जयपुर। देर रात मेट्रो साईट पर हादसा, 250 साल पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त
जयपुर। राजधानी के छोटी चोपड पर रविवार देर रात त्रिपोलिया बाजार में मेट्रो साइट पर काम कर रही क्रेन अचानक गिर पड़ी। क्रेन ने 250 वर्ष पुराने नवल किशोर मंदिर और उसके पीछे बने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मंदिर के गर्भगृह समेत छत और पीछे मकान में नुकसान हुआ है। हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इमारत में रह रहे आधा दर्जन परिवारो को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट कराय़ा बाद में पुलिस व मेट्रो के अधिकारियों मौके का मुआइना किया और इस दौरान अधिकारियो को स्थानीय लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
रात्रि में क्रेन को हटाने आये कर्मचारियो के मौके पर पहुंचते ही लोगो ने जमकर नारेबाजी जिसके चलते रात में कोई भी राहत कार्य नही हो पाया जिसके बाद अल सुबह जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल,मेट्रो सीएमडी एनसी गोयल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु करवाए जिसके बाद अब मौके पर राहत कार्य जारी है वही मेट्रो निर्माण का कार्य पुरी तरह बंद है। वहीं धरोहर बचाओ समिति के पदाधिकारीयो ने कलेक्टर से मुलाकात कर परोकोटे में पुरात्तव सर्वे कराए जाने तक मेट्रो निर्माण कार्य बंद करने की मांग की है।
रात्रि में क्रेन को हटाने आये कर्मचारियो के मौके पर पहुंचते ही लोगो ने जमकर नारेबाजी जिसके चलते रात में कोई भी राहत कार्य नही हो पाया जिसके बाद अल सुबह जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल,मेट्रो सीएमडी एनसी गोयल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु करवाए जिसके बाद अब मौके पर राहत कार्य जारी है वही मेट्रो निर्माण का कार्य पुरी तरह बंद है। वहीं धरोहर बचाओ समिति के पदाधिकारीयो ने कलेक्टर से मुलाकात कर परोकोटे में पुरात्तव सर्वे कराए जाने तक मेट्रो निर्माण कार्य बंद करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें