सोमवार, 4 मई 2015

देर रात मेट्रो साईट पर हादसा, 250 साल पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त

जयपुर। देर रात मेट्रो साईट पर हादसा, 250 साल पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त


जयपुर। राजधानी के छोटी चोपड पर रविवार देर रात त्रिपोलिया बाजार में मेट्रो साइट पर काम कर रही क्रेन अचानक गिर पड़ी। क्रेन ने 250 वर्ष पुराने नवल किशोर मंदिर और उसके पीछे बने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मंदिर के गर्भगृह समेत छत और पीछे मकान में नुकसान हुआ है। हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इमारत में रह रहे आधा दर्जन परिवारो को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट कराय़ा बाद में पुलिस व मेट्रो के अधिकारियों मौके का मुआइना किया और इस दौरान अधिकारियो को स्थानीय लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

250 year old temple damaged during metro rail construction

रात्रि में क्रेन को हटाने आये कर्मचारियो के मौके पर पहुंचते ही लोगो ने जमकर नारेबाजी जिसके चलते रात में कोई भी राहत कार्य नही हो पाया जिसके बाद अल सुबह जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल,मेट्रो सीएमडी एनसी गोयल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु करवाए जिसके बाद अब मौके पर राहत कार्य जारी है वही मेट्रो निर्माण का कार्य पुरी तरह बंद है। वहीं धरोहर बचाओ समिति के पदाधिकारीयो ने कलेक्टर से मुलाकात कर परोकोटे में पुरात्तव सर्वे कराए जाने तक मेट्रो निर्माण कार्य बंद करने की मांग की है।


कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस, महिला से अवैध संबंध मामले में मांगा जवाब

कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस, महिला से अवैध संबंध मामले में मांगा जवाब


आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास नई मुसीबत में घिर गए हैं। विश्वास के साथ अवैध संबंध वाले मामले पर एक महिला पार्टी कार्यकर्ता ने महिला आयोग में शि‍कायत दर्ज करवाई है। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मंगलवार को नोटिस का जवाब मांगा है। आयोग का कहना है एक टीम जांच के लिए अमेठी भी जाएगी।

delhi-womens-commission-serves-notice-to-kumar-vishwas-24558

महिला ने आयोग में विश्वास के साथ अवैध संबंधों की अफवाह के बाद उसका घर टूटने का मामला दर्ज कराया है। उसने आयोग से बताया है कि इस अफवाह के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। साथ ही महिला ने यह भी बताया कि पति का कहना, विश्वास की सफाई के बाद ही वह उसे अपनाएंगे। महिला फिलहाल अकेली रह रही है। महिला ने आयोग के द्वारा विश्वास से गुहार लगाई है कि विश्वास देश की जनता को बताएं कि उनका उसके साथ कोई संबंध नहीं है। महिला ने विश्वास पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।





दिल्ली महिला आयोग ने महिला की शिकायत के बाद कुमार विश्वास को समन भेज कर आगामी मंगलवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश होकर सफाई पेश करने का निर्देश दिया है। महिला द्वारा आयोग को भेजी गई शिकायत की प्रति में शिकायतकर्ता ने आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह से यह गुजारिश की है कि वह विश्वास और उनकी पत्नी दोनों को नोटिस जारी कर बुलाएं और उनसे कहें, वे मीडिया में आकर बयान दें, कि अवैध संबंधों का मामला गलत है ताकि उसका परिवार टूटने से बच सके। महिला ने अपनी यह शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बीते 8 अप्रैल को ही भेज दी थी।





गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा वर्ष 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से महिला प्रभावित हुई थी, जिससे आम पार्टी की कार्यकर्ता बन गई। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चुनाव प्रचार के लिए उसे अमेठी भेजा गया था। वह पांच दिन तक अमेठी में रही और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशी कुमार विश्वास का प्रचार किया।

रविवार, 3 मई 2015

बीकानेर अमित को दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार

Amit Lm film festival Dada Saheb Phalke Award

बीकानेर अमित को दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार


बीकानेर बीकानेर मूल के अमित पूनमचंद कच्छावा को पांचवा दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार से नवाजा गया है।

नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार वल्र्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर बने विडियो एलबम तुम ही ही थे के लिये बेस्ट डायरेक्टर का दिया गया है।

बीकानेर में फ ोटोग्राफ ी को आयाम देने वाले पूूनमचंद कच्छावा के घर जन्मे अमित ने निर्माता निदेशक के बतौर पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

जो बीकानेर के लिये गौरव की बात है। अमित अपनी इस उपलब्घि का श्रेय अपने पिता को देते है। अमित ने जी टीवी में आने वाले सीरियल डोली अरमानों की, सहारा चैनल में प्रदर्शित किस्मत कनेक्शन सहित लगभग 80 के करीब नाटकों में मैकअप अभिनेता के रूप में अभिनय किया है।

इसके अलावा दबंग चैनल पर प्रसारित बच्चन पांडे की टोली का प्रोड्यूस भी किया है।

बीकानेर के इस होनहार को यह पुरस्कार मिलने पर ओमजी कच्छावा, गणेश कच्छावा, बी जी बिस्सा, विक्रम जागरवाल,बंसत व्यास, श्याम बिस्सा आदि ने प्रसन्नता जताई है।

सीकर व्यापारी अपहरण: लेडी डॉन ने किया सीकर से दो करोड़ की वसूली का खुलासा



सीकर व्यापारी अपहरण: लेडी डॉन ने किया सीकर से दो करोड़ की वसूली का खुलासा
Lady Dawn quoted many secrets

शेखावाटी में फैली गैंगवार में जुर्म का बादशाह बनने के लिए दोनों गिरोह यहां के व्यापारियों और सम्पन्न लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक गिरोह ने फिरौती को माध्यम बनाया है तो दूसरे गिरोह ने वसूली की है। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इन गिरोहों ने करोड़ों रुपए एकत्र कर लिए हैं।

सीकर के व्यापारी के अपहरण की जांच और इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में अपराधियों के कारनामों की परतें खुल रही है, कि किस तरह से अपराध यहां जड़े जमा चुके हैं। आनंदपाल गिरोह से जुड़ी लेडी डॉन अनुराधा को 14 दिन की पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। वहां से अजमेर पुलिस अनुराधा को भू कारोबारियों के अपहरण के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अजमेर ले गई।

पुलिस पता कर रही है पैसे देने वालों के नाम

पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि राजू ठेठ गिरोह ने सीकर के बाजार से दो करोड़ रुपए की वसूली की, हालांकि पुलिस इसे चंदा कह रही है। ये पैसा उन लोगों से लिया गया कि जिनके विवादित कामों को गिरोह ने कभी कभार निपटाया। पुलिस चंदा देने वाले लोगों के नाम पता करने में जुटी है।

अपराध जगत में राज के लिए फिरौती

अपराधी बलबीर बानुड़ा की हत्या के बाद गिरोह का सीकर में वर्चस्व कायम रखने के लिए आनंदलाल गिरोह अपहरण और फिरौती के खेल को अंजाम दे रहा है। सीकर में यह जिम्मा अनुराधा संभाल रही थी। गिरोह का शिकार पहले तो पुलिस के पास आता ही नहीं। अगर आ भी जाता तो बयान बदलवाने के लिए सारे हथकंडे यह गिरोह अपनाता है। सुजानगढ़ के व्यवसायी बद्री मोदी के अपहरण के प्रयास में ऐसा ही हुआ है।

आधुनिक हथियारों से लैस है दोनों गिरोह

दोनों अपराधिक गिरोह आधुनिक हथियारों से लैस है। राजू ठेठ गिरोह ने बाजार से एकत्र किए गए रुपयों से दूसरे गिरोह के लोगों पर हमला करने के लिए आधुनिक हथियार खरीदे हैं। ठेठ के पहले के हथियार भी गिरोह के दूसरे अपराधियों के पास है। दूसरे गिरोह के पास भी खतरनाक हथियार है।

देवघर ट्रक और वाहन की टक्कर में 12 बारातियों की मौत



देवघर ट्रक और वाहन की टक्कर में 12 बारातियों की मौत 
12 wddding people killed in Truck and vehicle collision in jharkhand

झारखंड में देवघर जिले के मोहनपुर थाने के डुमरखर मोड़ के निकट रविवार को एक ट्रक और वाहन के बीच टक्कर में 12 बारातियों की मौत हो गई।

इनमें से 10 बारातियों की मौत घटनास्थल पर ही हुई। अनुमंडलाधिकारी जय ज्योति सामंता ने बताया कि हादसे में दूल्हे और दुल्हन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। दूल्हे और दुल्हन को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

सामंता ने बताया कि बारात जस्सीडी थाने से अंधेरीगादर गांव से मोहनपुर थाने में जनकी गांव जा रही थी, तभी यह दुर्र्घटना हुई।

BJP विधायक की करतूत: पुलिस कांस्टेबल पर किया हमला, FIR दर्ज



हैदराबाद।BJP विधायक की करतूत: पुलिस कांस्टेबल पर किया हमला, FIR दर्ज BJP mla attacks police constable at a function in hyderabad
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अनुशासन में रहने की सीख देने के बावजूद उनके पार्टी एक विधायक ने सत्ता का दुरुपयोग कर सरकार की किरकिरी करा दी है। यह मामला हैदराबाद है। जहां बीजेपी के एक विधायक द्वारा पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने और हमला करने की घटना सामने आई है।

मामला एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजने का है। बिना अनुमति के शादी समारोह में तेज संगीत बजाने की शिकायत मिलने पर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल पर बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने हमला कर दिया और उसके साथ बदसलूकी की।

स्थानीय लोगों द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद शेखर नाम का पुलिस कांस्टेबल संगीत रोकने के लिए घटनास्थल पर गया था, जहां कुछ लोग उससे उलझ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच समारोह में मौजूद बीजेपी विधायक ने कांस्टेबल को जोर से धक्का दिया, जिससे वह एक ओर गिर गया। विधायक ने सरेआम गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी।

घटना के बाद बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बीजेपी विधायक का आरोप है कि कांस्टेबल ने शराब पी रखी थी और उसने शादी समारोह में मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया। मैंने पुलिस कांस्टेबल को धक्का नहीं दिया था, एफआईआर में जो भी लिखा वह गलत है।

वहीं एक सीनियर पुलिस अफसर का कहना है कि विधायक द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत मौजूद है और हम उनके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

महबूबनगर।तेलंगाना: रेव पार्टी में अश्लील डांस, राजस्थान की दो महिलाएं समेत 48 गिरफ्तार



महबूबनगर।तेलंगाना: रेव पार्टी में अश्लील डांस, राजस्थान की दो महिलाएं समेत 48 गिरफ्तार 
40 arrested in rave party in mahabubnagar

तेलंगाना में महबूबनगर जिले के शादनगर में पुलिस ने रविवार को एग्री गोल्ड रिसोट्र्स पर छापा मारकर एक रेव पार्टी का भड़ाफोड़ किया है। पार्टी में शामिल विभिन्न राज्यों की आठ महिलाओं सहित 48 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने तड़के रिसोट्र्स पर छापा मारा और पार्टी में शामिल लोगों को अश्लील नृत्य में कथित तौर पर लिप्त पाया।

पुलिस ने बताया कि रेव पार्टी में बंगाल की तीन, तेलंगाना और राजस्थान की दो-दो और उत्तर प्रदेश की एक महिला समेत 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सोमवार को इन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करेगी।

दूल्हा नहीं गिन पाया नोट, दुल्हन ने लौटाई बारात



उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में एक दुल्हन ने कथित रूप से दूल्हे के अशिक्षित होने के कारण शादी करने से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा दी.

सूत्रों के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में गत एक मई को राजकुमार बिन्द नामक व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए बिहार के बक्सर जिले के छोटका राजपुर गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा और जयमाल की रस्म अदा होने के बाद फेरे लेना ही बचा था, तभी दूल्हे मनोज की किसी हरकत से दुल्हन को उसके अशिक्षित होने का शक हुआ.




उन्होंने बताया कि दुल्हन ने अपनी एक सहेली के जरिए दूल्हे को नोट गिनने के लिये दिये, जिन्हें वह नहीं गिन सका. इस पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया . काफी विवाद के बाद पंचायत बुलाई गई और सुलह के बाद बारात बगैर शादी के वापस लौट गई.





IAS-IPS को एक हफ्ते से अधि‍क सस्पेंड नहीं कर सकेंगी राज्य सरकारें

IAS-IPS को एक हफ्ते से अधि‍क सस्पेंड नहीं कर सकेंगी राज्य सरकारें




केंद्र सरकार के एक नए नियम के मुताबिक अब किसी भी आईएएस या आईपीएस अधिकारी को एक हफ्ते से ज्यादा निलंबित नहीं रखा जा सकेगा. हालांकि यह नियम उन मामलों को छोड़कर लागू होगा, जहां राज्य सरकारों की समीक्षा समिति ने इसकी पूर्व अनुमति दी हो.
यदि नियमावली प्रभाव में आती है तो राज्य सरकारों को अखिल भारतीय सेवा के किसी अधिकारी यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के निलंबन के बारे में 48 घंटे के भीतर केंद्र को सूचना देनी होगी.

इस कदम इस मायने में बहुत महत्वपूर्ण है कि नौकरशाह मांग करते रहे हैं कि राज्य सरकारों द्वारा मनमर्जी से उनका निलंबन आौर स्थानांतरण किए जाने पर रोक लगाए जाने की जरूरत है. अशोक खेमका, दुर्गा शक्ति नागपाल और कुलदीप नारायण जैसे अन्य अधिकारी मनमाने ढंग से निलंबन और तबादलों के कथित पीड़ित रहे हैं.


अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियम 2015 के मसौदे के अनुसार निलंबन को एक हफ्ते से अधिक जारी रखने के लिए उचित सरकार को सिविल सर्विसेज बोर्ड या केंद्रीय समीक्षा समिति की अनुशंसा की जरूरत होगी. केंद्र की समीक्षा समिति का नेतृत्व संबंधित मंत्रालय (आईएएस के लिए कार्मिक, आईपीएस के लिए गृह और आईएफओएस के लिए वन) के सचिव द्वारा किया जाता है, जबकि राज्य स्तर पर इसका नेतृत्व मुख्य सचिव के पास होता है.

नई नियमावली में यह अनिवार्य किया गया है कि राज्य सरकार आईएएस, आईपीएस और आईएफओएस के निलंबन के केंद्र के आदेश की 30 दिन के भीतर पुष्टि करे. मौजूदा नियमावली में यह अवधि 45 दिन की है. नए नियम के मुताबिक, 'सेवा के किसी सदस्य को निलंबित किए जाने या निलंबन जैसी स्थिति में रखे जाते ही, इस संबंध में भारत सरकार को तेजी से और निश्चित तौर पर 48 घंटे के भीतर सूचना पहुंचाई जानी होगी.' मौजूदा नियमावली में इसके लिए कोई समयसीमा नहीं है.

कार्मिक मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से सलाह-मशविरे के बाद नए नियम तय किए हैं. इसने गृह और वन मंत्रालयों से आगे की टिप्पणियों के लिए इन मसौदा नियमों को वितरित कर दिया है.