्ञ) एवं डाॅ. मुकेष चन्द्र भट्ट द्वारा 86 मरीजों को चैक कर परामर्ष व दवाईयां दी गई।

महेन्द्र सिंह राजपुरोहित परियोजना समन्वयक हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोषन ट्रस्ट ;भ्स्थ्च्च्ज्द्ध जैसलमेर द्वारा बैठक मे उपस्थित संभागियों को कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्षेत्र तथा स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाष डाला गया।

किषन जाखड़ सुजलाॅन फाउण्डेषन सीएसआर मैनेजर ने बताया कि यह कार्यक्रम 57 गावों मे संचालित किया जा रहा है। इसके तहत् गांव मे समुदाय के साथ स्वास्थ्य व पोषण सुविधाओं के प्रति लोगो मे बैठको मे माध्यम से प्ररित किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा मरिजों को आवष्यकतानुसार स्वास्थ्य जांच, बी.पी, शुगर, मलेरिया एवं पैषाब जांच, परामर्ष व दवाईयंा दी जा रही है।

श्रीमति विमला देवड़ा एवं अनुप पंवार (ब्लाॅेक कोर्डिनेटर - भ्स्थ्च्च्ज्) द्वारा उपस्थित महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, कुपोषण, मलेरिया, निमोनिया एवं स्तनपान पर विस्तार से जानकारी के दोहरान स्वास्थ्य संबंधी प्रष्नावली प्रतियोगिता का भी आयोजन कर प्रोत्साहित किया गया। ललिता सैनी (जीएनम) व स्वर्ण सिंह (लैब टैक्निषियन भ्स्थ्च्च्ज्) का सराहनीय योगदान रहा।


जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र के लिए लालसिंह निर्वाचित

जैसलमेर, 29 सितंबर/ भागीरथ षर्मा, पीठासीन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न षहरी निकायों के चुनावों के कारण जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र पोकरण से पूर्व में निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 सदस्य का पुनः निर्वाचन करवाया गया। जिसमें लालसिंह सदस्य वार्ड संख्या 9 नगरपालिका पोकरण का जिला आयोजना समिति जैसलमेर के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया। चुनाव संबंधी बैठक में नगर परिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण के निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।

जालोर जिले की डायरी। आज की ताज़ा खबरे

जालोर जिले की डायरी। आज की ताज़ा खबरे 
एड्स पीडित बच्चों के साथ किसी भी स्तर पर भेदभाव नही हों- कलेक्टर

जालोर 29 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि एचआईवी व एड्स से ग्रसित व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किए जाने के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरती जाय­ तथा पीडित बच्चों के साथ भेदभाव नही होना चाहिए अन्यथा शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष म­ सीएससी विहान जेएनपी संस्थान द्वारा एडवोकेसी मीटिंग म­ उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थ­। उन्होन­ कहा कि जालोर जिले म­ एच.आई.वी. एवम् एड्स से ग्रसित लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ यथा पालनहार, अन्नपूर्णा, एमजीनरेगा एवं रोडवेज आदि के लिए प्रदत्त सुविधाओं म­ किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरती जाय­। उन्होन­ बैठक म­ उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के राजेन्द्र पुरोहित को निर्देशित किया कि वे पात्रा व्यक्तियों को तत्काल पालनहार योजना से लाभाविन्त कर­। उन्होन­ समीक्षा ने दौरान कहा कि जिले म­ लगभग 1485 एचआईवी व एड्स पीडित व्यक्ति है जिनका एक साफ्ट्वेयर बनाया जाकर पूर्ण जानकारी संकलित की जायेगी ताकि उन्ह­ मिलने वाली सुविधाए एवं उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सकें। उन्होन­ कहा कि कोई भी इस रोग से ग्रसित व्यक्ति अपनी निर्धारित दवाईयों का उपयोग किसी भी प्रकार की धार्मिक आस्था की वजह से लेना बन्द नही कर­ क्योकि दवा व दुआएॅ दोनों साथ चलने से ही वे फलीभूत होती है।

बैठक म­ जिला कलेक्टर ने एड्स पीडित महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को भावनात्मक तरीके से सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक म­ उन्होन­ सीएसी विहान एवं एआरटी सेन्टर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 1 दिसम्बर को एड्स दिवस पर बेहत्तर ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभी से ही कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करना प्रारभ्भ कर देव­ ताकि समय रहते बढिया तैयारी हो सकें। उन्होन­ इस अवसर पर 5 मच्छरदानियों का भी पात्रा व्यक्तियों को वितरण किया।

बैठक म­ जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, सीएससी विहान के परियोजना निदेशक पीराराम राव, जेएनपी के अध्यक्ष जगदीश कुमार, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर सहित अन्य अधिकारी एवं एड्स पीडित व्यक्ति उपस्थित थ­।

----000---

जन कल्याण से जुडे कार्यो को प्राथमिकता से निपटान­ के निर्देश

जालोर 29 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता म­ आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष म­ विधुत, पेयजल, चिकित्सा एवं कृषि आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई जिसम­ उन्होन­ सम्बन्धित अधिकारियों को जनकल्याण से जुडे कार्यो को प्राथमिकता से निपटान­ के निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन कल्याण से जुडे विभिन्न प्रकार के मामलों की जब भी जानकारी मिलती है उनका समाधान तत्काल किया जाना सुनिश्चित कर­। उन्होन­ कहा कि प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया म­ आने वाली जन समस्याओं को बिना किसी आदेश का इन्तजार करते हुए उनका तत्परता से निराकरण कर­। उन्होन­ जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि एमजी नरेगा के तहत एड्स पीडित व्यक्तिों के नाम जाॅब कार्ड जारी किए जाकर उन्ह­ रोजगार मुहैया करवाया जाय­ वही जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा कि राजकीय विधालयों म­ तम्बाकू मुक्त परिसर का वांछित प्रमाण पत्रा लगवाया जाकर उसकी शत प्रतिशत पालना की जाये तथा पालनहार योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे पात्रा व्यक्तियों की सूचियाॅ अपडेट करते रह­ वही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि राजकीय चिकित्सालय परिसर म­ सरस पार्लर का केन्द्र लगाये जाने के लिए रानीवाडा डेयरी को स्थान उपलब्ध करवाय­ ताकि मरीजों को सरस की सुविधाएॅ भी मिल सकें। उन्होन­ जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर­।

बैठक म­ उन्होन­ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत बकाया प्रकरणों का भी तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारभ्भ म­ उद्यान विभाग द्वारा बागोडा तहसील के चेनपुरा ग्राम म­ लगाये गए ग्रीन हाऊस की पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई जिसकी जिला कलेक्टर ने मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि जालोर जिले के लिए ग्रीन हाऊस बहुत ही अच्छा कार्य है तथा इसका प्रगतिशील कृषक लाभ उठाते हुए अच्छी पैदावार प्राप्त कर­।

बैठक म­ जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थ­।

----000---

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 108 स्थानों पर होगा जंगल कटिंग का कार्य
जालोर 29 सितम्बर - सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत 108 स्थानों पर सडक के किनारे जंगल कटिंग का कार्य करवाया जायेगा ।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने बताया कि जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले म­ 28 सितम्बर से प्रारभ्भ हुए सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा जिले म­ 108 स्थानों यथा प्रमुख सडक मार्ग, तिराहे व चैराहे आदि को चिन्हित किया गया है जहां पर अनउपयोगी झांडिया काटी जाकर यातायात को सुगम बनाया जायेगा तत्पश्चात उक्त तिराहे व चैराहे पर बोर्ड लगाने व पेन्टिंग आदि का कार्य भी करवाया जायेगा।

----000--

समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूम्बर से

जालोर 29 सितम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूम्बर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसम­ अनुसूचित जाति,जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन, महिला वर्ग व बच्चांे के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोेजन किया जायेगा ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जयोतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि 1 अक्टूबर से आयोजित होने वाले समाज कल्याण सप्ताह शुभारम्भ के प्रथम दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस के रूप म­ मनाया जायेगा इस दिन जालोर पंचायत समिति हाॅल म­ प्रातः 11.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन कर वृद्धजनों की चिकित्सा जांच एवं प­शन आवेदन पत्रा तैयार किये जाय­गे वही 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस पर प्रातः 8.00 बजे स्थानीय नगर परिषद से गांधी चैक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी एवं अनुसूचित जाति की बस्तियों म­ बिजली, पानी की सुविधाओं की तकनीकी खामियों को दुरूस्त किया जायेगा। इसी प्रकार 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस पर प्रातः 11.00 बजे जिला कारागृह जालोर म­ बंदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी को आयोजन किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इसी भांति 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 11.00 बजे आत्मानन्द सेवा संस्थान रानीवाडा म­ निराश्रित बालकों के कल्याण सम्बन्धी विचार गोष्ठी एवं कमजोर वर्ग बच्चों की स्वास्थ्य की स्वास्थ्य जांच की जायेगी वही 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस पर प्रातः 11.00 बजे राजकीय बालिका आवासीय विधालय भैसवाडा म­ महिलाअंो की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन व महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं से जोडा जायेगा तथा 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर रानीवाडा के रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल काॅलेज म­ प्रातः 11.00 बजे सामाजिक कुरीतियों एवं नशा मुक्ति पर विचार गोष्ठी एवं छुडाये गये बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए ऋण स्वीकृति किये जाय­गे जबकि 7 अक्टूबर को समाज कल्याण सप्ताह के अन्तिम दिन विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र जालोर म­ प्रातः 11.00 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण व ऋण आवेदन पत्रा तैयार आदि किया जायेगा।

-----000-----

सत्रारम्भ वाकपीठ बुधवार से
जालोर 29 सितम्बर - जिले म­ शिक्षा विभाग द्वारा डूडसी व करडा म­ सत्रारम्भ वाक्पीठ 30 सितम्बर से 1 अक्टूम्बर तक आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जिले म­ शिक्षा विभाग द्वारा सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी 30 सितम्बर से 1 अक्टूम्बर तक आयोजित की जायेगी जिसके तहत जालोर, सायला, आहोर व जसवन्तपुरा ब्लाॅक की रा.उ.मा.वि. डूडसी म­ तथा चितलवाना, सांचैर, रानीवाडा व भीनमाल ब्लाॅक की सत्रारम्भ वाकपीठ रा.उ.मा.वि.करडा म­ आयोजित की जायेगी । वाकपीठ म­ सभी संस्था प्रधान छात्राकोष व विकास कोष की अवशेष राशि, 31 अगस्त तक श्रेष्ठ व न्यून परीक्षा परिणाम वाले विषयाध्यापकों की सूची, भामाशाह योजनान्तर्गत जुलाई, 2015 से अब तक की सूचना एवं नामांकन सूचना कक्षावार व वर्गवार साथ लेकर उपस्थित रह­गे।

---000--