बीकानेर अमित को दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार
बीकानेर बीकानेर मूल के अमित पूनमचंद कच्छावा को पांचवा दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार से नवाजा गया है।
नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार वल्र्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर बने विडियो एलबम तुम ही ही थे के लिये बेस्ट डायरेक्टर का दिया गया है।
बीकानेर में फ ोटोग्राफ ी को आयाम देने वाले पूूनमचंद कच्छावा के घर जन्मे अमित ने निर्माता निदेशक के बतौर पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
जो बीकानेर के लिये गौरव की बात है। अमित अपनी इस उपलब्घि का श्रेय अपने पिता को देते है। अमित ने जी टीवी में आने वाले सीरियल डोली अरमानों की, सहारा चैनल में प्रदर्शित किस्मत कनेक्शन सहित लगभग 80 के करीब नाटकों में मैकअप अभिनेता के रूप में अभिनय किया है।
इसके अलावा दबंग चैनल पर प्रसारित बच्चन पांडे की टोली का प्रोड्यूस भी किया है।
बीकानेर के इस होनहार को यह पुरस्कार मिलने पर ओमजी कच्छावा, गणेश कच्छावा, बी जी बिस्सा, विक्रम जागरवाल,बंसत व्यास, श्याम बिस्सा आदि ने प्रसन्नता जताई है।
नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार वल्र्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर बने विडियो एलबम तुम ही ही थे के लिये बेस्ट डायरेक्टर का दिया गया है।
बीकानेर में फ ोटोग्राफ ी को आयाम देने वाले पूूनमचंद कच्छावा के घर जन्मे अमित ने निर्माता निदेशक के बतौर पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
जो बीकानेर के लिये गौरव की बात है। अमित अपनी इस उपलब्घि का श्रेय अपने पिता को देते है। अमित ने जी टीवी में आने वाले सीरियल डोली अरमानों की, सहारा चैनल में प्रदर्शित किस्मत कनेक्शन सहित लगभग 80 के करीब नाटकों में मैकअप अभिनेता के रूप में अभिनय किया है।
इसके अलावा दबंग चैनल पर प्रसारित बच्चन पांडे की टोली का प्रोड्यूस भी किया है।
बीकानेर के इस होनहार को यह पुरस्कार मिलने पर ओमजी कच्छावा, गणेश कच्छावा, बी जी बिस्सा, विक्रम जागरवाल,बंसत व्यास, श्याम बिस्सा आदि ने प्रसन्नता जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें