सोमवार, 31 अगस्त 2015

भारत-पाक स्वर्ण जयंती स्मरणोत्सव (1965 युद्ध) पर कोणार्क कोर द्वारा लाइट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन

भारत-पाक स्वर्ण जयंती स्मरणोत्सव (1965 युद्ध) पर

कोणार्क कोर द्वारा लाइट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन












भारत और पाकिस्तान के वीच लड़ी गई्र्र 1965 की जंग पर जोधपुर स्टेषन के कोणार्क युद्ध स्मारक पर वीर षहीदों की बहादुरी और उनके परम त्याग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हूए 31 अगस्त 2015 को एक लाइट एंव षब्द प्रर्दषन का आयोजन किया गया।


1965 की भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्षन का मुख्य उद्देष्य हमारे बहादुर सैनिकों के त्याग को याद करना और उन्हें आभार प्रकट करना था।  इस प्रदर्षन के दौरान दोनों देषों की 1965 की युद्ध नीति, मुख्य घटनाक्रमों और उन सभी लड़ाइयों जिसमें भारतीय सेना ने विजय का झन्डा लहराया था, पर प्रकाष डाला गया और साथ ही साथ उपस्थित सभी दर्षकों को इस 50 मिनिट के षो के दौरान भारत की सन 1965 की राजनैतिक, रणनीतिक और आॅपरेषनल घटनाओं से रूवरू करवाया गया।



कोणार्क कोर द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देष्य उन बहादुर ष्ूारवीरों को श्रद्ध्रांजलि अर्पित करना था, जो न केवल अपनी मातृभूिम की रक्षा के लिये देषभक्ति और समर्पण भावों के साथ चट्टान की तरह खडे़ रहे परन्तु दुष्मन के महत्वपूर्ण क्षेन्नों पर कब्जा करके दुष्मन को धूल भी चटाई।  उन्होने अपने अदम्य साहस और बहादुरी से पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया था।



इस प्रेरणादायक प्रदर्षन ने सभी को यह संदेष दिया कि हमारे देष के उन बहादुर जवानों और उन अमर षहीदों को कभी भुलाया नही जायेगा बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी उनके बहादुरी की गाथाऐं सुनाई जायेंगी।

नई दिल्ली।पटेल आरक्षण: हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो हुआ वायरल



नई दिल्ली।पटेल आरक्षण: हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो हुआ वायरल

गुजरात सरकार की नींद उड़ा देने वाले हार्दिक पटेल अब खुद मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले 22 साल के हार्दिक का सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 
वीडियो में वे एक विदेशी लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक के कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कितने दिनों पुराना है। अभी वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।







गौरतलब है कि हार्दिक पटेल लगभग पिछले डेढ महीने से गुजरात राज्य में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। दार्दिक की अगुआई में पटेल समुदाय आरक्षण और ओबीसी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है।







आपको बता दें कि हार्दिक पटेल को गुजरात में काफी बदनाम माना जाता है और उनका बंदूक से प्रेम जग जाहिर है। इंटरनेट पर बंदूक के साथ उनकी तस्वीरें आसानी से मिल रही हैं।







अब देखना यह होगा कि वीडियो के सामने आ जाने के बाद हार्दिक पटेल के आंदोलन पर क्या प्रभाव पड़ता है।







गौरतलब कि हार्दिक पटेल गुजरात के कड़ी तालुका के भाजपा कार्यकर्ता भरतभाई पटेल के बेटे हैं। उन्होंने तीन साल पहले अहमदाबाद के सहजानंद कॉलेज से स्नातक किया है।

सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई, अनुमोदन होते ही वितरित होगी मुआवजा राशि

सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई, अनुमोदन होते ही वितरित होगी मुआवजा राशि

जालोर 31 अगस्त - जालोर जिले में गत दिनों हुई अतिवृष्टि का राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्वे करवाया जाकर सर्वे रिपोर्ट 27 अगस्त को भिजवाई जा चुकी है तथा राज्य सरकार से अनुमोदन प्राप्त होते ही सम्बन्धित व्यक्तियों को मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में सर्वे कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार को गत 27 अगस्त को सर्वे रिपोर्ट भिजवाई गई तथा आॅन लाईन बजट की मांग की गई है। उन्होनें बताया कि सर्वे रिपोर्ट के तहत लगभग 5 हजार 100 पक्के व 34 हजार कच्चे मकान आंशिक व पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए है वही लगभग 5 हजार 200 झौपडियाॅं, 2 हजार केटल शेड् एवं 2 हजार 600 पशुओं की क्षति हुई है जिसके लिए लगभग 25 करोड की राशि का आंकलन किया गया है। इसी प्रकार 5 हजार 234 किसानों के 1258 हैक्टर भूमि के कारण लगभग 5 करोड तथा 4 हजार 621 किसानों के 1356 हैक्टर भूमि पर मिट्टी भराव के कारण क्षति होने पर लभगभ 1 करोड 36 लाख रूपयों की मांग कायम की गई है। उन्होने बताया कि समस्त सर्वे कार्य की रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई जा चुकी है तथा जैसे ही राशि प्राप्त होगी उसके अनुरूप तत्काल राशि वितरित की जायेगी। उन्होनें बताा कि जिले में सडकों के नुक्सान, नहर, आंगनवाडी व स्वास्थ्य भवन तथा स्कूल आदि के लिए पृथक से मांग कायम की गई है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में 8 व्यक्तियों की अतिवृष्टि व बाढ के दौरान मृत्यु होने पर 32 लाख रूपयों की मुआवजा राशि पूर्व मे ही उनके परिजनों को प्रदान की चुकी है।
----000---
राजस्व मंत्राी चैधरी मंगलवार को सांचैर आयेगें
जालोर 31 अगस्त - राज्य के राजस्व मंत्राी अमराराम चैधरी 1 सितम्बर मंगलवार को सांचैर आयेगे तथा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को जायजा लेगें।
राजस्व मंत्राी के निजी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व मंत्राी अमराराम चैधरी मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे बालोतरा से रवाना होकर 10.30 बजे सांचैर पहुचेंगे तथा सांचैर में अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के उपरान्त सांयकाल 4.00 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।

अलवर नारायणपुर.खुदाई में मिले 276 सिक्के, प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचा

अलवर नारायणपुर.खुदाई में मिले 276 सिक्के, प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचा


विजयपुरा ग्राम पंचायत में सोमवार को मनरेगा कार्य के दौरान चल रही खुदाई के दौरान श्रमिकों को तांबे के 276 सिक्के मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
खुदाई में सिक्के निकलने पर ग्राम सचिव संजय सिंह एवं सरपंच मोहनलाल वर्मा ने इसकी सूचना थानागाजी उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार पांडे एवं तहसीलदार हनुमानसिंह देवल को दी। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी ने नारायणपुर नायब तहसीलदार प्रहलाद वर्मा व कानूनगो गिर्राज प्रसाद को मौके पर भेजा।
नायब तहसीलदार प्रहलाद ने वहा मिले सिक्कों को गिना और मौका मुआयना किया। इसके बाद थानागाजी तहसीलदार ने भी मौका मुआयना किया। नारायणपुर थानाधिकारी रामजीलाल सैनी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और 276 प्राचीन तांबे के सिक्कों को अपने कब्जे में लिया।नारायणपुर पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर पुलिस थाने पहुंचाया। पुलिस थाने में सिक्कों को जमा कराने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम के यहां पहुंचने पर ही इन सिक्कों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही इन सिक्कों के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी कि ये सभी सिक्के किस धातु के हैंं।
थानाधिकारी नारायणपुर रामजीलाल सैनी ने बताया कि हनुमान सिंह देवल तहसीलदार थानागाजी ने मौके पर पहुंच कर 276 सिक्के जब्त कर लिए हैं, जिन्हे मंगलवार को तहसील में जमा कराया जाएगा।

बीएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, कहीं चूक ना जाए ये मौका

बीएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, कहीं चूक ना जाए ये मौका

अजमेर बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पीटीईटी कांउसलिंग के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितम्बर रखी गई है। अब तक करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवा लिया है। साथ ही करीब 91 हजार ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा दिया है।
सत्र 2015-16 में करीब 800 महाविद्यालयों में 97 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी। जिन महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा उनकी सूची वेबसाइट पर एक-दो दिन में अपलोड कर दी जाएगी।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन तथा विकल्प भरने का अवसर एक ही बार दिया जाएगा।

धौलपुर.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हुआ वायरल

धौलपुर.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हुआ वायरल

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सोमवार सुबह वायरल हो गया। ऐसे ने मुख्यमंत्री ने पूरे दिन पैलेस में आराम किया। वहीं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार का जयपुर जाने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री पिछले पांच दिन से धौलपुर स्थित अपने राजनिवास पैलेस में ही हैं। इन दिनों में उन्होंने कुछ ही लोगों से मुलाकात की है। रविवार को उन्होंने बाहर से आए कुछ मीडियाकर्मियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री राजे गुरुवार को हैलीकॉप्टर से धौलपुर पहुंची थीं। इसके बाद से ही वह अपने निवास पर हैं। पिछले चार दिनों से उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं की है। पूर्व में उनका तीन दिन का निजी कार्यक्रम बताया गया था। अब उनका यहां से मंगलवार को जाने का कार्यक्रम बन सकता है, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक इस कार्यक्रम पर मोहर नहीं लगाई है। पैलेस में अंदर कुछ वाहन आते-जाते देखे गए।

अलवर.सीवरेज टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत



अलवर.सीवरेज टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत

आरयूआईडीपी की ओर से शहर में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन के तहत काली मोरी फाटक के पास सीवरेज की बड़ी लाइन के 20 फीट गहरे टैंक में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने लगा जिससे दो मजदूर और एक बचावकर्मी की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत पर पहले काली मोरी फाटक पर और इसके बाद सामान्य चिकित्सालय के परिसर में मजदूरों ने हंगामा कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू करने का प्रयास, लेकिन आक्रोशित लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि आरयूआईडीपी की ओर सीवरेज कार्य में लगे किसी भी श्रमिक को न तो मॉस्क और न ही अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार आरयूआईडीपी की ओर से शहर में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन के तहत काली मोरी फाटक के पास भी कार्य चल रहा है। सोमवार को दोपहर में सीवरेज के 20 फीट गहरे टैंक में किसी कार्य से उतरे एक मजदूर के काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर साथियों ने दूसरे मजदूर को जानकारी लेने के लिए 20 गहरे टैंक में उतारा और यह मजदूर भी बाहर नहीं निकला।

इस पर काली मोरी फाटक पर ठेली लगाने वाला दौलत टैंक मेें फंसे मजदूरों को बचाने के लिए टैंक में उतारा, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका। इस पर चौथा व्यक्तित उन सभी को बाहर निकालने के लिए रस्सा बांध कर टैंक में उतरा। इसका भी दम घुटने लगा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर अन्य मजदूरों ने उसे बाहर खींच लिया। जैसे ही इसे बाहर निकाला वह बेहोश हो गया। टैंक में पहले से घुसे दो मजदूरों के बाहर नहीं निकलने पर वहां पर हल्ला मच गया। इस पर मौके पर मौजूद लोगो ंने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।



शहर के काली मोरी फाटक के समीप 20 फिट गहरे सीवरेज चैंबर में गिरकर सोमवार को 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। तीनों चैंबर पर कार्य कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों और लोगों में आरयूआईडीपी और शहर प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा भड़क गया।






मौके पर मौजूद भीड़ ने बचाव के लिए पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम से धक्का मुक्की कर डाली। गुस्साए लोगों के तेवर देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा। कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ डीएसपी हिमांशु मौके पर पहुंचे और लोगों को हटाया।






उधर तीनों श्रमिको को चैंबर से निकाल पुलिस ने अचेत हाल में पड़े मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। वहां भी कई बार आक्रोशित परिजन पुलिस से उलझे। अस्पताल के ट्रॉमा यूनिट में दोनों मजदूर और ठेला लगाने वाले दौलत का इलाज किया गया।






लेकिन कुछ देर बाद दौलत निवासी ढिगावड़ा, शरून खान निवासी एमआईए थाना अंतर्गत हेगोली और ईशाक खान एमआईए थाना अंतर्गत हेगोली ने दम तोड़ दिया।






हादसे के करीब एक घण्टे बाद अलवर एसडीएम राजेश गोयल मौके पर पहुंचे। अस्पताल में अभी तक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

लोसल (सीकर).जहरीले पदार्थ के सेवन से मां व पांच बेटियों की मौत, दो बेटी जिंदा बची



लोसल (सीकर).जहरीले पदार्थ के सेवन से मां व पांच बेटियों की मौत, दो बेटी जिंदा बची

सीकर के लोसल थाना इलाके के गांव मोरडूंगा में सोमवार शाम को जहरीले पदार्थ के सेवन से मां व पांच बेटियों की मौत हो गई। इन्होंने आत्महत्या की है या जहर देकर इनकी हत्या की गई है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार गांव मोरडूंगा निवासी कानाराम के सात बेटी हैं। बेटा नहीं है। वह गांव के पास खेत में मकान बनाकर रहता है। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह खेत से गांव आया था।

थोड़ी देर बाद घर लौटा तो उसे पत्नी व तीन बेटियां मृत मिली। वहीं दो अन्य बेटियां अचेत पड़ी थी। आस-पास के लोगों की मदद से वह सभी को लोसल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया। यहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है।इनकी हुई मौत

कानाराम की पत्नी बनारसी देवी (35), बेटी कृष्णा (18), सुमन (15), सुशीला (14), तारा (12) व आठ माह की कोमल की मौत हुई है। सुशीला व तारा ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ा था। शेष दो बेटियां जिंदा बच गई हैं।

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने आवष्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष



जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने आवष्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

जैसलमेर, 31 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आवष्यक सेवाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से जिले में पाए गए डेंगू के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए और कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के समुचित इंतजाम करें तथा जिले में आवष्यकतानुसार दवाओं का छिड़काव भी कराएं। सीएमएचओ ने बताया कि डेंगू के प्रकरण की सूचना मिलते ही टीम रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने सीएमएचओ को डोडा-पोस्ट वितरण के संबंध में भी आवष्यक इंतजाम के निर्देष दिए और कहा कि अस्पतालाओं में दवा आदि की उपलब्धता रहनी चाहिए तथा चिकित्साकर्मियों पर समुचित माॅनीटरिंग रखते हुए यह सुनिष्चित करें कि लोगों को बेहतरीन सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले को देखते हुए मिठाइयों व खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक नमूने लेकर जांच करें ताकि लोगों को गुणवत्तायुक्त पदार्थ ही मिलें। कलक्टर ने सीएमएचओ ने जिले में मानसिक विमंदितों के चिन्हीकरण के काम में भी तेजी लाने के निर्देष दिए।

कलक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास से कहा कि वे जिले में अवैध कनेक्षनों को काटने की कार्रवाई में तेजी लाएं और स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि जिले में एक भी अवैध कनेक्षन नहीं रहे। यदि इस समय हम ऐसा कर लेते हैं तो बाद में पानी की अधिक आवष्यकता के समय हमें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने जिले मंे खराब पड़े आरओ प्लांट, हैंडपंप व ट्यूबवैल आदि को ठीक कराते हुए पेयजल सुविधाओं में सुधार के निर्देष दिए।

कलक्टर ने विद्युत निगम के अधिषाषी अभियंता से कहा कि वे पिछले दिनों हुई तार टूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए फीडर मेंटेनेंस के काम में तेजी और गुणवत्ता लाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पृनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोतों के बकाया कनेक्षन चालू करें तथा किसी प्रकरण में डिमांड नोट नहीं जारी हुआ है तो तत्काल कराएं।

कलक्टर ने पषुपालन विभाग के अधिकारी से कहा कि वे पषु चिकित्सा षिविरों का पटवारी, ग्रामसेवक व सरपंच के जरिए समुचित प्रचार कराएं ताकि राज्य सरकार की मंषा के मुताबिक इन षिविरों का पूरा लाभ पषुपालकों को मिले। उन्होंने पषुओं में संभावित रोगों की रोकथाम के संबंध में भी समुचित उपाय करने के निर्देष दिए।

कलक्टर ने आरयूआईडीपी की ओर से चल रहे कामकाज की धीमी गति पर नाराजगी जताई और इसमें तेजी लाने के निर्देष दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिषाषी अभियंता से कहा कि वे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त कराएं तथा पाॅलिथिन थैलियों के खिलाफ अभियान छेड़ें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को प्राप्त कचरा पात्रों का समुचित उपयोग करें और सर्वाधित आवष्यकता वाले स्थानों पर उन्हें लगाते हुए संबंधित लोगों को पाबंद भी करें कि कचरा बाहर नहीं फेंकें, कचरा पात्रों में ही डालें। कलक्टर ने किले में तथा किले के 100 मीटर की परिधि में अवैध निर्माण करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई के निर्देष दिए तथा कहा कि शहर में स्थित जर्जर और खतरनाक भवनों को गिराने के काम में षिथिलता नहीं बरतें।

कलक्टर ने सानिवि अधिषाषी अभियंता हरीष माथुर से कहा कि वे गौरव पथ के निर्माण में नाली अवष्य बनवाएं, साथ ही जिले मंें आवष्यकतानुसार पुल आदि बनाने के लिए आवष्यक कार्यवाही करें।

कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे राजसंपर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए नियमित लाॅगिन करें तथा जिन मामलों का निस्तारण दिखाया गया है, उनका सही सत्यापन कर लें। शीघ्र ही इन आंकड़ों को आॅनलाइन किया जाएगा और कोई सूचना सत्य नहीं पाए जाने पर अधिकारियों पर कार्यवाही हो सकती है।

अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में पीएचईडी एसई ओपी व्यास, सानिवि एक्सईएन हरीष माथुर, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार, पीएचईडी एक्सईएन दिनेष पुरोहित, एके पांडे, कुमुद माथुर, डिस्काॅम एक्सईएन कैलाष चंद्र, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ अषोक पंवार, पषुपालन विभाग के डाॅ संजीव भोसले सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

जिला कलक्टर शर्मा /कार्मिकों ने कनिष्ठ लिपिक श्री नारायण सोनी के सेवा निवृति पर दी भावभीनी विदाई



जिला कलक्टर शर्मा /कार्मिकों ने कनिष्ठ लिपिक श्री नारायण सोनी के सेवा निवृति पर दी भावभीनी विदाई  


जैसलमेर, 31 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सेवा निवृति विदाई समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत डिस्पेच/इनवर्ड कनिष्ठ लिपिक नारायण सोनी को चंूदड़ी का साफा पहनाया और शाॅल औढ़ाई तथा सोनी के मृदभाषी एवं शांत स्वभााव की तहेदिल से सराहना करते हुए इन्हें कर्मठ एवं ईमानदार कार्मिक बताया। जिला कलक्टर ने श्री सोनी के निष्ठापूर्वक कार्य की अन्य कार्मिकों को भी उनसे सीख लेने को कहा। जिला कलक्टर ने सोनी को सेवानिवृति के पष्चात सामाजिक क्षेत्र में भावी जीवन में बेहतर सेवा कार्य करने को कहा।

विदाई समारोह के अवसर पर एडीएम भागीरथ शर्मा ने श्री सोनी को श्रीफल भेंट किया एवं माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। श्री शर्मा ने इनके कार्यषैली एवं कर्तव्यनिष्ठा की मुक्तकंठों से सराहना करते हुए श्री सोनी को एक ईमानदार एवं कर्मठ कार्मिक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।

सेवानिवृति समारोह के मौके पर उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ0 बृजलाल मीना, निजी सहायक कमल भाटिया, गोपीकिषन सोनी, कार्यालय सहायक भगवानदास खत्री , निजी सहायक एडीएम श्री वल्लभ बिस्सा के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। श्री बिस्सा ने श्री नारायण को उनके नाम के अनुरुप उनमें गुण बताते हुए इनके द्वारा दी गई उत्कृष्ठ सेवाओं की भूरी-भूरि प्रषंसा करते हुए उनके लिए दो पंक्ति कविता के रुप में पेष की। श्री सोनी ने जिला कलक्टर एवं एडीएम/एसडीएम तथा श्री मीना का अपनी 36 वर्षीय सेवाएं पूर्ण करने के लिए सभी पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण के द्वारा उन्हें दिए गए सहयोग एवं स्नेह के प्रति आभार प्रदर्षित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. बृजलाल मीना ने अंत में सभी को सधन्यवाद देते हुए किया। सभी कार्मिकों ने उनका तहेदिल से माल्यार्पकरण कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

---

सांसद देवजी पटेल ने सेलवाड़ा बांध का लिया जायजा



सांसद देवजी पटेल ने सेलवाड़ा बांध का लिया जायजा
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को रेवदर क्षेत्र में स्थित सेलवाड़ा बांध का जायजा लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद पटेल के साथ स्थानीय विधायक जगसीराम कोली, कालुराम चैधरी, भारताराम देवासी, अश्विन भाई राव रायपुर सहित कई भाजपा नेता मौजुद थे।

जालोर सांसद देवजी पटेल बुधवार को आहोर में

जालोर सांसद देवजी पटेल बुधवार को आहोर में

सांसद देवजी पटेल 2 सितम्बर, 2015 बुधवार को आहोर क्षेत्र का दौरा करेंगे। सांसद पटेल बुधवार को दोपहर 12.00 बजे उम्मेदपुर ग्राम में जन सुचना अभियान का उद्घाटन करेंगे। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंम्भ करेगे। जिसमें सर्व शिक्षा अभियान एवं एमडीएम, स्किल इण्डिया कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजना, समेकित बाल विकास सेवा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, राष्ट्रीय विधिक सेवा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय बागवानी मिशन तथा कृषि सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ करेगें। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहेंगे।

जैसलमेर,बीएडीपी की लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्रों बाबत् समीक्षा बैठक बुधवार को



जैसलमेर,बीएडीपी की लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्रों बाबत् समीक्षा बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 31 अगस्त। परियोजना निदेषक एवं पदेन उप षासन सचिव (एसएपी), ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देषानुसार बीएडीपी की लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्रों बाबत् समीक्षा बैठक बुधवार, 02 सितम्बर को दोपहर 2 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारीगण सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत कार्यों की प्रगति व्यय की स्थिति पेन्डिंग यूसी/सीसी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होवे।

जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले से आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी।  जालोर जिले से आज की खबरे 

रामदेवरा यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करें- कलेक्टर

जालोर 31 अगस्त - जिला कलेक्टर डाॅ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि रादेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए चिकित्सा एवं परिवहन विभाग विशेष रूप से ध्यान देते हुए उन्हें आवश्यक सुविधाएॅं सुनिश्चित की जायें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि रामदेवरा मेले के लिए जिले से अनेक पैदल यात्राी जाते है जिनके लिए समाजसेवी लोगों द्वारा राम रसोडे आदि की व्यवस्था की गई है इसलिए चिकित्सा विभाग इन रामरसोडों में बनने वाली भोजन सामग्री की जांच करवाते रहे वही परिवहन विभाग रात्रि के दौरान चलने वाले लोगों के हाथों पर चमकने वाली रीबिन तथा साथ चलने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर आदि लगाये जाने सुनिश्चित करें।

उन्होनें समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले में संभावित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उसकी प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करें तथा तालाबों व नाडी आदि में दवाई का छिडकाव करें। उन्होनें नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि वे जालोर शहर में विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें तथा जहाॅ पर भी कचरा संग्रहण के स्थान है उनकी नियमित रूप से सफाई करें। उन्होनें जालोर शहर में पुलिस लाईन, पोस्ट आफिस, गोडीजी, खारी नाडी तथा नये बस स्टेण्ड जहा पर वर्तमान में वर्षा का पानी भरा हुआ है वहाॅ मड पम्प लगाकर तुरन्त खाली करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उन्होनें शिक्षा, चिकित्सा, डिस्कांम, तथा सार्वजनिक निर्माण आदि विभागो अधिकारियों से कहा कि वे अपने चार दीवारी वाले राजकीय परिसरों में अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। वही विधुत विभाग राजकीय स्कूलों के खेल मैदान में लगे उन विधुत खभ्भों को व्यवस्थित रूप से पुनः लगाये ताकि स्कूली छात्रों को खेल से सम्बन्धित समस्या नही हों।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि चार दीवारी वाले राजकीय परिसरों में 200 पौद्ये रोपण करने वाले संस्थानों को नरेगा के तहत एक चैकीदार एवं पाॅच वर्ष तक उसके पानी के लिए बजट आदि दिया जायेगा इसलिए सम्बन्धित विभाग अपने द्वारा रौपे गये पौद्यों की जानकारी देते हुए नियमानुसार पौद्यों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में कृषि विभाग, पशुपालन, रोडवेज, आबकारी, उद्योग, आयुर्वेद एवं खनिज विभागों से सम्बन्धित कार्यो सहित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं हैल्प लाईन के बकायो प्रकरणों आदि की समीक्षा की गई। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

जिला परिषद की स्थायी समितियों की बैठक सम्पन्न

जालोर 31 अगस्त - जिला प्रमुख वन्नेसिंह की अध्यक्षता में आज जिला परिषद के सभा कक्ष में परिषद की स्थायी समितियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला परिषद को हस्तान्तरित विभागों सेक सम्बन्धित विषयों पर आवश्यक चर्चा की गई।

बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिला परिषद को हस्तान्तरित विभिन्न विभागों के अधिकारी जिला परिषद की स्थायी समितियों के द्वारा लिए गए निर्णयों एवं प्रस्तावों की पालना तत्परता से किया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि समितियों के निर्णय सर्वमान्य है इसलिए इसकी क्रियाविन्ति शत प्रतिशत रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें सदस्यों की मांग पर कहा कि नदियों में अनुपयोगी बबूलों की कटाई तथा धोरापाली आदि के कार्य एमजी नरेगा एवं बाढ बचाव के तहत किए जाने के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायते आगामी माह में होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित कर नियमानुसार भिजवायें ताकि उसके अनुरूप वांछित स्वीकृतियाॅं जारी की जा सकें।

बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर एवं सदस्य मंगलसिंह, माधोसिंह, प्रदीपसिंेह एवं खेमराज देसाई आदि ने भी क्षेत्रा की समस्याओं को रखा । बैठक में प्रतिनियुक्ति के मामलों, पालनहार का लाभ देने एवं अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को शीघ्र ही मुआवजा दिए जाने आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद की विभिन्न 6 समितियों के सदस्य यथा राजेश कुमार, कुसुम कंवर, पूनमाराम, हिम्मताराम, जयन्तीलाल विश्नोई, श्रीमती अरूणा कंवर, श्रीमती नर्बदा कंवर एवं ओबाराम तथा जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

चिकित्सा विभाग अपने सूचना तन्त्रा को प्रभावी बनाये रखें- कलेक्टर
जालोर 31 अगस्त - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि चिकित्सा विभाग अपने सूचना तन्त्रा को प्रभावी रखते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में सूचनाओं का सम्प्रेषण तत्काल करे ताकि मरीजों को यथेष्ट समय पर चिकित्सा सुविधाएॅ प्रदान हो सकें वही चिकित्सा परिसरों को स्वच्छ बनायें रखें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होेनें बैठक में कहा कि चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है इसलिए चिकित्सक भी पूर्ण रूप से मानवीयता के नाते इस सेवा कार्य को ईश्वर का आर्शिवाद मानते हुए इसे आत्मीयता के साथ सम्पन्न करें। उन्होनें कहा कि चिकित्सा अधिकारी व कार्मिक अपने कार्य के दौरान निर्धारित वर्दी अवश्य ही पहनी रखे क्योकि वर्दी से ही उनकी पहचान सुनिश्चित होती है। उन्होनें कहा कि चिकित्सा विभाग आपदा की स्थिति में अपनी सूचनाओं को नीचे से उच्च स्तर तक प्रेषित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरते। उन्होनें गत दिनों सांचैर, चितलवाना एवं भीनमाल क्षेत्रा में हुई अतिवृष्टि के दौरान चिकित्सा तन्त्रा के प्रभावी तरीके से किए गए कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि चिकित्साकर्मी को हमेशा मुस्तैद रहना होगा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि पीसीपीएनडीटी के तहत निर्धारित सोनोग्राफी सेन्टरों पर बोर्ड लगवायें तथा सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी इन केन्द्रो की जांच सतत रूप से करते रहे। उन्होनें कहा कि सभी सोनोग्राफी सेन्टर कम से कम 5 बेटियों को गोद लेकर उनके भरण पौषण के लिए आवश्यक प्रबंधन करें। उन्होनें कहा शिक्षा संस्थानों को तम्बाकु मुक्त निषेध घोषित किए जाने के बाद चिकित्सा परिसरों को लिया जायेगा इसलिए चिकित्सा संस्थान पूर्व में ही अपनी तैयारी करे लेवें। उन्होनें कहा कि सरकार आपके द्वार वांछित सूचनाओं को भिजवायें

बैठक में उन्होनें समीक्षा के दौरान कहा कि चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते तथा सम्पर्क र्पोर्टल के तहत बकाया प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.पी.आर. चुडांवत, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के चैहान, आरसीएचओं डा.डी.सी. पुंसल एवं एनएचआरएम के डीपीएम चरणसिंह सहित जिले के सभी ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

उम्मेदपुर में 3 दिवसीय जन सूचना अभियान बुधवार से
जालोर 31 अगस्त - आमजन को घर बैठे कल्याणकारी योजनाओं की उपयोगी जानकारी देने के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण मीडिया इकाई पत्रा सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा 2 से 4 सितम्बर, 2015 तक आहोर ब्लाॅक के उम्मेदपुर गांव में जन सूचना अभियान जागरूकता कार्यक्र्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि उम्मेदपुर ग्राम में आयोजित जन सूचना अभियान का सांसद देवजी एम पटेल 2 सितम्बर बुधवार उद्घाटन करेंगे वही जालोर के जिला प्रमुख डाॅं. वन्नेसिंह गोहिल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जिला कलक्टर डाॅं. जितेन्द्र कुमार सोनी समारोह में विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे। आहोर के विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति आहोर की प्रधान राजेश्वरी कंवर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहेंगी। आहोर के उप खण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, विकास अधिकारी, बाबूसिंह राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योेजनाओं पर केन्द्रित इस जन सूचना अभियान के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ व बेटी पढाओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, उन्नत खेती एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के साथ उद्यमियता विकास पर विभिन्न माध्यमों से उपयोगी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक संदर्भ वक्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यशाला, संगोष्ठी व अन्य जानकारीपरक कार्यक्रम तथा ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

मीणा ने बताया कि भारत सरकार की इस अभिनव पहल से सर्वाधिक लोग लाभान्वित हो सके इसके लिए अन्य मीडिया इकाईयाॅं द्वारा विभागीय शैली से अभियान स्थल एवं आस-पास के गांवों में पूर्व प्रचार भी किया जा रहा है। इसमें प्रचार वाहन द्वारा प्रचार सामग्री वितरण करने, मौखिक के माध्यम से लोगों को अभियान में आकर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आकाशवाणी व दूरदर्शन अपने कार्यक्रम और प्रसारण में इस अभियान के समाचार प्रसारित करने में सहयोग कर रहे हैं। अभियान के दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान स्थल पर 30 सेवा केन्द्र (स्टाॅल लगाकर) ग्रामीणजनों को अपनी सेवाएं देंगे। इनमें आयुर्वेद संस्थान का निःशुल्क रोग जांच शिविर व दवाईयों का वितरण, टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर का सजीव प्रदर्शन तथा डीएवीपी एवं डीएफपी व अन्व विभागों की पे्ररक प्रदर्शनी जैसे कई स्टाॅल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, डाक विभाग, रेलवे, काजरी, भारतीय वनस्पती सर्वेक्षण, पीसीआरए, बैंक और बीमा कंपनियों की सेवाएं भी अभियान में आमजन को मिलेंगी। साथ ही पंचायत समिति, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान एवं नेहरू युवा केन्द्र अभियान में स्टाॅल लगाकर आमजन को सेवाएं प्रदान करेंगे।

----000---

जिला प्रमुख ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जालोर 31 अगस्त- पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा 2 से 4 सितम्बर, 2015 तक आहोर ब्लाॅक के उम्मेदपुर गांव में आयोजित किए जा रहे जन सूचना अभियान के पूर्व प्रचार हेतु तैयार किए गए प्रचार वाहन को जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने जिला परिषद कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि यह प्रचार वाहन उम्मेदपुर एवं आस पास के गांवो मे माइकिंग एवं प्रचार सामग्री के साथ प्रचार प्रसार करते हुए लोगो को अभियान में आकर लाभ लेने के लिये प्रेरित करेंगा। अभियान मे लिये क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे जोधपुर एवं बाडमेर इकाईयों द्वारा संगोष्ठी, मौखिक वार्ता, नुक्कड बैठक एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से उम्मेदपुर के आस पास के गांवो मे प्रचार प्रसार किया जायेगा।

---0000---

 

आसोतरा बनेगा आदर्श जल ग्राम- कुण्डल के बाद जिले का दूसरा गाव चयनित



आसोतरा बनेगा आदर्श जल ग्राम- कुण्डल के बाद जिले का दूसरा गाव चयनित

- जलक्रांति अभियान का अहम फैसला
बाड़मेर जल क्रांति अभियान के तहत अब बालोतरा पंचायत समिति का आसोतरा ग्राम भी आदर्श जल ग्राम बनेगा। केंद्र सरकार के जल क्रांति अभियान में एक अहम फैसला लेते हुए सिवाना पंचायत समिति के कुंडल के बाद आसोतरा को आदर्श जल ग्राम बनाने की घोषणा की गई है। इस अंतर्ग्रत आगामी सालो में इन दोनों गावो में पानी की मुलभुत सुविधाओ के साथ साथ गइन दोनों गावो को जिले के पानी के आधार पर रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के काम को राज्य और केंद्र सरकार की मदद से सम्पन्न किया जायेगा। जल क्रनीति अभियान की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर मधुशुदन शर्मा की अगुवाई में आयोजित किया गया जिसमे इस महवतपूर्ण अभियान की अग्रिम कार्ययोजना के साथ साथ आसोतरा ग्राम के नाम पर भी गई।अभियान के पदेन सचिव बाड़मेर जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नेमाराम परिहार ने बताया कि जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने राजस्थान के जयपुर से 5 जून 2015 को राष्ट्रीय स्तर पर जल क्रांति अभियान का शुभारम्भ किया. इस अभियान का उद्देश्य देश में जल के संरक्षण और प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सभी हितगामियों के समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से इसे एक जनक्रांति का रूप देना है। इस अभियान का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं और सहभागी सिंचाई प्रबंधन (पीआईएम) की तरह पानी की सुरक्षा और विकास योजनाओं में स्थानीय निकायों सहित सभी हितधारकों की जमीनी भागीदारी को मजबूत करना । जल संसाधन संरक्षण और उसके प्रबंधन में पारंपरिक ज्ञान को प्रोत्साहन देना। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सुरक्षा के माध्यम से आजीविका बढ़ाना है। बाड़मेर जिले में इस अभियान के अंतर्ग्रत आदर्श जल ग्राम के रूप में सिवाना पंचायत समिति का कुंडल ग्राम पंचायत का चयन पहले ही जिला स्तरीय बैठक में किया जा चूका है। केंद्र सरकार द्वारा आये नविन आदेशो के बाद एक जिले में दो ग्रामो के चयन के नवीन आदेशो के बाद इस बैठक में जिला कलेक्टर मधुशुदन शर्मा , पदेन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नेमाराम परिहार ,जिला परिषद अधीक्षण अभियंता हीरालाल आहींट , अधिशासी अभियंता बाबूलाल ,कृषि अधिकारी पदम सिंह भाटी , भूजल विभाग अभियंता मनीष कुमार मीणा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सीसीडीयू की आईईसी जिला परामर्शदाता की उपस्थिति में जिला स्तरीय कमेटी ने आदर्श जल ग्राम के रूप में बालोतरा पंचायत समिति के आसोतरा ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। कुंडल गाव की तरह आसोतरा गाव को भी जल समृद्ध ग्राम बनाया जायेगा।




त्रिस्तरीय कमेटिया करेगी निरक्षण

इस अभियान को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से आये नविन आदेशो के मुताबित जिला स्तरीय कमेटी में नविन पदेन सचिव का कार्यभार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की जिम्मे होगा व्ही। आगामी दिनों में तीन स्तरीय कमेटी का गठन भी किया जायेगा जिसमे जिला स्तरीय कमेटी , पंचायत समिति स्तरीय कमेटी और ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया जाना प्रस्तावित हे जिसमे सदस्य , पढ़ें सचिव और अध्यक्ष के पद पर केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए आदेशो की पालना सुनिश्चित की जाएगी। आगामी दिनों में विकास अधिकारी स्तर और ग्राम पंचायत स्तर की बैठको का आयोजन किया जाना है जिसमे इस अभियान की सफल क्रियान्वति को लेकर विभिन्न मुद्दो और आयामो पर विचर विमर्श किया जायेगा।